Bhorki
Bhorki (भोड़की) is a large village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.
Founder
Bhorki village was founded by Chahar Jats who came from Charawas.[1]
Jat Gotras
करणीराम के अनन्य सहयोगी
रामेश्वरसिंह[2] ने लेख किया है.... उस समय उदयपुरवाटी क्षेत्र में श्री करणीराम के नेतृत्व में कर्मठ कार्यकर्ताओं का दल बन गया। कई लोग आगे आये जिनमें लादूराम जाखल, सूरजमल, शंकर छाबसरी, चेतराम भोड़की, चुन्नीलाल, गंगाराम पोसाना, मंगलराम, रघुनाथपुरा, सूरजाराम धमोरा, भोगूराम छापोली, ज्ञानाराम सराय, हुकमाराम हनुमानाराम टीटनवाड़, भागसिंह सोंथली, हनुमानराम गोधूराम चोकड़ी, मुखराम गुढ़ा इनमें प्रमुख हैं।
History
17 सितम्बर 1943 को पानेदार और भौमियों की एक बैठक हुई जिसमें सरकार से उनकी बंदोबस्त सम्बन्धी शिकायतों को दूर करने की मांग की. इसी समय शेखावाटी और उदयपुरवाटी के भौमियों, जिसमें भोड्की और गुढ़ा के भौमिये प्रमुख थे, ने मिलकर भोडकी में इकट्ठे होकर एक बड़ा भारी सशस्त्र बल प्रदर्शन किया और तहसीलदार, नाजिम व पुलिस के अधिकारीयों का मुकाबला किया. इनका मुकाबला करने हेतु जयपुर सरकार द्वारा जयपुर से तोपें व फ़ौज के रिसाले भेजे गए तथा अतिरिक्त पुलिस तैनात की गयी. लेकिन इस उद्दंड व्यवहार पर कोई कठोर कारवाही नहीं की गयी. ठिकानेदारों की बंदोबस्त सम्बन्धी शिकायतों के निराकरण हेतु 3 दिसंबर 1943 को पंडित पशुपतिनाथ कोल को शेखावाटी से हटाकर उनके स्थान पर ठाकुर दूल्ह सिंह को शेखावाटी के लिए स्पेशल सेटलमेंट कमिश्नर नियुक्त किया. (डॉ पेमा राम, p. 196)
Population
Population of Bhorki according to Census 2001 is 9903, Where male population is 4909, While female population is 4994.
Notable persons
[[File:Boyat Ram Dudi-1.jpeg|thumb|50px|Boyat Ram Dudi, Bhaskar.01.02.2023|thumb|50px]
- Boyat Ram Dudi (1923-30.01.2023) was a soldier of Raj Rifles. He retired from Indian Army in 1957. He was from Bhorki village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. He fought bravely at six fronts in World War-II for which he was awarded 6 Sena Medals. He was sent to Libya and Africa during World War-II.
- राम लाल भोडकी - 15 जून 1946 को झुंझुनू में किसान कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी घासी राम ने बुलाई. शेखावाटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. अध्यक्षता विद्याधर कुलहरी ने की. इसमें यह उभर कर आया कि भविष्य में समाजवादी विचारधारा को अपनाया जाये. जिन व्यक्तियों ने किसान सभा का अनुमोदन किया उनमें आप भी सम्मिलित थे. (राजेन्द्र कसवा, p. 201-03).
- Sapna Dudi from Bhorki village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan is Taekwondo player.
- चेतराम भोड़की (Mangawa)
- Banwari Lal Garhwal 9413394350 dgm bsnl
- Satyaveer Singh Garhwal - सूबेदार सत्यवीर सिंह गढ़वाल भोडकी (झुंझुनू) मातृभूमि की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए
- Rakesh Gharhwal - RAS, CEO Jilaparishad, Mob: 8769469603
Gallery
-
Boyat Ram Dudi, Bhaskar.01.02.2023
External links
References
- ↑ 1. जागा सुरेन्द्र सिंह, ग्राम दादिया, तहसील - किशनगढ़, अजमेर, 2. राम चन्द्र चाहर, लाडनू, नागौर
- ↑ Rameshwar Singh Meel:Shekhawati Ke Gandhi Amar Shahid Karni Ram/Janm, Shaishav Aur Shiksha,pp.77-78
Back to Jat Villages