Girdhari Lal Bhobia

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

Girdhari Lal Bhobia

Girdhari Lal Bhobia (3.12.1934-9.8.2015) was an MLA and social worker from Badnu village in Nokha tahsil of Bikaner district in Rajasthan. He became MLA of Nokha Bikaner at an age of 20, Jila Pramukh Bikaner for 13 years, Chairman of URMUL Dairy. He has been associated with Kisan Chhatrawas Bikaner, Surajmal Memorial Education Society Delhi, Maharani Kishori Devi Girls School Bikaner, Bahadur Singh Bhobia Charitable Trust Sangaria and many social organizations of Bikaner.

श्री गिरधारी लाल भोबिया का जीवन परिचय

श्री गिरधारी लाल भोबिया: किसान कौम के नेता, नोखा के पूर्व विधायक (20 वर्ष की उम्र में बने), पूर्व जिला प्रमुख (कार्यकाल 13 वर्ष), पूर्व उरमूल डेयरी चेयरमैन (कार्यकाल 5 वर्ष) किसान छात्रावास बीकानेर अध्यक्ष (जीवन पर्यंत), महारानी किशोरी देवी बालिका विद्यालय के संस्थापक, स्वामी केशवानन्द ग्रामोथान विधापीठ संगरिया के आजीवन ट्रस्टी, स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय बीकानेर के संचालक मंडल सदस्य रहे है, भूमि विकास बैंक के पूर्व निदेशक भी रहे है, वह अपने स्पष्टवादी, ईमानदार व सिद्धांतों के पक्के धनी थे।

प्रारंभिक जीवन: गिरधारी लाल जी भोबिया को बीकानेर जाट समाज के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। आप बचपन से कुशाग्र बुद्धि के रहे। तात्कालिक समय में स्वामी केशवानंद के प्रभाव व अपने पिता की जागरुक सोच के परिणामस्वरूप आपने हिंदी प्रभाकर तक अध्ययन किया।

परिवार: श्री गिरधारी लाल जी भोबिया ने गांव बाधनूं तहसील नोखा जिला बीकानेर में पिता श्री बिन्जाराम भोबिया एवं माता श्रीमती चुन्नी देवी की कोख से जन्म लिया। आपके पिताजी श्री बिन्जाराम भोबिया बीकानेर के रानी बाजार किसान छात्रावास के संस्थापक सदस्य रहे हैं। आप श्री नानूराम जी भोबिया, सचिव जाट धर्मशाला बीकानेर, के बड़े भाई हैं। श्री गिरधारी लाल जी भोबिया के दो लड़के व तीन लड़कियां हैं।

व्यवसाय - पैतृक व्यवसाय कृषि व पशुपालन के अतिरिक्त ऊन व अनाज के क्षेत्र में अग्रणी रहे।

राजनैतिक क्षेत्र - सर्वप्रथम 1957 में आप नोखा विधानसभा से विधायक चुने गए। 1965 में बीकानेर जिले के जिला प्रमुख चुने गए। इस पद पर तेरह साल तक आसीन रहे। उरमूल डेयरी के 5 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। आप भूमि विकास बैंक व कोपरेटिव बैंक के डायरेक्टर रहे।

शिक्षा व सहकारिता क्षेत्र में योगदान - आप किसान छात्रावास के अध्यक्ष (रानी बाजार बीकानेर) व सागर रोड़ जाट छात्रावास के संस्थापक सदस्य रहे। आप राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत कृषि सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे।

कृषि क्षेत्र में योगदान - आप बीकानेर संभाग में कृषि ‌कुओं‌ द्वारा खेती के जन्मदाता है। इस क्षेत्र में बूंद बूंद कृषि के सूत्रपात हैं। आज आपकी सफलता से प्रेरणा लेकर बीकानेर में आठ हजार कुएं चल रहे हैं। जो कि इस क्षेत्र की खेती किसानी की जीवनदायिनी है।

सामाजिक क्षेत्र में योगदान - महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान ‌ नई दिल्ली के आप आजीवन सदस्य हैं। आप के किसान छात्रावास के अध्यक्ष व प्रेरणा से महारानी किशोरी देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर रोड़ बीकानेर को बालिका शिक्षा के लिए जाट छात्रावास की 15 बीघा जमीन देकर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। बहादुर सिंह भोबिया समाज जागृति परमार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी होने का गौरव भी आपको प्राप्त है। आप स्वामी केशवानंद स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट संगरिया हनुमानगढ़ से जुड़ने के साथ -‌ साथ बीकानेर के तमाम रचनात्मक सामाजिक संगठनों से आपका गहरा जुड़ाव रहा।

बाहरी कड़ियाँ

निधन

श्री गिरधारी लाल जी भोबिया का 82 वर्ष की आयु में वर्ष 2015 में निधन हो गया था.[1]

चित्र गैलरी

सन्दर्भ


Back to The Social Workers