Mohan Lal Mahla

Mohan Lal Mahla (Subedar) (10.10.1955 - 31.1.1999) is a Martyr of Kargil war from Rajasthan. He became martyr on 31 Jan 1999 in Operation Vijay. He was from village Doomra, Nawalgarh, Jhunjhunu, Rajasthan. Unit: 4 Jat Regiment.
सूबेदार मोहन लाल महला का जीवन परिचय
सूबेदार मोहन लाल महला
10 अक्टूबर, 1955 - 31 जनवरी, 1999
वीरांगना - श्रीमती रामप्यारी देवी
यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन विजय
कारगिल युद्ध 1999
सूबेदार मोहन लाल महला का जन्म 10 अक्टूबर, 1955 को राजस्थान के झुंझुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के डूमरा गांव में स्व. चौधरी श्री जौधाराम एवं स्व. मनभरी देवी के परिवार में हुआ था।
29 जून, 1976 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।
31 जनवरी, 1999 को सूबेदार मोहन लाल कारगिल के द्रास सेक्टर में घुसपैठियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
सूबेदार मोहन लाल महला के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।
शहीद का सम्मान
गैलरी
स्रोत
- Ramesh Sharma (मोब: 09413194024) - गाँव बीदासर , जिला चूरू, राजस्थान द्वारा जानकारियाँ और चित्र ई-मेल से उपलब्ध कराये गये।
सन्दर्भ
Back to Back to The Martyrs