Mysore

From Jatland Wiki
(Redirected from Mysuru)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Mysore district map
Map of Karnataka

Mysore (मैसूर) is a city and district in the southern part of the state of Karnataka, India. Author had visited on Mysore on 1.1.1982 and 11.9.2008 and provided facts and images here.

Variants

Location

Mysore city is geographically located between 12° 18′ 26″ north latitude and 76° 38′ 59″ east longitude. It is located at an altitude of 739.75 m. Mysore is located in the foothills of the Chamundi Hills about 145.2 km towards the southwest of Bangalore.

The district is bounded by Mandya district to the east and northeast, Chamrajanagar district to the southeast, Kerala state to the south, Kodagu district to the west, and Hassan district to the north.

Origin of name

The original name of Mysore city was Mahishapura derived from a demon named Mahishasura. A statue of Mahishasura, after whom the city is named, and a temple dedicated to Goddess Chamundeshwari on the top of Chamundi Hill near Mysore city, relate to the legend of its origin.

Major tourist attractions in Mysore

Mysore was the previous capital city in the state of Karnataka, India. The city covers an area of 128.42 km2 and is situated at the base of the Chamundi Hills. Mysore is one of the most prominent tourist areas of India, known as the Palace City of India. The Mysore Palace in the city is the most visited place in India, above Red Fort, Qutb Minar, and even the Taj Mahal as of 2006. Here is list of Major tourist attractions in Mysore.

Chamundi Hills: Chamundi Hills is close to the palace city of Mysore. Its average elevation is 1,000 meters. A panoramic view of the city is seen from the top of the hills, including views of the Lalitha Mahal palace, Mysore Palace, Karanji and Kukkarahalli lakes. At dusk, the view of the city is especially beautiful, and on Sunday evenings and during the Dasara festival, the illuminated Mysore Palace glitters.

Mysore Palace: Mysore Palace is situated in the centre of the city. It was the official residence of the former royal family of Mysore and also housed the durbar (royal offices).

Lalitha Mahal: Lalitha Mahal is the second largest palace in Mysore. It is located near the Chamundi Hills, east of the city. The architect of this palace was E. W. Fritchley. The palace was built by Krishnaraja Wodeyar IV in 1921 for the exclusive stay of the Viceroy of India. The palace is pure white in color and is built in the style of Italian palazzos with twin ionic columns and domes. It also has a sprawling terrace and landscaped gardens.

Jaganmohan Palace': Jaganmohan Palace was built in 1861 by Krishnaraja Wodeyar III in a predominantly Hindu style to serve as an alternate palace for the royal family. This palace housed the royal family when the older Mysore Palace burned down due to a fire. The palace has three floors and has stained glass shutters and ventilators. It has housed the Sri Jayachamarajendra Art Gallery since the year 1915. The collections exhibited here include paintings from the famous Indian painter, Raja Ravi Varma, the Russian painter Svetoslav Roerich, and many paintings of the Mysore painting style.

Jayalakshmi Vilas Mansion: Jayalakshmi Vilas Mansion was built in 1905 by Chamaraja Wodeyar for his eldest daughter, Jayalakshmi Devi. This mansion has three wings and contains a series of twin Corinthian and ionic columns, regal pediments, and oval ventilators. The mansion was originally built with a cost of Rs. 7 lakhs. This mansion was acquired by the Mysore University to house its post-graduate campus. It was then renovated in 2002 from funding provided by Infosys Foundation. The main hall in this mansion is the Kalyana Mantapa which has an eight-petal shaped dome with stained glass windows with a gold-plated Kalasha (tower) at the top. A new gallery called Writer's Gallery has been created in the Kalyana Mantapa hall that will exhibit personal items, photographs, awards and writings of renowned writers of Kannada. A special illumination system has also been added to this heritage structure. This mansion is said to be the first university museum complex in the country.

Brindavan Gardens: The Brindavan Gardens is a garden located 12 kms from the city of Mysore in the Mandya District of Karnataka. It lies adjoining the Krishnarajasagara Dam which is built across the river Kaveri. The work on laying out this garden was started in the year 1927 and completed in 1932. Visited by close to 2 million tourists per year, the garden is one of the major attractions of Srirangapatna. Sir Mirza Ismail, the Deewan of Mysore, a man with a penchant for gardens, founded the Brindavan Gardens (Krishnaraja Sagar Dam in particular) and built the Cavery River high-level canal to irrigate 120,000 acres in modern Mandya district. He was inspired by Hyder Ali who had earlier built the Lalbagh Botanical Gardens at Bangalore.

History

The earliest mention of Mysore in recorded history may be traced to 245 B.C., i.e., to the period of Ashoka when on the conclusion of the third Buddhist convocation, a team was dispatched to Mahesha Mandala.[1]

The other known reference of rulers in Mysore district are the Gangas who during the rule of King Avinitha (469-529 CE), moved the capital from Kolar to Talakad on the banks of the river Kaveri in the Tirumakudalu Narasipura taluk.[2] Talakad remained their regal capital till the end of Ganga rule in the early 11th century. Gangas ruled over a greater part of Mysore district, then known by the name of Gangavadi.

In the end of the 8th century, the Rashtrakuta king Dhruva Dharavarsha defeated the Ganga king Shivamara II and wrested Gangavadi from him. Gangavadi came under the governorship of Kambarasa, the son of Dhruva Dharavarsha. Gangas who were overthrown from Gangavadi, had to wait till their king Nitimarga Ereganga (853–869 CE) won a victory against the Rashtrakutas at Rajaramudu. Seeing the increasing might of the Gangas, the Rashtrakuta King Amoghavarsha I gave his daughter Revakanimmadi in marriage to the son of Ereganga, Butuga II who became the ruler of Gangavadi. Gangas ruled over Gangavadi till the Ganga king, Rakkasa Ganga (985–1024 CE) was defeated by the Cholas.[3]

In the year 1117, Vishnuvardhana, the great king of Hoysala dynasty seized Gangavathi and its capital Talakad from the Cholas. To commemorate this achievement, Vishnuvardhana built the Keerthinarayana temple at Talakad.[4] Gangavadi was ruled by the Hoysalas till the death of their last ruler, Veera Ballala III after which Gangavadi became a part of the Vijayanagar Empire.

In 1399, Yaduraya established the Wodeyar dynasty at Mysore.[5] It remained as a feudatory to the Vijayanagar Empire owing allegiance to the Vijayanagar kings and the Vijayanagar representative at Srirangapatna, till the fall of the Vijayanagar Empire in 1565 CE.

In the vacuum that was created, Raja Wodeyar I (1578–1617) established control and became the first major ruler of the Wodeyar family. He defeated the Vijayanagar representative in a battle at Kesare near Mysore, shifted his capital from Mysore to Srirangapatna in 1610 AD.[6]

Mysore served as the capital city of the Kingdom of Mysore for nearly six centuries from 1399 until 1956. The Kingdom was ruled by the Wadiyar dynasty, with a brief period of interregnum in the 1760s and 70s when Hyder Ali and Tipu Sultan were in power. The Wadiyars were patrons of art and culture and contributed significantly to the cultural and economic growth of the city and the state. The cultural ambiance and achievements of Mysore earned it the sobriquet Cultural Capital of Karnataka.

Mysore is noted for its heritage structures and palaces, including the Mysore Palace, and for the festivities that take place during the Dasara festival when the city receives a large number of tourists from around the world.

In Mahabharata

Mahisha (महिष) in Mahabharata (IX.44.77),

Mahishaka (माहिषक) in Mahabharata (VI.10.45), (VI.10.57),(VIII.30.45),

मंगलपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[7] ने लेख किया है ...मंगलपुर (AS, p.683) = 2. मैसूर वर्तमान मंगलोर. यह प्राचीन तीर्थ है. नगर के पूर्व में मंगलादेवी का प्राचीन मंदिर है.

मैसूर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[8] ने लेख किया है ... मैसूर (AS, p.762) का नाम महिषासुर दैत्य के नाम पर प्रसिद्ध है. किवदंती है कि देवी चंडी ने महिषासुर का वध इसी स्थान पर किया था. मैसूर के प्रांत का महत्व अति प्राचीन काल से चला आ रहा है क्योंकि मौर्य सम्राट अशोक (तीसरी सदीई.पू.) के दो शिलालेख मैसूर राज्य में प्राप्त हुए हैं (देखें ब्रह्मगिरि, मासकी). मैसूर नगर इस प्रांत की पुरानी राजधानी है. नगर के पास चामुंडी की पहाड़ी पर चामुंडेश्वरी देवी का मंदिर उसी स्थान पर है जहां देवी ने महिषासुर का वध किया था. 12 वीं सदी में होयसल नरेश के समय मैसूर राज्य में वास्तुकला उन्नति के शिखर पर पहुंच गई थी जिसका उदाहरण बेलूर का प्रसिद्ध मंदिर है. मैसूर का प्राचीन नाम महीशूर भी कहा जाता है. महाभारत में संभवत मैसूर के जनपद का नाम माहिष या माहिषक है (देखें माहिष).

महिष पर्वत

विजयेन्द्र कुमार माथुर[9] ने लेख किया है ...महिष पर्वत (AS, p.726) विष्णु पुराण 2,4,26-27 में उल्लिखित शाल्मल द्वीप का एक पर्वत '‘कुमुदश्चोन्नतश्चैव तृतीयश्च बलाहक:, द्रोणो यत्र महौषध्य: स चतुर्थो महीधर:। कंकस्तू पंचम: षष्ठो महिष: सप्तमस्तथा, कुकुदमान् पर्वतवर: सरिन्नामानि मे श्रुणु'। शाल्मल द्वीप के सात पर्वत हैं - कुमुद, उन्नत, बलाहक, द्रोणाचल, कंक, महिष, कुकुद्मान

माहिष = माहिषक

विजयेन्द्र कुमार माथुर[10] ने लेख किया है ...माहिषक (AS, p.742) मैसूर का प्राचीन नाम. 'कारस्करान् महिष्कान कुरंडान् केरलांस्तथा, कर्कॊटकान् वीरकांश च दुर्धर्मांश च विवर्जयेत' महा. कर्ण.44,33. माहिषक देश को महाभारत काल में विवर्जनीय समझा जाता था. विष्णु पुराण 4,24,65 में माहिष देश का उल्लेख है--'कलिंगमाहिषमहेंद्रभौमान गुहा भोक्ष्यन्ति'. यह देश माहिष्मती भी हो सकता है. (दे. मैसूर)

मैसूर परिचय

मैसूर शहर, दक्षिण-मध्य कर्नाटक, भूतपूर्व मैसूर राज्य, दक्षिणी भारत में स्थित है। यह चामुंडी पहाड़ी के पश्चिमोत्तर में 770 मीटर की ऊँचाई पर लहरदार दक्कन पठार पर कावेरी नदी व कब्बानी नदी के बीच स्थित है। 1799 ई. से 1831 ई. तक यह मैसूर रियासत की प्रशासनिक राजधानी था और अब बंगलोर के बाद कर्नाटक राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। मैसूर भारतीय गणतंत्र में सम्मिलित एक राज्य तथा नगर है। इसकी सीमा उत्तर-पश्चिम मुंबई, पूर्व में आन्ध्र प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु और दक्षिण-पश्चिम में केरल राज्यों से घिरी हुई है। अपनी क्रेप सिल्क की साड़ियों, चंदन के तेल और चंदन की लकड़ी से बने सामान के लिए मशहूर यह स्थान वुडयार वंश के शासन काल में उनकी राजधानी हुआ करता था। वुडयार राजा कला और संस्कृति प्रेमी थे। अपने 150 वर्ष के शासन काल में उन्होंने इसे बहुत बढ़ावा दिया। उस दौरान मैसूर दक्षिण की सांस्कृतिक राजधानी बन गया। मैसूर महलों, बगीचों और मंदिरों का नगर है। आज भी इसकी ख़ूबसूरती क़ायम है। कर्नाटक संगीत व नृत्य का यह प्रमुख केंद्र है।

पौराणिक उल्लेख: मैसूर शहर के आस-पास की भूमि पर वर्षा के जल से भरे उथले जलाशय हैं। इस स्थान का उल्लेख महाकाव्य महाभारत में 'महिष्मति' के रूप में हुआ है। मौर्य काल, तीसरी शताब्दी ई. पू. में यह 'पूरिगेरे' के नाम से विख्यात था। महिष्मंडल महिषक लोग महिष्मति, नर्मदा घाटी से प्रवास कर यहाँ पर बस गए थे। बाद में यह महिषासुर कहलाया था।

इतिहास: मैसूर शहर का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। इसके प्राचीनतम शासक कदम्ब वंश के थे, जिनका उल्लेख टॉल्मी ने किया है। कदम्बों को चेरों, पल्लवों और चालुक्यों से युद्ध करना पड़ा था। 12वीं शताब्दी में जाकर मैसूर का शासन कदम्बों के हाथों से होयसलों के हाथों में आया, जिन्होंने द्वारसमुद्र अथवा आधुनिक हलेबिड को अपनी राजधानी बनाया था। होयसल राजा रायचन्द्र से ही [Ala-ud-din Khalji|अलाउद्दीन ख़िलज़ी]] ने मैसूर जीतकर अपने राज्य में सम्मिलित किया था। इसके उपरान्त मैसूर विजयनगर राज्य में सम्मिलित कर लिया गया और उसके विघटन के उपरान्त 1610 ई. में वह पुन: स्थानीय हिन्दू राजा के अधिकार में आ गया था।

इस राजवंश के चौथे उत्तराधिकारी चिक्क देवराज ने मैसूर की शक्ति और सत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि की। किन्तु 18वीं शताब्दी के मध्य में उसका राजवंश हैदरअली द्वारा अपदस्थ कर दिया गया था और उसके पुत्र टीपू सुल्तान ने 1799 ई. तक उस पर राज्य किया। टीपू की पराजय और मृत्यु के उपरान्त विजयी अंग्रेज़ों ने मैसूर को संरक्षित राज्य बनाकर वहाँ एक पाँच वर्षीय बालक कृष्णराज वाडियर को सिंहासन पर बैठाया था। कृष्णराज अत्यंत अयोग्य शासक सिद्ध हुआ, 1821 ई. में ब्रिटिश सरकार ने शासन प्रबंध अपने हाथों में ले लिया, परंतु 1867 ई. में कृष्ण के उत्तराधिकारी चाम राजेन्द्र को पुन: शासन सौंप दिया। उस समय से इस सुशासित राज्य का 1947 ई. में भारतीय संघ में विलय कर दिया गया।

मैसूर-युद्ध: 1761 ई. में हैदर अली ने मैसूर में हिन्दू शासक के ऊपर नियंत्रण स्थापित कर लिया। निरक्षर होने के बाद भी हैदर की सैनिक एवं राजनीतिक योग्यता अद्वितीय थी। उसके फ़्राँसीसियों से अच्छे सम्बन्ध थे। हैदर अली की योग्यता, कूटनीतिक सूझबूझ एवं सैनिक कुशलता से मराठे, निज़ाम एवं अंग्रेज़ ईर्ष्या करते थे। हैदर अली ने अंग्रेज़ों से भी सहयोग माँगा था, परन्तु अंग्रेज़ इसके लिए तैयार नहीं हुए, क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी न हो पाती। भारत में अंग्रेज़ों और मैसूर के शासकों के बीच चार सैन्य मुठभेड़ हुई थीं। अंग्रेज़ों और हैदर अली तथा उसके पुत्र टीपू सुल्तान के बीच समय-समय पर युद्ध हुए। 32 वर्षों (1767 से 1799 ई.) के मध्य में ये युद्ध छेड़े गए थे।

भारत के इतिहास में चार मैसूर युद्ध लड़े गये हैं, जो इस प्रकार से हैं- प्रथम युद्ध (1767 - 1769 ई.), द्वितीय युद्ध (1780 - 1784 ई.), तृतीय युद्ध (1790 - 1792 ई.), चतुर्थ युद्ध (1799 ई.)

भौगोलिक संरचना: यह दक्षिणी भारत का एक राज्य था, जिसका पुनर्गठन सन्‌ 1956 में भाषा के आधार पर किया गया था। इसके परिणामस्वरूप कन्नड़ भाषी क्षेत्रों को इसमें मिला दिया गया है। इसका क्षेत्रफल 74,210 वर्ग मील है। इसके उत्तर में महाराष्ट्र, पूर्व में आंध्र प्रदेश, दक्षिण में केरल और मद्रास एवं पश्चिम में गोआ एवं अरब सागर हैं। मैसूर का धरातल ऊँचा नीचा एवं पठारी है। समुद्र तल से ऊँचाई लगभग 2,000 फुट है। प्राकृतिक बनावट के आधार पर इस दो भागों में विभक्त किया जा सकता है: 1. पश्चिम का तटीय मैदान, 2. दक्षिणी दक्कन प्रदेश।

तटीय मैदान मालाबार तट का उत्तरी भाग है, जिसकी चौड़ाई बहुत कम है। इसके पश्चिम में पश्चिमी घाट की पहाड़ियाँ हैं, जिनसे छोट छोटी द्रुतगामिनी नदियाँ निकलकर अरब सागर में विलीन हो जाती हैं। पूर्वी भाग उच्च महाड़ी एवं पठारी प्रदेश है। मैसूर के मध्य में, उत्तर से दक्षिण, पश्चिमी घाट की पहाड़ियाँ है। इसके पूर्व में प्राचीन चट्टानों से निर्मित दकन का भाग है। उत्तर-पूर्व में कृष्णा, तुंगभद्रा एवं भीमा नदियों का समतल उच्च मैदान है।

सांस्कृतिक राजधानी: कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले मैसूर के नाम से कई ख़ास चीजें जुड़ी हुई हैं- मैसूर मल्लिगे (विशेष पुष्प), मैसूर के रेशमी वस्त्र, राजमहल, मैसूर पाक (मिष्टान्न), मैसूर पेटा (पगड़ी), मैसूर विल्यदले (पान) तथा और भी बहुत-सारी चीज़ें। ये सब कुछ मैसूर और इसके जीवन की पहचान हैं लेकिन ये पहचान तब तक अधूरी रहती हैं जब तक इस शहर में पिछले 400 वर्षों से लगातार मनाए जा रहे दशहरा उत्सव की बात न की जाए। यह मैसूर को राज्य के अन्य ज़िलों और शहरों से अलग करता है। पूर्व में इसे 'नवरात्रि' के नाम से ही जाना जाता था लेकिन वाडेयार राजवंश के लोकप्रिय शासक कृष्णराज वाडेयार के समय में इसे दशहरा कहने का चलन शुरू हुआ। भारत ही नहीं, कई बाहरी देशों में भी इस उत्सव की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राज्य सरकार ने इसे राज्योत्सव (नाद हब्बा) का दर्जा दिया है।

मैसूर का दशहरा: पारंपरिक उत्साह और धूम-धाम के साथ मनाया जाने वाला यह आसुरी शक्तियों पर देवत्व के विजय का दस दिवसीय उत्सव हर वर्ष अक्टूबर महीने में मनाया जाता है। दशहरे की परंपरा का इतिहास मध्यकालीन दक्षिण भारत के अद्वितीय विजयनगर साम्राज्य के समय से शुरू होता है। हरिहर और बुक्का नाम के दो भाइयों द्वारा 12-13 वीं शताब्दी में स्थापित इस साम्राज्य में दशहरा उत्सव मनाया जाता था। इसकी राजधानी हम्पी के दौरे पर पहुंचे कई विदेशी पर्यटकों ने अपने संस्मरणों तथा यात्रा वृत्तान्तों में इस विषय में लिखा है। इनमें डोमिंगोज पेज, फर्नाओ नूनिज और रॉबर्ट सीवेल जैसे पर्यटक भी शामिल हैं। इन लेखकों ने हम्पी में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव के बारे में काफ़ी विस्तार से लिखा है। विजयनगर शासकों की यही परंपरा वर्ष 1399 में मैसूर पहुंची जब गुजरात के द्वारका से पुरगेरे (मैसूर का प्राचीन नाम) पहुंचे दो भाइयों यदुराय और कृष्णराय ने वाडेयार राजघराने की नींव डाली। यदुराय इस राजघराने के पहले शासक बने। उनके पुत्र चामराज वाडेयार प्रथम ने पुरगेरे का नाम 'मैसूर' रखा। उन्होंने विजयनगर साम्राज्य की अधीनता भी स्वीकार की। वाडेयार राजाओं के दशहरा उत्सवों से आज के उत्सवों का चेहरा काफ़ी अलग हो चुका है। अब यह एक अन्तरराष्ट्रीय उत्सव बन गया है। इस उत्सव में शामिल होने के लिए देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से मैसूर पहुंचने वाले पर्यटक दशहरा गतिविधियों की विविधताओं को देख दंग रह जाते हैं। तेज रोशनी में नहाया मैसूर महल, फूलों और पत्तियों से सजे चढ़ावे, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, गोम्बे हब्बा और विदेशी मेहमानों से लेकर जम्बो सवारी तक हर बात उन्हें ख़ास तौर पर आकर्षित करती है। हालांकि बदलते समय के साथ भारत के धार्मिक अनुष्ठानों से प्रमुख कारक के रूप में धर्म की बातें दूर होती जा रही हैं लेकिन सजग पर्यटक चाहे तो दशहरा उत्सव में धर्म का अंश घरेलू आयोजनों में आज भी देख सकता है।

संग्रहालयों का शहर:

महलों के शहर के नाम से मशहूर मैसूर में बीसियों संग्रहालय इस शहर की धरोहरों को संजोने का काम कर रहे हैं। इन संग्रहालयों में विशेष हैं-

  • जयचामराजेन्द्र संग्रहालय तथा कला दीर्घा
  • प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय
  • लोककथा संग्रहालय
  • ओरियेंटल रिसर्च इंस्टीटयूट (ओआरआई)
  • रेल संग्रहालय
  • मैसूर महल
  • वाडेयार राजघराने के वर्तमान उत्तराधिकारी श्रीकांतदत्त नरसिंहराज वाडेयार का निजी संग्रहालय।

पर्यटन: मैसूर अति सुन्दर परिष्कृत नगर है। यह एक पर्यटन स्थल भी है। मैसूर में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं। मैसूर में क़िले, पहाड़ियाँ एवं झीलें भी हैं। मैसूर महलों, बगीचों और मंदिरों का नगर है। आज भी इसकी ख़ूबसूरती क़ायम है। मैसूर महलों, बग़ीचों और मंदिरों का नगर है। आज भी इसकी ख़ूबसूरती क़ायम है। कर्नाटक संगीत व नृत्य का यह प्रमुख केंद्र है। पूर्व में स्थित सोमनाथपुर में होयसल वंश द्वारा र्निर्मित (1268 ई.) एक मंदिर है।

पुराना क़िला: 18वीं शताब्दी में यूरोपीय शैली में पुन:निर्मित एक पुराना क़िला, मैसूर के मध्य में स्थित है। क़िले के दायरे में महाराजा महल (1897 ई.) है, जिसमें हाथीदांत व सोने से निर्मित सिंहासन है।

पार्क एवं इमारतें: मैसूर में कर्ज़न पार्क, सिल्वर जुबली क्लॉक टावर (1927 ई.), गाँधी चौक और महाराजा की दो मूर्तियाँ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। पश्चिम में गोर्डोन पार्क के निकट भूतपूर्व ब्रिटिश रेज़िडेंसी (1805), प्रख्यात ओरिएंटल लाइब्रेरी, विश्वविद्यालय भवन, सार्वजनिक कार्यालय, जगमोहन महल और ललिता महल आदि अन्य प्रसिद्ध इमारतें हैं।

पहाड़ियाँ एवं झील: तीर्थयात्री बड़ी संख्या में चामुंडी पहाड़ी पर लगभग 1,064 मीटर दूर जाते हैं, जहाँ शिव के पवित्र बैल, नन्दी की अखंडित मूर्ति है। इस शिखर से दक्षिण की ओर स्थित नीलगिरि पहाड़ियों का सुंदर नज़ारा देखा जा सकता है। कावेरी नदी पर मैसूर के पश्चिमोत्तर में 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विशाल कृष्णराव झील है, जिसमें बाँध भी बना है। इस बाँध के नीचे फ़व्वारे व झरनेयुक्त सीढ़ीदार वृन्दावन उद्यान हैं, जिन पर रात में रोशनी की जाती है।

अभयारण्य: पूर्व में स्थित सोमनाथपुर में होयसल वंश द्वारा निर्मित (1268 ई.) एक मंदिर है। वेणुगोपाल वन्य जीव उद्यान के एक भाग बांदीपुर अभयारण्य तक मैसूर से पहुँचा जा सकता है। यह गौर, भारतीय बाइसन और चीतल के झुंडों के लिए विख्यात है। यहाँ घूमने के लिए सड़कों का संजाल है। इससे लगकर ही तमिलनाडु राज्य का मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य स्थित है। यह कावेरी व उसकी नदियों का अपवाह क्षेत्र है।


संदर्भ: भारताकोश-मैसूर

मैसूर (कर्नाटक) का भ्रमण: दक्षिण भारत की यात्रा भाग-5

लेखक (Laxman Burdak) को दक्षिण भारत के पर्यटन महत्व के प्रसिद्ध शहर मैसूर और बंगलौर (कर्नाटक) भ्रमण का अवसर भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के समय दो बार मिला. पहली बार इन स्थानों की यात्रा जनवरी-1982 में 'भारतीय वन अनुसंधान संस्थान एवं कालेज देहरादून' में प्रशिक्षण के दौरान की गई थी. यह यात्रा दक्षिण भारत की एक लंबी यात्रा (22.12.1981 - 17.1.1982) का भाग था.

यह यात्रा विवरण चार दशक पुराना है परंतु कुछ प्रकाश डालेगा कि किस तरह भारतीय वन सेवा अधिकारियों का 'भारतीय वन अनुसंधान संस्थान एवं कालेज देहरादून' में दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है. दो वर्ष की इस अवधि में कालेज से विज्ञान के विभिन्न विषयों में शिक्षा प्राप्त कर आए व्यक्ति को किस प्रकार से अखिल भारतीय सेवा का एक अधिकारी तैयार किया जाता है. दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि में लगभग 6 महीने का भारत भ्रमण रहता है जिससे देश के भूगोल, इतिहास, वानिकी, जनजीवन और विविधताओं को समझने का अवसर मिलता है.

मैसूर - बंगलौर की यात्रा दूसरी बार भी 8-12 सितंबर 2008 को की गई. उस समय की इंडियन फोरेस्ट कालेज (IFC) अब इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय फोरेस्ट अकादमी (IGNFA) कहलाती है. कुछ वन आधारित कंपनियों के नाम वर्ष 1981-82 की यात्रा विवरण में आए हैं वे वर्तमान में या तो बंद हो चुकी हैं या अपना कार्यक्षेत्र बदल लिया है. इससे हमें भारत में हो रहे विकास की दिशा और प्राथमिकताओं का पता भी लगता है. दक्षिण भारत के इन शहरों में इस अंतराल में जबर्दस्त विकास देखने को मिला. ये शहर संरचना विकास और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के उदीयमान चमकते हुये सितारे हैं. भ्रमण किए गए शहर का इतिहास और मुख्य पर्यटन स्थलों का विस्तृत विवरण लेख के अंत में दिया गया है और जानकारी को अद्यतन किया गया है.

नीलाम्बुर (केरल) - मैसूर - बंगलौर (कर्नाटक) यात्रा: जनवरी 1982

जनवरी 1982 में कर्नाटक के मैसूर तथा बंगलौर शहरों में केरल से प्रवेश किया था. यात्रा-क्रम इस प्रकार था:

1.1.1982: नीलाम्बुर (7.00) - गुडलुर - गुंदलुपेट - नंजनगुड़ - मैसूर (13.00) - बंगलौर (24.00)

Mysore district map

सुबह 7 बजे हम नीलाम्बुर (केरल) से बस द्वारा रवाना हुए. रास्ते में नीलगिरि जिले (तमिलनाडू) के गुडलुर (Gudalur) में ब्रेकफास्ट किया. उसके बाद कर्नाटक राज्य के चामराजनगर ज़िले में स्थित गुंदलुपेट (Gundlupet) तथा मैसूर जिले में स्थित नंजनगुड़ (Nanjangud) होते हुये दिन के एक बजे मैसूर (कर्नाटक) पहुंचे. मैसूर में खाना खाया. रास्ते में स्थित स्थानों का विवरण इस प्रकार है:

नंजनगुड (Nanjangud): (22 किलोमीटर) यह नगर कबीनी नदी के किनारे मैसूर के दक्षिण में राज्य राजमार्ग 17 पर है. यह स्थान नंजुंदेश्वर या श्रीकांतेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. दक्षिण काशी कही जाने वाली इस जगह पर स्थापित लिंग के बार में माना जाता है कि इसकी स्थापना गौतम ऋषि ने की थी. यह मंदिर नंजुडा को समर्पित है. कहा जाता है कि हकीम नंजुडा ने हैदर अली के पसंदीदा हाथी को ठीक किया था. इससे खुश होकर हैदर अली ने उन्हें बेशकीमती हार पहनाया था. आज भी विशेष अवसर पर यह हार उन्हें पहनाया जाता है.

मैसूर के पास चामुण्डीहिल पर स्थित महीषासुर की विशाल मूर्ति

चामुण्डी हिल (Chamundi Hills): मैसूर आते समय रास्ते में चामुण्डी हिल (Chamundi Hills) होकर आये. चामुण्डी हिल मैसूर से 13 किमी की दूरी पर मैसूर से पूर्व में स्थित है तथा बहुत ही अच्छा टुरिस्ट सेंटर है. पहाड़ी पर नीचे ही एक दैत्याकार नांदी गाय की ग्रेनाईट की बनी मूर्ती लगी है. यह मूर्ति 4.9 मीटर ऊँची और 7.6 मीटर लंबी है. ऊपर पहाड़ी तक सीढियाँ बनी हैं. पहाड़ी के ऊपर चामुंडेश्वरी मंदिर (Chamundeshwari Temple) है. चामुंडेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार 1827 ई. में मैसूर के शासक कृष्णराजा वोडियार III द्वारा करवाया गया था. यहाँ लगी महीषासुर की विशाल मूर्ति सबका ध्यान आकर्षित करती है जिनके बायें हाथ में कोबरा और दायें हाथ में तलवार दिखाई गई है. चामुण्डी हिल से मैसूर और आस-पास का बड़ा सुन्दर और मनमोहक दृश्य दिखाई देता है. यहाँ से मैसूर पैलेस (Mysore Palace), ललित महल (Lalitha Mahal), करंजी झील (Karanji Lake) और अनेक छोटे मंदिर दिखाई देते हैं. चामुण्डी हिल से मैसूर आते समय रास्ते में ही दांई तरफ ललित महल (Lalitha Mahal) पड़ता है.

श्रीरंगपट्टनम, दरिया दौलत बाग का मानचित्र

श्रीरंगपट्टन: चामुण्डी हिल से हम श्रीरंगपट्टन स्थित टीपू सुल्तान की कब्र गए जो कावेरी और एक अन्य नदी का संगम है. वहाँ से दरिया दौलत गए जहाँ पर टीपू सुल्तान के समय की अच्छी पेंटिंग हैं. टीपू सुल्तान की राजधानी रंगपटन देखने का अवसर मिला. यहाँ एक रंगनाथ स्वामी मंदिर भी बना है. यहाँ टीपू सुलतान लड़ता हुआ मारा गया था. यह तथ्य एक पत्थर पर खुदाई कर लिखा गया है- ‘Body of Tipu Sultan found here’.

वृन्दावन गार्डन : रंगनाथ स्वामी मंदिर देखकर वृन्दावन गार्डन गए. यह बहुत ही सुन्दर गार्डन है. एक तरफ कृष्णा राजा सागर बाँध है. यहाँ अनेकानेक फव्वारे हैं. रात को जब प्रकाश सिस्टम चालू होता है तो यहाँ की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं. यह दृश्य स्वर्ग के सामान दिखता है. इलुमिनेशन शाम 6.30 से 7.30 तक रहता है. रविवार और शनिवार को 8.30 तक रहता है. विस्तृत विवरण आगे देखें.

वृन्दावन गार्डन से हम सवा सात बजे रवाना होकर बंगलौर पहुंचे 12 बजे. हमारी रुकने की व्यवस्था संध्या लाज बंगलौर में की गयी थी.

दूसरी मैसूर यात्रा: सितंबर 2008

लेखक द्वारा 8-12 सितंबर 2008 को बंगलोर में 'इंडियन प्लाईवूड इंडस्ट्रीज रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट' (Indian Plywood Industries Research & Training Institute, Bangalore) में 'बैंबू रिसोर्स डेवलपमेंट' (Bamboo Resource Development for Addressing Livelihood Concerns of Communities) विषय पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने का अवसर मिला था। हमारे रुकने की व्यवस्था Shree Adiga Residency Bangalore में की गई थी जो शहर के बीच में कालिदास रोड़ पर गांधीनगर क्षेत्र में स्थित थी. संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान एक दिन मैसूर के भ्रमण के लिए रखा गया था. इस दौरान 11.9.2008 को बंगलोर से श्रीरंगपट्टनम, मैसूर तथा वृन्दावन गार्डन के भ्रमण पर गए थे.

11.9.2008: बंगलोर से श्रीरंगपट्टनम- मैसूर- वृन्दावन गार्डन - बंगलोर

बंगलोर से रवाना होकर मांडया होते हुये दोपहर में ऐतिहासिक स्थान श्रीरंगपट्टनम पहुँचे. पौराणिक किंवदंती है कि पूर्व काल में इस स्थान पर गौतम ऋषि का आश्रम था. 18 वीं सदी के उत्तरार्ध में मैसूर में हैदर अली और तत्पश्चात उसके पुत्र टीपू सुल्तान का राज्य था. टीपू के समय में मैसूर की राजधानी इसी स्थान पर थी. टीपू की बनाई हुई जामा मस्जिद यहां के विशाल भवनों में से है. दुर्ग के बाहर काष्ठ निर्मित दरिया दौलत नामक भवन टीपू ने 1784 में बनवाया था. द्वीप के पूर्वी किनारे पर टीपू का मकबरा अथवा गुंबद स्थित है. विस्तृत विवरण आगे देखें.

दिन में चामुंडी पहाड़ी और मैसूर शहर का भ्रमण किया. मैसूर महल, श्री भुवनेश्वरी मंदिर आदि देखे. शाम को कृष्णाराजा सागर बाँध और वहीं वृन्दावन गार्डन का लुत्फ लिया. यह मैसूर से 12 किमी दूरी पर मांडया जिले में स्थित है। वृन्दावन गार्डन में अनेकानेक फव्वारे हैं. रात को जब प्रकाश सिस्टम चालू होता है तो यहाँ की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं. यह दृश्य स्वर्ग के सामान दिखता है. विस्तृत विवरण आगे देखें.

मैसूर का इतिहास

मैसूर (AS, p.762): मैसूर का नाम महिषासुर दैत्य के नाम पर प्रसिद्ध है. किवदंती है कि देवी चंडी ने महिषासुर का वध इसी स्थान पर किया था. मैसूर के प्रांत का महत्व अति प्राचीन काल से चला आ रहा है क्योंकि मौर्य सम्राट अशोक (तीसरी सदीई.पू.) के दो शिलालेख मैसूर राज्य में प्राप्त हुए हैं (देखें ब्रह्मगिरि, मासकी).

ब्रह्मगिरि (AS, p.649) जिला चीतलदुर्ग मैसूर. अशोक का अमुख्य शिलालेख संख्या एक इस स्थान पर एक चट्टान पर उत्कीर्ण है. यह स्थान मासकी के साथ ही अशोक के साम्राज्य की दक्षिणी सीमा रेखा पर स्थित था.

मासकी AS, p.741) नामक स्थान कर्नाटक में स्थित है. अशोक के लघु शिलालेख के यहां मिलने के कारण यह स्थान प्रसिद्ध है. अशोक के समय यह स्थान दक्षिणापथ के अंतर्गत तथा अशोक के साम्राज्य की दक्षिणी सीमा पर था. मास्की के अभिलेख की विशेष बात यह है कि उसमें अशोक के अन्य अभिलेखों के विपरीत मौर्य सम्राट का नाम देवानंप्रिय (=देवानां-प्रिय) के अतिरिक्त अशोक भी दिया हुआ है. जिसे देवानांप्रिय उपाधि वाले [p.742]: (तथा अशोक नाम से रहित) भारत के अन्य सभी अभिलेख सम्राट अशोक के सिद्ध हो जाते हैं. मासकी के अतिरिक्त गुजर्रा नामक स्थान पर मिले अभिलेख में भी अशोक का नाम दिया हुआ है. अशोक के शिलालेख के अतिरिक्त मास्की से 200-300 ई. की, स्फटिक निर्मित बुद्ध के सिर की प्रतिमा भी उल्लेखनीय है. अंतिम सातवाहन नरेश सम्राट गौतमीपुत्र स्वामी श्रीयज्ञ सातकर्णी (लगभग 186 ई.) के समय के, सिक्के भी यहां से प्राप्त हुए हैं. कुछ विद्वानों का मत है कि मौर्य काल में दक्षिणापथ की राजधानी सुवर्णगिरि जिसका उल्लेख बौद्ध साहित्य में है, मासकी के पास ही थी.

मैसूर नगर इस प्रांत की पुरानी राजधानी है. मैसूर के पास चामुंडी पहाड़ी पर चामुंडेश्वरी देवी का मंदिर उसी स्थान पर है जहां देवी ने महिषासुर का वध किया था. 12 वीं सदी में होयसल नरेश के समय मैसूर राज्य में वास्तुकला उन्नति के शिखर पर पहुंच गई थी जिसका उदाहरण बेलूर का प्रसिद्ध मंदिर है. मैसूर का प्राचीन नाम महीशूर भी कहा जाता है. महाभारत में संभवत मैसूर के जनपद का नाम माहिष या माहिषक है (देखें माहिष).

माहिष: माहिषक (AS, p.742) मैसूर का प्राचीन नाम. 'कारस्करान् महिष्कान कुरंडान् केरलांस्तथा, कर्कॊटकान् वीरकांश च दुर्धर्मांश च विवर्जयेत' महा. कर्ण.44,33. माहिषक देश को महाभारत काल में विवर्जनीय समझा जाता था. विष्णु पुराण 4,24,65 में माहिष देश का उल्लेख है--'कलिंगमाहिषमहेंद्रभौमान गुहा भोक्ष्यन्ति'. यह देश माहिष्मती भी हो सकता है.

मैसूर के मुख्य पर्यटन स्थल

मैसूर न सिर्फ कर्नाटक में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों के लिए एक कड़ी के रूप में भी काफी महत्वपूर्ण है. शहर में सबसे ज्यादा पर्यटक मैसूर के दशहरा उत्सव के दौरान आते हैं. जब मैसूर महल एवं आसपास के स्थलों यथा जगनमोहन पैलेस, जयलक्ष्मी विलास एवं ललिता महल पर काफी चहल पहल एवं त्यौहार सा माहौल होता है. कर्ण झील चिड़ियाखाना इत्यादि भी काफी आकर्षण का केन्द्र होते हैं. मैसूर के सग्रहालय भी काफी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. मैसूर से थोड़ी दूर कृष्णराज सागर डैम एवं उससे लगा वृंदावन गार्डन अत्यंत मोहक स्थलों में से है. इस गार्डन की साज-सज्जा, इसके संगीतमय फव्वारे इत्यादि पर्यटकों के लिए काफी अच्छे स्थलों में से हैं. ऐतिहासिकता की दृष्टि से यहीं श्रीरंग पट्टनम का ऐतिहासिक स्थल है जो मध्य तमिल सभ्यताओं के केन्द्र बिन्दु के रूप में स्थापित था. नगर अति सुंदर एवं स्वच्छ है, जिसमें रंग बिरंगे पुष्पों से युक्त बाग बगीचों की भरमार है. चामुंडी पहाड़ी पर स्थित होने के कारण प्राकृतिक छटा का आवास बना हुआ है. भूतपूर्व महाराजा का महल, विशाल चिड़ियाघर, नगर के समीप ही कृष्णाराजसागर बाँध, वृंदावन वाटिका, चामुंडी की पहाड़ी तथा सोमनाथपुर का मंदिर आदि दर्शनीय स्थान हैं. इन्हीं आकर्षणों के कारण इसे पर्यटकों का स्वर्ग कहते है. यहाँ पर सूती एवं रेशमी कपड़े, चंदन का साबुन, बटन, बेंत एवं अन्य कलात्मक वस्तुएँ भी तैयार की जाती हैं. मैसूर के मुख्य पर्यटन स्थलों का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है.

चामुंडी पहाड़ी (Chamundi Hills): मैसूर से 13 किलोमीटर दक्षिण में स्थित चामुंडा पहाड़ी मैसूर का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है. इस पहाड़ी की चोटी पर चामुंडेश्वरी मंदिर है जो देवी दुर्गा को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था. यह मंदिर देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर विजय का प्रतीक है. मंदिर मुख्य गर्भगृह में स्थापित देवी की प्रतिमा शुद्ध सोने की बनी हुई है. यह मंदिर द्रविड़ वास्तुकला का एक अच्छा नमूना है. मंदिर की इमारत सात मंजिला है जिसकी कुल ऊँचाई 40 मी. है. मुख्य मंदिर के पीछे महाबलेश्वर को समर्पित एक छोटा सा मंदिर भी है जो 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है. पहाड़ की चोटी से मैसूर का मनोरम दृश्य दिखाई पड़ता है. मंदिर के पास ही महिषासुर की विशाल प्रतिमा रखी हुई है. पहाड़ी के रास्ते में काले ग्रेनाइट के पत्थर से बने नंदी बैल के भी दर्शन होते हैं.

मैसूर महल
ललित महल मैसूर, अब हेरिटेज होटल
जगनमोहन महल

मैसूर महल (Mysore Palace): यह महल मैसूर में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है. मिर्जा रोड पर स्थित यह महल भारत के सबसे बड़े महलों में से एक है. इसमें मैसूर राज्य के वुडेयार महाराज रहते थे. जब लकड़ी का महल जल गया था, तब इस महल का निर्माण कराया गया. 1912 में बने इस महल का नक्शा ब्रिटिश आर्किटैक्ट हेनरी इर्विन ने बनाया था. कल्याण मंडप की कांच से बनी छत, दीवारों पर लगी तस्वीरें और स्वर्णिम सिंहासन इस महल की खासियत है. बहुमूल्य रत्‍नों से सजे इस सिंहासन को दशहरे के दौरान जनता के देखने के लिए रखा जाता है. इस महल की देखरख अब पुरातत्व विभाग करता है.

मैसूर का दशहरा (Mysore Dasara): यूं तो दशहरा पूर देश में मनाया जाता है लेकिन मैसूर में इसका विशेष महत्त्व है. 10 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव चामुंडेश्वरी द्वारा महिषासुर के वध का प्रतीक है. इसमें बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है. इस पूरे महीने मैसूर महल को रोशनी से सजाया जाता है. इस दौरान अनेक सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उत्सव के अंतिम दिन बैंड बाजे के साथ सजे हुए हाथी देवी की प्रतिमा को पारंपरिक विधि के अनुसार बन्नी मंटप तक पहुंचाते है. करीब 5 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के बाद रात को आतिशबाजी का कार्यक्रम होता है. सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी उसी उत्साह के साथ निभाई जाती है.

ललित महल (Lalitha Mahal): चामुण्डी हिल से मैसूर आते समय रास्ते में ही दांई तरफ ललित महल (Lalitha Mahal) पड़ता है. यहाँ मैसूर के महाराजा निवास करते थे. मैसूर का यह दूसरा सबसे बड़ा पैलेस है. यह वर्ष 1921 ई. में मैसूर के शासक कृष्णराजा वोडियार IV द्वारा बनवाया गया था. 1974 में इसको हेरिटेज होटल में बदल दिया है.

जगनमोहन महल (Jaganmohan Palace): इस महल का निर्माण महाराज कृष्णराज वोडेयार ने 1861 में करवाया था. यह मैसूर की सबसे पुरानी इमारतों में से एक है. यह तीन मंजिला इमारत सिटी बस स्टैंड से 10 मिनट की दूरी पर है. 1915 में इस महल को श्री जयचमाराजेंद्र आर्ट गैलरी का रूप दे दिया गया जहां मैसूर और तंजौर शैली की पेंटिंग्स, मूर्तियां और दुर्लभ वाद्ययंत्र रखे गए हैं. इनमें त्रावणकोर के शासक और प्रसित्र चित्रकार राजा रवि वर्मा तथा रूसी चित्रकार स्वेतोस्लेव रोएरिच द्वारा बनाए गए चित्र भी शामिल हैं.

कृष्णाराजा सागर बाँध, मैसूर, सूर्यास्त

कृष्णराज सागर बांध (Krishna Raja Sagara): कृष्णराज सागर बांध 1932 में बना था जो मैसूर से 12 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है. इसका डिजाइन श्री एम.विश्वेश्वरैया ने बनाया था और इसका निर्माण कृष्णराज वुडेयार चतुर्थ के शासन काल में हुआ था. इस बांध की लंबाई 8600 फीट, ऊँचाई 130 फीट और क्षेत्रफल 130 वर्ग किलोमीटर है। यह बांध आजादी से पहले की सिविल इंजीनियरिंग का नमूना है. यहां एक छोटा सा तालाब भी हैं जहां बोटिंग के जरिए बांध उत्तरी और दक्षिणी किनारों के बीच की दूरी तय की जाती है. बांध के उत्तरी कोने पर संगीतमय फव्वार हैं. बृंदावन गार्डन नाम के मनोहर बगीचे बांध के ठीक नीचे हैं.

वृन्दावन गार्डन मैसूर, रात्री में फव्वारे

वृन्दावन गार्डन (Brindavan Gardens): मैसूर से 12 किमी दूरी पर मांडया जिले में स्थित है. यह बहुत ही सुन्दर गार्डन है. यह उद्यान कावेरी नदी में बने कृष्णासागर बांध के साथ सटा है. इस उद्यान की आधारशिला 1927 में रखी गयी थी और इसका कार्य 1932 में सम्पन्न हुआ. कृष्णाराजासागर बांध को मैसूर राज्य के दीवान सर मिर्ज़ा इस्माइल की देखरेख में बनाया गया था. बांध के सौन्दर्य को बढाने के लिए सर मिर्ज़ा इस्माइल ने उद्यान के विकास की कल्पना की जो कि मुग़ल शैली जैसे कि कश्मीर में स्थित शालीमार उद्यान के जैसा बनाया गया. इसके प्रमुख वास्तुकार जी.एच.कृम्बिगल थे जो कि उस समय के मैसूर सरकार के उद्यानों के लिये उच्च अधिकारी नियुक्त थे. इसकी प्रेरणा हैदर अली से मिली थी जिन्होने बंगलोर में प्रसिद्ध लालबाग बोटनिकल गार्डन बनवाया था. वृन्दावन गार्डन 60 एकड़ में फैला हुआ है. साथ ही लगा हुआ 75 एकड़ में फ्रूट आर्चर्ड है. वृन्दावन गार्डन में अनेकानेक फव्वारे हैं. रात को जब प्रकाश सिस्टम चालू होता है तो यहाँ की सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं. रात में बृंदावन उद्यान के फव्वारों का सौन्दर्य देखते ही बनता है. यह दृश्य स्वर्ग के समान दिखता है. इलुमिनेशन शाम 6.30 से 7.30 तक रहता है. रविवार और शनिवार को 8.30 तक रहता है.

वृंदावन गार्डन तीन छतों में बना है जिसमें पानी के फ़व्वारे, पेड़, बेलबूटे और फूलों के पौधे शामिल हैं. इस गार्डन का विशेष आकर्षण 'म्यूजिकल फाउन्टेन्स' में संगीत की लहरी पर झूमते-नाचते पानी के फव्वारों का एक छोटा-सा शो है. इस विशाल गार्डन में नौका विहार का आनंद भी उठाया जा सकता है. मैसूर में पर्यटकों को वृंदावन गार्डन देखने ज़रूर जाना चाहिए. शाम होने के बाद वृंदावन गार्डन में लयबद्ध तरीके से जलती-बुझती रोशनी और संगीत पर पानी के फव्वारों का नृत्य देखने के लिए भीड़ जुटती है. जिस प्रकार शाम रात की ओर बढ़ने लगती है, वाद्य यंत्रों की धुन पर पानी के रंग-बिरंगे फ़व्वारे जीवंत हो जाते हैं. यह नज़ारा इतना अद्भुत होता है कि मानो पर्यटक परियों के देश में पहुँच गए हों. हर साल लगभग 20-22 लाख पर्यटक इसको देखने आते हैं. यह उद्यान सामान्य जनता के लिये निःशुल्क खुला रहता है.

श्रीरंगपट्टन (मांडया जिला), कर्नाटक

श्रीरंगपट्टन: मैसूर से बंगलोर के रास्ते में मैसूर से 15 किमी दूर मांडया जिले में स्थित है-

श्रीरंगपट्टनम, रंगनाथ स्वामी मंदिर

श्रीरंगपट्टन जो टीपू सुल्तान की राजधानी थी. दरिया दौलत बाग में टीपू सुल्तान का दरिया दौलत महल स्थित है. हम टीपू सुल्तान की कब्र गए जो कावेरी और एक अन्य नदी के संगम पर स्थित है. वहाँ से दरिया दौलत गए जहाँ पर टीपू सुल्तान के समय की अच्छी पेंटिंग हैं. यहाँ एक रंगनाथ स्वामी मंदिर भी बना है। यहाँ टीपू सुलतान लड़ता हुआ मारा गया था। यह तथ्य एक पत्थर पर खुदाई कर लिखा गया है- ‘Body of Tipu Sultan found here’. रंगनाथ स्वामी मंदिर देखकर वृन्दावन गए.

हैदर अली और टीपू सुलतान के नेतृत्व में श्रीरंगपट्टण मैसूर की वस्तुतः राजधानी बन गया था. जब टीपू ने वाडियार महाराज से सत्ता अपने हाथ में ली और उन्हें अपना बंदी बनाते हुए अपनी "खुदादाद सलतनत" की घोषणा की, श्रीरंगपट्टण वस्तुत: इस अल्प-अवधि अस्तित्व की राजधानी बना। इस तूफ़ानी दौर में टीपू के राज्य की सीमाएँ हर दिशा में फैलने लगी थी, जिसमें दक्षिण भारत का एक बड़ा भाग सम्मिलित हो गया था. श्रीरंगपट्टण के मज़बूत राज्य की संयुक्त राजधानी के तौर पर विकसित हुआ. विभिन्न भारतीय-इस्लामी स्मार्क इस नगर में फैले हैं, जैसे कि टीपू के महल "दरिया दौलत" और "जुमा मस्जिद", जो इस दौर से सम्बंधित हैं.

इस शहर का नाम प्रसिद्ध श्री रंगानाथस्वामी मन्दिर के नाम पर है. इससे श्रीरंगपट्टण दक्षिण भारत का एक प्रमुख वैष्णव तीर्थस्थल है. इस मन्दिर का निर्माण पश्चिमी गंग वंश ने इस क्षेत्र में नौवीं शताब्दी में किया था. इस ढाँचे को तीन सदियों के पश्चात मज़बूत और बहतर बनाया गया था. इस मन्दिर की निर्माण कला होयसल राजवंश और विजयनगर साम्राज्य की हिन्दू मंदिर स्थापत्य का मिश्रण है.

श्रीरंगपट्टन का इतिहास (AS, p.922-23): मैसूर से 9 मील दूर कावेरी नदी केटापू पर स्थित है. पौराणिक किंवदंती कि पूर्व काल में इस स्थान पर गौतम ऋषि का आश्रम था. श्रीरंगपट्टनम का प्रसिद्ध मंदिर- रंगनाथ स्वामी मंदिर अभिलेखों के आधार पर 1200 ई.का सिद्ध होता है. 18 वीं सदी के उत्तरार्ध में मैसूर में हैदर अली और तत्पश्चात उसके पुत्र टीपू सुल्तान का राज्य था. टीपू के समय में मैसूर की राजधानी इसी स्थान पर थी. उस समय हैदर की मराठों तथा अंग्रेजों से अनबन रहती थी. 1759 ई. में मराठों ने श्रीरंगपट्टन पर आक्रमण किया किंतु हैदरअली नगर की सफलतापूरवाल रक्षा की. 1799 ई. में टीपू की मैसूर की चौथी लड़ाई में पराजय हुई, फलस्वरूप मैसूर रियासत पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया. टीपू सुल्तान श्रीरंगपट्टन के दुर्ग के बाहर लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ.

श्रीरंगपट्टनम, टीपू का मकबरा

श्रीरंगपट्टनम की भूमि पर प्रत्येक स्थान पर आज भी इस भयानक तथा निर्णायक युद्ध के चिन्ह दिखाई पड़ते हैं. अंग्रेजों की सेना के निवास स्थान की टूटी हुई दीवारें, सैनिक चिकित्सालय के खंडहर, भूमिगत तहखाने तथा अंग्रेज कैदियों का आवास - ये सब पुरानी कहानियों की स्मृति को नवीन बना देते हैं. टीपू की बनाई हुई जामा मस्जिद यहां के विशाल भवनों में से है. दुर्ग के बाहर काष्ठ निर्मित दरिया दौलत नामक भवन टीपू ने 1784 में बनवाया था. कावेरी के रमणीक तट पर एक सुंदर उद्यान के बीच में यह ग्रीष्म-प्रासाद स्थित है. इसकी दीवारें, स्तंभ, महराब और छतें अनेक प्रकार की नक्काशी से अलंकृत है. बीच-बीच में सोने का सुंदर काम भी दिखाई पड़ता है जिससे इसकी शोभा दुगनी हो गई है. बहिर्भितियों पर युद्धस्थली के दृश्य तथा युद्ध-यात्राओं के मनोरंजक चित्र अंकित हैं. द्वीप के पूर्वी किनारे पर टीपू का मकबरा अथवा गुंबद स्थित है. यह भी एक सुंदर उद्यान के भीतर बना है. इसे टीपू ने अपनी माता तथा पिता हैदरअली के लिए बनवाया था किंतु अंग्रेजों ने टीपू की कब्र भी इसी में बनवा दी.

श्रीरंगपट्टनम, टीपू का दुर्ग

श्रीरंगपट्टन दुर्ग: श्रीरंगपट्टन दुर्ग का निर्माण विजयनगर साम्राज्य में चित्रदुर्ग के शासक Timmanna Nayaka द्वारा वर्ष 1454 ई. में किया गया था. 1495 ई. में इस पर Wodeyar शासकों का कब्जा हो गया जो अपनी राजधानी मैसूर से श्रीरंगपट्टन ले आए और यह दक्षिण भारत में महत्वपूर्ण शक्ति केंद्र बन गया. कृष्णराजा वोडेयार (1734–66) के शासन काल में हैदर अली के सेनापतित्व में यह राज्य महत्वपूर्ण सैन्य शक्ति बना. 1782 में हैदर अली के पुत्र टीपू सुल्तान ने अपने अधीन लेकर दुर्ग का और विस्तार किया. दुर्ग को एक तरफ से कावेरी नदी ने घेर रखा है जो इसकी पश्चिम और उत्तर दिशाओं में सुरक्षा प्रदान करती है. 1799 ई. में टीपू की मैसूर की चौथी लड़ाई में पराजय हुई, फलस्वरूप मैसूर रियासत पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया. किले के अंदर लाल महल और टीपू महल स्थित थे जो अंग्रेजों ने 1799 ई. की लड़ाई में ध्वस्त कर दिये थे.

स्रोत: Facebook Post of Laxman Burdak, 20.6.2021

क्रमश: अगले भाग में पढ़िए..... बंगलौर की यात्रा

Author:Laxman Burdak, IFS (R)

मैसूर (कर्नाटक) की चित्र गैलरी
Images of Tourist Places in Mysore

External links

References

  1. "DISTRICT CENSUS HANDBOOK MYSORE" (PDF). Census of India 2011 KARNATAKA. SERIES-30 PART XII-B: 8. 2011. Retrieved 31 January 2016.
  2. Kamath (2001), p 40
  3. The History of the Gangas is discussed by Arthikaje. "History of Karnataka: Gangas of Talakad". Webpage of OurKarnataka.com. 1998-00 OurKarnataka.Com, Inc. Archived from the original on 11 March 2007.
  4. The history of Talakad has been presented by Latha Senali. "Temple Tales". Online Edition of Deccan Herald, dated 2003-11-28. 1999, The Printers (Mysore) Private Ltd. Archived from the original on 11 March 2007.
  5. A history of Mysore kings is presented by Correspondent. "Wodeyars of Mysore (1578-1947)". MysoreDasara.com. Organising Committee of Dasara Festivities 2006, Govt. of Karnataka
  6. A history of the Wodeyar kings of Mysore is presented by Correspondent. "Kings of Mysore, royal family, heritage". Mysore Samachar, Online Edition. MysoreSamachar.com.
  7. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.683
  8. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.762
  9. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.726-727)
  10. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.742