Jat Mahakumbh Jaipur

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Jat Mahakumbh (जाट महाकुंभ) was a grand-social-gathering of Jat people from various parts of India on 05.03.2023 at Vidhyadhar Nagar Stadium, Jaipur, raising voice for an appropriate share in state politics including the chief minister's post, caste based census, fulfilment of their core demands of increasing OBC reservation from 21% to 27%, eradication of social evils and improving standard of education. The Government of Rajasthan has already set up an ambitious ‘Veer Tejaji Welfare Board’ on 02.03.2023 with its Chairman, Vice Chairmen and seven members on board.

Coverage in National Media

Times of India, Jaipur, 06.03.2023

Jat Mahakumbh bats for CM from community, increase in OBC quota in Rajasthan: The Jat community leaders on Sunday sent out a strong message to political parties asking for an appropriate share in state politics including the chief minister's post and fulfilment of their core demands of increasing OBC reservation from 21% to 27%. In a massive display of power, Jat leaders from different political parties, farmer groups and social organisations gathered at 'Jat Mahakumbh' held at Vidhyadhar Nagar, Jaipur. The programme organised almost six months ahead of assembly polls forced Congress and BJP MLAs including state ministers to attend the community programme.[1]

Indian Express, 06.03.2023

The politics over Jat votes is intensifying in Rajasthan which is due to go for Assembly elections in December. Apart from the demand for a caste census and increasing reservation of OBCs from 21 to 27 per cent, there is a growing chorus for a Jat CM in the state.

The community has a sizeable population in Rajasthan and exercises influence at over 40 Assembly seats. Govind Singh Dotasara and Satish Poonia, who head the state Congress and BJP units respectively, both hail from the Jat community.

In a Jat Mahakumbh held in Jaipur on Sunday 05.03.2023, the leaders of both the major political parties were seen seeking the support and blessings of the society. Thousands of people from across the state participated in the event held at Vidyadhar Nagar Stadium.

The participants were in an excited mood. Flowers were showered over them from a helicopter and people were singing and performing folk dance. Both Dotasara and Poonia were present on the state, reflecting the importance of the community’s votes in the state. Both happen to be in the race to be their respective party’s chief ministerial candidates.

Addressing the participants at the rally, Rajasthan Jat Mahasabha chief Rajaram Meel gave a call for the next CM to be from the Jat community. He said that the community will vote for any party which implements this demand.

The event was also attended by former CM Vasundhara Raje’s son and MP Dushyant Singh, Union Minister Kailash Chowdhary, Sikar MP Sumedhanand Saraswati and all Jat ministers of the government.

Source - By Rajesh Asnani, Indian Express, 06.03.2023

The Statesman, 05.03.2023

The Jat Mahakumbh, a congregation of Jat community people from all parts of northern India, on Sunday demanded that the state government should increase Other Backward Class (OBC) reservation limit to 27 per cent, besides making the point that a Jat should be made the Chief Minister of the state.

The Jat Mahakumbh held at Vidhyadhar Nagar stadium, was attended by farmer leaders Rakesh Tikait, Yudhveer Singh, MPs, MLAs, and Ministers of the State government.

Rameshwar Dudi, a senior Congress leader and Chairman of the State Agro Industries Development Board, said: “Even today our demand is that the next CM should be a Jat. We want the Chief Minister’s seat, and not the number two position”.

Dudi, who lost the previous assembly poll from Nokha assembly constituency in Bikaner district, suggested that Jats should give up the habit of pulling each other’s legs.

Rakesh Tikait called upon the farmers that they should be ready for agitation as the government has decided to stop the use of 10-year-old tractors.

“We will have to agitate once more. We have to make our tractors as a tank. I came here 23 years ago. I have come again today. Our society needs to be united,” he said.

Hemaram Chaudhary, Forest Minister, said sarcastically: “How many rights do the ministers have in Rajasthan ? The society asks questions but it is also a question that the minister knows how many rights are there in the hands of the minister.”

Rajasthan Tourism Minister Vishvendra Singh said: “When the Mandal Commission came into force, I had resigned from the post of MP. I was the first Jat MP to resign against the Mandal Commission.”

BJP State President Satish Poonia, Congress State President Govind Singh Dotasara, Congress Ministers Vishvendra Singh, Ramlal Jat, Hemaram Chowdhary, Brijendra Ola, Union Minister Kailash Chowdhary, MP Sumedhanand, MLAs Alok Beniwal, Manjit Dharampal, and Rita Chowdhary were present on the dais.

Krishna Poonia, Narendra Budhania, Ruparam Muravatia, Harish Chowdhary, and Chairman of State Agro Industries Development Board Rameshwar Dudi, BJP MP Dushyant Singh, Jat Mahasabha State President Rajaram Meel, Patron Vijay Poonia, Youth Jat Mahasabha State President Kuldeep Dheva, and Program Organizing Committee Member Suresh Chowdhary also graced the dais.

Source - The Statesman, 05.03.2023

Veer Tejaji Welfare Board

Tejaji

Ahead of the global Jat Mahakumbh conclave slated here on March 5 and assembly polls in December 2023, the Government of Rajasthan on Thursday set up an ambitious ‘Veer Tejaji Welfare Board’ with its Chairman, Vice Chairmen and seven members on board.

The Department of Social Justice and Empowerment has issued an order for the formation of the Board to take stock of the condition of the farming community, and suggest measures to remove the backwardness of the farming community on the basis of certified survey reports.

CM Ashok Gehlot gave a political message to the farmer castes by forming the Veer Teja Welfare Board in the election year in the state when assembly polls are just 9 months away.

Jat leaders including former Deputy CM Sachin Pilot and Present PCC President Govind Singh Dotasara have been demanding for the formation of Veer Teja Welfare Board for a long time, orders for the formation of the board before the Jat Mahakumbh on March 5

Cutting across the party lines, the Jat community has organized a meeting at Vidyadhar Nagar Stadium in the name of Jat Mahakumbh in Jaipur. Among the demands of Jat Mahakumbh, along with caste census, there was also a demand to form the Veer Tejaji Welfare Board. Veer Teja or Satyavadi Veer Tejaji is a Rajasthani folk deity. Its history says that Kanwar Tejaji ji is considered to be the eleventh incarnation of Lord Shiva and he was born in Dholiya gotra of Nagavanshi Jat. He is considered one of the major eleven incarnations of Shiva and is worshiped as a deity in the states of Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat, Uttar Pradesh and Haryana etc.

Source - The Statesman, 02.03.2023

राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन

राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड

राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की अधिसूचना दिनांक 02.03.2023 को जारी कर दी है। सर्व समाज ने राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का इस कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। यहाँ पर अधिसूचना की प्रति दी गई है।

राजस्थान सरकार ने गुरुवार 02.03.2023 को वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की। राज्य के सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, राजस्थान सरकार की ओर से समाज की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड का गठन किया जा रहा है।

बोर्ड में नौ गैर-सरकारी सदस्य होंगे। इनमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य शामिल हैं। इनका मनोनयन राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा, बोर्ड में नौ सरकारी सदस्य भी होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड के गठन पर खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट किया, 'राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई। लोक देवता श्री तेजाजी महाराज के नाम से गठित यह बोर्ड किसान समाज के कल्याण और आर्थिक उत्थान में मददगार साबित होगा।'[2]

जाट महाकुंभ का परिचय

जाट महाकुंभ भारत के विभिन्न प्रांतों से राजस्थान जाट महासभा एवं जाट समाज की अन्य सभी प्रमुख अनुषंगी संस्थाओं के आव्हान पर विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में 5 मार्च 2023 को सामाजिक उद्देश्य के लिए उमड़े जाट समुदाय के लाखों लोगों के समागम का एक विसाल जन-सैलाब था। इसमें एक मंच पर जाट समुदाय के भाजपा और कांग्रेस के नेता नजर आए। दोनों ही पार्टी के नेताओं ने ओबीसी वर्ग की 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर सहमति जताई। जाट महाकुंभ में जातिगत जनगणना की माँग की गई, सामाजिक कुरीतियां जैसे मुत्युभोज, बाल-विवाह, दहेज-प्रथा आदि समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए पहल करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। समाज के युवाओं की शिक्षा, व्यक्तित्व एवं समाजिक विकास के क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन किया गया। राज्स्थान सरकार ने बहुप्रतीक्षित राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की अधिसूचना दिनांक 02.03.2023 को पहले ही जारी कर दी है।

महाकुंभ एक सामाजिक कार्यक्रम है: जाट महाकुंभ के प्रवक्ता उम्मेद सिंह ढुल ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन ने प्रदेशभर के जाट समाज में भारी उत्साह भर दिया। प्रदेश के गांव गांव से युवाओं, बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी नाचते गाते इस महाकुंभ में शामिल होने आए। होली के मौके पर हुये इस महाकुंभ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी थे। ढुल ने कहा कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है। इसलिए लोग इस महाकुंभ को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रहे हैं लेकिन यह एक विशुद्ध रूप से सामाजिक कार्यक्रम है। इस महाकुंभ के जरिए समाज की एकता को और मजबूत करना है ताकि समाज अपना हक सरकार से मांग सके।

स्रोत - खुशेंद्र तिवारी, नवभारत टाइम्स, 5 मार्च 2023

जाट महाकुंभ का प्रमुख एजेंडा

जयपुर में 5 मार्च 2023 को सामाजिक उद्देश्य के लिए आयोजित जाट महाकुंभ में समाज के विकास के लिए उचित कार्य आयोजना पर मंथन हेतु निम्नानुसार एजेंडा रखा गया था।

1. जाट समाज को सशक्त बनाना और जाटों में सामाजिक एकजुटता कायम करना ।

2. जातिगज जनगणना का संकल्प पारित करवाना।

3. सरकार से वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करवाना।

4. समाज के समस्त विधि सम्मत संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को शामिल करते हुए एक राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय गवर्निंग कौंसिल का गठन करना।

5. सामाजिक कुरीतियां जैसे मुत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना।

6. समाज के युवाओं की शिक्षा, व्यक्तित्व एवं समाजिक विकास के क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन करना।

(i) रोजगार प्राप्त करने में मदद हेतु समाज के शिक्षाविदों, विचारकों, बुद्धिजीवियों एवं विद्वानों को शामिल कर थिंक टैंक तैयार करना
(ii) राजधानी जयपुर सहित जिलेवार जाट छात्रावासों का निर्माण करवाना।
(iii) खेल-कूद में उभरते छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करना व आर्थिक सहयोग करना।

7. OBC आरक्षण की वर्तमान विसंगतियों दूर करवाकर उसे उसकी जनसंख्या के अनुपात में लागू करवाना।

स्थानीय मीडिया में समाचार

अमर उजाला, 05.03.2023

महाकुंभ में जाट नेता राजाराम मील ने कहा कि हमारे मंच पर कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता और मंत्री मौजूद हैं। ऐसे में ओबीसी वर्ग की 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग स्वीकार की जानी चाहिए।

राजस्थान में आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी मौके को देखते हुए प्रदेश की कई जातियों ने सरकार पर अपनी-अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी दबाव की नीति के चलते रविवार 05.03.2023 को जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम में जाट समुदाय ने महाकुंभ का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर के जाट समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

जाट नेता राजाराम मील और विजय पूनिया की पहल पर हुए इस महाकुंभ में दस लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। जाट समाज का महाकुंभ दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और देर शाम चल चला। महाकुंभ में कहा गया कि यदि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया गया तो जाट समुदाय बड़ा आंदोलन करेगा।

इस समय में ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण है, लेकिन जाट समुदाय का कहना है कि ओबीसी वर्ग की जितनी आबादी है उसके अनुरूप ये कम है। इससे ओबीसी वर्ग के युवाओं को नुकसान हो रहा है। आबादी के अनुपात में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना जरूरी है।

जाट समुदाय के महाकुंभ में एक मंच पर भाजपा और कांग्रेस के नेता भी नजर आए। दोनों ही पार्टी के नेताओं ने ओबीसी वर्ग की 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर सहमति जताई। महाकुंभ को संबोधित करते हुए जाट समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने अंदाज में सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जाट समुदाय कृषि से जुड़ा है और मेहनतकश श्रमिक की श्रेणी में आता है। अब जाट समुदाय के युवा पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में उन्हें रोजगार के लिए आरक्षण देना जरूरी है।

जाट समाज के महाकुंभ में राजस्थान सरकार के मंत्री हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र ओला सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं, भाजपा की ओर से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कुछ अन्य नेता भी जाट समाज के मंच पर नजर आए।

इस दौरान महाकुंभ के आयोजक राजाराम मील ने कहा कि आज हमारे मंच पर कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता और मंत्री मौजूद हैं। ऐसे में ओबीसी वर्ग की मांग स्वीकार की जानी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर चुके हैं।

Source - उदित दीक्षित, अमर उजाला, 05.03.2023


दैनिक भास्कर 06.03.2023

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में जातिगत जनगणना और ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मांग अब सियासी मुद्दा बन गया है। महाकुंभ में जाट समाज के नेता को सीएम बनाने की मांग भी उठी, वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर किसान आंदोलन की चेतावनी दी है।

दूसरी तरफ, जाट समाज के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि सरकार समाज को कम आंकने लगी थीं, इसलिए उन्हें ये ताकत दिखाई है। तो मंत्री हेमाराम चौधरी ने इशारों-इशारों में मंत्रियों के पास कोई अधिकार नहीं होने की बात कहकर सियासी चर्चा छेड़ दी है। मील ने भी राजस्थान के मंत्रियों को पावरलेस कहा।

जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ में सभी पार्टियों के नेता जुटे। महाकुंभ में प्रदेश भर से जाट समाज के लोगों ने शिरकत की।

जाट महासभा अध्यक्ष बोले- केंद्र में आज केवल दो राज्य मंत्री: जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने खुलकर कहा कि सरकारें जाटों की ताकत को कमतर आंकने लग गईं, इसलिए ताकत और एकजुटता दिखाने के लिए हमने महाकुंभ रखा और सब पार्टियों के नेताओं को एक मंच पर लाए। एक जमाना था कि जब केंद्र और राज्य में जाट समाज के बड़े-बड़े ताकतवर मंत्री हुआ करते थे। आज हालत यह है कि केंद्र में केवल 2 राज्य मंत्री हैं। वही हालत राजस्थान सरकार के मंत्रियों में है। जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि हमारी संख्या की ताकत के हिसाब से प्रतिनिधित्व मिले, यह हमारी खास मांग है।

राजस्थान में जाट मंत्री पावरलेस: मील ने कहा कि राजस्थान में जाट मंत्री हैं, लेकिन उनके पास में कोई अधिकार नहीं है। कोई जमाना था जब जाट समाज के मंत्री सीएम से सामने कह देते थे कि यह गलत है, नहीं चलेगा और उनकी बात मानी जाती थी। हमारी वह ताकत खत्म हो गई है, हमें सरकारें कमजोर आंकने लग गई हैं।

जिस हैसियत में हूं, पहले समाज का हूं : गोविंद सिंह डोटासरा: महाकुंभ में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं जिस हैसियत में हूं, मेरी पार्टी के नेता और मेरी पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर भी मैं पहले समाज का हूं। डोटासरा ने समाज के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि दो बातों का ध्यान रखें, एक तो किसी भी दूसरे समाज के खिलाफ एक भी गलत शब्द नहीं निकलना चाहिए। यह प्रण लेकर हमें यहां से जाना पड़ेगा । दूसरा अगर हम किसी की मदद कर रहे हैं तो चुपचाप करें। हमारे समाज में यह कमी है कि हल्ला करते हैं कि हम मदद करेंगे, तब तक दुश्मन सक्रिय हो जाता है और हमारे समाज के व्यक्ति की मदद नहीं हो पाती है। डोटासरा ने कहा कि- मैं जिस मुकाम पर काम कर रहा हूं, मैं मेरी पार्टी के लिए काम करूंगा लेकिन ऐसा काम कभी नहीं करूंगा जिससे समाज का नुकसान हो।

राकेश टिकैत बोले- फिर किसान आंदोलन करना पड़ेगा: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने जाट महाकुंभ में लोगों से फिर आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। राकेश टिकैत ने कहा कि एक बड़ा आंदोलन फिर करना होगा। किसान की जमीन छीनने का बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। पूरे देश भर में जमीन बचानी है। सरकारों की पॉलिसी खराब है। जिसके पास 10 साल पुराना ट्रैक्टर खेत में काम कर रहा है, ट्रैक्टर तैयार रखें, खेत में काम करने वाला ट्रैक्टर हमारे आंदोलन में सड़क पर टैंक का काम करेगा। आप तैयार रहना, समय और जगह बता दी जाएगी। टिकैत ने कहा कि सरकारों की गलत नीतियों पर फिर आंदोलन होगा। अगला आंदोलन एमएसपी पर खरीद के लिए कानून बनाने का होगा, हमारी फसलें बिकने का होगा, मोटे अनाज का होगा। टिकैत ने कहा कि राजस्थान में किसान सबसे ज्यादा मोटा अनाज पैदा करता है। सरकारें मोटे अनाज की बात करती हैं, लेकिन इसमें गारंटी कानून नहीं देती।

हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं: टिकैत ने कहा कि सरकार किसान पॉलिसी ला रही है, 10 साल पुराना ट्रैक्टर बंद होगा। अब 10 साल में कौन किसान ट्रैक्टर बदल सकता है? सरकार चाहे कोई हो, चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की, उनकी गलत नीतियों के खिलाफ हैं। हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं।

हेमाराम चौधरी बोले - मंत्री के कुछ हाथ में होगा तो ही काम करेगा वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने इशारों में सरकार के मंत्रियों के पास पावर नहीं होने की बात कहकर चर्चाएं छेड़ दी हैं। जाट महाकुंभ में हेमाराम ने कहा- बात चलती है कि मंत्री काम नहीं कर रहे, मंत्री के कुछ हाथ में होगा तो काम करेगा ना। मंत्री के हाथ में कितना है, वह तो मंत्री जानते हैं, उनको पता है। यह बात सार्वजनिक रूप से कहने की नहीं है, लेकिन जितना हाथ में है, उतना करने की कोशिश करते हैं। मैं जब राजस्व मंत्री था तो किसी भी समाज ने जमीन मांगी सबको दी।

सभी पद मुझे मिल जाएं, यह भावना गलत: हेमाराम चौधरी ने कहा कि अकेले जाट समाज से नहीं, दूसरे समाजों को भी साथ लेना होगा। कई लोग कहते हैं कि दूसरे समाजों के लोग हमें चाहते नहीं है, क्यों नहीं चाहते? हो सकता है हमारे अंदर भी कुछ कमी होगी, आप उनके साथ ऐसा व्यवहार करें, उनसे मित्रता रखो तो दूसरे समाज क्यों नहीं आपको चाहेंगे। अगर राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो और लोगों को साथ जोड़ना पड़ेगा। मंत्री हो या कोई और पद, सब पद मुझे मिले यह भावना हो गई, इस से काम नहीं चलेगा। हेमाराम चौधरी ने कहा- हमारा दुर्भाग्य है कि हम लोग अपने ही समाज के लोगों की आलोचना करते हैं।


कैलाश चौधरी केंद्र में मंत्री हैं तभी बाजरा अनुंसधान केंद्र मिल गया। हेमाराम ने कहा- जाट समाज के लोग सब पार्टियों में हैं, कोई किसी पार्टी में रहे, सबका सम्मान करना चाहिए। अभी केंद्र में कैलाश चौधरी कृषि राज्यमंत्री हैं, पूरे देश में केवल एक बाजरा अनुसंधान केंद्र है जो राजस्थान में केवल बाड़मेर के गुढामालानी में दिया है। वे इस पद पर हैं तब तो बाजरा अनुसंधान केंद्र मिल गया, कैलाश हमारी पार्टी के नहीं हैं, लेकिन किसानों की अगर कोई भलाई का काम करता है उसकी हमें तारीफ करनी चाहिए।

सतीश पूनिया बोले- किसान कौम में फूट पैदा करने की कोशिश हुई: सतीश पूनिया ने कहा कि जो जाट गांव में सामाजिक सद्भाव के लिए जाना जाता था, जो परिश्रम, ईमानदारी, देशभक्ति के लिए जाना जाता था, वही हमारा चरित्र और हमारी ताकत भी है। इसलिए छत्तीस कौम जो पंचायती राज चुनावाों में आपके पीछे खड़ी होती थी, उसमें फूट पैदा करने की कोशिश हुई है। समय की इस नजाकत को समझिए, बुद्धि कौशल का इस्तेमाल करिए। सतीश पूनिया ने कहा- मैं भी चूरू जिले के छोटे से किसान के घर में पैदा हुआ। पिछले 35 वर्षों से राजनीति में हूं। मेरी मां, मेरे परिवार ने मुझे संस्कार दिए। मैं भी स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूं, मैंने वह सब देखा है जो एक गरीब व्यक्ति देखता है। दुख देखा, अपमान देखा, तिरस्कार देखा, विरोध देखा, संघर्ष देखा। सतीश पूनिया ने कहा- आपकी किसान कौम ने इस देश के लोकतंत्र को ताकत देने का काम किया। देश के गांव के लोकतंत्र को, गांव के सद्भाव को जिंदा रखने का काम आपके समाज ने किया। सतीश पूनिया ने कहा- आपकी किसान कौम ने इस देश के लोकतंत्र को ताकत देने का काम किया। देश के गांव के लोकतंत्र को, गांव के सद्भाव को जिंदा रखने का काम आपके समाज ने किया। पूनिया ने कहा कि जब पहली बार रेलगाड़ी से जयपुर आया तो यह समुद्र देखकर मन में कल्पना ही थी कि शायद ही शहर में मेरी जगह हो। मैं शहर और गांव की मानसिकता से लड़ा। किसान की मेहनत और ईमानदारी की ताकत क्या होती है, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में सबसे बड़े प्रदेश का अध्यक्ष बना, यह तमाम किसानों की मेहनत और आशीर्वाद का परिणाम है। पूनिया ने कहा- हमारे खून में देशभक्ति है, खून में आस्था है इसीलिए मैं दो-दो बार गोलियों के बीच रामजी की कार सेवा के लिए चला गया। देश से प्यार करते हैं, इसलिए कश्मीर घाटी चला गया, 7 दिन सेंट्रल जेल में रहा। यह जज्बा पाया तो मेरे किसान कौम के खून से पाया है।

रामेश्वर डूडी बोले- टांग खिंचाई छोड़ें तभी नंबर वन कुर्सी मिलेगी: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने जाट महाकुंभ मंच से जाट सीएम की मांग उठाई है। रामेश्वर डूडी ने कहा- अभी नबंर वन सीट की बात हो रही थी। नंबर वन की सीट कौनसी है, नंबर वन की सीट मुख्यमंत्री की है। राजनीति के लोगों को यह बोलते हुए डर भी लगता है। रामेश्वर डूडी को डर नहीं लगता। आज मैं मांग करता हूं कि राजस्थान का आने वाला मुख्यमंत्री किसान का बेटा, जाट का बेटा होना चाहिए। डूडी ने कहा कि देश की आजादी में जाटों ने शहादत दी है।

गांव-गांव में बने तेजाजी के मंदिर: डूडी ने कहा कि हमें गांव-गांव में तेजाजी के मंदिर बनाने चाहिए, तभी कुछ एकता हो पाएगी। जाटों को टांग खिंचाई की आदत छोड़नी चाहिए। अगर टांग खिंचाई नहीं छोड़ी तो तरक्की नहीं कर पाओगे। नंबर वन की कुर्सी तभी मिलेगी जब एक दूसरे की टांग खिंचाई करना बंद करेंगें।

बृजेंद्र ओलाने जाट आरक्षण में बताया देवगौड़ा का अहम योगदान: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि जाट समाज कभी अहसान फरामोश नहीं हो सकता। जाटों को आरक्षण दिलाने में कोई अगर किसी एक व्यक्ति का योगदान है तो वह है कर्नाटक के किसान नेता एचडी देवगौड़ा का, देवगौड़ा ने आयोग बनाया। वे आयोग नहीं बनाते, रामुवालिया और कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत काम नहीं करते तो आपको कोई आरक्षण ​देने वाला नहीं था। गजट में छप गया था, लेकिन चुनावों की आचार संहिता लग गई और वह अटक गया। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने उसे ढाई साल बाद लागू किया।

राजस्थान सरकार के सभी जाट मंत्री और कांग्रेस बीजेपी के जाट विधायक भी इस सम्मेलन में पहुंचे।

दुष्यंत सिंह भी पहुंचे, वसुंधरा राजे सालासर कार्यक्रम के कारण नहीं आईं: जाट महाकुंभ को सियासी ताकत दिखाने का मंच भी माना जा रहा है। बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों से जुड़े जाट नेता पहुंचे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के साथ ही राजस्थान सरकार के सभी जाट मंत्री और कांग्रेस बीजेपी के जाट विधायक भी इस सम्मेलन में पहुंचे हैं।

मंत्री हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह ओला, रामलाल जाट, लालचंद कटारिया भी मौजूद थे।

मंच पर राजे का संदेश पढ़कर सुनाया गया: जाट महाकुंभ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र और बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए। दुष्यंत सिंह वसुंधरा राजे का संदेश लेकर कार्यक्रम में आए थे। दुष्यंत सिंह को भाषण देने के लिए बुलाया गया, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंच से वसुंधरा राजे का संदेश पढ़कर सुनाया गया। राजे ने अपने संदेश में सालासर में देव दर्शन कार्यकगम में व्यस्त होने को नहीं आने का कारण बताया।

हरीश चौधरी का गहलोत पर तंज: कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने जाट महाकुंभ में सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा। चौधरी ने कहा- ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों के मुद्दे पर मेरे पास कई छात्र आए थे। कई राजनीतिक पंडित और सलाहकारों ने यह भी सलाह दी कि आप इस मुद्दे पर ज्यादा काम मत करो। जो 24 घंटे राजनीति करते हैं उन्होंने मजबूत से मजबूत लोगों को निपटा दिया, कभी आपका भी नंबर आएगा। पर मेरे पास दो चीज थी कि क्या इन नौजवानों के लिए संघर्ष करना चाहिए या निपटाने वाली राजनीति से डरकर चुप रहना चाहिए। हमने संघर्ष किया और वह विसंगति दूर हुई। हरीश चौधरी बोले- हमारी संख्या हमारी ताकत, जातिगत जनगणना हो कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने ​जातिगत जनगणना कराने और ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी करने का मामला उठाया। हरीश चौधरी ने कहा- हमारी संख्या हमारी ताकत है। हमारे विरोधी लोकतंत्र में संख्या से हमसे मुकाबला नहीं जीत सकते तो वे इसमें फूट डालते हैं। हमें सचेत रहना है। चौधरी ने कहा- अफगानिस्तान में बहुत से कबीले हैं, जो भाड़े पर लड़ते हैं। उन्हें यही पता नहीं रहता कि सुबह किसके लिए लड़े और शाम को किसके लिए। इसी तरह समाज को सोचना होगा कि उनकी लड़ाई किससे है, ऐसा नहीं हो ​कि आप कबीलों की तरह बेकार में लड़ते रहें।

हेमाराम चौधरी ने मुझे एमपी का टिकट दिलवाया: हरीश चौधरी ने कहा- 2009 तक मैं कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहा। जिस दिन हेमाराम चौधरी को टिकट बांटने का अधिकार मिला, उस दिन इन्होंने मुझे एमपी का टिकट दिलवाने की पैरवी की। जिस परिवार से कभी वार्ड पंच नहीं बना था, उसे सांसद का टिकट मिला। आपका आदमी जब सही जगह पर हो, वह पैरवी करता है।

पेड़ को परिवार का मेंबर मानने, जीवों की रक्षा करने का संकल्प: जाट महाकुंभ में दादू दयाल धाम, नरैना के प्रमुख संत स्वामी श्री गोपाल दास जी महाराज ने संकल्प दिलवाए। महाकुंभ के दौरान पेड़ को परिवार का मेंबर मानने और जीवों की रक्षा करने का संकल्प दिलवाया गया। शादियों में फिजूलखर्ची रोकने, प्राकृतिक और जैविक खेती की तरफ लौटने, पशुपालन और खेती को बिजनेस से जोड़ने, उद्योग और व्यापार में ​समाज की हिस्सेदारी बढ़ाने, बागवानी और फलदार पेड़ लगाने का भी संकल्प दिलाया गया। इस संकल्प के तहत हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उसका ध्यान रखने को कहा गया है।

विश्वेंद्र सिंह बोले- इस्तीफा देने वाला मैं पहला जाट सांसद था: जाट महाकुंभ में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा- जब मंडल आयोग लागू हुआ तो मेंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। मैं मंडल आयोग के खिलाफ इस्तीफा देने वाला पहला जाट सांसद था। इसके बाद हमने राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत के साथ सिसोली में बड़ी सभा करवाई थी। विश्वेंद्र सिंह ने कहा- उस वक्त हमारी बिरादरी का सवाल था। मैं अपनी बिरादरी के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। समाज के प्रोग्राम में आने में शर्म नहीं आती है, जब भी समाज के प्रोग्राम में बुलाते हैं, मैं सहर्ष आता हूं।

Source - दैनिक भास्कर 06.03.2023

जाट महाकुंभ की उपलब्धियाँ

  • सभी जाट बंधुओ को आज एक जाजम पर लाने के लिए राजस्थान जाट महासभा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बधाई की पात्र है जिनकी बदौलत लाखों की संख्या में समाज के लोग पधारे और सभी के लिए बहुत ही अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
  • उपस्थित लोगों की संख्या की दृष्टि से जाट महाकुंभ ज़बर्दस्त सफल रहा। एक अनुमान के अनुसार लगभग दो लाख लोग आये और आठ लाख लोगों ने सोशल मीडिया लिंक और समाचार चैनलों से देखा।
  • आगन्तुओं का जोश बेमिसाल था और अनुशासन क़ाबिले तारीफ़। हर व्यक्ति को लाभ मिला फैलोशिप का।
  • समाज के हर व्यक्ति का क़द अन्य समाजों की नज़र में बढ़ गया।
  • जो जितने लोगों को एक विधान सभा से लाया, वे सभी उस उम्मीदवार के जोशीले सपोर्ट् साबित होंगे आने वाले चुनाव में।
  • इस महाकुंभ ने जाट महासभा को अब एक बड़ा मौक़ा दिया है। सात संकल्पों को फैलाने का। संकल्पों के माध्यम से समाज में वैचारिक और सामाजिक क्रांति लाने का।
  • देश-विदेश से पधारे जाट समुदाय के सदस्यों ने अपना अनमोल समय देकर कार्यक्रम को बहुत सुंदर और यादगार बना दिया।
  • सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे थे और बड़े गर्व के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहित दिखे।
  • विभिन्न राज्यों से पारम्परिक वेशभूषा में पधारी महिला शक्ति ने इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई, उनमें खुशी और गर्व की भावना झलक रही थी।
  • जाट सरदारों ने 36 कौम को साथ लेकर चलने की बात की और भाईचारे पर जोर दिया। सभी सामाजिक वर्ग मानते हैं कि भाईचारा जाटों के DNA में है।
  • जाट महाकुम्भ संकल्प पत्र में सामजिक कुरीतियों से मुक्ति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, महिला शिक्षा और नेतृत्व, सामाजिक सद्भावना, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, जीव रक्षा, संस्कृति बचाना और जगत कल्याण का संकल्प लिया गया।
  • आगामी पीढ़ी और युवाओं के लिए ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने और जातिगत जनगणना की आवाज उठाई गई।

मंच संचालन और मीडिया मैनेजमेंट

जाट महाकुंभ में कार्यक्रम का मंच संचालन एंकरिंग

मंच संचालन: जाट महाकुंभ में कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर हरिराम किवाड़ा, सुरेश चौधरी और श्रीमती रणवा ने किया। देश प्रदेश से आए वक्ताओं का परिचय और उनकी पृष्ठभूमि को भी प्रासंगिक तौर पर प्रस्तुत किया गया।

फोटो, वीडियो और मीडिया प्रमोशन: जाट महाकुंभ की विशेष फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का कार्य जेवीपी मीडिया ग्रुप की टीम ने किया। जाट महाकुंभ की विशेष रूप से ड्रोन से शूटिंग की गई । जाट समुदाय से खचाखच भरे स्टेडियम के जनसैलाब और जयपुर की सड़कों पर जाट समुदाय की उपस्थिति को ड्रोन कैमरे से कैद किया गया तो कार्यक्रम स्थल पर विशेष वीडियो कैमरा टीम का प्रबंधन किया गया। मंच पर आने वाले बंधुओं का स्वागत हो या संबोधन, सभी गतिविधियों को फोटो वीडियो के माध्यम से जन-जन तक जेवीपी मीडिया की टीम ने पहुंचाया।

जाट महाकुंभ में जेवीपी मीडिया ग्रुप द्वारा डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण: जाट महाकुंभ के विजन और मिशन को लेकर जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा और उनकी टीम ने 11 मिनट की एक विशेष डॉक्युमेंट्री फिल्म भी बनाई, जिसका प्रसारण महाकुंभ में किया गया। इसमें जाट समाज के गौरवशाली इतिहास, वर्तमान और सुनहरे भविष्य की तस्वीर को बयां किया गया। वर्ष 1999 के जाट आरक्षण महासम्मेलन से लेकर 2023 के जाट महाकुंभ तक की यात्रा को भी बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया।

जाट महाकुंभ की चित्र गैलरी

मीडिया में समाचारों की चित्र गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ