Binja Ram Bhobia

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

Binja Ram Bhobia

Binja Ram Bhobia (1913 -15.12.1984) was a social worker from Badhnu village in Nokha tahsil in Bikaner district in Rajasthan. He was the founder member of Kisan Chhatrawas Bikaner. His sons Girdhari Lal Bhobia and Nanu Ram Bhobia are also associated with Social work in Bikaner region.

श्री बिंजा राम जी भोबिया का परिचय

श्री बिंजा राम जी भोबिया का जन्म गांव गुडलो जिला नागौर में हुआ। आपका जन्म मार्च 1913 में पिता श्री केसराराम के घर हुआ। बिन्जाराम भोबिया की माता का नाम नारायणी देवी था । आप अपने जन्म स्थान को छोड़कर बचपन में अपने ननिहाल बाधनूं तहसील नोखा जिला बीकानेर में आकर बस गए। आपने औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं की केवल साक्षर ही रहे। लेकिन गांव बाधनूं में कृषि कार्य से जुड़े रहे।तत्पश्चात आप बीकानेर आकर चांदी के व्यापार में लग गए जो दड़ा बाजार के पास कटला में प्रमुख चांदी व्यवसाय का केंद्र था। आपने ऊन के व्यापार में कमीशन एजेंट के रूप में कार्य किया तथा शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में आप किसान छात्रावास रानी बाजार बीकानेर के ट्रस्टी रहे। इस छात्रावास में आपने अपनी गाढ़ी कमाई से एक कमरे का निर्माण करवाया।

आप जीवन पर्यन्त समाज सेवा करते रहे। आपके जेष्ठ पुत्र श्री गिरधारी लाल जी भोबिया तथा अनुज पुत्र श्री नानूराम जी भोबिया भी निरंतर समाज सेवा से जुड़े रहे हैं।

आपके जेष्ठ पुत्र श्री गिरधारी लाल जी भोबिया (3.12.1934-9.8.2015) वर्ष 1957 में नोखा से विधायक 20 वर्ष की उम्र में चुने गए। आप पूर्व जिला प्रमुख (कार्यकाल 13 वर्ष), पूर्व उरमूल डेयरी चेयरमैन (कार्यकाल 5 वर्ष) किसान छात्रावास बीकानेर अध्यक्ष (जीवन पर्यंत), महारानी किशोरी देवी बालिका विद्यालय के संस्थापक, स्वामी केशवानन्द ग्रामोथान विधापीठ संगरिया के आजीवन ट्रस्टी, स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय बीकानेर के संचालक मंडल सदस्य रहे है, भूमि विकास बैंक के पूर्व निदेशक भी रहे है, वह अपने स्पष्टवादी, ईमानदार व सिद्धांतों के पक्के धनी थे।

आपके अनुज पुत्र श्री नानूराम जी भोबिया (जन्म: 10.4.1938) जाट धर्मशाला के सचिव पद पर कार्यरत हैं, जिनकी वर्तमान में आयु 86 वर्ष है, जो लगभग पिछले 45 वर्षों से इस संस्थान में सक्रिय सेवा दे रहे हैं।

अंत में 15 दिसम्बर 1984 को इस संसार को अलविदा कह दिया।

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

सन्दर्भ


Back to The Social Workers