Jat History Quiz

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

जाट इतिहास प्रश्नोत्तरी
  • भारत के प्रथम किसान प्रधानमन्त्री जिन्होंने यह नारा दिया था - "देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुजरता है"....चौधरी चरण सिंह, उत्तर प्रदेश
  • 'रहबर-ए-आजम' नाम से विख्यात, गरीबों और किसानों के मसीहा, स्वतंत्रता पूर्व के किसान नेता जिन्होंने अनेक समाज सुधारक कानूनों के जरिए किसानों को शोषण से निज़ात दिलवाई....सर छोटू राम, हरयाणा
  • भारत के दो बार उप प्रधानमंत्री बने जननेता जिन्हें ताऊ से संबोधित किया जाता है और जिन्होंने नारा दिया था – हर खेत को पानी, हर हाथ को काम; हर तन को कपड़ा, हर सिर पे मकान; हर पेट को रोटी, बाकी सब बात खोटी. ....चौधरी देवीलाल, हरयाणा
  • भारत के प्रथम किसान पुत्र उपराष्ट्रपति जिन्होंने ओबीसी आराक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की....जगदीप धनखड़, झुंझुनू
  • पद्मश्री से सुशोभित, राजस्थान में महिला शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जमीनी नेता जो राज्य एवं केंद्र सरकार में कई बार मंत्री रहे....शीशराम ओला, झुंझुनू
  • राजस्थान के प्रथम मंत्रिमंडल में गृहमंत्री, संघर्षशील और समाज सुधारक राजनीतिज्ञ जिन्होंने राजस्थान में 'जागीरदारी प्रथा पुनर्ग्रहण संशोधन अधिनियम 1954' तथा 'राजस्थान टेनेंसी एक्ट 1955' पारित किए और जागीरदारी प्रथा समाप्त कर किसानों को खातेदारी अधिकार दिलाए ....चौधरी कुंभाराम आर्य, हनुमानगढ़
  • मारवाड़ की राजनीति में एक बहुत बड़ा नाम, बेबाक शैली, रौबदार आवाज, जो सालों तक गरीबों, किसानों के लिए लड़े और जिनकी तीसरी पीढ़ी भी विधानसभा सदस्य है ....परसराम मदेरणा, जोधपुर
  • जोधपुर स्टेट के डीआईजी पुलिस पद पर रहे, मारवाड़ में जगह-जगह जाट बोर्डिंग हाउस और शिक्षण संस्थान खुलवाये, विद्या प्रचार और कुरीति निवारण के कार्य किए, राजस्थान किसान सभा के पहले अध्यक्ष बनाए गए और जिन्हें किसान केसरी कह कर पुकारा जाता है....बलदेवराम मिर्धा
  • मारवाड़ की राजनीति के बड़े स्तंभ जिनको मारवाड़ का गांधी बाबा के नाम से जाना जाता है....नाथूराम मिर्धा, नागौर
  • राजस्थान केसरी, मरूधर का गौरव, थार के गांधी, राजस्थान के ज्योतिबा फुले आदि नामों से विख्यात किसान नेता ....दौलत राम सारण, चुरू
  • जाट राजा जिसने 10 मई 1753 को नवाब ग़ाज़ीउद्दीन II को हराकर दिल्ली विजय की....महाराजा सूरज मल, भरतपुर
  • पं० मदनमोहन मालवीय की प्रेरणा से बिड़ला मन्दिर की आधार शिला रखने वाले सभी दुर्व्यसनों से कोसों दूर राजा....महाराणा उदयभानुसिंह, धौलपुर
  • जाट क्रांतिकारी योद्धा जिससे लड़ने के लिए औरंगजेब को स्वयं मथुरा आना पड़ा था और जिनको आगरा के किले पर फांसी पर लटका कर बोटी-बोटी कर मारा गया था. जबकि महाराणा प्रताप से लड़ने के लिए तो अकबर ने केवल सेनापति को भेजा था....गोकुला जाट, मथुरा
  • भारत के जाट राजा जिन्होंने 1915 में काबुल में भारत से बाहर देश की पहली निर्वासित सरकार का गठन किया ....राजा महेंद्र प्रताप, हाथरस, उत्तर प्रदेश
  • जाट राजा जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता का बिगुल बजाया और जिनको 9 जनवरी 1858 को फांसी पर लटकाया गया....राजा नाहर सिंह, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरयाणा
  • मध्य प्रदेश का विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित है जाट किला, जिन शासकों की बहू राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री बनीं....गोहद का किला, जिला भिंड, मध्य प्रदेश
  • महाराजा सूरजमल की रानी जिन्होंने भरतपुर राज्य को संगठित और प्रबंधित करने में अतुलनीय योगदान किया....महारानी किशोरी, भरतपुर
  • राजस्थान के लोक देवता जो सत्य बोलने और वचन का पालन करने के लिए पूजे जाते हैं और जिनका राजस्थानी लोक-गीत किसानों द्वारा हल जोतते समय गाया जाता है ....वीर तेजाजी, खरनाल, नागौर
  • भक्त शिरोमणि नाम से विख्यात क़ृष्ण भक्त जाट महिला जिनके भगवान को खिचड़ी खिलाने के लोकगीत महिलायें कृष्ण मंदिरों में भक्ति भाव से गाती हैं....करमा बाई, कालवा, नागौर
  • चरवाहे से महापुरुष बने महान शिक्षा-संत और समाज सुधारक जिनके नाम पर राजस्थान में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है....स्वामी केशवानंद, मंगलूना, सीकर
  • जाट समाज के प्रथम आईएएस अधिकारी जो बाद में फ़िजी के उच्च आयुक्त भी रहे ....भगवान सिंह चाहर, आगरा, उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान के पुलिस अधीक्षक जो डाकू उन्मूलन के लिए विख्यात हैं और डाकुओं से अन्तिम लडाई में 1958 में शहीद हुए....ताराचंद सारण, मक्कासर, हनुमानगढ़
  • झुंझुनू शहर के संस्थापक जिनकी याद में झुंझुनू शहर में दिनांक 22 फरवरी 2009 के दिन पद्मश्री श्री शीशराम ओला, खान मंत्री भारत सरकार, के कर कमलों से समारोह पूर्वक उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया....जुझार सिंह नेहरा, झुंझुनू
  • जाट इतिहासकार, सफल पत्रकार और भरतपुर के राजस्व मंत्री जिन्होंने शेखावाटी में किसान आंदोलन की अलख जगाई....ठाकुर देशराज, भरतपुर
  • राजस्थान के भूतपूर्व डीजी पुलिस जिन्होंने जाटों को ओबीसी आरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की....ज्ञानप्रकाश पिलाणिया, हनुमानगढ़
  • भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 में किस जाट सैन्य अफसर को लड़ाई के मैदान में अदम्य साहस और वीरता दिखाने के लिए जीवित रहते परमवीर चक्र सम्मान से नवाजा गया था और जिन्होंने सेना से सेवानिवृति के बाद जयपुर में निवास करते हुए अपना शेष जीवन बिताया तथा जिनके सम्मान में जयपुर की क्वींस रोड का नामकरण 'होशियार सिंह मार्ग' किया गया है .... कर्नल होशियार सिंह
  • जाट कौम का नाम रोशन करनेवाले और कौम के लिए हमेशा समर्पित दिग्गज फिल्म अभिनेता....धर्मेंद्र देओल

Back to Jat History