Balriya

From Jatland Wiki

Balriya (बलरिया) is a village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Jat Gotras in the village

Meel,

History

हनुमानपुरा अग्नि काण्ड - शेखावाटी में शेखावतों के विभिन्न ठिकाने अथवा पाने थे. सीकर में 'जाट प्रजापति महायज्ञ' की सफलता देखकर शेखावाटी के ठिकानेदार भयभीत हुए. सीकर ठिकाने ने जाटों की इस जागृति का दमन करने की पहल की थी. पंचपाना शेखावाटी के ठिकानेदार भी पीछे क्यों रहते ? वे अब बल प्रदर्शन और आतंक पर उतर आये ताकि जाटों में आई जागृति को नष्ट किया जा सके. सर्वप्रथम इसकी शुरुआत पंचपाना शेखावाटी में हनुमानपुरा में की गयी. यहाँ के सबसे प्रमुख नेता चौधरी गोविन्द राम और सरदार हरलाल सिंह थे. 16 मई 1934 (अक्षय तृतीया) को बलरिया (हीरवा) के ठाकुर कल्याण सिंह ने हनुमानपुरा (दूलाड़ों का बास) को जला दिया. आग चौधरी गोविन्द राम के नोहरे में लगाई. और फिर फैलती गयी. चौधरी गोविन्दराम के मकान नोहरे सहित 23 घर जलकर रख हो गए जिसमें हजारों रुपये का नुकशान हुआ. दो गायें मरी, कई भेड़ें और बकरियां भी जल गयी. (नवयुग 29 मई 1934), (डॉ पेमाराम, पृ. 127)

Population

As per Census-2011 statistics, Balriya village has the total population of 2110 (of which 1068 are males while 1042 are females).[1]

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages