Rajendra Singh Panwar
Rajendra Singh Panwar (born:1.7.1956) is President of All India Jat Maha Sabha and General Secretary of Surajmal Memorial Education Society, Delhi. He is from village Ber Sarai , one of the urbanised villages in south Delhi.
राजेन्द्र सिंह पंवार
राजेन्द्र सिंह पवार (आर. एस. पंवार)
राष्ट्रीय अध्यक्ष - अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा.
महासचिव - महाराजा सूरजमल हेरिटेज कल्चर एन्ड एजुकेशन सोसाइटी.
पिता: स्व. श्री रणजीत सिंह पहलवान
माता: श्रीमती छन्नो देवी (आयु 90 वर्ष)
गांव: बेर सराय नई दिल्ली
जन्म दिनांक: 1 जुलाई 1956.
भाई -बहिन : 3 भाई, 3 बहिन.
बड़े भाई: धर्मराज पंवार.
मझले भाई: राजेंद्र पंवार
छोटे भाई: कमल पंवार .
शादी (पत्नि): - श्रीमती पुष्पा देवी
शिक्षा - दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय से (पी जी डी डी एम) और एम. ए. लोक सभा संसद भवन से
सेवा निवृत्त =उपनिदेशक पद से करीब 39 वर्ष कार्य किया। अभी निस्वार्थ समाज के लिए कार्य करे हैं।
संतान - दो पुत्र (सुमित पंवार - एमबीए, रमित पंवार - एल. एल. बी.)
पौत्र - पार्थ पंवार और इवान पंवार
शिक्षा के विकास से होगा सशक्त समाज का निर्माण
शिक्षा के विकास से होगा सशक्त समाज का निर्माण। दिल्ली: 09 जून 2022 को दिल्ली के कॉस्टीटयूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय सर्व जाट सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चाहर की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई, इस अवसर पर जाट समाज में शिक्षा का विकास कैसे हो विषय पर शिक्षाविदों व गणमान्य हस्तियों द्वारा व्याख्यान हुआ जिसमें सभी ने अपनी राय रखी और चौधरी अजय सिंह से जुड़े अपने स्मृतियां साझा की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी आगरा के सांसद राजकुमार चाहर रहे और विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा. योगानंद शास्त्री, महाराजा सूरजमल मैमोरियल शिक्षण सोसायटी जनकपुरी दिल्ली के अध्यक्ष इंजीनियर कप्तान सिंह, दिल्ली विश्विद्यालय कालेज के प्रधानाचार्य प्रो इंदरजीत डागर रहे।
आयोजन व्यवस्था अखिल भारतीय सर्व जाट सभा के अध्यक्ष व लोकसभा के पूर्व निदेशक चौधरी राजेंद्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष व पूर्व आई आर एस डा एस एस राणा, राष्ट्रीय महासचिव अमरपाल सिंह व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चाहर ने बड़े व्यवस्थित तरीके से संभाली। मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के संपादक जसबीर सिंह मलिक, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के अध्यक्ष वीरपाल सिंह जाट, अधिवक्ता पूरन सिंह राना और इंजीनियर रनवीर सिंह जाट कल्याण परिषद ग्वालियर, प्रो. विनोद सनसनवाल गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, युवा उधमी हर्ष दहिया, जयपाल सिंह धनकड़ गुरूग्राम ने अपना उद्बोधन दिया मंच का सफल संचालन लक्ष्मण सिंह चाहर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने स्व.चौधरी अजय सिंह चाहर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनसे जुड़ी यादों को साझा करते हुए उन्हें प्रेरणाश्रोत मान कर बताए शिक्षा प्रगति के मार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर स्व. चौधरी अजय सिंह द्वारा उनके संस्मरणों पर लिखित पुस्तक फिजी ए लव स्टोरी का विमोचन भी हुआ जिसे अखिल भारतीय सर्व जाट सभा ने प्रो. महावीर सिंह पूर्व डीन गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सहयोग से उनके गुजरने के बाद तैयार करवाया है।इस अवसर पर आगरा में मुख्य सड़क का नाम चौधरी अजय सिंह के नाम करने व एक बड़ा पुस्तकालय खोलने की मांग भी उपस्थित सांसद राजकुमार चाहर से रखी गई जिसकी उन्होंने मौखिक स्वीकृति दे दी। जसबीर सिंह मलिक द्वारा तोमर जाट साम्राज्य पर लिखित महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर व राजवंश के इतिहास पर लिखित नई पुस्तक व राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिकाओं की प्रतियां भी सभी उपस्थतिजनों को भेंट की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाजियाबाद से रविंद्र सिंह चाहर, डा आर एस डबास, जेएस डागर, मुनिरका से रामकुमार टोकस, नजफगढ़ से देवराज मलिक, ग्वालियर जाट कल्याण परिषद के अध्यक्ष चौ. जंडैल सिंह राना, दीवान सिंह कुन्तल, चौ. यतेंद्र सिंह, प्रियव्रत छिकारा, अजय छिकारा, मुकेश छिकारा, डॉ प्रेम, डॉ एस एस दलाल Additional Commissioner (Rtd.), सूरजमल पंजाब केसरी फरीदाबाद, ओमप्रकाश ठाकरान , मुखराम तेवतीया, मेघराज सोलंकी, मनोज महलावात युवा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा आदि उपस्थित रहे और आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, मेरठ, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम व ग्वालियर, दिल्ली जाट सभाओ के गणमान्य तथा अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा की कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित रहे।
-
पुस्तक फिजी: ए लव स्टोरी अजय सिंह का विमोचन दिनांक 09 जून 2022.
-
माननीय श्री राजकुमार चाहर जी सांसद फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र आगरा को मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा दिनांक 09 जून 2022
-
माननीय सांसद महोदय के साथ जाट समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि
-
-
इंजीनियर कप्तान सिंह अध्यक्ष सूरजमल मेमोरियल एडुकेशनल सोसाइटी जनकपुरी दिल्ली के साथ जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि
-
इंजीनियर रनवीर सिंह उदबोदन दिनांक 09 जून 2022.
दिल्ली विधानसभा में महाराजा सूरजमल के चित्र का अनावरण - 10 जून 2022
दिनांक 10 जून 2022 दिन शुक्रवार दिल्ली विधानसभा में महाराजा सूरजमल जी के चित्र का अनावरण माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर योगानन्द शास्त्री, सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष चौ कप्तान सिंह, सूरजमल शिक्षा संस्थान के सचिव अजित चौधरी, जाट एकता मंच के अध्यक्ष वीरपाल जाट, अखिल भारत सर्व जाट महासभा के अध्यक्ष आर एस पंवार, जाट तख्त फाउण्डेशन के अध्यक्ष व अ भारतवर्षीय जाट महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह चट्ठा, पालम खाप के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, जमनापार जाट सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राठी व तेजवीर पंवार, विनोद राणा, सहित जाट समाज के लगभग 100 से अधिक प्रबुद्धजन इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस ऐतिहासिक कार्य क्रम का संयोजन व संचालन कादीपुर, दिल्ली निवासी चौ हरपाल सिंह राणा द्वारा किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल द्वारा महाराजा सूरजमल जी के चित्र का अनावरण करने के बाद आयोजित सभा को श्री हरपाल सिंह राणा, श्री कप्तान सिंह, श्री अजित चौधरी, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी आदि के द्वारा सम्बोधित किया गया।
अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा द्वारा जगदीप धनखड़ का स्वागत
पहले जाट समाज के उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद माननीय जगदीप सिंह धनखड़ जी से मुलाकात हुई । सूरजमल हेरिटेज कल्चर एन्ड एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों की ओर से अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पवार (रिटायर उपनिदेशक संसद भवन) एवं अन्य द्वारा स्वागत किया गया।
Gallery
External links
Back to The Social Workers