Anju Nehra

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Anju Nehra (left) in Jat Baudhik Sammelan on 26.10.2014 at Churu

Anju Nehra is a social worker from Churu district in Rajasthan. She was born at Kulhariyon Ka Bas village near Pilani in Jhunjhunu district of Rajasthan. She has started an NGO named 'Madhur Special Shikshan Prashikshan Sansthan' in Churu and is giving free education and training to the disabled children. Her husband G.L. Nehra is an officer in Indian Navy. Mob: 9549889464, 8302792316

जीवन परिचय

अंजू नेहरा के पति जी. एल. नेहरा मुंबई में नेवी में अधिकारी हैं। अंजू के पिता का नाम आजाद कुलहरी तथा माता का नाम राधादेवी है। इनका गाँव पिलानी के पास कुलहरियों का बास है। ससुराल नेहरा की ढाणी (मलसीसर) है। मो: 9549889464 तथा 8302792316

मधुर स्पेशियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान

चुरू जिला मुख्यालय पर दो वर्ष से मधुर स्पेशियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (मानसिक निशक्त जन हेतु शिक्षण), जिसका पंजीयन क्रमांक 30/2013-14, नया बास में नारायण बेनीवाल के पुराने मकान में संचालित है। इस सस्थान की संचालिका श्रीमति अंजू नेहरा हैं जो दो वर्षीय विशेष प्रशिक्षण 12 वीं की परीक्षा के 17 साल बाद DEB (MR) ले करके यह कार्य चुरू में शुरू किया।

इनका बेटा मधुर मानसिक रूप से निशक्त है। वह उसे मुंबई के ही मानसिक स्कूल में पढ़ाती थी। पिलानी के कुलहरियों के बास में जन्मी अंजू ने यह सोचकर कि ऐसे समाज के वर्ग के बच्चों को भी कुछ देना है। अपने पति की राय से वह मुंबई से चुरू चली आई। लोगों के घर गई और उनको समझा। अपने बेटे को भी साथ ही पढ़ा रही है। अब केंद्र में 35 बच्चे पढ़ रहे हैं। खास बात यह है कि अंजू किसी भी बच्चे से फीस नहीं लेती है। कई बच्चों के घर जाने हेतु टेम्पू का किराया भी खुद देती है। इसके अलावा मकान एवं दो कर्मचारियों का व्यय भी वह खुद देती है।

इस संस्था का बैंक खाता केनरा बैंक नई सड़क चुरू में खाता क्रमांक 3824201000003 है। इस खाते में मधुर स्पेशियल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान चुरू के नाम से दान राशि दी जा सकती है।

संदर्भ: उद्देश्य III:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, स्मारिका 26 अक्तूबर 2014, p.27

सम्मान

पिक्चर गैलरी

References



Back to The Social Workers