Sirod Kalan

From Jatland Wiki
(Redirected from Sirohar Kalan)

Sirod Kalan (सिरोड़ कलां) (Sirohar Kalan:(सिरोहड़ कलां)) is a small village in Mandawar tahsil of district Alwar, Rajasthan.

Location

Jat Gotras

History

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....जिस समय सन् 1940 में सिरोहड़ में अलवर राज्य जाट कांफ्रेंस हो रही थी उस समय कप्तान गोकुलराम सुदूर समुद्र पार क्षेत्र में काम कर रहे थे। वहीं आपने अपनी एक माह का वेतन अलवर में जाट बोर्डिंग वह जाट धर्मशाला के बनाने के लिए भेज कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। कर्नल गोकुलराम गंभीर स्वभाव के व मननशील नौजवान हैं। कौम की वर्तमान दशा से उनके दिल में दर्द है और वह महसूस करते हैं कि जाति को जगना चाहिए। आपके इस समय सन् 1946 तक तीन संताने हैं जिनमें दो पुत्र और एक पुत्री है।


ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....सिरोहड की जाट कॉन्फ्रेंस में हुकमसिंह कासिनीवाल नगली को देखने के बाद मैंने तो दे चौधरी नानकचंद जी से कहा था कि आपको अपना एक लेफ्टिनेंट रहिए और मुझे यहां जिस नौजवान ने अपनी कार्यशीलता और एक अकथ परिश्रम में आकर्षित किया है वह हुकम सिंह है। आप इसे आगे बढ़ाइए पीछे एक दिन मैंने सुना कि हुकम सिंह ने अपनी नौकरी पर सिर्फ कौमी सेवा के लिए लात मार दी।

Population

Jat Monuments

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages