Shauripura

From Jatland Wiki
(Redirected from Shoripura)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Sauripura (शौरिपुर) is situated at a distance of 75 km from Agra, 25 km from Shikohabad and 1.5 km on hilly road from Bateshvara on the banks of Yamuna river in Uttar Pradesh. It was a city where Jain Tirthankara Neminatha was born.[1]

Variants

  • Sharipura शारीपुर, जिला आगरा, उ.प्र., (AS, p.895)
  • Shauripura (शौरिपुर) = Bateshwar Agra (बटेसर, जिला आगरा) (AS, p.829)
  • Shoripura शोरिपुर दे. Sauripur सौरीपुर (AS, p.913)
  • Sauripura सौरीपुर, जिला आगरा, उ.प्र. (AS, p.998)

History

सौरीपुर (जिला आगरा, उ.प्र.)

[[Sauripura|सौरीपुर (AS, p.998): जिला आगरा, उ.प्र. में स्थित बटेश्वर या बटेसर का प्राचीन नाम है जो शौरिपुर का अपभ्रंश है. शौरि यादवों का नाम है. इस स्थान पर यदुवंश में जैनों के 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ का जन्म हुआ था. जैन साहित्य में मथुरा को भी सौरीपुर कहा गया है (देखें उत्तराध्यायन). किंतु ढाल सागर नामक एक जैन ग्रंथ में ही दोनों को भिन्न बताया गया है.[2]

शारीपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर [3] ने लेख किया है ...शारीपुर (AS, p.895) अथवा शौरीपुर (AS, p.829): एक जैन धार्मिक स्थल, जो उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले में स्थित है। आगरा के बटेसर (बटेश्वर) से एक मील की दूरी पर स्थित शारीपुर जैनों का तीर्थ है, जिसे जैन जनश्रुति के अनुसार तीर्थंकर नेमिनाथ का जन्म स्थान कहा जाता है।

External links

References

  1. Jain, Kailash Chand (1991), Lord Mahāvīra and His Times, Motilal Banarsidass Publication, p. 7, ISBN 9788120808058
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.998
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.895