Kithana Chirawa
- Note - Please click → Kithana for details of similarly named villages at other places.

Kithana (किठाना) is village, tehsil Chirawa district Jhunjhunu, Rajasthan.
Location
Origin
The Founders
History
Jat Gotras
हरसावा के नेहरा गोत्र की वंशावली में
हरसावा के नेहरा गोत्र की वंशावली में नरहड़/देवरोड़ के बसाये जाने का उल्लेख है. बाहुकपाल चौहान संघ में सम्मिलित हुए. संवत 1130 (=1073 ई.) में उनके लड़के नरपाल नेहरा हुए जिन्होने नेहरा गोत्र को प्रसिद्धि दिलवाई.
नरपाल नेहरा ने मकराना की धरती छोड़कर अपने नाम पर संवत 1172 (=1115 ई.) में गांव नरहड़ बसाया उनके लड़के दो हुए नगराज और उदय पाल. नगराज के बेटे हरपाल और मेव. हरपाल के छोटे भाई रायमल. हरपाल के हरदेव और बणबीर के जुगराज के रतन सिंह के खींवराज, कंवरपाल, कस्तूर. खींवराज के माधव सिंह के रिछपाल के गोपाल, रूपलाल और दुहड़. गोपाल के कालू के हांसू और बाढ़सिंह. हांसु नेहरा ने संवत 1320 (1263 ई.) में हिसार बसाया.
हांसु के 14 लड़के हुये- 1. बड़े समुदर सिंह, 2. दुल सिंह, 3. चुण्डजी, 4. सोमसिंह, 5. बल्लू, 6. बुधपाल, 7. चोहिल, 8. भीव सिंह, 9. पदम सिंह, 10. माणक, 11. दे पाल, 12. लहरु, 13. काछु, 14. अमरथ सिंह. इनके नाम से 14 थाम्बा नेहरा जाटों के कहलाए. बादशाह गयासुद्दीन तुगलक (r. 1320-1325) से झगड़ा हुआ और झगड़े में राव हांसू वीरगति को प्राप्त हुए.
हिसार को छोड़कर हांसू के लड़कों ने गांव दहरोड़ बसाया. कालांतर में प्रत्येक लड़के के वंशज विभिन्न गाँवों में जाकर बस गए.
7.चोहिल ने गांव किठाना बसाया.
Population
Notable Persons
- Jagdip Dhankar (जगदीप धनकड़) ia a politician, Born on 18 May 1951 at Kithana (किठाना) village, tehsil Chirawa district Jhunjhunu, Rajasthan in the family of Sh. Gokul Chand Dhankar.[1]
- Mohan Lal Nehra - J E Panchayat Samiti, Khandela, Mob: 9414400121
- रणदीप धनखड़

- शीतल धनखड़: जिले के किठाना गांव की शीतल धनखड़ को प्रदेश की नई सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। जो आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ की बेटी हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं। शीतल धनखड़ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के एमजीडी स्कूल से पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए।[2]

- Birju Ram Dhankar became martyr on 25.01.1988 during Operation Pawan in Srilanka. He was from Kithana village, tehsil Chirawa district Jhunjhunu, Rajasthan.
- Unit - 10 Parachute
Gallery
-
Ram Singh Kulhari Kithana
External Links
References
- ↑ Dr Mahendra Singh Arya, Dharmpal Singh Dudee, Kishan Singh Faujdar & Vijendra Singh Narwar: Ādhunik Jat Itihas (The modern history of Jats), Agra 1998, p. 354
- ↑ Dainik Bhaskar News
Back to Jat Villages