Pisawa

From Jatland Wiki
(Redirected from Pisava)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Pisawa Fort of Tomar Jats
Location of Gabhana in Aligarh district

Pisawa (पिसावा) is a village in tahsil Gabhana of Aligarh district in Uttar Pradesh. Pisawa was a Tomar Riyasat. The Tomars of Pisawa were originally from village Prithla (Palwal) Haryana. Chiefs of Pisawa belong to Tomar /Tanwar Gotra.[1] Pisawa Gram Panchayat is enhanced to Nagar -Panchayat since October 2020,onward.

Location

It is located 20 km from Khurja and 10 km from Jattari. Pisava is a Village in Chandaus Block in Aligarh District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Aligarh Division . It is located 46 KM towards west from District head quarters Aligarh, 15 KM from Chandaus, 403 KM from State capital Lucknow. Pisava Pin code is 202155 and postal head office is Pisawah . Jalokhari (2 KM ), Marha Habibpur (2 KM) , Shahpur (3 KM) , Bhojaka ( 4 KM ) , Detakhurd (4 KM) are the nearby Villages to Pisava. Pisava is surrounded by Khurja Block towards North , Tappal Block towards west , Jewar Block towards west , Khair Block towards South . This Place is in the border of the Aligarh District and Bulandshahr District. Bulandshahr District Araniya is East towards this place . [2]

Jat Gotras

  • Rathi (राठी)
  • Chabuk (Tanwar/Tomar) चाबुक (तंवर /तोमर )
  • Nauhabar (नौहबार)

History

Ram Sarup Joon[3] writes that the Chiefs of Pisawa belong to Chabuk Tanwar Gotra and chiefs of Nogaja in district Jullundur also belong to this gotra. According to "Todd's Rajasthan" residents of Bhan were called Bhind.

Pisawa in district Aligarh was a Tomar state. They came from village Prathala now in district Palwal (old district Faridabad and Gurgaon).

The Pisawa Fort is related with Sardar Mukhram (Tomar), his son Bharat Singh in year 1883 was given in settlement for 20 years by the Aligarh Collector Starling. Shivdhyan Singh (Shyodan Singh), Giriraj Singh, Vikram Singh, Guljar Singh and Gulbir Singh were brothers.

Shivdhyan Singh had two sons, 1. Rajendra Singh, 2. Ramkishan Singh. It is here to mention that daughter of Shivdhyan Singh was married to Grand son of Baba Sawan Singh , the second GURU (1903-1948)of Radha Swami Satang Beas (RSSB), who was an engineer from Thomson college (now IIT Roorkee) and joined MES. Later he became Guru of RSSB.

Giriraj Singh had two sons, 1. Ramkumar Singh, 2. Krashan Kumar Singh (KK Singh ex.IAS UP Cadre).

Vikram Singh had two sons, 1. Surendrapal Singh, 2. Devendrapal Singh. Devendrapal Singh was a politician and remained Chairman of Co Operative Bank & M.L.C. His wife Usharani Tomar was M.P (Aligarh Loksabha, 1984-1989)

Gulzar Singh has one son, Mahendra Singh. Mahendra Singh was married (11-12-1969) with Smt.Renuka Kaur d/o Maharaja Brijendra Singh of Bharatpur, Rajasthan.

Gulbir Singh has one son, Brajraj Singh (MBBS), who has two sons, 1. Chadrraj Singh, 2. Devraj Singh (MBBS out of India).

Presently Chandrraj is living in Pisawa.

Shivdhyan Singh and Vikram Singh were awarded the titles of Rao Bahadur and Rai Bahadur by British Govt. Locally all were popularly called as Kunwar Sahab and Tomar was their gotra, while in writing use as Tomar or Tanwar as surname.

At the time of Shivdhyan Singh and Vikram Singh common facilities were available in Pisawa, like Govt.Junior high school, Vikram Seva Sadan Inter college, Primary health centre, Veterinary hospital, co operative seed store, Post office, electricity, telephone, roadways bus service Pisawa Aligarh and Private bus service Pisawa-Khurja.

Weekly market called Penth or bazar on every Wednesday and Saturday and on Sunday there held animal market. After that two facilities have been added,Bank and Police Station in Pisawa.

Radha Swami Satsang Ashram where every Sunday Satsang organised. Expect agriculture work , horse businesses,horticulture(Bag) were main.

Pisawa is a town and big Panchayat, it covers the villages Pisawa, Jalalpur, Sherpur,Nagala Postika (Faridpur), Nagala Bhupsingh and Sujabalgarh.

Source - Ranvir Singh Tomar (Mob:9425137463)

Genealogy of Pisawa Fort rulers

The Genealogy of Pisawa Jat rulers is given below:

Sardar Mukhram Singh ji had a son -

Raja Bharat Singh had three Sons-

Raja Shiv Singh, Thakur Govind Singh and Thakur Tej Singh .

Raja Shiv Singh had a son -

Raja Sumer Singh had a Son -

Raja Shivdhyan Singh.

Thakur Govind Singh had two Sons -

Thakur Laxman Singh and Thakur Girirraj Singh .

Thakur Tej Singh had two sons -

Thakur Balwant Singh and Thakur Narayan Singh .

Raja Shivdhyan Singh participated in first world war , therefore he was honoured by British Government as Rao Bahadur, after that he was called Rao Sahab in place of Raja Sahab. Rao Sahab Shivdhyan Singh was married in Sahanpur Estate district Bijnor U.P.

Rao Sahab Shivdhyan Singh had two sons and one daughter-

Sons - Kunwar Rajendra Singh and Kunwar Ramkishan Singh .

Daughter - Maharajkumari Shivkumari. She was married to Maharaj Charan Singh ji Grand son of Sant Baba Sawan Singh (Guru of Radha Swami Satsang Byas). He was also remain Guru of RSSB for a long period .

Kunwar Rajendra Singh was married in Moradabad Estate U.P. with Rani Abha Singh .(Rani Abha Singh was daughter of Smt Maharani Padamkaur (Brashbhan Kaur) and Raja Brijendra Singh Moradabad Estate. Smt. Maharani Padamkaur was daughter of Maharaja Kishan Singh and Sister of Maharaja Brijendra Singh of Bharatpur Rajasthan and she was married with Raja Brijendra Singh Moradabad on 11 March 1934)

Kunwar Rajendra Singh had a son -

Kunwar Yadvendra Singh. Kunwar Yadvendra Singh was married with Rani Chandrika Singh .(Rani Chandrika Singh is daughter of Sardar Uday Singh Madhav Rao Ghatage , Akalkot Principality . Sardar Uday Singh Madhav Rao Ghatage was married in Mysore Estate)

Kunwar Yadvendra Singh had one son and one daughter- Kunwar Avanindra Singh and Rajkumari Avantika Singh.

Kumwar Ramkishan Singh had two sons -

Kunwar Raghvendra Singh and Kunwar Shivendra Singh .

Kunwar Raghvendra Singh had one son and one daughter - Kunwar Siddharaj Singh and Rajkumari Shreya Singh.

Kunwar Shivendra Singh had a son -

Kunwar Kabir Singh .


Thakur Girirraj Singh had three sons -

Kunwar Rajkumar Singh , Kunwar Ramkumar Singh and Kunwar Krashan Kumar (K.K.) Singh.

Thakur Balwant Singh had a son -

Kunwar Vikram Singh .

Thakur Narayan Singh had two sons -

Kunwar Gulzar Singh and Kunwar Gulbir Singh .

Kunwar Ramkumar Singh had three sons -

Kunwar Shyam Kumar Singh ,Kunwar Lalit Kumar Singh and Kunwar Kushal Kumar Singh

Kunwar K.K. Singh had served as administrative officer in U.P. govt. as collector . He has one son - Kunwar Sheel Kumar Singh.

Kunwar Vikram Singh had also honoured by British government as Rai Bahadur after that he was called as Rai Bahadur .

Rai Bahadur Vikram Singh had two sons-

Kunwar Surendrapal Singh and Kunwar Devendrapal Singh .

Kunwar Surendrapal Singh had one son and one daughter-

Kunwar Tribhuvan Singh and Rajkumari Snehalata.

Kunwar Devendrapal Singh took part in active politics . He was chairman of co- operitve Bank and M.L.C. of U.P. He was married to Smt. Usha Rani Tomar. Usha Rani Tomar was elected M.P. Loksabha constituency Aligarh (1984- 1989) They have only daughters .

Kunwar Gulzar Singh had a Son -

Kunwar Mahendra Singh .

Kunwar Mahendra Singh was married with Rani Renuka Kaur on 11 December 1969.(Rani Renuka Kaur is daughter of Maharaja Brijendra Singh and Sister of Maharaja Vishvendra Singh of Bharatpur Rajasthan)

Kunwar Gulbir Singh had a son -

Kunwar Brajraj Singh

Kunwar Brajraj Singh has two sons -

Kunwar (Doctor) Devraj Singh married Kumari Mamta Singh daughter of Kunwar Om Prakash Singh of Pahari Dheeraj, Chandni Chowk Delhi

Kunwar Chandra Raj Singh .

Kunwar Devraj Singh has a son Kunwar Krashna .

Kunwar Chandra Raj Singh has a son Kunwar Yaduraj Singh .

Source: Above information is related with Pisawa fort district Aligarh UP . It is received through fort family member Kunwar Yadvendra Singh of Pisawa.

Details of Kunwar Ramkishan Singh son of Rao Shiv Dhyan Singh

Details of Kunwar Ramkishan Singh son of Rao Shiv Dhyan Singh as below

Rao Shiv Dhyan Singh - Lineage

Kunwar Ram Krishan Singh (eldest son lineage)

Kunwar Ram Krishan was his eldest son born on 27 Dec 1926. Married in 1951 to Vijay Kumari daughter of Thakur Raghu Raj Singh, Chief Secretary and Chairman Revenue Board Madhya Pradesh.

Had 3 children

1. Eldest is Kunwar Shivendra Singh born on 3/9/1952. Married to Reet Singh daughter of Sardar Shamindar Singh Chahal. One issue Kunwar Kabir Singh. Shivendra Singh is the eldest in the lineage of Rao Shiv Dhyan

2. Daughter Manju Singh married to late Bawa Vikram Singh grandson of the late Bawa Dinga Singh of Lahore. Has 3 issues

1. Bawa Uday Singh.

2. Bawa Jay Singh 
3. Siya Singh married to Fateh Singh Akoi son of Sardar Hardev Singh Akoi, s/o Sardar Rajdev Singh of the Khangura dynasty 

3. Kunwar Raghuvendra Singh born in 1963. Married to Kunwarani Punam Singh daughter of Kunwar Narendra Singh Salkan, (son of Brig S Rameshawar Singh son of Ch. Girvar Singh of Bamnauli, Badaut) and maternal grandson of Dr. Bhupal Singh CMO Meerut and Saroj Singh d/o Maj Gen Budh Singh, awarded double MC in World War II

Has 2 issues:

1. Kumari Shriya

2. Kunwar Siddhraj Singh

Rao Shiv Dhyan Singh’s 2nd issue was Bibi Harjit Kaur married Huzur Maharaj Charan Singh Ji the 4th Guru of Radha Soami Satsang Beas.

Kunwar Rajendra Singh was his youngest son.

Jat Monuments

  • Kanya Inter college Pisawa: The Land is donated by Shri Khajan Singh (Master). It is established in the memory of Smt Ramchandra Devi and Shri Khajan Singh (both wife and husband ).

पिसावा जाट रियासत

तोमर जाट रियासत का किला पिसावा

पिसावा जाट रियासत है यह पर तोमर गोत्र के जाटों का राज था। पिसावा के तोमर राजाओं का मूल निकास पृथला गांव पलवल हरियाणा से है। पृथला गाम के दो सगे भाई आवे (आदे) और बावे (बादे)थे| जो किसी कारणवश पृथला को छोड़ कर आधुनिक अलीगढ जिले की खैर तहसील में पिसावा रियासत बनाई । बाद में बादे गंगा पार चला गया और एक अलग राज बनाया उसने राजपूत लड़की से शादी कर ली। उसके वंशज राजपूत तोमर हो गये आज भी बादे के वंशज पिसावा के तोमरों से भाई बंदी रखते हैं। उस इलाके (बदायूं) में जाट जाति कम ही है।


राजा परिवार पिसावा की वंशावली

शिवसिंह राजा के दो भाई कुंवर तेज सिंह और कुंवर गोविन्द सिंह थे | राजा शिवसिंह के एक पुत्र सुमेर सिंह थे और एक पुत्री जो मोलाहेडी जागीरी में ब्याही थी | जब राजा सुमेरसिंह का निधन हुआ उस समय शिवध्यानसिंह की अवस्था मात्र 4 वर्ष की थी। राजा शिवध्यान सिंह की माँ ने सुरक्षा की दृष्टि से उनको बुआ के घर मौलाहेडी भेज दिया। जब उनकी उम्र 18 साल थी उनको पढाई के लिए ऑक्सफ़ोर्ड भेजा गया इसके बाद उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया युद्ध की समाप्ति पर उनको राव राजा का खिताब मिला.

राजा शिवध्यान सिंह का विवाह सहानपुर रियासत की राजकुमारी से हुआ. इनके दो पुत्र कुंवर रामकृष्ण सिंह और कुंवर राजेंद्र सिंह और एक पुत्री राजकुमारी शिवकुमारी कौर थी।राजेंद्र सिंह का विवाह मुरादाबाद रियासत में हुआ था | इनके पुत्र कुंवर यादवेन्द्र सिंह जी है जिनका विवाह अकलकोट रियासत में हुआ है उनके एक पुत्र और पुत्री है[4]

शोयदान सिंह (शिवध्यानसिंहजी तोमर) वे पिसावा के मुखिया रहे हैं। वे घोड़ों के अंतरराष्ट्रीय व्यापारी रहे हैं। उनके एक पूर्वज स्वरुप सिंह ने इब्राहिमपुर (ख़ुर्जा) गांव में जागीरी प्राप्त की थी। उनके सात लड़के थे। इब्राहिमपुर पर तोमर जाटों से पहले अत्री जाटों का राज था । स्वरूपसिंह जी ने अत्री जाटों को युद्ध में हराकर इब्राहिमपुर और शेरपुर की रियासत पर कब्ज़ा कर लिया। तबसे अत्री जाट और शेरपुर व इब्राहिमपुर गांव के तोमरों में शादी नही होती है। कहा जाता है कि तोमर जाटों ने चाबुक से ब्राह्मण को पीटा था इसलिए इन लोगों को अलीगढ में चाबुक के रूप में जाना जाता है। तोमर लोग पिसावा के मालिक थे।

अलीगढ़ में मराठों की ओर से जिस समय जनरल पीरन हाकिम था, इस गोत्र के सरदार मुखरामजी तोमर ने पिसावा और दूसरे कई गांव परगना चंडौस में पट्टे पर लिए थे। सन् 1809 ई. में मि. इलियट ने पिसावा के ताल्लुके को छोड़ कर सारे गांव इनसे वापस ले लिए। किन्तु सन् 1883 ई. में अलीगढ़ जिले के कलक्टर साहब स्टारलिंग ने मुखरामजी के सुपुत्र भरतसिंहजी को इस ताल्लुके का 20 साल के लिए बन्दोबस्त कर लिया। तब से पिसावा उन्हीं के वंशजों के हाथ में है। शिवध्यानसिंह और कु. विक्रमसिंह तोमर एक समय पिसावा के नामी सरदार थे। किन्तु खेद है कि उसी साल कुं. विक्रमसिंह का देहान्त हो गया। आप राजा-प्रजा दोनों ही के प्रेम-भाजन थे। प्रान्तीय कौंसिल के मेम्बर भी थे। शिवध्यानसिंहजी भी जाति-हितैषी थे।

गोठडा (सीकर) का जलसा सन 1938 जयपुर सीकर प्रकरण में शेखावाटी जाट किसान पंचायत ने जयपुर का साथ दिया था. विजयोत्सव के रूप में शेखावाटी जाट किसान पंचायत का वार्षिक जलसा गोठडा गाँव में 11 व 12 सितम्बर 1938 को शिवध्यानसिंह अलीगढ की अध्यक्षता में हुआ जिसमें 10-11 हजार किसान, जिनमें 500 स्त्रियाँ थी, शामिल हुए. [5]

पिसावा के राजा शिव ध्यान सिंह

पिसावा के राजा शिव ध्यान सिंह

पिसावा के राजा शिव ध्यान सिंह। वे पिसावा के अंतिम शासक थे। पिसावा अलीगढ़ के तोमरों की राजधानी है। यहां तोमरों के करीब 20 गांव है, इनमें मुख्य गांव डेटा खुर्द, है। इसी गांव से पिसावा रियासत की नींव रखी गई थी। इस गांव में एक अमर सिंह तोमर नाम के योद्धा भी था जिसने खैर पर कब्जा किया था। डेटा खुर्द गांव मुख्य रूप से इसलिए जाना जाता है क्योंकि यह गांव सेना रखता था और हर युद्ध में अपनी सेनाएं भेजता था।। यह गांव शेरशाह सूरी के समय में बसा था जो कि गांव पृथला (पलवल) से आए अजयपाल और विजयपाल ने इस गांव को बसाया था। पिसावा के प्राचीन किले को खैर और राठ की गढ़ियों के नाम से जाना जाता है। राजपरिवार के अनुसार लोधी काल मे यह लोग 500 सवारों की सेना रखते थे।

राजा नाहर सिंह के प्रोग्राम का निमंत्रण

पिसावा के राजा महेंद्र सिंह जी को 31 दिसंबर राजा नाहर सिंह के प्रोग्राम का निमंत्रण देते हुए सरदारी चौधरी रामप्रसाद रावत, चौधरी ज्ञान सिंहचौहान,चौधरी महेंद्र सिंह सहरावत,चौधरी धनंजय डगर चौधरी सबरजीत सहरावत जी

पिसावा रियासत जिला अलीगढ़ की वंशावली

पिसावा रियासत जिला अलीगढ़ की वंशावली

सरदार मुखराम के पुत्र भरत सिंह के तीन पुत्र (शिव सिंह, तेज सिंह, गोविन्द सिंह) हुए ।

शिव सिंह की शादी हाथरस रियासत से हुई थी ।

शिव सिंह के एक पुत्र सुमेर सिंह एवं एक पुत्री जिसकी शादी मोलाहेड़ी रियासत जिला मुज़फ्फरनगर में हुई थी ।

सुमेर सिंह के एक पुत्र शिवध्यान सिंह हुए, जिन्हें राव बहादुर उपाधि के राव साहब बोला जाता था।

शिवध्यान सिंह जी की शादी श्रीमती आफताब कौर पुत्री राय प्रताप सिंह साहनपुर से हुई ।

शिवध्यान सिंह के तीन पुत्र (राजेंद्र सिंह, रामकिशन सिंह, और महेन्द्र प्रताप सिंह (मृत्यु अल्प आयु) तथा तीन पुत्री (राजकुमारी शिवकुमारी, कृष्णा कौर, रामकुमारी (मृत्यु –अल्प आयु)) हुईं । राजकुमारी शिव कुमारी जिनकी शादी संत महाराज चरण सिंह पौत्र बाबा सावन सिंह – राधा स्वामी सत्संग ब्यास, के साथ हुई थी,तथा राजकुमारी कृष्णा कौर की शादी रईस करन सिंह (उस्तरा) से हुई , लेकिन राजकुमारी कृष्णा कौर का नि:संतान देहांत हो गया ।

कुंवर रामकिशन सिंह के पुत्र शिवेंद्र और रघुवेन्द्र सिंह तथा एक पुत्री राजकुमारी मंजू कुमारी हुईं । शिवेंद्र सिंह के कबीर हुए । रघुवेन्द्र सिंह के पुत्री श्रेया सिंह और पुत्र सिद्धराज सिंह हुए ।

कुंवर रामकिशन सिंह का जन्म 27 दिसम्बर1926 का है । इनकी शादी सन 1951 में रानी विजय कुमारी पुत्री ठाकुर रघुराज सिंह (चीफ सेक्रेटरी एंड चेयरमैन रेवेनु बोर्ड मध्य प्रदेश) से हुई थी ।

कुंवर शिवेंद्र सिंह का जन्म 3 सितम्बर 1952 को हुआ और इनकी शादी रानी रीति सिंह पुत्री सरदार शमिन्दर सिंह चहल से हुई ।

पुत्री मंजू सिंह की शादी बाबा विक्रम सिंह से हुई जो बाबा दिन्गा सिंह लाहौर के पौत्र थे । उनसे तीन संतान (पुत्र बाबा उदय सिंह, बाबा जय सिंह और पुत्री सिया सिंह) हुईं । सिया सिंह जी की शादी फ़तेह सिंह अकोई पुत्र सरदार हरदेव सिंह अकोई पौत्र सरदार राजदेव सिंह अकोई खंगुरा राजवंश से हुई थी ।

कुंवर रघुवेन्द्र सिंह का जन्म 1963 में हुआ है । इनकी शादी कुंवर रानी पूनम सिंह पुत्री कुंवर नरेन्द्र सिंह सल्कान (पुत्र ब्रिगेडियर एस. रामेश्वर सिंह पुत्र चौधरी गिरवर सिंह बामनौली बड़ौत से हुई । इनसे 2 संतान (कुमारी श्रिया सिंह, कुंवर सिद्धराज सिंह) हुई।

कुंवर राजेन्द्र सिंह जी की शादी रानी वीरेन्द्र कौर पुत्री रानी आभा सिंह व राजा ब्रिजेन्द्र सिंह मुरादाबाद से हुई । रानी आभा सिंह महारानी बृषभान कौर भरतपुर राजपरिवार (पुत्री महाराजा किशन सिंह एवं बहन महाराजा ब्रिजेन्द्र सिंह) की पुत्री थीं । जिनसे एक पुत्र यादवेन्द्र सिंह और तीन पुत्री राजकुमारी प्रवीण कौर, राजकुमारी रजनी (टीना), तथा राजकुमारी देविका कुमारी हुईं ।

कुंवर यादवेन्द्र सिंह की शादी चंद्रिका सिंह पुत्री सरदार उदय सिंह माधव राव घाटगे से हुई । कुंवर यादवेन्द्र सिंह की संतान (पुत्र- अविंदर और पुत्री - अवंतिका) हुई । राजकुमारी प्रवीण कौर की शादी राजवीर सिंह हुलिया से हुई , जिनसे एक पुत्र व एक पुत्री हुईं । राजकुमारी रजनी (टीना) की संदीप गर्ग से हुई जो नि:संतान हैं ।

तेज सिंह के पुत्र बलवन्त सिंह और नारायण सिंह हुए ।

बलवन्तसिंह के पुत्र विक्रम सिंह हुए, इन्हीं के नाम पर विक्रम सेवा सदन इंटर कॉलेज है । इन्हें राय बहादुर उपाधि मिली हुई थी इसलिए इन्हें राय साहब कहते थे ।

विक्रम सिंह के सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह और भूपेंद्र सिंह (अल्प आयु) हुए । देवेन्द्र पाल सिंह उ.प्र. विधान परिषद् के सदस्य, कॉपरेटिव बैंक के जिला अध्यक्ष भी रहे । देवेन्द्र पाल सिंह की पत्नि ऊषा रानी तोमर अलीगढ़ लोकसभा सांसद (1984 - 1989) रहीं । सुरेन्द्र सिंह के पुत्र त्रिभुवन सिंह और स्नेहलता हुईं । देवेन्द्र पाल सिंह के तीन पुत्रियां मीरा, मीना, और गीता हुईं ।

नारायण सिंह के पुत्र गुलजार सिंह और गुलबीर सिंह थे । गुलजार सिंह 27 वर्षों तक एजुकेशन कमेटी के चेयरमेन तथा जिला पंचायत के निर्विरोध सदस्य रहे । गुलजार सिंह अपने समय के बड़े समाज सेवी व्यक्ति थे, उस समय उन्होनें कई स्थानों पर स्कूल खुलवाये थे । उन्हीं के प्रयास से पिसावा से द्यौरऊ मोड़ तक कंकड़ की सड़क बनवाई गयी थी तथा पिसावा से अलीगढ़ रोडवेज बस सेवा शुरू कराई गयी थी । उस समय उनकी निजी बसें भी चलती थीं । गुलजार सिंह के एक पुत्र महेंद्र सिंह और चार पुत्री मिथिलेश कुमारी, ब्रजरानी, ममता और पुष्पा हुईं । महेंद्र सिंह की शादी महाराज कुमारी रेणुका कौर भरतपुर ( महाराजा विश्वेन्द्र सिंह जी की बहन और महाराजा ब्रिजेन्द्र सिंह की पुत्री ) से हुई थी ।

श्रीमती मिथिलेश कुमारी और श्रीमती पुष्पा कुमारी जी की शादी मगरौरा (पिछोर) डबरा जिला ग्वालियर नरेश श्री मीरेंद्र सिंह जूदेव जी के पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह जी एवं श्री नरेन्द्र सिंह जी से हुई थी । श्री नरेन्द्र सिंह जी वर्तमान में अमेरिका निवासरत हैं । श्रीमती मिथलेश कुमारी जी से दो पुत्री हैं जिनमें से एक श्री प्रदीप कुमार (पूर्व विधायक और पौते सेठ छाजूराम ) से विवाहित तथा दूसरी सरदार आंग्रे ग्वालियर के पुत्र से विवाहित हैं । श्रीमती ब्रजरानी कुमारी जी की शादी कुंवर नटवर सिंह जी भाई श्री सुमेर सिंह जी से तथा श्रीमती ममता कुमारी जी शादी मेरठ में हुई थी । श्रीमती ममता कुमारी जी की बेटी श्री इन्दर वर्मा जी (शामली) के पुत्र से विवाहित हैं ।

गुलबीर सिंह के पुत्र बृजराज सिंह (एमबीबीएस) हुए, बृजराज सिंह जी की शादी श्रीमती रनदीप कौर कुचेसर रियासत से हुई । उनसे पुत्र देवराज सिंह (एमबीबीएस – वर्तमान – विदेश) और चन्द्रराज सिंह हुए हैं । देवराज सिंह की शादी श्रीमती ममता सिंह पुत्री कुंवर ओउम प्रकाश पहाड़ी धीरज दिल्ली से हुई जिनसे पुत्र कृष्ण कुमार हुए । चन्द्रराज सिंह की शादी श्रीमती उमेश्वरी कौर पुत्री राजा देवेन्द्र सिंह साहनपुर से हुई, जिनसे पुत्र यदुराज हुए ।

गोविन्द सिंह के पुत्र कमल सिंह, लक्ष्मण सिंह और गिरिराज सिंह हुए ।

गिरिराज सिंह के रामकुमार सिंह और कृष्ण कुमार (के. के.) सिंह (प्रशासनिक अधिकारी उ.प्र.) हुए । रामकुमार सिंह के पुत्र श्याम सिंह, ललित कुमार और कुशल कुमार हुए । के. के. सिंह के पुत्र शील कुमार हुए ।

राजा गुलजार सिंह पिसावा किला -

संतान - एक पुत्र राजा महेन्द्र सिंह, चार पुत्रियां श्रीमती मिथिलेश, ब्रज रानी, पुष्पा, और ममता । राजा महेन्द्र सिंह जी की शादी (11 दिसम्बर 1969) श्रीमती रेणुका कौर पुत्री महाराजा बृजेन्द्र सिंह भरतपुर से हुई । श्रीमती रेणुका कौर जी का देहान्त 28 अक्टूबर 2018 को हो गया । आपके 2 पुत्र यशवंतराव और उदयवीर हुए ।

श्रीमती मिथिलेश कुमारी जी की शादी श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजा मीरेंद्र सिंह जूदेव मगरौरा (डबरा) जिला ग्वालियर से हुई थी ।

श्रीमती ब्रज रानी जी की शादी कुंवर नटवर सिंह के भाई कुंवर सुमेर सिंह जी से हुई थी । श्रीमती पुष्पा जी की शादी श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र राजा मीरेंद्र सिंह जूदेव मगरौरा (डबरा) जिला ग्वालियर से हुई थी ।

श्रीमती ममता शादी मेरठ में हुई थी ।

पूर्वज - कुंवर गुलजार सिंह और कुंवर गुलबीर सिंह 2 भाई थे । पिताजी ठाकुर नारायण सिंह जी थे । ठाकुर बलवंत सिंह और ठाकुर नारायण सिंह 2 भाई थे, तथा दोनों के पिता श्री राजा तेजसिंह थे । राजा शिव सिंह, राजा तेज सिंह और राजा गोविन्द सिंह तीन भाई थे और पिताजी भरत सिंह थे तथा भरत सिंह के पिताजी सरदार मुखराम थे ।

कुंवर गुलजार सिंह 28 वर्ष डिस्ट्रिक बोर्ड के चेयरमैन रहे । विनोबा भावे के अनुरोध पर भूदान यज्ञ में जमीन दान दी । अन्य क्षेत्रीय कार्य रोडवेज बस सर्विस शुरू कराई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीजगोदाम, आदि बनवाए ।

रॉय बहादुर विक्रम सिंह ने अलीगढ़ पिसावा मार्ग बनवाया, विक्रम सेवा सदन हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्थापना कराई तथा अन्य क्षेत्रीय कार्य रोडवेज बस सर्विस शुरू कराई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बीजगोदाम, आदि बनवाए ।

Population

Pisava 2011 Census Details - Pisava Local Language is Hindi. Pisava Village Total population is 11960 and number of houses are 2047. Female Population is 46.7%. Village literacy rate is 63.1% and the Female Literacy rate is 24.1%.

External links

Notable persons

राज परिवार के अतिरिक्त पिसावा के गणमान्य लोग:

चाबुक (तंवर/तनवर) -

  • बीधासिंह के रतनसिंह (नेवी ), भंवरसिंह (आर्मी)
  • कर्नल छत्तरसिंह
  • मेहताब सिंह के जगदीश ,लक्ष्मण ,राजसिंह ,पदमसिंह ,
  • राजसिंह के सुखबीरसिंह ,कैप्टैन राजवीरसिंह ,तेजवीरसिंह (मास्टर ),दलेलसिंह ,ब्रजवीरसिंह (आर्मी )
  • हुकमसिंह के मुख्यतारसिंह (पूर्व प्रधान),महेन्द्रसिंह ,अतरसिंह
  • मुख्यतारसिंह के बलवीरसिंह
  • उदयसिंह के कल्याणसिंह ,ओंकारसिंह ,लोहरेसिंह
  • कल्याणसिंह के सूखा सिंह
  • ओंकारसिंह के रनवीरसिंह
  • छत्तरसिंह ,जहानसिंह (नगला भूपसिंह बस गए )
  • एदलसिंह के गजराजसिंह
  • रामसिंह के बीरेन्द्रसिंह
  • किशनसिंह
  • देशराजसिंह

नौहबार -

  • झूठासिंह चौधरी - के - मास्टर खजानसिंह
  • लटूरा चौधरी - के - दिलीपसिंह ,महावीरसिंह ,जयदयालसिंह ,नारायण ,
  • रामचन्द्र
  • राठी परिवार -
  • शेरसिंह के कंचनसिंह ,
  • जयदयालसिंह के करतारसिंह
  • फतेहसिंह के श्यामसिंह व हरीराजसिंह
  • हुकमसिंह के महावीरसिंह (मास्टर )व अमरसिंह
  • कंचनसिंह के विजय ,योगेन्द्र ,शिवकुमार ,नीरज सिंह
  • करतारसिंह के चन्द्रवीरसिंह ,सतपालसिंह ,राकेशसिंह
  • महावीरसिंह के मनवीरसिंह (एयर फोर्स ), सुधीरकुमार (आर्मी)
  • अमरसिंह के राजेन्द्रसिंह ,बाबूसिंह ,भूपेन्द्रसिंह ,सतपालसिंह
  • विजय पाल सिंह के उत्तम सिंह (भूरा), हरिओम

Gallery Pisawa Rulers

Gallery of Pisawa

References

  1. History of the Jats/Chapter V by Ram Swarup Joon
  2. http://www.onefivenine.com/india/villages/Aligarh/Chandaus/Pisava
  3. History of the Jats/Chapter V,p.75
  4. पांडव गाथा पुस्तक - लेखक कंवरपाल सिंह
  5. डॉ पेमाराम, शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990, p. 162

Back to Jat Villages