Karond
Karond (करोंद) is a village in Bhopal tahsil in Bhopal district in Madhya Pradesh.
Location
शहर का नाम : करोंद भोपाल तहसील: हुजूर, जिला : भोपाल, स्थानीय निकाय: नगर पालिका निगम , भोपाल । जनसंख्या :. 1,35,000 के लगभग. भोपाल बस स्टेंड/रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर की दूरी पर करोंद गांव बसा हुआ था। आस-पास के गांव लांबाखेड़ा, ईंटखेड़ी, भानपुर, रासला खेड़ी , रूसल्ली , गोदरमऊ।
Jat Gotras
- Ahlawat (अहलावत),
- Bijolia (बिजोलिया),
- Bisayati (बिसायती),
- Dhanetia (धनेटिया)
- Dhorelia (धोरेलिया),
- Grewal (ग्रेवाल),
- Ketholia (केथोलिया),
- Khenwar (खेनवार) ,
- Khod (खौद),
- Lakhepuriya (लखेपुरिया),
- Lalau (लालऊ),
- Naroliya नारोलिया
- Nainनैन
- Malik (मलिक),
- Pachaiya (पचैया) ,
- Poonchhwar (पूंछवार),
- Sikarwar (सिकरवार)
- Sogarwal (सोगरवाल),
History
अब इस गांव ने विस्तारित रूप धारण कर लिया है । यहां कई बड़ी- बड़ी कालोनियां बन गई है । इस क्षेत्र में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, निजी महाविद्यालय , भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, मृदा परीक्षण केंद्र , केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी केंद्र स्थापित है । बैरसिया रोड पर बसे हुए गांवों के कई परिवारों ने यहां पर बंगले और मकान खरीद कर यहां रह कर अपने बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं । इस क्षेत्र में जाट परिवार के लगभग 70 घर हैं, जो कृषि, सरकारी नौकरी, निजी कंपनियों में नौकरी एवं स्वयं का व्यवसाय कर रहें हैं । इनमें से अधिकांश परिवारों के पास अपने गांव में कृषि भूमि है। इस क्षेत्र के जाट परिवारों का रुझान धीरे धीरे व्यापार की ओर बढ़ रहा है । यह एक सुखद स्थिति है ।
23 मार्च 2023 को शहीद दिवस मनाया
23 मार्च 2023 को शहीद दिवस पर जाट समाज समिति करोंद भोपाल द्वारा करोंद चौराहे पर सरदार भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरनारायण जाट माली, चंदनसिंह, दातारसिंह, रामनारायण जाट, शिवनारायण जाट, फूलसिंह, बलवंतसिंह, देवेन्द्र सिंह , उमेश सिंह, रघुवीर सिंह,सुनीलसिंह एवं समाज के अनेक सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।
Notable persons
क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति
1. स्व. श्री राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जन सिंह का नाम आता है । इन्होंने इस क्षेत्र के जाट परिवारों को संगठित किया तथा जाट समिति करोंद का गठन किया । इस समिति के रज्जन सिंह जी काफी समय तक अध्यक्ष रहे ।उनके कार्यकाल में करोंद क्षैत्र में दो सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये गये ।
2. श्री राम नारायण सिंह जाट करोद जाट समिति के वर्तमान में अध्यक्ष हैं । सभी समिति सदस्यों को साथ लेकर चलते हैं । जाट समाज के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहते हैं । पेशे से आप व्यवसायी हैं । आपका संपर्क सूत्र है 90399 82499.
3. श्री गोपाल सिंह जाट आप पेशे से प्रॉपर्टी डीलर एवं कॉलोनाइजर है । आप ग्राम निपानिया जाट के निवासी हैं, करोंद में भी घर है । जाट समिति करोंद के अध्यक्ष भी रहे हैं ।इनके कार्यकाल में अच्छे-अच्छे प्रोग्राम हुए हैं । इसमें महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रम उल्लेखनीय है । इस कार्यक्रम में समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष एकत्रित होते हैं । कार्यक्रम के अंत में फलाहारी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का समापन होता है।इनका संपर्क नं. 9425047195 है ।
4. श्री भीकम सिंह जाट समाज के लिए पूर्णरूपेण नि:स्वार्थ रूप से समर्पित व्यक्ति हैं ! आपकी हैसियत के अनुसार जाट समाज में इनका सहयोग रहता है । सीधे- सादे और भोले भाले स्वभाव के धनी हैं । आपका स्वयं का व्यवसाय हैं। जाट संगठन में आपका बहुमूल्य सहयोग रहता है । आपका संपर्क नं. 98938 89772 है
5. श्री प्रीतम सिंह जाट करोंद जाट समिति के पूर्व अध्यक्ष हैं । आप बिजनेसमैन हैं । इसके साथ ही गांव में खेती-बाड़ी है । आपका अध्यक्षीय कार्यकाल सराहनीय रहा है ।संपर्क सूत्र-9752536857.
6. श्री बलवंत सिंह जाट का दवाई का थोक व फुटकर व्यवसाय है । बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं जाट समाज के किसी भी कार्य के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति हैं । स्पष्टवादिता आपका गुण है।संपर्क नं.8922843191.
7. श्री दौलत सिंह जाट एक बहुत ही सीधे-सादे सरल व्यक्तित्व के धनी हैं । आप करोंद जाट समिति के संरक्षक हैं । समाज सेवा को अपना कर्तव्य समझते हैं । सपष्ट बातें करना और सुनना पसंद करते हैं । आपका मोबाइल शॉप एवं जनरल स्टोर है।मो.नं.9806590300.
8. सुधीर सिंह जाट पुत्र स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह जाट । अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलते हुए जाट समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं । करोंद जाट समाज समिति के आप अध्यक्ष भी रहे हैं । समाज को जोड़ने में आपका प्रयास प्रशंसनीय है । आप स्वयं का व्यवसाय और कृषि करते हैं ।मो.नं.9893518436.
9. दातार सिंह जाट पिता श्री उमराव सिंह जाट : हाल ही में हुए युवा जाट समिति, करोंद के आप सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । ये मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के विनम्र व्यक्ति हैं तथा शासकीय सेवा में होमगार्ड जिला कार्यालय भोपाल में सेवारत हैं । ये सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं । आपका संपर्क नंबर 93400-11567 है ।
उपरोक्त के अतिरिक्त सर्व श्री महेंद्र सिंह जाट, फूल सिंह जाट, उमेद सिंह जाट, प्रवीण जाट, विक्रम सिंह जाट, हरि सिंह जाट, हेमराज सिंह जाट, राधेश्यामजाट , लेख राम सिंह लखेपुरिया, बेजन सिंह जाट, रविंद्र सिंह , सुनील सिंह जाट, पूरन सिंह जाट, ओमवीर सिंह , सुरेंद्र सिंह जाट, प्रदीप सिंह अहलावत, रमेश राणा, अर्जुन सिंह जाट, महेंद्र सिंह ठाकुर, ईश्वर सिंह ग्रेवाल, मोहन सिंह ठाकुर , रामकुमार सिंधु ,केपीएस मलिक, सुनील सिंह सिकरवार, राकेश सिकरवार, रघुवीर सिंह जाट, जितेन्द्र सिंह जाट एवं सचिन सिकरवार भी समाज के सम्मानीय व्यक्ति है ।
Gallery
-
जाट समाज युवा समिति करोंद के पदाधिकारी गण फतेह सिंह बिसायती, फूलन सिंह धोरेलिया, रामनारायण सिंह नारोलिया, दातार सिंह खोद (अध्यक्ष) एवं दौलत सिंह जाट .
-
Shivam Singh Laxmi jat daulat Singh kartikey
-
-
दातार सिंह, श्रीमती अनीता विश्वजीत, शिवानी , अश्विनी
-
युवा जाट मंडल करोंद, भोपाल के सदस्यगण
-
External links
Source
References
Back to Jat Villages