Munna Lal Mundel
Munna Lal Mundel - 3181886, Naik retired from the 9th Jat Regiment sometime back . He is from village Marwar Mundwa in Nagaur district in Rajasthan, India.
He received Shaurya Chakra award from President of India, Shri APJ Abdul Kalam Azad at a solemn ceremony in Rashtrapati Bhawan, on April 12, 2005 Chaitra 22, 1927, for his indomitable courage and extreme devotion.
राम राम सा.. .... आप है श्री मुन्नालाल जी मुंडेल| जीते जी शौर्य चक्र से नवाजे गये देश के बहादुर सिपाही.
परिचय
श्री मुन्नालाल का जन्म 7 जुलाई 1968 को नागौर जिले की मारवाड़ मूंडवा तहसिल में हुआ। आपके पिताजी का नाम श्री दुलाराम जी मुंडेल व माताजी चुंकादेवी है। आपका विवाह जनाणा गांव में श्रीमति कमलादेवी से हुआ जिनसे आपकी दो संताने हरदीप व रणजीत है।
शिक्षा
आपने अपनी प्राथमिक शिक्षा संस्कृत विधालय से पूर्ण की तत्पश्चात मैट्रीक तक हाई स्कूल मूंडवा में अध्ययन किया ।
सेना में सेवा
सन् 1987 में आपका चयन भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में हुआ। आपको प्रथम पोस्टींग उत्तराखंड राज्य के रानीखेत स्थान पर दी गई । इसके अलावा आप अपने सेवाकाल में राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में पोस्टेड होते रहे।
शौर्यचक्र प्राप्त करना
वर्ष 2002 में आप जम्मू कश्मीर के नौसेरा सेक्टर पर पदस्थापित किये गये। वर्ष 2003 में पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा भारतीय चौकी पर हमला किया गया। इसके जवाब में भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट ने 11 अगस्त 2013 को 12 सिपाहीयों की एक दल गठित किया जिसका नेतृत्व मुन्नालाल जी को सौंपा गया। इस दल ने पाकीस्तान की हरदेव पोस्ट पर हमला किया और 16 रेंजर्स को मौत के घाट उतार दिया। इस मुठभेड़ में मुन्नालाल जी ने अदम्य साहस का परिचय दिया तथा अकेले इन्होंने 8 रेंजर्स को ढ़ेर किया। इस दौरान आपके पैर में 30 गौलियां लगी मगर ये सब देशभक्ती के जुनून की आड़े नहीं आयी। आपके इस अभियान में राजस्थान से 4 जाट सिपाही गौपाल डूडी फलौदी, सुरेन्द्र बुरड़क सीकर, सुरेन्द्र धतरवाल झुंझनु, सुरेन्द्र बेनिवाल सादुलपुर, भी साथ थे। 18 सितम्बर 2003 को आपको इस साहसिक कार्य हेतु जीते जी माननीय राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
सेवानिवृति
26 वर्ष तक भारत मां की सेवा करने के पश्चात 28 फरवरी 2014 को आप सेवानिवृत्त होकर घर पधारे। वर्तमान में आप स्वंय का व्यवसाय कर रहे हैं।
लेखक
Back to The Brave People