Abhaypura
Abhaypura or Abhaipura (अभयपुरा) is a medium-size village in Danta Ramgarh tehsil of Sikar district in Rajasthan.
Location
Its neighbouring villages are Bhagatpura and Nangal.
Jat Gotras
History
जाट जागृति में योगदान
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है....खंडेलावाटी इलाके को जगाने के लिए.... जुलाई सन् 1931 में बधाला की ढाणी में जोकि पलसाना से 2 मील के फासले पर अवस्थित है। एक विद्यालय खोला गया जिसके प्रथम अध्यापक पंडित ताड़केश्वर जी शर्मा बनाए गए। उनके विद्यालय में मास्टर लालसिंह और बलवंतसिंह जी मेरठ वालों ने काम किया। इस विद्यालय की स्थापना के कुछ दिन बाद ठाकुर देवी सिंह ने अभयपुरा में एक पाठशाला खोली। एक पाठशाला कुंवरपुरा में चौधरी छाजूराम और बालूराम जी की उदारता से खुली। आलोदा गांव में पंडित केदारनाथ जी ने अध्यापन आरंभ किया। खीचड़ों की ढाणी में पंडित हुकुम चंद जी (भरतपुर) बैठाए गए। जयरामपुरा, गोरधनपुरा, गोविंदपुरा और गढ़वालों की ढाणी में भी पाठशाला कायम हुई। इस प्रकार खंडेलावाटी में शिक्षा प्रसार का अच्छा दौर सन 1932-33 के बीच में आरंभ कर दिया गया। इनमें से कई पाठशालाओं के संचालन का भार चौधरी लादूराम जी गोरधनपुरा (रानीगंज) पर रहा।
Population
As per Census-2011 statistics, Abhaipura village has the total population of 1486 (of which 779 are males while 707 are females).[2]
Notable Persons
- Banwari Lal (Chechu) - Advocate, mob-9828316594
- Pokhar Mal Chodhary (Bijarnia) - vil Abhaypura, via Palsana, Sikar, ph-01572-259711, 225632, mob-9414664464.
External links
References
Back to Jat Villages