Shivji Ram Rewad
Shivji Ram Rewad (1966-1992) is a Martyr From village Chandi Makrana in Makrana tehsil of Nagaur district in Rajasthan.
जीवन परिचय
शहीद शिवजीराम का जन्म चांडी ग्राम में ही 01 फरवरी 1966 को एक किसान परिवार में नानूराम रेवाड़ के घर 5वीं संतान के रूप में हुआ । शिवजीराम के दो बड़े भाई बिरदाराम व बीरमाराम एवं दो बहनें राधा व पतासी थे । उनकी प्रारंभिक शिक्षा रामावि लाडपुरा एवं उसके बाद राउमावि मौलासर में हुई । जहां 9वीं कक्षा पढ़ने के बाद उनका चयन भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में हो गया ।
भारतीय सेना मेँ चयन
शहीद शिवजीराम के 12 मामा में से 4 भारतीय सेना में थे । साथ ही उनका भाई भी भारतीय अर्द्ध सैनिक बल सीआरपीएफ एवं चचेरा भाई सेना में होने से उनकी भी रुचि भारतीय सेना की ओर काफी अधिक थी । जिसके चलते उन्होंने सेना में भर्ती होने की ठान ली । भारतीय सेना में उनका चयन 13 जुलाई 1984 को सिपाही के पद पर हुआ । जिसके बाद उन्होंने यूपी के फतेहगढ़ से ट्रेनिंग ली । उन्हें सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया ।
देशहित में बलिदान
8 दिसंबर 1992 को शिवजीराम अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए ।
शहादत के पश्चात
ग्राम चांडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम अब बदलकर 29 जून 2020 से शहीद शिवजीराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांडी कर दिया गया हैं । प्रधानाचार्य सरिता मीणा ने बताया कि विद्यालय के नामकरण हेतु काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे । जिसके चलते शिक्षा विभाग जयपुर से 8 जून व शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा 29 जून को विद्यालय का नामकरण कर शहीद के नाम पर करने के आदेश जारी किए गए । जिसकी अनुपालना में 29 जून को विद्यालय के मुख्य द्वार एवं भवन पर शहीद शिवजीराम राउमावि चांडी लिखवाया गया ।[1]
External links
References
Back to The Martyrs