Jalokhari

From Jatland Wiki

Jalokhari (झालोखड़ी) or Jalokharee (जलोखरी) village is in Gabhana tahsil of district Aligarh in Uttar Pradesh.

Location

Near villages: Vikramganj, raupur, Shahpur, Rakrana, Dharampur, Deta Kalan , Pisava etc. Village - Jalokhari (जलोखरी) , Block - Chandaus , Tehsil - Gabhana , District - Aligarh ,U.P. Pincode is 202155 , Post office - Pisawa Jalkhari village is a Gram Panchayat village .

Jat gotras

History

हरयाणा के रोहतक जिले के गांव बोहर से आने के कारण बोहरे (वोहरा) कहलाते हैं , कुछ कहते हैं कि नाग वंश के तक्षकों में एक विहोरणा नामक तक्षक थे , उनके नाम पर वोहरा अथवा बोहरे लिखते हैं । कुछ का कहना है कि नन्द वंश के कारण नांदल और नादर लिखते हैं , भाषा में ल और र को जैसे तलवार और तरवार बोलते हैं वैसे ही नांदल और नादर बोलते है । स्थानीय भाषा की चर्चा में सब बोहरे बोलते है लेकिन लिखते सभी नादर (नांदल) हैं ।

12 गांव बोहरे गोत्र के हैं - जलोखरी, अहरोली, शाहपुर - रकराना , गोठनी , धरमपुर , रामगढ़ी , भुन्ना जाटान , भूतगढ़ी , फिरोजपुर, शाहपुर कलां , सौदाहवीपुर (खुर्जा तहसील) , औरंगा (नौरंगा) ।

इस तरह यह क्षेत्र चाबुक और बोहरों की चौबीसी कहलाता है ।

इसी प्रकार एक दूसरे गोत्र तंवर के व्यक्ति गांव पृथला जिला ( पहले , गुरूगांव , फिर फरीदाबाद और अब वर्तमान पलवल ) से आकर पिसावा के आसपास के 12 गांव (पिसावा , जलालपुर , शेरपुर , पोस्तीका उर्फ फरीदपुर , नगला भूपसिंह , सुजावलगढ़ , इब्राहिमपुर , डेटा खुर्द , डेटा कलां , डेटा शैदपुर , डेटा मजूपुर और बलरामपुर ) बसाये थे । ये भी अपने को स्थानीय भाषा में चाबुक बोलते हैं लेकिन लिखते तंवर / तनवर / तोमर हैं । इस तरह इस क्षेत्र के 12 गांव चाबुक और 12 गांव बोहरे को मिलाकर चौबीसी कहलाती है , दोनों गोत्रों में आपसी भाई चारा है , कहने का अर्थ है आपस में इनके सगाई सम्बन्ध नही होते हैं ।

Notable persons

  • स्व राजपालसिंह ( पूर्व सरपंच )
  • एन के नादर ( कृषि विभाग - राजस्थान )
  • देशराज सिंह पुत्र श्री नरपतसिंह
  • चमन सिंह पुत्र श्री खुशहाल सिंह, पूर्व प्रधान.
  • रनवीर सिंह पुत्र श्री अमर सिंह.
  • रामपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह
  • योगेन्द्र सिंह.
  • चंदन सिंह पुत्र मनवीर सिंह, हरवीर सिंह, जगदीश सिंह, वेदपाल सिंह।
  • मनवीर सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह, विजय सिंह।
  • हरवीर सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह।
  • जगदीश के पुत्र रवीन्द्र सिंह।
  • वेदपाल सिंह के पुत्र विकास सिंह।
  • अमर सिंह के पुत्र रनवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रघुराज सिंह, देवराज सिंह।
  • रनवीर सिंह के पुत्र निर्बल सिंह, नीतू सिंह।
  • वीरेन्द्र सिंह के पुत्र विकास सिंह, मानू सिंह।
  • रघुराज सिंह के पुत्र जितेन्द्र सिंह आदि।
  • देवराज सिंह के पुत्र पीकू सिंह, छोटू सिंह।
  • राजपाल सिंह के पुत्र रामपाल सिंह, भूरी सिंह।
  • रामपाल सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह।
  • भूरी सिंह के पुत्र लवीश सिंह।
  • गज्जू सिंह के पुत्र ब्रह्म सिंह , रंजीत सिंह, श्यौराज सिंह।
  • ब्रह्म सिंह के पुत्र गीतम सिंह, धर्म सिंह।
  • श्यौराज सिंह के पुत्र भरत लाल, जगत सिंह।
  • रघुवीर सिंह के पुत्र केहर सिंह के पुत्र देवेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह।
  • नेतराम सिंह के पुत्र कुंवर पाल सिंह, सतवीर सिंह।
  • कुंवर पाल सिंह के पुत्र राम अवतार सिंह, रामेश्वर सिंह, केदार सिंह, बलिदान सिंह, सुभाष सिंह।
  • सतवीर सिंह के पुत्र सुधीर सिंह, सुशील सिंह।
  • खुशहाली के पुत्र चमन सिंह, जतन सिंह।
  • चमन सिंह के पुत्र भूपेन्द्र सिंह, थान सिंह।
  • जतन सिंह के पुत्र चंचल सिंह।

Population

Population - As per census 2011, the village Jalokhari Population is 960 and houses are 163 .

External links

References


Back to Jat villages