Ranvir Singh Baswan
Ranvir Singh Baswan (10.5.1950-20.7.2015) - Late Ranvir Singh Baswan was Sales Tax Deputy Commissioner in Madhya Pradesh. He was a social worker in addition to his Govt duties. He was originally from village Rampur, tah: Iglas, Aligarh, Uttar Pradesh. He was settled at Ujjain in Madhya Pradesh.
जीवन परिचय
स्वर्गीय चौधरी रणवीर सिंह डिप्टी कमिश्नर सेल्स टैक्स मध्यप्रदेश शासन रहे हैं। आपके पिता चौधरी शिवचरण सिंह थे। वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रामपुर तहसील इगलास के रहने वाले थे।
इनके छोटे भाई चौधरी शक्तिसिंह अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष व समाज सेवा जन कल्याण में संलग्न है। शक्ति सिंह ने सन् 1999 उज्जैन में अखिल भारतीय जाट महासम्मेलन का एक अभूतपूर्व आयोजन करवाया था। जिसमें दारा सिंह, अजीत सिंह, अजय सिंह, महेंद्र सिंह टिकेट, डॉ साहिब सिंह वर्मा, विक्रम वर्मा, सी एल वर्मा, कमल पटेल आदि महानुभाव पधारे थे। चौधरी शक्ति सिंह की पत्नी श्रीमती दुर्गा चौधरी उज्जैन नगर निगम की गत 3 बार से लगातार पार्षद चुनी जाती रही हैं। वर्तमान में वह निगम की कई विकास समितियों की अध्यक्ष हैं।
चौधरी रणबीर सिंह के सुपुत्र इंजीनियर चौधरी भूपेंद्र सिंह (नितिन) बैंक अधिकारी हैं तथा उनके छोटे भाई इंजीनियर राम सिंह, दोनों पुत्रियाँ श्रीमती हर्षा चौधरी पत्नी श्री सुरेश चौधरी बड़वाह और श्रीमती नम्रता पटेल पत्नी श्री संदीप पटेल सुपुत्र श्री कमल पटेल (पूर्व मंत्री) की परंपराओं के अनुरूप समाज उत्थान व जाति कल्याण में लगे रहते हैं।
समाज सेवा
रणवीर सिंह धार्मिक सामाजिक और चारित्रिक मर्यादाओं के पक्षधर थे। वे जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर के संस्थापक संरक्षक थे।
ग्वालियर पदस्थापना के दौरान उन्होंने अपने कार्यालय के सामने शहर के पॉश एरिया सिटी सेंटर में निजी व जन सहयोग से एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया था।
External links
References
- Annual Calender-2016: Jat Samaj Kalyan Parishad Gwalior
Back to The Administrators