Ismailpur Chirawa

From Jatland Wiki

Note - Please click Ismailpur for similarly named villages at other places.



Location of Ismailpur in Jhunjhunu district

Ismailpur (इस्माईलपुर) village falls in Chirawa tahsil in Jhunjhunu district of Rajasthan.

Location

It is in east of Pilani.

Jat Gotras

Ranwa,

History

ठिकानेदारों द्वारा 4 फ़रवरी 1939 को गाँवों में भारी दमन किया गया . ककोड़ा गाँव में तो इस्माइलपुर के ठाकुर के भाई गंगा सिंह, जो कि फरार था, के निर्देशन में ठिकाने के आदमियों ने जोरदार लूट व मारपीट की. कई लोगों को भारी चोटें आईं जिसमें रामदत्त की माँ स्वरूपा तो अस्पताल में मर गयी. बडवासी में 4 फ़रवरी 1939 को कुछ किसानों को पकड़ लिया गया और नवलगढ़ की गढ़ी में काठ में दे दिया गया. 7 फरवरी को इसी गाँव से 15 आदमियों को ठिकाने के नौकर पकड़ लाये जिन्हें नवलगढ़ में खूब मारा-पीटा और बेइज्जत किया. रिजाणी गाँव में भी खूब मारपीट हुई. नवलगढ़ के कामदार हेम सिंह ने मुरादपुर के किसानों को बुलाकर पीटा. पातूसरी गाँव में तो लूट-खसोट का इतने जोरों का प्रदर्शन किया गया कि बहुत से किसान गाँव छोड़ कर भाग गए. नवलगढ़ ठिकाने की और से वायदापुरा में भी जबरदस्त मारपीट की गयी. [1]

Population

The Ismailpur village has the total population of 1002, of which 511 are males while 491 are females (as per Population Census 2011)[2]

Notable persons

External links

References

  1. (डॉ पेमाराम, शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990, p. 169)
  2. http://www.census2011.co.in/data/village/71180-ismailpur-rajasthan.html

Back to Jat Villages