Jhiranya Sheopur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Villages around Sheopur

Jhiranya (झिरन्या) is a village in Karahal tahsil of Sheopur district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Jhirnya (झिरन्या), Tehsil - Karahal, District- Sheopur M.P. आसपास के गांव - सूसवाड़ा , भूरवाड़ा ,पहेला ,रिछी ,बुखारी ,वर्धा

Jat Gotras

  • Akodiya (अकोदिया)
  • Tanwar (तंवर-मोटा)
  • Mota (Tanwar) मोटा (तंवर)

History

आकोदिया - गांव तलावड़ा जिला श्योपुर से सोबक्ससिंह के पूर्वज आये थे ।

मोटा (तंवर) - खण्डार तहसील, जिला सवाई माधोपुर राजस्थान से बालाराम के पूर्वज आकर बसे थे।

Akodia gotra Jats were in the army of Maharaja Suraj Mal. After the death of Maharaja Jawahar Singh sardar Charandas Akodia came to Sheopur and settled here. He originally belonged to Ballabhgarh. He constructed a grand Laxman temple in Hasalpur, which is a unique example of architecture. He established his Jagir here. There are 8-9 villages of Akodia Jats at present out of these Talavra village is main.[1] Akodia Jats are influential in the area. There are 8-9 villages of Akodia clan in Sheopur tahsil. Talabada is major village of Akodia Jats. [2]

Notable Persons

Sheopur Jat Samaj.jpg
  • Ram Singh - Social worker from Jhiranya Sheopur. [3]
  • Shambhoo Singh Jat (Akodiya), Rted DSP, MP Police
  • Krapal Singh
  • Moti Singh
श्री शम्भू सिंह , सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री जी के हाथों राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त करते हुए
  • शम्भूसिह जाट (अकोदिया) - ग्राम झिरन्या जिला श्योपुर में 21 अगस्त 1954 को आपका जन्म हुआ । गांव में स्कूल न होने के कारण पुजारी से पढ़ाई की । हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई श्योपुर से की वर्ष 1981 में उप निरीक्षक पुलिस के पद पर चयनित हुए और सागर में ट्रेनिंग पूरी की । वर्ष 1997 में निरीक्षक बने । वर्ष 2006 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ । वर्ष 2012 में उप पुलिस अधीक्षक बने और वर्ष 2013 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा में जुड़े । वर्तमान में आप जाट सभा , शिवपुरी के अध्यक्ष हैं । साथ ही पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव के पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । आपका संपर्क नंबर 94254-57398 है ।
  • सोबक्ससिंह के ओंकारसिंह आकोदिया
  • ओंकारसिंह के गंगारामसिंह व कल्लारामसिंह आकोदिया
  • गंगाराम सिंह के जगन्नाथसिंह आकोदिया
  • कल्लारामसिंह के लच्छीरामसिंह आकोदिया
  • जगन्नाथसिंह के रामसिंह, शम्भूसिंह (से.नि.डीएसपी) आकोदिया
  • रामसिंह के मनोजकुमारसिंह ,उत्तमसिंह ,ओउमप्रकाशसिंह आकोदिया
  • सत्येन्द्रसिंह आकोदिया
  • शम्भूसिंह के अतुलसिंह आकोदिया
  • लच्छीराम सिंह के सुमेरसिंह आकोदिया
  • सुमेरसिंह के शुभमसिंह व विवेकसिंह आकोदिया
  • रामनारायणसिंह के मदरुपसिंह व गोरेलाल आकोदिया
  • मदरुपसिंह के कल्लाराम x , विजयपालसिंह ,रामकिशनसिंह एडवोकेट आकोदिया
  • विजयपालसिंह के प्रतापसिंह ,नरेन्द्रसिंह x. आकोदिया
  • प्रतापसिंह के शैलेन्द्रसिंह‌,भोलासिंह ,राजेन्द्रसिंह आकोदिया
  • रामकिशनसिंह के धर्मेन्द्रसिंह ,ध्यानेन्द्रसिंह ,लड्डू गोपाल आकोदिया
  • गोरेलाल जी के देवीरामसिंह ,जगन्नाथसिंह ,रामनाथसिंह आकोदिया
  • देवीरामसिंह के अतबलसिंह आकोदिया
  • जगन्नाथसिंह के पदमसिंह व भीमसिंह आकोदिया
  • रामनाथसिंह के मंगलसिंह ,धर्मसिंह ,नरेन्द्रसिंह आकोदिया
  • अमरलालसिंह के उंकारसिंह व बालाराम सिंह आकोदिया
  • बालारामसिंह के परसरामसिंह आकोदिया
  • परसरामसिंह के बद्रीसिंह ,गजराजसिंह ,मोहनसिंह ,भरतसिंह ,चरतसिंह ,घनश्यामसिंह आकोदिया
  • बालाराम जी के कृपालसिंह के विजेन्द्रसिंह ,मुकेशसिंह, सत्यनारायणसिंह मोटा तंवर

External links

Source

स्रोत - शम्भूसिंह (सेवा निवृत्त डीएसपी) (M:9425457398)

Gallery

Images of Main Gate and Jharoke of Homes in the village Jhirnya

References

  1. Girraj Singh, Jat-Veer Smarika, Gwalior, 1987-88,p.81
  2. S S Jat, Jat-Veer Smarika, Gwalior, 1992, p.20
  3. Jat-Veer Smarika, Gwalior, 1992, p.20

Back to Jat Villages