Govindpura Sri Madhopur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Note - Please click → Govindpura for details of similarly named villages at other places.

Location of Govindpura in Sikar district

Govindpura (गोविन्दपुरा) is a large village in Sri Madhopur tahsil in Sikar district in Rajasthan.

History

जाट जागृति में योगदान

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है....खंडेलावाटी इलाके को जगाने के लिए.... जुलाई सन् 1931 में बधाला की ढाणी में जोकि पलसाना से 2 मील के फासले पर अवस्थित है। एक विद्यालय खोला गया जिसके प्रथम अध्यापक पंडित ताड़केश्वर जी शर्मा बनाए गए। उनके विद्यालय में मास्टर लालसिंह और बलवंतसिंह जी मेरठ वालों ने काम किया। इस विद्यालय की स्थापना के कुछ दिन बाद ठाकुर देवी सिंह ने अभयपुरा में एक पाठशाला खोली। एक पाठशाला कुंवरपुरा में चौधरी छाजूराम और बालूराम जी की उदारता से खुली। आलोदा गांव में पंडित केदारनाथ जी ने अध्यापन आरंभ किया। खीचड़ों की ढाणी में पंडित हुकुम चंद जी (भरतपुर) बैठाए गए। जयरामपुरा, गोरधनपुरा, गोविंदपुरा और गढ़वालों की ढाणी में भी पाठशाला कायम हुई। इस प्रकार खंडेलावाटी में शिक्षा प्रसार का अच्छा दौर सन 1932-33 के बीच में आरंभ कर दिया गया। इनमें से कई पाठशालाओं के संचालन का भार चौधरी लादूराम जी गोरधनपुरा (रानीगंज) पर रहा।

Population

As per Census-2011 statistics, Govindpura village has the total population of 3115 (of which 1611 are males while 1504 are females).[2]

Jat Gotras

Notable persons

  • Sheesh Ram Choudhary (Bhadhala) - Quality Analyst Medical Transcription , Date o Birth : 25-December-1978, VPO- Govindpura, Via- Palsana, Distt. Sikar Raj (India) Present Address : A-26, Friends Colony, Sirsi Road, Panchyawala, Jaipur, Mob: 414717412, Email Address : sheeshsukesh@rediffmail.com

External links

References


Back to Jat Villages