Torana

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Torana (तोरण) is name of a village mentioned in Ramayana with reference to Bharat's Return from Kekaya to Ayodhya. Toranadurga was fort in Maharashtra which Shivaji captured from Sultan of Bijapur in 1646.

Origin

Variants

History

In Ramayana

Ayodhya Kanda/Canto LXXI mentions Bharat's Return from Kekaya to Ayodhya.....Bharata reached Jambuprastha village, which is located at the southern part of Torana region and from there he arrived at a beautiful village too, named Varutha.

तोरण

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...1. तोरण (AS, p.412)= तोरण ग्राम का उल्लेख वाल्मीकि रामायण में हुआ है। वाल्मीकि रामायण अयोध्या काण्ड 71, 11 के अनुसार यह ग्राम राजा दशरथ के पुत्र तथा राम के भ्राता भरत को केकय देश से अयोध्या जाते समय गंगा के पूर्व में मिला था- 'तोरणं दक्षिणार्धेन जंबूप्रस्थं समागतम्'

2. तोरण (AS, p.412): तोरण दुर्ग महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी के पिता शाहजी भोंसले की जागीर के दक्षिणी सीमांत प्रांत पर स्थित था। यह दुर्ग पूना के दक्षिण-पश्चिम में 30 किलोमीटर की दूरी पर था। इस प्रसिद्ध दुर्ग को महाराष्ट्र केसरी शिवाजी ने बीजापुर के सुल्तान से 1646 ई. में छीन लिया था। यह दुर्ग शाहजी भोंसले की जागीर के अंतर्गत दक्षिण सीमांत पर स्थित था। यहाँ से शिवाजी को पूर्व समय का गढ़ा हुआ बहुत-सा धन प्राप्त हुआ था। इस धन की सहायता से उन्होंने अस्त्र-शस्त्र तथा गोला बारूद ख़रीदा और तोरण के क़िले से छ: मील दूर मोरबंद के पर्वत श्रृंग पर राजगढ़ नामक दुर्ग बनवाया।

External links

References