Sunderpur

From Jatland Wiki
(Redirected from Sundarpur)

Sunderpur (सुन्दरपुर) or Sundarpur (सुन्दरपुर) village is in Rohtak tehsil of Rohtak district of Haryana. It is a village of Nehra Khap. [1]

Location

The village is situated on Rohtak-Jind road, a few kilometres away from Rohtak bypass. Its neighbouring villages are Titoli, and Singhpura.

Gurukul

There is a Gurukul near the village, which is called "Gurukul Singhpura-Sunderpur".

Population

Jat Gotras

History

दलीपसिंह अहलावत लिखते हैं -

.....जब अंग्रेज रोहतक पर किसी तरह भी काबू न पा सके तो उन्होंने 26 जुलाई 1857 ई० को रोहतक को जींद के महाराजा स्वरूपसिंह को सौंप दिया। दिसम्बर के अन्त तक जाटों की खापें अंग्रेजों से युद्ध करने के अतिरिक्त आपस में एक दूसरे पर आक्रमण करती रहीं और बीच-बीच में रांघड़ों तथा कसाइयों से भी लड़ती रहीं।

कप्तान हडसन अपने साथ अंग्रेज सैनिकों को लेकर 16 अगस्त, सन् 1857 को 12 बजे रोहतक पहुंचा था। उसने कुछ लोगों को इकट्ठे देखकर गोली चला दी जिससे 16 आदमी मर गये। यह घटना चारों ओर के देहात में फैल गई। अगले दिन 17 अगस्त को सिंहपुरा, सुन्दरपुर, टिटौली आदि के 1500 जाट चढ़ आये। उन्होंने हडसन की सेना से युद्ध किया जिसमें इनके 50 आदमी शहीद हो गये। [4]

Notable persons

External links

See also

Sunderpur village in Etah, UP

Sunderpur (सुन्दरपुर) is also the name of a village located in Etah district of Uttar Pradesh under Etah Tahsil.

References


Back to Jat Villages