Deogaon Nawalgarh
Deogaon (देवगांव नुआ) is a village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.
Jat Gotras in the village
History
देवगांव पर हमला - सन 1945 में देवगांव के एक किसान ने घरेलू कार्य के लिए खेत से पेड़ काट लिया. इसको मुद्दा बनाकर गोठड़ा के भौमीयों का किसानों से संघर्ष हो गया. मंडावर, खिरोड़, चिराना, मोहनबाड़ी के करीब 300 भौमिया राजपूतों ने बंदूकों, भालों, तलवारों से लैस होकर देवगांव पर हमला कर दिया. देवगांव के किसान, जो की 50 -60 की संख्या में थे, ने भी लाठियों और फरसों से मुकाबला किया. किसानों की औरतें और लड़कियां भी लडाई के मैदान में आ गईं. भौमियों ने बंदूकों से फायर शुरू कर दिया. दो किसान गोविन्द राम खटकड़ व कुशला राम ऐचरा मारे गए और एक लड़की सहित 15 आदमी घायल हुए. (डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया: पृ. 41)
Notable persons
- Govind Ram Khatkar - From village Deogaon Nawalgarh was killed by Jagirdars in 1945
- Kushla Ram Achra - From village Deogaon Nawalgarh was killed by Jagirdars in 1945
External links
References
Back to Jat Villages