Sewa
Sewa (सेवा) is a medium-size village, associated with Phagalwa, in Dhod tahsil of Sikar district in Rajasthan.
Before creation of Dhod tahsil, this village used to fall within Sikar tahsil.
Location
It is situated at a distance of about 15 km in west direction of Sikar on Sikar - Salasar road. It is well connected and developed village.
Monument
A famous temple of lord Hanuman (Kinkarala Balaji) is situated in the north of village. Founder of this temple is Shimarji Babjoi. Who is still serving this temple. In the Mughal Emperor time Chaudhary Parsaram Mandiwal was re-presenter of village.
Population
- As per Census-2001, its population was 1,591.
- As per Census-2011 statistics, Sewa village has the total population of 1803 (of which 917 are males while 886 are females).[1]
Jat Gotras
Other Castes
Other castes in the village are Rajputs (Shekhawat, Karnawat) 60 families, Balai (50), Dakot (10), Swami (1) Nai (2), Brahman (5).
पीथा माली की ग्राम सेवा की दूसरी पत्नी किसनी
पीथा माली की ग्राम सेवा की दूसरी पत्नी किसनी - विक्रम संवत 1845 (=1788 ई.) में रुल्याणा माली के पीथा माली एक बार सीकर जगीरदार की एक बैठक में भाग लेकर ऊंट पर सवार होकर सेवा गांव से गुजरते हुये घर लौट रहे थे। रास्ते में वह सेवा ग्राम में एक चौधरी को हुक्का पीते देखकर उसके साथ हुक्का पीने के लिए खाट पर बैठ गए। पराई जगह से आकर बसने के कारण आसपास के गांव के लोग पीथा को एक 'ओपरा जाट' (बाहरी) मानते थे और उसको यहां से भगाना चाहते थे। इसी संदर्भ में सेवा के जाट ने मजाक में कह दिया- 'माली कौन सी जाति होती है?' इतना कहकर पीथा को नली निकाल कर हुक्का पकड़ा दिया- यह जताने के लिए कि वह उनकी बिरादरी का नहीं है। इस प्रकार उसने पीथा का अपमान कर दिया। [2]
पीथा को यह अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने हुक्का फैंकते हुये हुए मूछों पर ताव लगाकर कसम खाई - "अब हुक्का तो तभी पीऊँगा जब तुम्हारी जाई या ब्याही को घर ले जाऊंगा"। उसी दिन वहां से लौटकर यही प्रण उसने अपने धर्म की बहन (बठोठ गढ़ के ठाकुर की पत्नी) को बताया और उस दिन के बाद वह अपने अपमान का बदला लेने हेतु मौके की ताक में रहने लगा। कहते हैं एक दिन जब विक्रम संवत 1845 कार्तिक मास में पीथा सेवा गांव के खेतों से होकर अपने ऊंट पर सवार होकर सीकर से घर लौट रहा था। [3]
[पृ.90]: पीथा ने एक खेत में दो औरतों (ननद - भोजाई) को काम करते हुए देखा। उसने सोच-समझ कर ऊंट के नीचे जमीन पर अपनी लाठी गिरा दी तथा उस लड़की को वापस पकड़ाने के लिए कहा। ज्योंही वह लड़की लाठी पकड़ाने लगी त्योंही पीथा ने उस लड़की का हाथ पकड़कर ऊँटपर बैठा लिया और सीधा बठोठ गढ़ में ले आया जहाँ उसकी धर्म की बहन (बठोठ गढ़ के ठाकुर की पत्नी) ने पहले ही उसे बोल रखा था कि मैं इसे किसी को नहीं ले जाने दूंगी। घटना के समय खेत में कुछ ही दूरी पर खड़ी भोजाई ने इस घटना को देखा और जाकर गांव वालों को बताया। सेवा के लोग ऊंट के पद-चिन्हों के साथ-साथ बठोठ गढ़ के ठाकुर के पास पहुंचे। [4]
[पृ.91]: बठोठ ठाकुर ने दोनों गुटों से कहा कि जो ज्यादा पैसा देगा यह लड़की उसी की होगी। साजिश के तहत ठाकुर ने पीथा को ₹1000 पहले ही दे दिए थे और वही पैसे लेकर वह सबके सामने आ पहुंचा। सेवा के चौधरी के पास ₹150 ही जमा हो पाए थे। इस प्रकार लड़की जिसका नाम संभवत: 'किसानी' था, पीथा के दल को सौंप दी गई। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में इस बारे में मुकदमा भी चला था। आगे चलकर पीथा की इस पत्नी से उसे एक बेटी की प्राप्ति हुई जो गांगियासर ब्याही गई। पीथा के जीवन सत्य में यह खलल जरूर है परंतु यह हादसा सही था या गलत यह तो उस समय की परिस्थितियों की समझ में ही निहित है। उस काल में बदनाम करने के लिए बड़वा लोगों द्वारा जागीरदारों के समर्थन से इस तरह की काल्पनिक कहानियाँ हर जाट गोत्र के साथ जोड़ी गई थी। [5]
Notable persons
- Dungar Ram Mandiwal (born: - death:06.09.2006)
- Birbal (Mandiwal) - A.C.T.O. Commercial Taxes, Date of Birth : 7-September-1954, VPO.- Sewa, teh. & distt.- Sikar, Present Address : D-48, Paramhans Colony,Near Pratap Nagar Chouraha, Murlipura Scheme, Jaipur, Phone: 0141-2233316, Mob: 9829796248
- Rekha Ram Mandiwal - 2-Jh-2, Kamla Nehru Nagar, Jaipur, Ph:0141-2250507, Mob-9414075209
- Bhagwan Singh Jakhar - Jakharon Ki Dhani, Sewa, Ph:01572-285290, Mob:9460239882
- Purshotam Mandiwal - Software Engineer, Dob : 5th nov 1990,VPO-Sewa, Teh. & Dist.-Sikar, Present Address : 3B/202 HanshChitra Apartments,Dargah Road,Chennai-600043,Mob: 9413455237,7413455237
External links
References
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/81526-sewa-rajasthan.html
- ↑ Raghunath Bhakhar: 'Rulyana Mali' (Jhankata Ateet), Bhaskar Prakashan Sikar, 2022. ISBN: 978-93-5607-079-0, p.89
- ↑ Raghunath Bhakhar: 'Rulyana Mali' (Jhankata Ateet), Bhaskar Prakashan Sikar, 2022. ISBN: 978-93-5607-079-0, p.89
- ↑ Raghunath Bhakhar: 'Rulyana Mali' (Jhankata Ateet), Bhaskar Prakashan Sikar, 2022. ISBN: 978-93-5607-079-0, p.90
- ↑ Raghunath Bhakhar: 'Rulyana Mali' (Jhankata Ateet), Bhaskar Prakashan Sikar, 2022. ISBN: 978-93-5607-079-0, p.91
Back to Jat Villages