Kolar Bhopal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kolar (कोलार), also known as Dr Shyama Prasad Mukharji Nagar (डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर), is a suburb of Bhopal in Madhya Pradesh.

Location

राजधानी भोपाल का उप नगर, कोलार (डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर), तहसील- कोलार, जिला - भोपाल, नगर पालिका निगम, भोपाल. कोलार क्षेत्र भोपाल के एक उपनगर के रूप में विकसित हुआ है । यह नगर करीब 8-9 किलोमीटर के क्षेत्र में बसा हुआ है। कोलार डैम यहां से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है । इसी कोलार डैम के नाम से क्षेत्र का नाम कोलार पड़ा । पहले यहां ग्राम पंचायतें थी । बाद में नगर पालिका परिषद बनी और अब यह क्षेत्र भोपाल नगर निगम के अंतर्गत आता है । बेतवा नदी का उद्गम स्थल कोलार रोड पर स्थित गांव झिरी है। आस-पास के गांव: सुहागपुर, गेहूं खेड़ा, दाम खेड़ा, अकबरपुर, नयापुरा, चीचली, बैरागढ़, इनायतपुर थुआ खेड़ा, गोलगांव, कजली खेड़ा आदि।

History

कोलार क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन निजी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, 3 शासकीय स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय है । लगभग 5 हायर सेकेण्डरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मिशनरी स्कूल हैं । कोलार रोड पर जाट समाज के लगभग 44 घर हैं । इस क्षेत्र में निवासरत् जाट परिवारों के गौत्र: माली , कादयान, सोलंकी, जाखड़, मलिक, सिरोही, पौरस, बिसायती, राणा, नारोलिया , बोहरा, डागर, खैनवार, हंसेलिया, धारीवाल, गोधा, डींगवाल, चाहर, सोहरोत, सांगवान।

Jat Gotras

Population

जनसंख्या लगभग 1.75 लाख.

Notable persons

कोलार भोपाल, के प्रमुख व्यक्ति:
  • श्री संतोष ठाकुर (खैनवार ), कोलार भोपाल, सेवानिवृत्त अवर सचिव ,मध्यप्रदेश शासन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश जाट महासभा, पूर्व अध्यक्ष, जाट सभा भोपाल , पूर्व अध्यक्ष, संत तेजाजी गृह निर्माण सहकारी समिति, ग्रुप संचालक, जाट वैवाहिक रिश्ते (अखिल भारतीय जाट महासभा) Mob. 9826546968
  • श्री सी पी वर्मा, रेकी मास्टर 9425071985
  • श्री यतेंद्र सिंह सेनि ऑफिसर, बीएसएनएल, Mob. 9425001232
  • श्रीमती लीलावती सोलंकी पत्नि स्व.श्री मोहनसिंह सोलंकी, कोलार भोपाल, Mob.07556452454, से.नि. शिक्षक (जाट सभा भोपाल में आपका और आपके पति का अविस्मरणीय योगदान रहा है.)

External Links

Source

जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)

Gallery

References


Back to Jat Villages