Nayabas
For Naya Bans village in Dalhi, please see Nayabans.
Nayabas or Naya Bas (नया बास) is a village in Fatehpur tehsil of Sikar district of Rajasthan.
Location
It is located in south-west direction at a distance of about 10 km from Fatehpur. Nearby villages : Karanga Chhota in north and Bibipur Chhota in south.
Jat Gotras
Most of families in the village are of Jats of Nehra clan. As of 2001 census It has a population of 5611 out of them 819 are SC people.
हरसावा के नेहरा गोत्र की वंशावली में
हरसावा के नेहरा गोत्र की वंशावली में नरहड़/देवरोड़ के बसाये जाने का उल्लेख है. बाहुकपाल चौहान संघ में सम्मिलित हुए. संवत 1130 (=1073 ई.) में उनके लड़के नरपाल नेहरा हुए जिन्होने नेहरा गोत्र को प्रसिद्धि दिलवाई.
नरपाल नेहरा ने मकराना की धरती छोड़कर अपने नाम पर संवत 1172 (=1115 ई.) में गांव नरहड़ बसाया उनके लड़के दो हुए नगराज और उदय पाल. नगराज के बेटे हरपाल और मेव. हरपाल के छोटे भाई रायमल. हरपाल के हरदेव और बणबीर के जुगराज के रतन सिंह के खींवराज, कंवरपाल, कस्तूर. खींवराज के माधव सिंह के रिछपाल के गोपाल, रूपलाल और दुहड़. गोपाल के कालू के हांसू और बाढ़सिंह. हांसु नेहरा ने संवत 1320 (1263 ई.) में हिसार बसाया.
हांसु के 14 लड़के हुये- 1. बड़े समुदर सिंह, 2. दुल सिंह, 3. चुण्डजी, 4. सोमसिंह, 5. बल्लू, 6. बुधपाल, 7. चोहिल, 8. भीव सिंह, 9. पदम सिंह, 10. माणक, 11. दे पाल, 12. लहरु, 13. काछु, 14. अमरथ सिंह. इनके नाम से 14 थाम्बा नेहरा जाटों के कहलाए. बादशाह गयासुद्दीन तुगलक (r. 1320-1325) से झगड़ा हुआ और झगड़े में राव हांसू वीरगति को प्राप्त हुए.
हिसार को छोड़कर हांसू के लड़कों ने गांव दहरोड़ बसाया. कालांतर में प्रत्येक लड़के के वंशज विभिन्न गाँवों में जाकर बस गए.
2.दुल सिंह के गांव बांठोद में बस गए व उनके वंशज फिर गांव हरसावा व नयाबास में बस गए.
Notable persons
External link
- Geo Location of Naya Bas
- Villages in the Fatehpur tehsil, Sikar district
- Delimtation Commission Report
Back to Places