Vidyadhar Mahla
Vidyadhar Mahla (Sawar) (05.08.1942 - 06.12.1971) became martyr on 06.12.1971 during Indo-Pak War-1971 fighting with Pakistan Army at Longewala border in Jaisalmer district of Rajasthan. He was from Shobha Ka Bas village in tehsil Jhunjhunu, now Alsisar, of district Jhunjhunu in Rajasthan. Unit - 62 Cavalry Regiment.
सवार विद्याधर महला
सवार विद्याधर महला
नं - 1033993A
05-08-1942 - 06-12-1971
वीरांगना - श्रीमती मनोहरी देवी
यूनिट - 62 कैवेलरी रेजिमेंट
ऑपरेशन कैक्टस लिली
भारत-पाक युद्ध 1971
सवार विद्याधर का जन्म ब्रिटिश भारत में 15 अगस्त 1942 को वर्तमान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की अलसीसर तहसील के शोभा का बास गांव में श्री जीवणराम महला एवं श्रीमती चाना देवी के परिवार में हुआ था। बाल्यकाल से ही वह साहसी प्रवृत्ति एवं प्रतिभाशाली थे। 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर बीएसटीसी के पश्चात उन्होंने अध्यापन का कार्य किया था।
किंतु सेना के प्रति आकर्षित होने से 20 अक्टुबर 1962 को एक रंगरूट के रूप में वह भारतीय सेना की आर्मर्ड कॉर्प्स में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 62 कैवेलरी रेजिमेंट में सवार के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 4/5 दिसंबर 1971 की रात्रि को राजस्थान के जैसलमेर जिले के लोगेंवाला सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने पैदल सेना और टैंको के साथ ब्रिगेड स्तरीय आक्रमण किया। पाकिस्तानी टैंकों से प्रतिरोध के लिए 62 कैवेलरी की टैंक टुकड़ियों को उस क्षेत्र में तैनात किया गया था।
इस कार्रवाई में 6 दिसंबर 1971 को शत्रु टैंकों के आक्रमण को कुंद करते हुए, उनके टैंक पर गोला लगने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। 18 अगस्त 2023 में गांव में निर्मित स्मारक पर इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
शहीद को सम्मान
चित्र गैलरी
-
-
-
-
-
सवार विद्याधर की प्रतिमा का अनावरण का समारोह
-
सवार विद्याधर की प्रतिमा का अनावरण का समारोह
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs