Tigala
Tigala (तिगाला) Tagala (तगाला) gotra Jats are found in Sikar district of Rajasthan.
Origin
Jat Gotras Namesake
- Tigala (तिगाला) (Jat clan) → Teegaon (तीगांव). Teegaon (तीगांव) is a village in Pandhurna tahsil in Chhindwara district of Madhya Pradesh.
History
तिगाला जाट के नाम पर बुरड़क गोत्र के मूल स्थान के गाँव का नाम गोठडा तगालान पड़ा. गाँव का नाम गोठडा तगालान रखने के सम्बन्ध में बड़वा (राव) के अभिलेखों में निम्न विवरण उपलब्ध है. कहते हैं कि जब भारत में मुसलमान बादशाहों द्वारा मंदिरों को नष्ट किया जा रहा था तब औरंगजेब ने हर्ष और जीनमाता के मन्दिरों पर भी हमला किया. उसने हर्ष की मूर्तियों को खंडित कर फौजों को जीणमाता के मंदिर की तरफ बढ़ाया. उस समय हर्ष के मंदिर की पूजा गूजर लोग तथा जीनमाता के मंदिर की पूजा
तिगाला जाट करते थे. कहते हैं कि हमले के तुरन्त बाद जीणमाता की मक्खियों (भंवरों) ने बादशाह की सेना पर हमला बोल दिया. मक्खियों ने बादशाह की सेना का पीछा दिल्ली तक किया और सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया. बदशाह ने जब हर्ष और जीनमाता का स्मरण किया और माफ़ी मांगी तभी पीछा छोड़ा. इसके उपलक्ष में बादशाह द्वारा हर्ष मंदिर के लिये सवामण तेल और सवामण बाकला हर साल भेजने का वादा किया. जीनमाता के भाट हरफ़ूल तिगाला जाट को गाँव गोठडा तागालान की 18000 बीघा जमीन की जागीर बक्शी. इसलिए इस गाँव का नाम गोठडा तागालान कहलाता है. यह जागीर उनके पास 105 साल रही तत्पश्चात संवत 1837 में यह कासली के नवाब के साथ फतेहपुर के अधीन हुआ. बादमें यह जागीर शेखावतों के पास आई.
Distribution in Rajasthan
Villages in Sikar district
Gothra (Tagalan) (1),
Tagala village in Moradabad district
Tagala village is in Thakurdwara tahsil of Moradabad district in Uttar Pradesh.
Notable persons from this gotra
- हरफ़ूल तिगाला - जीनमाता के भाट
External links
Reference
Back to Gotras