Pushpavati

From Jatland Wiki
(Redirected from Pushpavaṭi)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ghaziabad district map

Pushpavati (पुष्पवटी) is a place mentioned in Mahabharata. The Hastinapura city of Mahabharata extended up to this place in south. It has been identified with present Pooth (पूठ) Village in Garh Mukteshwar tahsil in Ghaziabad District of Uttar Pradesh State, India. It was a flower-garden of the Hastinapura rulers.

Variants

Location

It belongs to Meerut Division . It is situated 28 km away from sub-district headquarter Garhmukteshwar and 100km away from district headquarter Ghaziabad. Pooth is surrounded by Simbhawali Block towards west , Syana Block towards South , Gajraula Block towards East , Machra Block towards west . Hapur , Naugawan Sadat , Hastinapur , Pilkhuwa are the near by Cities to Pooth. This Place is in the border of the Ghaziabad District and Jyotiba Phule Nagar District. Jyotiba Phule Nagar District Gajraula is East towards this place . [1]

History

पुष्पवटी = पुष्पवती = पुष्पावती

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....पुष्पवटी = पुष्पवती = पुष्पावती (AS, p.573): वर्तमान पूठ जिला ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम है. जनश्रुति के अनुसार महाभारत काल में महानगर हस्तिनापुर का दक्षिण की ओर विस्तार इस स्थान तक था और यहां हस्तिनापुर के नरेशों का पुष्पोद्यान था. पुष्पवटी [p.574]: या पुष्पवती गंगा के तट पर स्थित थी. संभव है कि वाचक कुशललाभ रचित प्राकृत ग्रंथ माधवानल-कथा (1620 ई.) में वर्णित पुहुपावती यही पुष्पावती है. कवि ने इसे गंगा के तट पर बताया है-- 'देश पूरब देश पूरब गंगनई कंठि तिहां नगरी पुहुपावती राजकरइ हरिवंस मंडण तसु घरि प्रोहित तासु सुत माधवानल नाम बंभण'. वर्तमान पूठ गढ़मुक्तेश्वर (जिला ग़ाज़ियाबाद) से 8 मील दक्षिण में गंगा के दक्षिण तट पर है.

पुष्पवती

पुष्पवती (AS, p.574) = 1. पुष्पवटी = पुष्पावती

पुष्पवती (AS, p.574) = 2. काशी

पुष्पवती (AS, p.574) = 3. मध्य भारत (बुंदेल खंड) की पाहूज नदी

पुष्पावती

पुष्पवती (AS, p.574) = 1. काशी

पुष्पावती (AS, p.574) = 2. पुष्पवटी

पुष्पावती (AS, p.574) = 3. मध्य प्रदेश, किंवदंती में बिलहरी (कटनी से 9 मील) का प्राचीन नाम

पुष्पावती (AS, p.574) = 4. Pushpaja River पुष्पजा नदी

External links

References