Parihara
Parihara (पड़िहारा) (Padihara) is a town in Ratangarh tahsil in Churu district, Rajasthan.
Origin
Parihara was founded by Parihar Jats.
History
चौधरी लादूराम खीचड़ जाट पंचायत के फैसलों में काफी न्याय प्रिय माने गए हैं। रामपुर के एक कालेर की लड़की आबसर के किलका परिवार में ब्याही थी जिसको लड़के के बाप ने जबरन खुमाराम डोटासरा के साथ भेज दी। आबसर वालों ने जाटों की पंचायत गुलेरिया गाँव में बुलाई। इसमें निम्न लिखित पञ्च चुने गए।
- चौधरी लादू राम खीचड, निवासी सुजानगढ़
- तिलोकाराम जी बुरडक, निवासी गुलेरियां
- तिलोकाराम जी गुलेरिया, निवासी सुजानगढ़
- आशारामजी मंडा,निवासी बालेरां
- सुरजाराम जी पूनिया, निवासी पड़िहारा
परिवार पर 1300 रु. का आर्थिक दंड आरोपित किया, लड़की के द्वारा उसके बाप के सर पर 51 जूते मरवाए, खुमाराम डोटासारा के सर पर 21 जूते मरवाए। लड़की को वापस उसके घर भिजवाया जहाँ आज भी वह आनंदपूर्वक अपना जीवन यापन कर रही है। उसका परिवार भरा-पूरा है।
साभार - उद्द्येशय, जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, चूरू, द्वितीय संस्करण जून 2013, p.37
Location
Village is a railway station located on Ratangarh to Sujangarh section.
Jat Gotras
Notable persons
- Bhagwana Ram Maharia - Rtd.I.T.S.From Indian Telecom Service.
- Subhash Maharia - RAS.Presentaly Posted as "Settlement Officer Cum Revenue Appellate Authority, Jaipur"
- Madan Choudhary-Govt.Contractor And Mining Owner
- श्री भंवरलाल पूनिया, ग्रा.पो. पड़िहारा जिला चुरू[1]
- Km Sarda Kilka d/o Sugna Ram, Padihara, Meritorious Student in 12th Board Examination-2014 with marks 83.8 %
- Krishna Kumar Kilka s/o Nanu Ram, Padihara, Meritorious Student in 12th Board Examination-2014 with marks 81%
External links
References
Back to Places / Jat Villages