Deogaon Nawalgarh

From Jatland Wiki
Revision as of 11:15, 27 January 2012 by Lrburdak (talk | contribs)

Deogaon (देवगांव नुआ) is a village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Jat Gotras in the village

History

देवगांव पर हमला - सन 1945 में देवगांव के एक किसान ने घरेलू कार्य के लिए खेत से पेड़ काट लिया. इसको मुद्दा बनाकर गोठड़ा के भौमीयों का किसानों से संघर्ष हो गया. मंडावर, खिरोड़, चिराना, मोहनबाड़ी के करीब 300 भौमिया राजपूतों ने बंदूकों, भालों, तलवारों से लैस होकर देवगांव पर हमला कर दिया. देवगांव के किसान, जो की 50 -60 की संख्या में थे, ने भी लाठियों और फरसों से मुकाबला किया. किसानों की औरतें और लड़कियां भी लडाई के मैदान में आ गईं. भौमियों ने बंदूकों से फायर शुरू कर दिया. दो किसान गोविन्द राम खटकड़कुशला राम ऐचरा मारे गए और एक लड़की सहित 15 आदमी घायल हुए. (डॉ. ज्ञानप्रकाश पिलानिया: पृ. 41)

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages