Ratanpura Hanumangarh
Note - Please click → Ratanpura for details of similarly named villages at other places.
Ratanpura (रतनपुरा) is a Jat village situated at 3 KM from tehsil Sangaria of Hanumangarh district in Rajasthan.
Location
Origin
History
किसान आंदोलन: 46 दिन से धरने पर बैठे किसान गर्मी से बचाव के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली में लगाए ऐसी
कृषि कानूनों के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर संगरिया के रतनपुरा चौटाला बाईपास कैचियां पर किसानों का धरना पिछले 46 दिनों से जारी है. ऐसे में किसानों ने राजस्थान हरियाणा सीमा पर स्थित रतनपुरा बोर्डर को राजस्थान के आंदोलन का केंद्र बना रखा है. किसान दिन और रात बैठे रहते हैं. ऐसे तेज गर्मी से बचाव के लिए किसानों ने अपने ट्रैकटर-ट्रॉली पर एसी लगा रखे हैं.
धरने पर बैठे किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों के अलावा तंबू लगाकर पक्का मोर्चा बना लिया है. यही लंगर बनाकर भोजन परोसा जा रहा है. इसमें कई गांव के किसान सहयोग कर रहे हैं. चाय-नाश्ते की पूरी व्यवस्था भी यहीं है. सुबह से लेकर रात तक किसान बारी-बारी से धरने पर बैठते हैं. किसानों ने यहां लोहे की पाइप और बांस आदि के स्थाई तंबू लगाकर पक्का मोर्चा बना लिया है. ट्रैक्टर-ट्रालियों में राशन, लकड़ी और गैस सिलेंडर, जरूरी दवाएं टेंट और तिरपाल का प्रबंध है. हालांकि प्रशासन ने चुनाव के दौरान इनको यहां से हटाने की कोशिश की थी लेकिन किसान यहां से नहीं हिले. किसानों ने प्रशासन से कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम नहीं डटे रहेंगे. (भास्कर, 26.4.2024)
Jat Gotras
Population
External Links
References
Back to Jat Villages