Posana

From Jatland Wiki
Location of Posana near Bhorki in Jhunjhunu district

Posana (पोसाणा) is a village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Origin

Location

Jat Gotras

History

करणीराम के अनन्य सहयोगी

रामेश्वरसिंह[1] ने लेख किया है.... उस समय उदयपुरवाटी क्षेत्र में श्री करणीराम के नेतृत्व में कर्मठ कार्यकर्ताओं का दल बन गया। कई लोग आगे आये जिनमें लादूराम जाखल, सूरजमल, शंकर छाबसरी, चेतराम भोड़की, चुन्नीलाल, गंगाराम पोसाना, मंगलराम, रघुनाथपुरा, सूरजाराम धमोरा, भोगूराम छापोली, ज्ञानाराम सराय, हुकमाराम हनुमानाराम टीटनवाड़, भागसिंह सोंथली, हनुमानराम गोधूराम चोकड़ी, मुखराम गुढ़ा इनमें प्रमुख हैं।

Population

As per Census-2011 statistics, Posana village has the total population of 2682 (of which 1360 are males while 1322 are females).[2]

Notable persons

  • Sedu Ram Mechu' (Rif Man) (b.-m.5.2.1945) became martyr during World War II on 5.2.1945. He was from Posana village in Udaipurwati tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. Unit: Rajputana Rifles.
  • राम लाल पोसाणा - 15 जून 1946 को झुंझुनू में किसान कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी घासी राम ने बुलाई. शेखावाटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. अध्यक्षता विद्याधर कुलहरी ने की. इसमें यह उभर कर आया कि भविष्य में समाजवादी विचारधारा को अपनाया जाये. जिन व्यक्तियों ने किसान सभा का अनुमादन किया उनमें आप भी सम्मिलित थे. (राजेन्द्र कसवा, p. 201-03).
  • चुन्नीलाल, गंगाराम पोसाना

External links

Gallery

References


Back to Jat Villages