Mundwa

From Jatland Wiki
(Redirected from Marwar Mundwa)
Author of this article is Prem Sukh Didel (प्रेमसुख डिडेल)

For other town of this name see Mundwa Ratlam

Location of Marwar Mundwa in Nagaur district

Mundwa (मूण्डवा) or Marwar Mundwa (मारवाड़ मूण्डवा) is a town and tahsil in Nagaur district of Rajasthan.

Founders

Marwar Mundwa is Mundel city.

Location

Marwar Mundwa is situated at Nagaur-Ajmer highway 20 km away from Nagaur district.

History

Veer Tejaji Statue at Veer Teja Mahila Shikshan Evam Shodh Sansthan, Marwar Mundwa

The city of Marwar-Mundwa was established by Mundel (Parihar) gotra of Jat,the former rulers of Mandore (Head Quarters of Marwar Riyasat, near Jodhpur) sometime between 7th to 13th centuries. [1]

तेजापथ में स्थित यह गाँव

खरनाल से सुरसुरा का मानचित्र

संत श्री कान्हाराम[2] लिखते हैं कि..... [पृष्ठ-224]: सारे जहां के मना करने के बावजूद - शूर न पूछे टिप्पणो, शुगन न पूछे शूर, मरणा नूं मंगल गिणै, समर चढ़े मुख नूर।।

यह वाणी बोलकर तेजाजी अपनी जन्म भूमि खरनाल से भादवा सुदी सप्तमी बुधवार विक्रम संवत 1160 तदनुसार 25 अगस्त 1103 ई. को अपनी ससुराल शहर पनेर के लिए प्रस्थान किया। वह रूट जिससे तेजा खरनाल से प्रस्थान कर पनेर पहुंचे यहाँ तेजा पथ से संबोधित किया गया है।

तेजा पथ के गाँव : खरनाल - परारा (परासरा)- बीठवाल - सोलियाणा - मूंडवा - भदाणा - जूंजाळा - कुचेरा - लूणसरा (लुणेरा) (रतवासा) - भावला - चरड़वास - कामण - हबचर - नूंद - मिदियान - अलतवा - हरनावां - भादवा - मोकलघाटा - शहर पनेर..इन गांवो का तेजाजी से आज भी अटूट संबंध है।


[पृष्ठ-225]:खरनाल से परारा, बीठवाल, सोलियाणा की सर जमीन को पवित्र करते हुये मूंडवा पहुंचे। वहाँ से भदाणा होते हुये जूंजाला आए। जूंजाला में तेजाजी ने कुलगुरु गुसाईंजी को प्रणाम कर शिव मंदिर में माथा टेका। फिर कुचेरा की उत्तर दिशा की भूमि को पवित्र करते हुये लूणसरा (लूणेरा) की धरती पर तेजाजी के शुभ चरण पड़े।


[पृष्ठ-226]: तब तक संध्या हो चुकी थी। तेजाजी ने धरती माता को प्रणाम किया एक छोटे से तालाब की पाल पर संध्या उपासना की। गाँव वासियों ने तेजाजी की आवभगत की। इसी तेजा पथ के अंतर्गत यह लूणसरा गांव मौजूद है।

जन्मस्थली खरनाल से 60 किमी पूर्व में यह गांव जायल तहसिल में अवस्थित है।ससुराल जाते वक्त तेजाजी महाराज व लीलण के शुभ चरणों ने इस गांव को धन्य किया था। गांव वासियों के निवेदन पर तेजाजी महाराज ने यहां रतवासा किया था। आज भी ग्रामवासी दृढ़ मान्यता से इस बात को स्वीकारते हैं। उस समय यह गांव अभी के स्थान से दक्षिण दिशा में बसा हुआ था।

उस जमाने में यहां डूडीछरंग जाटगौत्रों का रहवास था। मगर किन्हीं कारणों से ये दोनों गौत्रे अब इस गांव में आबाद नहीं है। फिलहाल इस गांव में सभी कृषक जातियों का निवास है। यहाँ जाट, राजपूत, ब्राह्मण, मेघवाल, रेगर, तैली, कुम्हार, लोहार, सुनार, दर्जी, रायका, गुर्जर, नाथ, गुसाईं, हरिजन, सिपाही, आदि जातियाँ निवास करती हैं। गांव में लगभग 1500 घर है।

नगवाडिया, जाखड़, सारण गौत्र के जाट यहां निवासित है।

ऐसी मान्यता है कि पुराना गांव नाथजी के श्राप से उजड़ गया था।


[पृष्ठ-227]: पुराने गांव के पास 140 कुएं थे जो अब जमींदोज हो गये हैं। उस जगह को अब 'सर' बोलते है। एक बार आयी बाढ से इनमें से कुछ कुएं निकले भी थे।...सन् 2003 में इस गांव में एक अनोखी घटना घटी। अकाल राहत के तहत यहां तालाब खौदा जा रहा था। जहां एक पुराना चबूतरा जमीन से निकला। वहीं पास की झाड़ी से एक नागदेवता निकला, जिसके सिर पर विचित्र रचना थी। नागदेवता ने तालाब में जाकर स्नान किया और उस चबूतरे पर आकर बैठ गया। ऐसा 2-4 दिन लगातार होता रहा। उसके बाद गांववालों ने मिलकर यहां भव्य तेजाजी मंदिर बनवाया। प्राण प्रतिष्ठा के समय रात्रि जागरण में भी बिना किसी को नुकसान पहुंचाये नाग देवता घूमते रहे। इस चमत्कारिक घटना के पश्चात तेजा दशमी को यहां भव्य मेला लगने लग गया। वह नाग देवता अभी भी कभी कभार दर्शन देते हैं।उक्त चमत्कारिक घटना तेजाजी महाराज का इस गांव से संबंध प्रगाढ़ करती है। गांव गांव का बच्चा इस ऐतिहासिक जानकारी की समझ रखता है कि ससुराल जाते वक्त तेजाजी महाराज ने गांववालों के आग्रह पर यहां रात्री-विश्राम किया था। पहले यहां छौटा सा थान हुआ करता था। बाद में गांववालों ने मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया।

लूणसरा से आगे प्रस्थान - प्रातः तेजाजी के दल ने उठकर दैनिक क्रिया से निवृत होकर मुंह अंधेरे लूणसरा से आगे प्रस्थान किया। रास्ते में भावला - चरड़वास - कामण - हबचर - नूंद होते हुये मिदियान पहुंचे। मिदियान में जलपान किया। लीलण को पानी पिलाया। अलतवा होते हुये हरनावां पहुंचे। वहाँ से भादवा आए और आगे शहर पनेर के लिए रवाना हुये।

नदी ने रोका रास्ताभादवा से निकलने के साथ ही घनघोर बारिस आरंभ हो गई। भादवा से पूर्व व परबतसर से पश्चिम मांडण - मालास की अरावली पर्वत श्रेणियों से नाले निकल कर मोकल घाटी में आकर नदी का रूप धारण कर लिया। इस नदी घाटी ने तेजा का रास्ता रोक लिया।

तेजा इस नदी घाटी की दक्षिण छोर पर पानी उतरने का इंतजार करने लगे। उत्तर की तरफ करमा कूड़ी की घाटी पड़ती है। उस घाटी में नदी उफान पर थी। यह नदी परबतसर से खरिया तालाब में आकर मिलती है। लेकिन तेजाजी इस करमा कूड़ी घाटी से दक्षिण की ओर मोकल घाटी के दक्षिण छोर पर थे। उत्तर में करमा कूड़ी घाटी की तरफ मोकल घाटी की नदी उफान पर


[पृष्ठ-228]: थी अतः किसी भी सूरत में करमा कूड़ी की घाटी की ओर नहीं जा सकते थे। दक्षिण की तरफ करीब 10 किमी तक अरावली की श्रेणियों के चक्कर लगाकर जाने पर रोहिण्डीकी घाटी पड़ती है। किन्तु उधर भी उफनते नाले बह रहे थे। अतः पर्वत चिपका हुआ लीलण के साथ तैरता-डूबता हुआ नदी पार करने लगा। वह सही सलामत नदी पर करने में सफल रहे। वर्तमान पनेर के पश्चिम में तथा तत्कालीन पनेर के दक्षिण में बड़कों की छतरी में आकर नदी तैरते हुये अस्त-व्यस्त पाग (साफा) को तेजा ने पुनः संवारा।

Geography

Mundwa is located at 27° 04' 00.00" North Latitude & 73° 49' 00.00" East Longitude.[3] It has an average elevation of 334 meters (1099 feet).

There are four Talabs on all the four directions of Mundwa. Names of these Talabs are:

  1. Gyantalav,
  2. Lakholav,
  3. Pokhandi,
  4. Motelav.

Villages in Marwar Mundwa tahsil

Achhotai (आछोताई), Amanda (आमण्डा), Asawari (असावरी), Balaya (बलाया), Basni Khaleel (बासनी खलील), Beenthwal (बींठवाल), Bhadana (भदाणा), Bhadora (भदोरा), Bhat Nokha (भटनोखा), Bunrawatan (बुनरावता), Chak Jhujhanda (चक झुझण्डा), Chheelara (छीलरा), Chimrani (चिमरानी), Chittani (चिताणी), Dehroo (डेहरू), Dhadhriya Khurd (ढाढरिया खुर्द), Dhawa (धवा), Dheengawas (धींगावास), Dhundhiyari (धुंधियाडी), Dhoodhiwas (ढुढीवास), Diyawari (दीयावडी), Firozpura Charna (फिरोजपुरा चारणा), Gajoo (गाजू), Giravandi (गिरावंडी), Golasani (गोलासनी), Gothra (गोठडा), Gowa Kalan (गोवा कलां), Guriya (गुडिया), Gwalu (ग्वालू), Hilori (हीलोडी), Inana (ईनाणा), Indokali (इन्दोकली), Janana (जनाणा), Jhoojhanda (झुझण्डा), Jodhras (जोधडास), Jorawarpura (जोरावरपुरा), Kaliyas (कालियास), Kankrai (कंकडाय), Karloo (करलू), Khajwana (खजवाना), Kharda (खारडा), Kharnal (खरनाल), Khen (खेण), Khera Akbarpura (खेडा अकबरपुरा), Khera Dhadhalwas (खेडा धांधलास), Khur Khura Kalan (खुड़ खुड़ा कलां), Khur Khura Khurd (खुड़ खुड़ा खुर्द), Kuchera (M), Lalap (लालाप), Manakpur (माणकपुर), Mundwa (M), Meras (मेड़ास), Mirjas (मिरजास), Mori (मोडी), Mundiyar (मुन्दियाड़), Palari Pichkiyan (पालडी पिचकिया), Palri Jodha (पालडी जोधा), Palri Vyasan (पालडी व्यासा), Parasara (पारासरा), Phirod (फिड़ोद), Pitholao (पिथोलाव), Roon (रूण), Roopasar (रूपासर), Sankhwas (संखवास), Senani (सेनणी), Sheelgaon (शीलगांव), Soliyana (सोलियाणा), Thirod (थिरोद),

Population

Population of Mundwa as of Census 2011 is 16,871 (Males- 8,574; Females- 8,297)[4]. Population of Children with age of 0-6 is 2419 which is 14.34 % of total population of Mundwa (M). In Mundwa Municipality, Female Sex Ratio is of 968 against state average of 928. Moreover Child Sex Ratio in Mundwa is around 941 compared to Rajasthan state average of 888. Literacy rate of Mundwa city is 60.14 % lower than state average of 66.11 %. In Mundwa, Male literacy is around 74.22 % while female literacy rate is 45.66 %. Total Number of House Hold is 2,858.

Jat Gotras

Jat Organizations

Veer Teja Mahila Shikshan Evam Shodh Sansthan, Marwar Mundwa - Nagaur[5]

  • It has :-
  1. Veer Teja Balika Uccha Madhyamik Vidhyalaya. (Science- Bio & Maths, Arts)
  2. Veer Teja Mahila Mahavidhyalaya. (B.A., B.Sc. & B.C.A.).
  3. It has a B.Ed. College also. (Student Capacity: 100)

Notable persons

  • Swami Atmaram Mundwa : Atma Ram Dadupanthi - स्वामी आत्माराम जी मूंडवा, जो कि अत्यंत सरल और उच्च स्वभाव के साधु हैं और वैद्य भी ऊंचे दर्जे गए हैं। आप अपने परिश्रम से अपना गुजारा करते हैं। आपका यश चारों ओर फैला हुआ है। आप अपने पवित्र कमाई में से शिक्षा और स्वास्थ्य पर दान करते रहते हैं।[6]
  • Swami Jogidas: स्वामी जोगीदास जी - आप भी मूंडवा के ही रहने वाले हैं और वैद्य भी हैं। आपको भी कौमी कामों से मोहब्बत है।[7]
  • Sanjay Mundel - Chairman of Mundwa Municipality elected on 20/08/2010.
  • Laxminarayan Bishu - vice chairmen of mundwa muncipality elected on 20/08/2010

Photo Gallery

Author

External Links

Lakholaw Talab

मूण्डवा के लाखोलाव में श्रमदान, अतिथि बोले – पारम्परिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं साफ-सफाई जरूरी. मूण्डवा के लाखोलाव तालाब में राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत किया श्रमदान – वर्षों बाद हुई लाखोलाव तालाब की सफाई में युवाओं के कार्य की जमकर की सराहना पत्रिका अमृतं जलम्- मूण्डवा.‘पारम्परिक जल स्रोत नाडी-तालाबों की साफ-सफाई के साथ समय-समय पर इनकी खुदाई करना हमारी प्राचीन परम्परा रही है। तालाबों में जमने वाली गाद को बारिश से पहले निकालने के लिए हमारे बुजुर्गों ने इसे धर्म और पुण्य से जोड़ दिया, ताकि हर व्यक्ति का जल स्रोतों से जुड़ाव रहे और इनकी सुरक्षा और संरक्षण होता रहे। वर्तमान में राजस्थान पत्रिका ‘अमृतंजलम्अभियान’ के तहत इस परम्परा को जारी रखे हुए है।’ यह बात मूण्डवा के उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी ने रविवार को लाखोलाव तालाब में राजस्थान पत्रिका के अमृतंजलम् अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुए मूण्डवावासियों से कही। उन्होंने वर्षा जल संरक्षण को लेकर कस्बेवासियों की जागरुकता एवं सजगता की प्रशंसा करते हुए 10 दिन में तालाब का पानी निकालकर गाद साफ करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह जोश और जज्बा आगे भी सामाजिक सरोकार के कार्यों में बना रहे। उन्होंने कस्बेवासियों को आगामी मानसून में अधिकाधिक पौधरोपण करने की जिम्मेदारी भी सौंपी तथा कहा कि जितने भी पौधे लगाएं, उनको पेड़ बनाने की जिम्मेदारी भी लें। तहसीलदार बुधारामसोऊ ने तालाब की साफ-सफाई में योगदान देने वाले बच्चे से लेकर युवा, महिला एवं बुजुर्गों की सराहना की। साथ ही कहा कि मारवाड़ में पारम्परिक जल स्रोतों को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। मूण्डवा के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी सुभाष कंदोई ने अतिथियों एवं तालाब की खुदाई से लेकर साफ-सफाई में योगदान देने वाले हर व्यक्ति का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में लाखोलाव तालाब की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कस्बेवासियों से आह्वान किया कि वे भी परिंडे रूपी तालाब को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान देते रहें।[9]

References


Back to Places/Jat Villages