Ruda Ram Meel
Ruda Ram Meel from Palri Laxmangarh, Sikar, Rajasthan, was a leading Freedom Fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan.
जीवन परिचय
इतिहास
सीकर के जागीरदार द्वारा कूदन में क्रूरता का तांडव 25 अप्रेल 1935 को मचाया था. उस समय की घटना है. पालड़ी गाँव का एक किसान लाठी लेकर, गाँव के गुवाड़ से भाग छूटा. एक घुड़सवार की उस पर नजर पडी. घोड़े को दौड़ाते हुए उसने दूर से किसान को चेतावनी दी, 'लाठी फेंक दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी.' किसान अनसुना करता चलता रहा. तब तक घुड़सवार उसके नजदीक आ गया. अकस्मात् ही किसान पीछे मुड़ा और घोड़े की नाक पर लाठी का वार कर दिया. इस वार से घोडा बेकाबू हो गया और जिधर से आया था, उसी दिशा में पलट कर पूरे वेग से दौड़ गया. किसान की युक्ति काम आई. वह भी पूरी शक्ति से , जूती हाथों में ले, अपने गाँव की और भाग छूटा. (राजेन्द्र कसवा, P. 144)
बधाला की ढाणी में विशाल आमसभा
बधाला की ढाणी में विशाल आमसभा - पीड़ित किसानों ने बधाला की ढाणी में विशाल आमसभा आयोजित की, जिसमें हजारों व्यक्ति सम्मिलित हुए. इनमें चौधरी घासीराम, पंडित ताड़केश्वर शर्मा, ख्यालीराम भामरवासी, नेतराम सिंह, ताराचंद झारोड़ा, इन्द्राजसिंह घरडाना, हरीसिंह पलथाना, पन्ने सिंह बाटड, लादूराम बिजारनिया, व्यंगटेश पारिक, रूड़ा राम पालडी सहित शेखावाटी के सभी जाने-माने कार्यकर्ता आये. मंच पर बिजोलिया किसान नेता विजय सिंह पथिक, ठाकुर देशराज, चौधरी रतन सिंह, सरदार हरलाल सिंह आदि थे. छोटी सी ढाणी में पूरा शेखावाटी अंचल समा गया. सभी वक्ताओं ने सीकर रावराजा और छोटे ठिकानेदारों द्वारा फैलाये जा रहे आतंक की आलोचना की. एक प्रस्ताव पारित किया गया कि दो सौ किसान जत्थे में जयपुर पैदल यात्रा करेंगे और जयपुर दरबार को ज्ञापन पेश करेंगे. तदानुसार जयपुर कौंसिल के प्रेसिडेंट सर जॉन बीचम को किसानों ने ज्ञापन पेश किया. (राजेन्द्र कसवा: p. 123)
रुड़ाराम मील की प्रतिमा का अनावरण
पालड़ी में स्वतंत्रता सैनानी श्री रुड़ाराम मील की प्रतिमा अनावरण के शुभ अवसर पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने भाग लिया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील वह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम भी उपस्थित थे.
Gallery
References
Back to The Freedom Fighters