Nagla Jujhar

From Jatland Wiki
(Redirected from Murwar)

Nagla Jujhar (नगला जुझार) or Murwar (मुरवार) is a village in Iglas tahsil, Aligarh district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Nagla Jujhar (Murwar) / नगला जुझार ( मुरवार ) , Block - Gonda, Tahsil - Iglas , District - Aligarh , U.P. गांव नगला जुझार (मुरवार) इगलास - खैर सड़क मार्ग पर इगलास से 11 किमी और गोंडा से 5 किमी की दूरी पर स्थित है । जनगणना अभिलेख से गांव का नाम नगला जुझार ही है , लेकिन स्थानीय लोग अपनी भाषा में गांव मुरवार भी बोलते हैं । आसपास के गांव - नगला जंगली , नगला फकीरा , कैमथल , हसनगढ़ , रफायतपुर , जगनेर , गहलऊ , पिसावा , नगला माधो , नगला चन्द्रम , नगला बलराम , अजाहरी ।

Jat Gotras

Thakurela (Kankran) ठकुरेला (कांकरान)

History

गांव नगला जुझार (मुरवार) के ठाकुर नत्थनसिंह स्वतंत्रता सेनानी थे , वे अपनी ननिहाल , गांव जलालपुर (पिसावा) में रहते थे , तब उनका सम्पर्क क्रान्तिकारी शहीद भगतसिंह जब 18 माह गांव शादीपुर (खैर ) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर टोडरसिंह के यहां उनके घर पर गांव शादीपुर में रहे थे , तब सतत सम्पर्क रहा था । ठाकुर टोडरसिंह के कहने पर ही भगतसिंह के साथ ठाकुर नत्थनसिंह , जब वे दोनों गांव शादीपुर से खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन जिला बुलंन्दशहर गए थे । नत्थनसिंह के चार पुत्र राजपालसिंह (मास्टर - जलालपुर ), राजवीरसिंह ( मास्टर - पिसावा) , राजेन्द्रसिंह और वीरेन्द्रसिंह (मास्टर - मिठ्ठौली) थे । (स्रोत:रणवीरसिंह 9425137463)

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव नगला जुझार की जनसंख्या 3582 तथा घर 626 हैं । गांव नगला जुझार गांव पंचायत गांव है ।

Notable persons

Thakur Natthan Singh

Thakur Natthan Singh was freedom fighter and companion of Shahid Bhagat Singh. He was from Nagla Jujhar (Murwar) village Iglas tahsil, Aligarh district in Uttar Pradesh.

External Links

References


Back to Jat Villages