Hermunduri
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Hermunduri, Hermanduri, Hermunduli, Hermonduri, or Hermonduli were an ancient Germanic tribe.
Location
They occupied an area near the Elbe river, around what is now Thuringia, Bohemia, Saxony (in East Germany), and Franconia in northern Bavaria, from the first to the third century. At times, they apparently moved to the Danube frontier with Rome. The Thuringii may have been the descendants of the Hermunduri. Claudius Ptolemy mentions neither tribe in his geography but instead the Teuriochaemae, who may also be connected to both.
Jat clan
History
Strabo treats the Hermunduri as a nomadic Suebian people, living east of the Elbe.[1]
Dio Cassius first reports that Domitius, "while still governing the districts along the Ister ([Danube]]), had intercepted the Hermunduri, a tribe which for some reason or other had left their own land and were wandering about in quest of another, and he had settled them in a part of the Marcomannian territory".[2]
Pliny the elder, in his Historia Naturalis, lists the Hermunduri as one of the nations of the Hermiones, all descended from the same line of descent from Mannus. In the same category he places the Chatti, Cherusci, and Suebi.[3]
In his Germania, Tacitus describes the Hermunduri after listing some of the Suebian nations, placing them near the Danube, and the sources of the Elbe.[4]
The Hermunduri shared a disputed border with the Chatti, along a river with salt reserves near it, possibly the Werra or the Saxon Saale. The Hermunduri won this conflict.[5] When Marcus Aurelius died in 180 AD, he was involved in conflict with an alliance of the Marcomanni, the Hermunduri, the Sarmatians, and the Quadi.[6]
जाट इतिहास और जर्मन जातियां
ठाकुर देशराज[7] के अनुसार हेरोडोटस ने लिखा है कि - मध्य एशिया की बड़ी जेटी जाति में अश्वमेध का रिवाज था और संक्रांति के शुभ अवसर पर यह महोत्सव उनके यहां होता था (पारसी लोगों में तो अश्वमेध नहीं होता फिर हेरोडोटस किस आधार पर उन्हें शाक ही पुकारता है। - ले.) । मध्य ऐशिया में एक अश्व जाति भी जाटों के पड़ोस में रहती थी, वह वाजस्व की संतान के लोग कहे जाते थे। लेकिन पिंकर्टन ने यूरोप में जाटों के साथ सुएवी, कट्टी, केम्ब्री और हरमेन्द्री आदि 6 जातियां बताई हैं। ये सब एल्प और वेजर नदी के किनारे तक फैल गई थीं। वहां उन्होंने युद्ध के देवता महादेवजी के नाम पर एक विशाल स्तंभ खड़ा किया था। अनेक इतिहास लेखकों ने अपनी-अपनी मति से उसे मंगल अथवा बुद्ध का स्तंभ बताया है। ये छः जातियां भारत में क्रम से जाट, अहीर, काछी, कुर्मी, हेरमेन्द्री कहलाती हैं। वास्तव में जाटों का और अहीर काछियों आदि का प्रारम्भ से निकट रहना और निकटतम सम्बन्ध पाया जाता है। ये सभी एक ही स्टाक की जगजार्टिस के किनारे की रहने वाली जातियां थीं। जाटों ने यूनान में कर्जसीज को और अर्बेला में दारा को रथों की सेना की सहायता दी थी। इस सेना में 15 हाथी और 200 रथ थे। कर्नल टाड ने हेरोडोटस के आधार पर लिखा है कि इन लोगों से युद्ध करने के लिए सिकन्दर ने स्वयं कमान की थी। वे अपनी भुजाओं के बल से यूनानियों को प्रत्येक आचरण में विफल कर देते थे। उन्होंने सिकन्दर की पर्शिनियो की कमान वाली सेना को अस्तव्यस्त कर दिया था, जिससे उसे दूसरी सेना उनसे भिड़ने के लिए भेजनी पड़ी थी। प्रत्येक जाट ने वह पराक्रम दिखाया कि मानो वह जीत की पक्की अभिलाषा रखता है, किन्तु अर्बोला के युद्ध में दारा की पराजय बदी थी। काछी लोग भी इस युद्ध में बड़ी बहादुरी से लड़े थे।
दलीप सिंह अहलावत[8] लिखते हैं कि विजेता जाट अत्तीला का साम्राज्य कैस्पियन सागर से लेकर राइन नदी (पश्चिमी जर्मनी में) तक फैला हुआ था। तात्पर्य है कि जाटों का निवास व शासन जर्मनी में भी रहा है। ये लोग ईसा से लगभग 500 वर्ष पूर्व जर्मनी में पहुंचे। यूरोप के अन्य देशों इटली, गॉल, स्पेन, पुर्तगाल, इंगलैण्ड और यूनान आदि पर जो जाटों ने आक्रमण किये उनका वर्णन यूरोपीय इतिहास में यही मिलता है कि उसमें अधिकांश जाट लोग जर्मनी और स्कन्धनाभ (स्केण्डेनेविया) के निवासी थे।
श्री मैक्समूलर ने भी जर्मनी में आर्य रक्त स्वीकार किया है। टसीटस ने लिखा है कि :“जर्मन लोगों के रहन-सहन, आकृति, रस्म व रिवाज तथा नित्य कार्यों का जो वृत्तान्त पाया जाता है उससे विदित होता है कि कदाचित् ये लोग और शाक द्वीप (ईरान) के जिट, कठी, किम्बरी (कृमि) और शिवि (चारों जाट) एक ही वंश के हैं।”
आगे यही लिखते हैं कि “जर्मन लोग घोड़े की आकृति बनी हुई देखकर ही सिक्के का व्यवहार करते थे, अन्यथा नहीं। यूरोप के असि जेटी लोग और भारत के अट्टी तक्षक जटी, बुध को अपना पूर्वज मानकर पूजते थे। प्रत्येक जर्मन का बिस्तर पर से उठकर स्नान करने का स्वभाव जर्मनी के शीतप्रधान देश का नहीं हो सकता, किन्तु यह पूर्वी देश का है।”
कर्नल टॉड ने लिखा है कि “घोड़े की पूजा जर्मनी में सू, कट्टी, सुजोम्बी और जेटी (जाट) नाम की जातियों ने फैलाई है, जिस भांति कि स्कन्धनाभ में असि जाटों ने फैलाई।” कर्नल टॉड ने भारत के जाट और राजपूत तथा जर्मन लोगों की समानता के लिए लिखा है कि “चढ़ाई करने वालों और इन सब हिन्दू सैनिकों का धर्म बौद्ध-धर्म था। इसी से स्केण्डेनेविया वालों और जर्मन जातियों और राजपूतों के आचार, विचार और देवता सम्बन्धी कथाओं की सदृश्यता और उनके वीररसात्मक काव्यों का मिलान करने से यह बात अधिकतर प्रमाणित हो जाती है।”
प्रसिद्ध इतिहासज्ञ टसीटस ने लिखा है कि “जर्मनी और स्कन्धनाभ के असि लोग जाटवीर ही थे[9]। जाट इतिहास अंग्रेजी पृ० 36 पर लेफ्टिनेन्ट रामस्वरूप ने लिखा है कि “प्राचीनकाल में जर्मनी पर शिवि गोत्र के जाटों का राज्य व निवास था।”
External links
References
- ↑ Strabo (1924) [c.20 CE]. H L Jones, ed. Geography (Perseus Digital Library). Book 7 Chapter 1. Cambridge, Mass: Harvard University Press & William Heinemann (London).
- ↑ Cassius Dio (1917). Roman History (Thayer Lacus Curtius). Vol VI Book LV. Loeb Classical Library.
- ↑ Pliny the Elder (1855) [c.77–79 CE]. John Bostock; H T Riley, eds. The Natural History (Perseus Digital Library). Complete Works of Tacitus. Chapter 28 – Germany (London: Taylor and Francis).
- ↑ Cornelius Tacitus (1942) [c.98 CE]. Alfred John Church; William Jackson Brodribb & Lisa Cerrato, eds. Germany and its Tribes (Perseus Digital Library). Complete Works of Tacitus. Chapter 41 (New York: Random House).
- ↑ Cornelius Tacitus (1942) [c.117 CE]. Alfred John Church; William Jackson Brodribb & Lisa Cerrato, eds. The Annals (Perseus Digital Library). Complete Works of Tacitus. Book XIII Chapter 57 (New York: Random House).
- ↑ "Julius Capitolinus" (1921) [c.395 CE]. The Life of Marcus Aurelius Part 2 chapter 27 (Thayer Lacus Curtius). Augustan History. Vol I (Loeb Classical Library).
- ↑ जाट इतिहास:ठाकुर देशराज,पृष्ठ-185
- ↑ जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठ.395-396
- ↑ आधार लेख - जाट इतिहास पृ० 183 से 185, लेखक ठा० देशराज।