Jat Boarding House Sikar

From Jatland Wiki
(Redirected from Jat Boarding Sikar)
Author: Laxman Burdak IFS (R)
Jat Boarding House Sikar-Front Gate
Jat Boarding House Sikar-Hostel
Jat Boarding House Sikar- Ramal Singh Auditorium

Jat Boarding House Sikar (जाट बोर्डिंग हाउस सीकर) was a hostel constructed for boys of Sikar district during Shekhawati farmers movement. It played an important role in educating rural masses of the area and awakening farmers for their rights. It is located near Railway station Sikar.

Foundation

Jat Boarding near Sikar railway station was established on 12 bigha of land and inaugurated on basant panchami of samvat 1999 (February 1943). It started functioning under the guidance of Hari Singh Burdak, Ishwar Singh Bhamu and Kalu Ram Sunda. Meanwhile, Master Kanhaiya Lal Mahla started Jat Hostel under a shed. In 1945 Sir Chhotu Ram inaugurated this Jat Hostel. The hall was constructed with the help of Burdak Jats of Palthana.

Struggle for education in Sikar

After the firing incidence by Jagirdars at Kudan village in Sikar district in 1935 the Jats had to face subjugation by the Thakurs of Sikar. In order to suppress ‘Jat agitation’ the Jat leaders and their followers were arrested or exiled from Sikar thikana. With the intervention of Sir Chhotu Ram and Jamanalal Bajaj, the Prime Minister of Jaipur state, Raja Gyan Nath directed Rao Raja of Sikar to have an agreement with the Jat leaders of Sikar thikana. In the agreement it was agreed upon not to raise the land tax and to hand over the khatedari rights over the land of farmers after detailed survey and settlement.

Demand of Jat Boarding at Sikar

In addition, Jats demanded land for Jat Boarding near Sikar railway station. Rao Raja Sikar did not accept this demand because he was not in favour of educating people. It was for the good luck of the farmers of Sikar that differences developed between Rao Raja Sikar and Maharaja of Jaipur state in the end of 1937. The differences were of so much magnitude that Rao Raja Sikar Kalyan Singh was punished exile to Delhi. At this juncture the Jats of Sikar supported Maharaja Jaipur. As per court order Sikar thikana came under direct control of Jaipur state. Wife of Kalyan Singh requested Prime Minister of Jaipur state Raja Gyan Nath to get Kalyan Singh freed from exile. Gyan Nath put forward a condition that it is possible to free Kalyan Singh only when the Jat leaders of Sikar thikana give him in writing this request. Rani of Sikar was now forced to invite the Jat leaders of Sikar thikana who put before her the demand for land allotment for constructing Jat Boarding house near Sikar railway station. In order to apprise Rao Raja Sikar at Delhi and get consent from him she sent two representatives of Jat leaders from each tehsil on government expenses.

Jat leaders to negotiate:

The Jat leaders selected for this purpose were as follows:

Sikar tehsil

1. Hari Singh Burdak, Palthana

2. Ishwar Singh Bhamu, Bhainrupura

Laxmangarh tehsil

1. Panne Singh Batar, Bataranau

2. Lekh Ram Dotasara, Kaswali

Fatehpur tehsil

1. Mansa Ram Thalor, Narsara

2. Kanhaiya Lal Mahla, Swarupsar

Rao Raja Sikar Kalyan Singh discussed the demands of above leaders at Delhi and agreed to allot the land for Jat Boarding near railway station after which the Jat leaders gave the request in writing to Raja Gyan Nath to free Kalyan Singh from exile.

On 11-12 September 1938 there was a grand sammelan of of Jats organized in Gothra Bhukaran). It was attended by large number of Jat volunteers.

The punishment of exile of Rao Raja Kalyan Sing ended in August 1942, when he came back to Sikar with the powers to rule Sikar thikana. Rao Raja Sikar allotted 12 bigha of land for Jat Boarding near Sikar railway station and inaugurated it on basant panchami of samvat 1999 (February 1943).

Construction of Hostels

After this the construction of Hostels started under the guidance of Ishwar Singh Bhamu and Kalu Ram Sunda. Meanwhile, Master Kanhaiya Lal started hostel under a shed. In 1945 Sir Chhotu Ram inaugurated this Jat hostel. Ranmal Singh, Katrathal retired from teacher and started helping in the running of this. By 1946 there were 15 rooms and two kitchens, with boundary wall around it. The hall was constructed with the help of Burdak Jats of Palthana. One room each was constructed by Rao Raja Sikar, Ch. Gopiram, Ch. Udaram Mawa of Dadia, Ch. Ishwar Singh Bhamu, Ch Gopal Ram Fandan Rasidpura, Ch. Hari Ram Bhukar Gothra Bhukaran. Rest of the rooms were constructed with collective contribution from Jats of various villages.

रावराजा के निर्वासन से वापसी और सीकर बोर्डिंग हाऊस

सीकर के रावराजा के निर्वासन के पश्चात् वहां शांति व्याप्त थी. इस दौरान एक दिलचस्प घटना घटी. झुंझुनू में छात्रावास की भूमि बिसाऊ ठाकुर ने दी थी. किन्तु सीकर में प्रयास करने के उपरांत भी जमीन नहीं मिल रही थी. गोठड़ा किसान समेलन में भी यह प्रकरण उठा था. लेकिन रावराजा के निर्वासन के बाद भूमि कौन दे यह समस्या हो गयी. रावराजा के बाहर रहने से रानी चिंतित थी. किसी ने उन्हें बताया कि यदि किसान पंचायत जयपुर दरबार को कह दे तो रावराजा की वापसी हो सकती है. रानी ने किसान पंचायत के नेताओं को बुलाया. उनके सामने इच्छा प्रकट की कि राजा को वापस बुलाया जाये. हरीसिंह बुरड़क पलथाना और ईश्वर सिंह भामू ने मांग रखी कि यदि सीकर दरबार छात्रावास के लिए भूखंड उपलब्ध करवादे तो पंचायत के नेता रावराजा को वापस लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने रेलवे स्टेशन के निकट भूमि चिन्हित कर रखी थी. सीकर रानी ने वादा किया कि रावराजा के आते ही छात्रावास के लिए जमीन देदी जाएगी. पंचायत के मुखियाओं ने जयपुर महाराजा को लिखकर दिया कि यदि यदि रावराजा को सीकर लाया जाता है तो उनको कोई ऐतराज नहीं है. सितम्बर 1942 में कल्याण सिंह फिर से रावराजा बनकर आ गए. (राजेन्द्र कसवा: पृ.193)

यह अश्चर्यजनक लगता है कि रावराजा के विरुद्ध संघर्ष करने वाले और उत्पीड़न सहने वाले ही उन्हें वापस ले आये. पंचायत के जाट नेताओं ने सोच समझ कर ही यह निर्णय किया था. असल में कल्याण सिंह अनपढ़ जरूर थे किन्तु वे साफ़ दिल व्यक्ति थे. छोटे ठिकानेदार ही उसे निर्दयी बनाए थे. राष्ट्रीय स्तर पर यह लगने लगा था कि देर-सबेर जागीरदारों को जाना ही होगा. अंग्रेज अधिकारियों और जयपुर रियासत ने बंदोबस्त करके कुछ हद तक सीकरवाटी के किसानों को संतुष्ट भी कर दिया था. (राजेन्द्र कसवा: पृ.194)

रावराजा के पुनः आने से सकारात्मक प्रभाव पड़ा. छात्रावास के लिए किसान पंचायत को भूमि आवंटित करने में विलम्ब नहीं हुआ. बसंत पंचमी , फ़रवरी 1943 में, सीकर बोर्डिंग हाऊस का शिलान्यास स्वयं रावराजा ने किया. उस अवसर पर हरीसिंह बुरड़क पलथाना, ईश्वर सिंह भामू भैरूपुरा, कालूराम सुंडा कूदन, कानाराम भूकर, डूंगाराम भामू, हरी राम भूकर गोठड़ा आदि किसान नेता उपस्थित थे. कल्याण सिंह ने 12 बीघा भूमि प्रदान की. यही नहीं रावराजा ने अपने पुत्र हरदयाल सिंह के नाम से एक कमरे की राशि भी दी. (राजेन्द्र कसवा: पृ.195)

जाट बोर्डिंग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह

जाट बोर्डिंग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह

Ref - Patrika news network: 2016-05-11

प्रत्येक क्षेत्र में जाट समाज की प्रतिभाओं ने देशभर में सीकर का नाम रोशन किया है। बात चाहे वीर सैनिकों की हो या वीरांगनाओं की। प्रतियोगी परीक्षाओं परिणाम में भी सीकर राज्यभर में प्रथम स्थान पर है। यहां के शिक्षाविद् अब जाट पूरे समाज में शिक्षा की रोशनी जला रहे है।


यह बात जाट बोर्डिंग में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि व पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कही। पूर्व सांसद चौधरी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सभी वर्ग के किसानों को साथ लेकर चलना होगा। तभी नेतृत्व की कमान हमारे हाथ होगी और राष्ट्र का उत्थान होगा।

चौधरी कुंभाराम आर्य की 102 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक रड़मलसिंह, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, डा हरिसिंह, चौधरी कुंभाराम की पुत्रवधु सुचित्रा आर्य, अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह, विधायक झाबरसिंह खर्रा, गोविन्द सिंह डोटासरा, नंदकिशोर महरिया, रिटायर्ड डीजी के राम, आईएएस मुकेश, डा काकरान, पूर्व विधायक झाबरमल सुंडा, दिलसुखराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिराम रणवां, एसडीएम अशोक फगेडिय़ा, किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट आदि ने शिरकत की।

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान: समारोह में जाट रत्न से चौधरी चैनसिंह आर्य को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समाज की 245 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। इसमें शहीद वीरांगनाओ, वीर सैनिको, मेडिकल व इंजिनियरिंग में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व आईएएस, आरएएस, आईपीएस व आरजेएस व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रतिभाओं को चौधरी कुंभाराम रत्न, चौधरी छोटूराम रत्न, चौधरी चरणसिंह रत्न, महाराजा सूरजमल रत्न से नवाजा गया।


बढ़ाया हौसला: राज्य में सीकर की पहचान बनाने के लिए समाज ने शिक्षाविदें का सम्मान किया। इनमें शिक्षाविद् हरिराम रणवां, जोगेन्द्र सिंह सुंडा, श्रवण चौधरी, प्रदीप बुडानिया, महावीर हुड्डा, डा आरएल पूनियां, रतन सिंह पिलानियां, रामनिवास ढाका, शंकर बगडिय़ा, संजय कुल्हरी, शिवराम, प्रकाश भाकर को स्वामी केशवानंद रत्न देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतिभाओं को चौधरी दारासिंह रत्न देकर सम्मानित किया गया।


यह रहे मौजूद: समारोह में आयोजन समिति के सचिव डा रामचंद्र सुंडा, राजेश खाखल, सरोज लॉयल, औंकारमल मूंड, तेजा सेना अध्यक्ष सांवरमल मुवाल, नरेन्द्र बाटड़, कुलदीप रणवां, हरिसिंह बाजिया, इंजीनियर भंवर सिंह, महेन्द्र डोरवाल सहित काफी में महिलाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया।

जाट बोर्डिंग हाउस की कार्यकारिणी

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर के संविधान की धारा 7(1) ए के अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन दिनांक 28.12.2023 को निम्नानुसार किया गया है:

संरक्षक मंडल:

अध्यक्ष  : गणेश बेरवाल

उपाध्यक्ष:

  • बलवीर सिंह भूकर ADG DOT (R)
  • मदन सिंह काजला (जेरठी, सुबोध शिक्षण समूह सीकर)
  • डॉ युद्धवीर सिंह महला

सचिव: केशरदेव नेहरा (हरसावा) DGM BSNL (R)

संयुक्त सचिव:

  • ओंकारमल मूंड (से.नि. तहसीलदार)
  • दुर्गा रणवा
  • मनीष खीचड़ (खीचडों का बास, सीकर)

कोषाध्यक्ष: बनवारीलाल नेहरा

वार्डन: सुरेश थालोड

प्रेस सचिव: हरिराम मील

कार्यकारिणी सदस्य:

1. कर्नल जगदेव सिंह (आकवा) 2. सूबेदार सोहन सिंह ढाका (नेतड़वास) 3. शिवपाल सिंह ख्यालिया (कटराथल) 4. जगदीश खीचड़ (सीकर) 5. किशोर मंडोता () 6. नेमीचंद खीचड़ (शेखावाटी ग्रुप गोकुलपुरा) 7. महावीर प्रसाद (मूंडवाड़ा) 8. राजेंद्र भूकर (गोठडा भूकरान) 9. रूड़ सिंह महला (लाडवा) 10. जोगेंद्र सिंह महला (अलपसर) 11. डॉ रमन चौधरी (जेरठी) 12. भगवान सहाय ढाका (सरपंच खोरा दांतारामगढ़) 13. महिपाल रणवा (मैलासी) 14. राजेंद्र डोरवाल (कटराथल)

विधि सलाहकार: 1. एडवोकेट सूरजभान सिंह (दासा की ढाणी, 2. एडवोकेट प्रकाश बेरवाल (किरडोली)

जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर का 80 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 22.12.2023

L-R: 1. Vandana Chaudhary, 2. Sita Ram Khichar Gokulpura, 3. Laxman Burdak IFS (R), 4. Shivnath Singh Bhadia, 5. Rakesh Garhwal RAS, 6. Tarachand Dhayal, 7. ?, 8. Ranmal Singh, 9. Ganesh Berwal, 10. Bhagwan Singh Thalor, 11. BR Gwala IPS (R), 12. KD Nehra, 13. Balbir Singh Bhukar, 14.Hari Ram Meel, 15. Shivpal Khyalia
Jat Bording House Sikar 80th Foundation Day Celebration Smarika

जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर का 80 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 22.12.2023:

दिनांक 22.12.2023 को शताब्दी पुरुष किसान नेता पूर्व विधायक श्री रणमल सिंह की अध्यक्षता में जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर का 80 वां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. समारोह में रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम का उद्घाटन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणमल सिंह ने फीता काटकर किया. समारोह में निम्नलिखित प्रबुद्धगण मंचस्थ थे :

  • श्री रणमल सिंह डोरवाल - पूर्व विधायक, स्वतंत्रता सेनानी और अध्यक्ष जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर, पूर्व अध्यक्ष जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर
  • सुश्री वन्दना चौधरी पुत्री श्री युद्धवीर सिंह अखिल भारतीय जाट महासभा
  • श्री सीताराम खीचड, गोकुलपुरा, पूर्व प्रधान
  • श्री लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R), Moderator Jatland.com
  • श्री शिवनाथ सिंह भड़िया, पूर्व प्रिंसिपल
  • श्री राकेश गढ़वाल, RAS, CEO जिलापरिषद सीकर
  • श्री ताराचंद धायल, उप जिलाप्रमुख सीकर
  • गणेश बेरवाल, अर्किओलोजिस्ट सीकर, अध्यक्ष जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर, M-8619463738
  • डॉ. भगवान सिंह थालोड़, USA
  • श्री बी आर ग्वाला, IPS (R)
  • श्री केशरदेव नेहरा, DGM BSNL (R), सचिव जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर, Mob: 9414005561
  • श्री बलबीर सिंह भूकर, ADG DOT (R)
  • समाज के अनेक गणमान्य प्रबुद्धगण

कार्यक्रम का वीडियो देखें

जाट बोर्डिंग हाउस - रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम का उद्घाटन:

रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम का उद्घाटन
रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान के 80 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम के उद्घाटन तथा त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि हमारे पूर्वजों एवं बुजुर्गों के त्याग समर्पण तथा आगामी सोच का ही परिणाम है कि क्षेत्र के लोग शिक्षा, खेल के साथ-साथ अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.संस्थान में पिछले 80 वर्षों से क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाकर उनको आगे बढ़ने का कार्य किया है. अतिथियों ने युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित मार्गदर्शन एवं समय अनुसार नई तकनीक से जोड़ते हुए नए अवसर प्रदान करने पर जोर दिया.

यह बोर्डिंग हाऊस शेखावाटी किसान आंदोलन की उपज है. रणमल सिंह जी शेखावाटी किसान आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के नेता हैं जो आज भी मौजूद है. इस क्षेत्र में ग्रामीण और महिला शिक्षा के विकास में उनकी भूमिका अतुलनीय है. शेखावाटी किसान आंदोलन में यह अनुभव किया गया कि हमारे गरीब ग्रामीण किसानों के बच्चे शहरों में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए छात्रावास होने चाहिए. इस संस्था ने शेखावाटी और राजस्थान के किसानों के बच्चों की शिक्षा में बहुत अहम भूमिका निभाई है और यहाँ से अनेक किसान समुदाय के अधिकारी, वकील और नेता निकले हैं जिन्होंने किसानों और कृषि के विकास में योगदान किया है.

त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का शिलान्यास

रणमल सिंह किसान आडीटोरियम दृश्य-श्रव्य सुविधाओं सहित यह एक विशाल आडीटोरियम है. जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर की यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम में 800 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. इसके निर्माण पर 1.25 करोड़ से अधिक राशि व्यय हुई है. इस ऑडिटोरियम का संचालन जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान की कार्यकारिणी द्वारा 'नो लॉस-नो प्रॉफिट" पर किया जाएगा. भवन संचालन पर व्यय होने वाली राशि के आधार पर भवन का उपयोग किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि प्रगतिशील सोच के संगठनों एवं व्यक्तियों को ही भवन का उपयोग करने की अनुमति होगी.

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर के 80 वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर स्मारिका-2023 का विमोचन किया गया.

त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का शिलान्यास

ग्यारह करोड़ की लागत से बनेगा त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट : त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का शिलान्यास पूर्व अध्यक्ष रणमल सिंह, अमेरिका प्रवासी डॉ भगवान सिंह, लक्ष्मण बुरड़क IFS (R), बी आर ग्वाला IPS (R), बलबीर सिंह भूकर, कर्नल राजेश भूकर, शिवनाथ सिंह भड़िया, संस्थान अध्यक्ष गणेश बेरवाल एवं सचिव केशरदेव नेहरा के कर कमलों द्वारा नींव की ईंट रखकर किया गया.

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष गणेश बेरवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि "शिक्षा सबके लिए, आओ और सीखो" थीम पर बनाए जाने वाले त्रिलोक सिंह रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन में 6 मंजिलों का निर्माण किया जाएगा. प्रस्तावित निर्माण पर अनुमानित 11 करोड़ से अधिक राशि व्यय होगी तथा 5 साल में यह भवन बनकर तैयार होगा. इंस्टीट्यूट भवन में ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय, आगंतुक हॉल तथा स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे. फर्स्ट फ्लोर (प्रथम तल) पर पुस्तकालय एवं वाचनालय, सेकंड फ्लोर पर भौतिक शास्त्र संग्रहालय, थर्ड फ्लोर पर इतिहास एवं पुरातत्व संग्रहालय, फोर्थ फ्लोर पर एग्रीकल्चर एंड टिशु कल्चर लैब तथा फिफ्थ फ्लोर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) से सम्बन्धित निर्माण, शोध एवं विकास कार्य होंगे.

यह संस्थान किसान समुदायों के इतिहास, परम्पराओं और संस्कृति को संरक्षित और अभिलेखित करने में अहम भूमिका निभायेगी. इसके प्रबंधन में समर्पित कार्यकर्ता सम्मिलित किए जाएंगे.

साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव : जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान के 80 वें स्थापना दिवस पर आयोजित साधारण सभा की बैठक में विजेंद्र सिंह डोरवाल कटराथल के प्रस्ताव तथा डॉ एस पी सिंह ख्यालिया के समर्थन पर साधारण सभा की सर्वसम्मति से श्री गणेश बेरवाल को संस्थान का नया अध्यक्ष चुना गया. साधारण सभा द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष श्री रणमल सिंह डोरवाल की संस्था में दिए गए योगदान और संस्था को आगे बढ़ाने के लिए किये गए प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान के सचिव केशरदेव नेहरा पूर्व डीजीएम बीएसएनएल द्वारा संस्था की वार्षिक गतिविधियों के बारे में बताया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य प्रबुद्धगण : कार्यक्रम में डॉ. युद्धवीर महला, होस्टल वार्डन सुरेश थालौड़, प्रेेस सचिव हरिराम मील, सदस्य शिवपाल सिंह ख्यालिया, मदनलाल काजला, पूर्व तहसीलदार ओंकारमल मूंड, रतन सिंह पिलानिया, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान अध्यक्ष इंजीनियर झाबरमल सीगड़, चिरंजीलाल महरिया, बीरबल सिंह आर्य, फूल सिंह ओला, भागीरथ सिंह ठेकेदार, रामदेव बिजारणिया, रवि बिजारणिया, महिपाल रंणवा, गंगा सहाय यादव, पवन ढाका, दानवीर सिंह मंडोता, डॉ लक्ष्मण सिंह ओला, डॉ एन एस गढवाल, जगदीश फौजी, महेंद्रपाल फेनीन, छाजू राम मंगावा, मनीष खीचड़, डॉ बी एल एचरा, सुरेश बगड़िया, शिवदयाल मील, कुलदीप रंणवा, पुरुषोत्तम शर्मा, जिला परिषद सदस्य कानाराम जाट, उर्मिला धायल ,संजू अलोदा, संजू गोकुल गोदारा, संगीता सुंडा, डॉ सुशीला ढाका, दुर्गा रणवा, कविता चौधरी, सोना सोनी, ताराचंद भूकर, राजेश खाखल, सुल्तान सुंडा, रामस्वरूप भास्कर, जगदीप डोरवाल, चोखाराम बुरड़क, भूपेंद्र महला, जगदीश प्रसाद खींचड़, अशोक कुमार गढ़वाल, जोगेंद्र महला सहित कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम का सञ्चालन नेकीराम आर्य द्वारा सफलतापूर्वक किया गया.

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान के 80 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी 2800 अतिथियों और आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था श्री मदनसिंह काजला (जेरठी, सुबोध शिक्षण समूह सीकर) द्वारा की गयी थी.

स्रोत: प्रेस सचिव हरिराम मील, ईमेल: harirammeelpalri@gmail.com, मोबा. 9413981849

जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर - 80 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 22.12.2023 के चित्र

जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर - 80 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 22.12.2023 के चित्र
जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर - 80 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 22.12.2023 के समाचार

जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर - दानदाताओं की सूची

नोट - इस सूची में रु. 30000/- से अधिक दान करने वाले दानदाताओं को सम्मिलित किया गया है. स्रोत: जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान सीकर के 80 वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जारी स्मारिका-2023

जाट बोर्डिंग हाऊस सीकर का 81 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 23.12.2024

जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान सीकर में पिता साहित्यकार मनसुख रणवा मनु जी की स्मृति में "पुस्तकालय निर्माण" व छात्रावास परिसर को हरा-भरा बनाने हेतु जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान के 81 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में भामाशाह सम्मान प्राप्त करते हुए अभिलाषा रणवा। इस दौरान IG महेंद्र चौधरी जी का पौधा भेंट कर सम्मान किया।

References


Back to Jat Organizations/Jat Monuments