Raghuvir Singh Tewatia

From Jatland Wiki
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)

Raghuvir Singh Tewatia (born:1906-) (मास्टर रघुवीरसिंह तेवतिया), from Duhai, Ghaziabad (ग़ाज़ियाबाद), Uttar Pradesh, was a Social worker in Jodhpur, Rajasthan. [1] Master Raghuvir Singh (Tevatia) belonged to Duhai in Uttar Pradesh. He left his government job and came to Marwar and did a lot in building Jat hostels and educating the Jat community. Nathuram Mirdha, Ramraghunath Chaudhary, Kumbharam Arya etc great Jat leaders came to his hostels. His friends use to be Kaviraj Yogendra Pal Shastri and he was blessed by a daughter Smt. Vijaylaxmi who was married to Dr. Rampal Shastri Parasaria of Barni Khurd.

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....मास्टर रघुवीरसिंह - [पृ.179]: मारवाड़ का नहीं है अपितु मेरठ का रहने वाला है किंतु जिसने मारवाड़ के जाटों की सेवा किसी भी मारवाड़ जाट से कम नहीं की है। उन मास्टर रघुवीर सिंह जी को कौन नहीं जानता। वे आल इंडिया फेस के जाट सज्जन है। उन्होंने अपनी जवानी का पूरा भाग मारवाड़ के जाटों की सेवा में व्यतीत किया है। इस समय उनकी अवस्था 40 से ऊपर होगी। व्यक्तित्व आपका आकर्षक और स्वभाव प्रिय है। आप इस समय जाट बोर्डिंग हाउस जोधपुर के सर्वोपरि प्रबंधक हैं। इससे पहले उन्होंने नागौर बोर्डिंग का प्रबंध भी किया था। मारवाड़ जाट सुधार में आप आरंभ से ही हाईकमान में रहे हैं।

मारवाड़ के सन् 1938 के अकाल में आपने 8 सत्कार पूर्ण कार्य किए हैं। फरीदकोट-पटियाला आदि के वजीरों और राजाओं से मिलकर आपने मारवाड़ के अनेकों जाट बच्चों को खालसा स्कूल में दाखिल कराया और पंजाब की आर्य समाज से भी सहायता ली। कोलकाता चौधरी मूलचंद जी के साथ जाकर धन संग्रह किया

ठंडेपन के साथ जीवन फूंकने में आप एक योग्य पुरुष हैं। मारवाड़ के सभी जाट नेता आपकी योग्यता और ईमानदारी पर विश्वास करते हैं।

जीवन परिचय

ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है ....रियासती भारत के जाट जन सेवक पुस्तक में शामिल जोधपुर के जीवन परिचय मूलचंद सिहाग और मास्टर रघुवीर सिंह ने लिखे हैं।

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak