Taila

From Jatland Wiki
(Redirected from Tel Valley)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Taila (तैल) or Tailavaha (तैलवाह) is name of river in many geographical locations in Bihar, Orissa, Nepal.

Variants

Mention by Panini

Taila (तैल) is mentioned by Panini. [1]

Tel River

Tel River flows in Nabarangpur, Kalahandi, Balangir, Sonpur District of Odisha, India. Tel is an important tributary of Mahanadi. It flows just eight kilometers away from the town of Titilagarh. This significant tributary of the Mahanadi river meets the main river at Sonepur or Subarnapur. The convergence of the two rivers offers a remarkable view against a colorful landscape. Baidyanath temple, which is famous for the Kosaleshwar Shiva temple, is located on the left bank of the Tel River. The Tel river originates in plain and open country in the Koraput district of Odisha, India.

History

तैल = तैलवाह

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... तैलवाह नदी =

1. तैल (AS, p.411) = तैलवाह नदी : तैलवाह सेरीवनिज जातक में उल्लिखित तैलवाह नदी का अभिज्ञान तैलंगिरि नामक नदी से किया गया है। (देखें:- डा. भंडारकर-इंडियन एंटिक्वेरी 1918, पृष्ठ 71) इस जातक के अनुसार अंधपुर नामक नगर तैलवाह के तट पर बसा था। डॉ. भंडारकर के मतानुसार में अंधपुर आंध्र प्रदेश का मुख्य नगर था। रायचौधरी के मत में तैलवाह नदी वर्तमान तुंगभद्रा नदी-कृष्णा नदी की संयुक्त धारा का प्राचीन नाम है और अंधपुर की स्थिति बेजवाड़ा के स्थान पर रही होगी। (देखें रायचौधरी-हिस्ट्री ऑव एंशेट इंडिया, पृष्ठ 78)

2. तैल (AS, p.411) = तैलवाह नदी: (बिहार) सोनपुर के निकट बहने वाली एक नदी। सुवर्णमेरु शिवमंदिर इसी नदी के तट पर अवस्थित है।

3. तैल (AS, p.411) = तिलार नदी : लुंबिनी के निकट एक छोटी नदी है, जिसका उल्लेख युवानच्वांग ने किया है। यह अब तिलार कहलाती है.

अंधपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...अंधपुर (AS, p.6) सेरीवनिज-जातक में, एक पूर्वबुद्धकालीन नगर है जिसकी स्थिति आंध्र प्रदेश राज्य में तैलवाह नदी के तट पर बताई गई है। सेरी नगर से व्यापारी लोग अंधपुर आते-जाते रहते थे जिससे स्पष्ट है कि यह उस समय का प्रमुख व्यापारिक स्थान रहा होगा।

रायचौधरी का मत है कि अंधपुर वर्तमान बेजवाड़ा है और तैलवाह, तुंगभद्रा-कृष्णा नदी ही का प्राचीन नाम है,[4]किंतु भंडारकर के मत में तैलवाह-नदी आंध्र की तैल या तैलगिरि नदी है और अंधपुर इसी के तट पर रहा होगा।

External links

References

  1. V S Agarwal:India as Known to Panini, p.207-208
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.411
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.6
  4. देखें- पोलिटिकल हिस्ट्री ऑफ एंशेंट इंडिया, चतुर्थ संस्करण, पृ. 78