Jalokhari

From Jatland Wiki
(Redirected from Jalokharee)
Jump to navigation Jump to search

Jalokhari (झालोखड़ी) or Jalokharee (जलोखरी) village is in Gabhana tahsil of district Aligarh in Uttar Pradesh.

Location

Near villages: Vikramganj, raupur, Shahpur, Rakrana, Dharampur, Deta Kalan , Pisava etc. Village - Jalokhari (जलोखरी) , Block - Chandaus , Tehsil - Gabhana , District - Aligarh ,U.P. Pincode is 202155 , Post office - Pisawa Jalkhari village is a Gram Panchayat village .

Jat gotras

History

हरयाणा के रोहतक जिले के गांव बोहर से आने के कारण बोहरे (वोहरा) कहलाते हैं , कुछ कहते हैं कि नाग वंश के तक्षकों में एक विहोरणा नामक तक्षक थे , उनके नाम पर वोहरा अथवा बोहरे लिखते हैं । कुछ का कहना है कि नन्द वंश के कारण नांदल और नादर लिखते हैं , भाषा में ल और र को जैसे तलवार और तरवार बोलते हैं वैसे ही नांदल और नादर बोलते है । स्थानीय भाषा की चर्चा में सब बोहरे बोलते है लेकिन लिखते सभी नादर (नांदल) हैं ।

12 गांव बोहरे गोत्र के हैं - जलोखरी, अहरोली, शाहपुर - रकराना , गोठनी , धरमपुर , रामगढ़ी , भुन्ना जाटान , भूतगढ़ी , फिरोजपुर, शाहपुर कलां , जाहिदपुर कलां , औरंगा (नौरंगा) । इस तरह यह क्षेत्र चाबुक और बोहरों की चौबीसी कहलाता है ।

इसी प्रकार एक दूसरे गोत्र तंवर के व्यक्ति गांव पृथला जिला ( पहले , गुरूगांव , फिर फरीदाबाद और अब वर्तमान पलवल ) से आकर पिसावा के आसपास के 12 गांव (पिसावा , जलालपुर , शेरपुर , पोस्तीका उर्फ फरीदपुर , नगला भूपसिंह , सुजावलगढ़ , इब्राहिमपुर , डेटा खुर्द , डेटा कलां , डेटा शैदपुर , डेटा मजूपुर और बलरामपुर ) बसाये थे । ये भी अपने को स्थानीय भाषा में चाबुक बोलते हैं लेकिन लिखते तंवर / तनवर / तोमर हैं । इस तरह इस क्षेत्र के 12 गांव चाबुक और 12 गांव बोहरे को मिलाकर चौबीसी कहलाती है , दोनों गोत्रों में आपसी भाई चारा है , कहने का अर्थ है आपस में इनके सगाई सम्बन्ध नही होते हैं ।

Notable persons

  • स्व राजपालसिंह ( पूर्व सरपंच )
  • एन के नादर ( कृषि विभाग - राजस्थान )
  • देशराज सिंह पुत्र श्री नरपतसिंह

Population

Population - As per census 2011, the village Jalokhari Population is 960 and houses are 163 .

External links

References


Back to Jat villages