Maharani Kishori Devi Girls School Bikaner

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

Maharani Kishori Devi Girls School Bikaner - Main Building
Maharani Kishori Devi Girls School Bikaner - Logo

Maharani Kishori Devi Girls School Bikaner is an educational Institute for Girls in situated in Bikaner city of Rajasthan. It functions Under the aegis of Surajmal Memorial Education Society, New Delhi. The name of the school has been derived from the name of Maharani Kishori Devi, the wife of Jat Maharaja Suraj Mal of Bharatpur in Rajasthan.

About Maharani Kishori Devi

Maharani Kishori

Maharani Kishori Devi belonged to a place called Hodal, a town situated in Faridabad district of Haryana. She was married to Maharaja Surajmal on 21 March 1750. She had played an important role in running the administration of Bharatpur state. Maharaja always consulted her on the important matter of the state. She played the role of patron to the Bharatpur state for three generations even after death of Maharaja Surajmal. She had a strong feeling of national and love for people.

Facilities

  • A well equipped library for students of all classes.
  • Play field and other facilities for basketball, volleyball, Tennis & Table tennis & indoor games.
  • A children park for the primary section.
  • Toy room for recreation of small kids.
  • Labs:A set up of various kinds of lab viz.Biology , chemistry, physics, computer, Maths,S.St., English language.
  • Separate rooms for Yoga, Music,Art and craft.
  • Fresh drinking water from water coolers equipped with Aqua Guard.

List of Managing Committee

Maharani Kishori Devi girls' School Jaipur road,NH-11, Bikaner (Rajasthan) - List of Managing Committee

  • 1- Shri Kaptan Singh - President SMES
  • 2- Shri PP Singh - Permanent Invitee
  • 3- Shri Raghuvendra Mirdha - Chairman
  • 4- Mrs Esha Jakhar - Manager
  • 5- Shri Virendra Choudhary Treasurer
  • 6- Shri Ajit Singh Choudhary - Member
  • 7- Shri YPS Verma - Member
  • 8- Shri B D Dabas - Member
  • 9- Shri Rajpal Singh Solanki - Member
  • 10- Shri Chet Ram Thalod - Member
  • 11- Shri Bhagirath Maan - Member
  • 12- Shri Subhash Chandra - Member
  • 13- Shri Shyam Sunder Arya - Member
  • 14- Shri Shubhas Machra - Member
  • 15- Mrs Ira Chaudhary - Member
  • 16- Dr. Subhash Balwada - Member

महारानी किशोरी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर

स्थिति: महारानी किशोरी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर (राजस्थान) में जयपुर रोड़ (राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11) बीकानेर पर अवस्थित है।

शिलान्यास : इसके भवन का शिलान्यास महामहिम डॉ. बलराम जाखड़ राज्यपाल मध्यप्रदेश के कर-कमलों के द्वारा रविवार दिनांक 25 मार्च 2007 को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम निवास जी मिर्धा अध्यक्ष संगीत नाटक अकादमी ने की तथा इस अवसर पर राधा कृष्ण जी चौधरी अध्यक्ष प्रबंध समिति व गिरधारीलाल जी भोबिया अध्यक्ष किसान छात्रावास ट्रस्ट बीकानेर के सानिध्य में हुआ।

इस संस्थान के लिए भूमि जाट छात्रावास जयपुर रोड़ (बीकानेर) की कुल 36 बीघा जमीन में से 15 बीघा पृथक से बालिका शिक्षा के लिए श्री गिरधारी लाल जी भोबिया अध्यक्ष किसान (जाट) छात्रावास ट्रस्ट बीकानेर व ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टियों ने महाराजा सूरजमल मेमोरियल शिक्षा सोसायटी (M.S.E.S.) नई दिल्ली को लीज पर दी गई है।

राजस्थान के इस मरुभूमि में बालिका शिक्षा की अलख जगाने के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा।

ग्रामीण परिवेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा के लिए छात्रावास की सुविधा है सत्र 2024-2025 में कुल 30 छात्राऐं रहती हैं। वर्तमान सत्र 2024-25 में कुल 1688 बालिकाएं अध्ययनरत हैं।

इस संस्थान की शुरुआत 2009 के सत्र से हुई। जो (Nursery K.G.) से कक्षा 12 तक की बालिका शिक्षा का अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करवाया जाता है। इस संस्थान में कक्षा 11 व 12 में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकायों का अध्ययन करवाया जाता है।

संस्थान का भवन स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना है। इसके चार मंजिला इमारत में हवा व प्रकाश की समुचित व्यवस्था है। वर्तमान में इसमें कुल 64 बड़े कमरे है। अभी लिफ्टो का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

विद्यालय की मुख्य भवन के सामने शानदार बगीचा है। मुख्य कोरिडोर के सामने महाराजा सूरजमल जी की स्टेच्यू है।

विद्यालय मुख्य भवन के पीछे स्टेज, इंडोर व आउट डोर खेल सुविधाएं हैं। 200 मीटर का धावन पथ है। इसी परिक्षेत्र में शानदार बालिकाओं का आवासीय छात्रावास अवस्थित है।

यह विद्यालय भौतिक व मानव संसाधनों से परिपूर्ण है।

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक आदर्श संस्थान है।

विद्यालय के कार्यालय प्रबंधन श्री हनुमान जी सहारण का विशेष योगदान है। जिन्होंने मुझे इस की विद्यालय की ऐतिहासिक,भौतिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग किया।विद्यालय की सम्पूर्ण टीम का आभार व धन्यवाद।

Gallery

Source

स्रोत : मुकन्दाराम नेहरा, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, गांव बीरमसर तह. रतनगढ (चूरू) राजस्थान

External links

References

Back to Jat Educational Institutes