Nanakji Burdak
Author: Laxman Burdak लक्ष्मण बुरड़क, IFS (Retd.), Jaipur |
Nanakji Burdak was son of Kunwar Padam Singh Burdak born of wife Rambha of Kharra gotra . In war of Burdaks with Dhakas when all Burdaks were massacred Rambha was away with his in-laws at village ‘Kharra-Ka-Gothra’ and hence was saved. She had a pregnancy of three months at that time. She gave birth to a child in nanihal village ‘Kharra-Ka-Gothra’ at ‘Dungar ki Ghati’ on chaitra Sudi Navami Samvat 1316 as per blessings of Gusainji. He was named Nanak. He was married to Kushalji Tetarwal’s daughter Mankauri. Nanakji died on paush Sudi Navami samvat 1375 (1319 AD ).
Burdaks in Rajasthan are descendant of this sole child.
History
In the history of Chauhans Burdaks founded village Sarnau near Jeenmata in Sikar Rajasthan and made their capital. Sarnau was made Jagirdari of Burdaks under Raja Mahi Pal of Delhi in samvat 1032. Burdaks ruled at Sarnau Fort from samvat 1032 to samvat 1315 (975 AD - 1258 AD). In samvat 1315 (1258 AD) Sarnau falls to Delhi Badashah Nasir-ud-din Mahmud (1246–1266) son of Iltutmish (1211–1236) of Slave dynasty. At that time Chaudhary Kalu Ram, Kunwar Padam Singh and Jag Singh Burdak were Jagirdars from Burdak clan. There were 84 villages in this Jagir.
The wars of Dhakas and Burdaks
Sarnau Fort falls to Delhi Badashah Nasir-ud-din Mahmud (1246–1266) in samvat 1315 (1258 AD). Nasir-ud-din Mahmud had appointed Mom Raj Dhaka of Ganora village as mansabdar.
There was tension between Dhakas and Burdaks. There seem apparently two reasons regarding this tension. Firstly as par bard records Sukhi Devi, the Wife of Mom Raj Dhaka , uttered bad words for Kunwar Padam Singh Burdak while he was passing through village Ganora. Offended Kunwar Padam Singh Burdak took Sukhi Devi to the Sarnau Fort. Secondly as per local tradition some Dhaka woman came for water on well of Burdaks and Dhakas took it otherwise.
As per records of Bards there were 6 wars between Burdaks and Dhakas as under:
First war – Mom Raj Dhaka attacked Sarnau Fort on Chaitra Badi 9 samvat 1308 (1251 AD) with an army of 10000 soldiers. Mom Raj Dhaka was defeated with a loss of 1500 people. Padam Singh Burdak lost 500 people. Total loss 2000 people.
Second war – Mom Raj Dhaka attacked Sarnau Fort second time on Kartik Sudi 13 samvat 1309 (1252 AD) with an army of 15000 soldiers. Mom Raj Dhaka was defeated with a loss of 600 people. Burdaks lost 200 people. Total loss 800 people. The chief of Burdak army was Ridmal Jakhar of Riri- Bigga.
Third war – Mom Raj Dhaka attacked Sarnau Fort third time on Falgun Badi 5 samvat 1310 (1254 AD) with an army of 20000 soldiers. War continued for three days (Falgun Badi 5-8). Mom Raj Dhaka was defeated with a loss of 2000 people. Burdaks lost 500 people. Total loss 2500 people. The chief of Burdak army was Kunwar Jag Singh Burdak.
Fourth war – Mom Raj Dhaka attacked Sarnau Fort fourth time on Chaitra Badi 9 samvat 1311 (1254 AD) with an army of 20000 soldiers. War continued for five days (Chaitra Badi 9-13). Mom Raj Dhaka was defeated. The total loss was 13515 people. The chief of Burdak army was Kunwar Jag Singh Burdak.
Fifth war – Mom Raj Dhaka attacked Sarnau Fort fifth time on Jeshtha Badi 2 samvat 1313 (1256 AD) with an army of 25000 soldiers. War continued for Seven days (Jeshtha Badi 2-9). Mom Raj Dhaka was defeated with a loss of 5000 people and injury to 2000 people. The Dhaka Army was badly defeated as they did not get drinking water. The chief of Burdak army was Kunwar Padam Singh Burdak.
Sixth war – Mom Raj Dhaka attacked Sarnau Fort sixth time on Paush Badi 5 samvat 1313 (1257 AD). War continued for nine days (Paush Badi 5-13). Mom Raj Dhaka was defeated. The chief of Burdak army was Kunwar Padam Singh Burdak.
Mom Raj Dhaka conspires: Thus Mom Raj Dhaka could not defeat Burdaks in six direct wars. He started conspiracy how to defeat Burdaks. He got the secret information about Burdaks that they all gather and take bath unarmed at Halani Baori at Sarnau on the amavashya tithi of Ashwin month for performing the annual shradha of their ancestors. On such occasion on amavashya tithi of Ashwin month of samvat 1315 (1258 AD) when all Burdaks gathered to take bath unarmed at Halani Baori at Sarnau, Mom Raj Dhaka attacked them with an army of 25000. All Burdaks were killed. The village and Fort of Sarnau was reduced to ashes.
Who was Mom Raj ? H.A. Rose[1] writes that The Ahulana tradition traces their origin to Rajasthan. Their ancestor was coming Delhi-wards with his brothers, Mom and Som, in search of a livelihood. They quarrelled on the road and had a deadly fight on the banks of the Ghātā, naddi. Mom and Som, who were on one side, killed their kinsman and came over to Delhi to the king there who received them with favour and gave them lands : to Som the tract across the Ganges where his descendants now live as Rajputs. Mom was sent to Rohtak, and he is now represented by the Jats there as well as in Hansi and Jind. The Rohtak party had their head-quarters at Ahulana in that district, and thence on account of internal quarrels they spread themselves in different directions, some coming into the Delhi district.
Revival of Burdaks from Nanakji
It so happened that Rambha of gotra Kharra, the wife of Kunwar Padam Singh Burdak, was not in the Sarnau fort at that time. She was away with his in-laws at village ‘Kharra-Ka-Gothra’ and hence was saved. She had a pregnancy of three months at that time. She gave birth to a child in nanihal village ‘Kharra-Ka-Gothra’ at ‘Dungar ki Ghati’ on chaitra Sudi Navami Samvat 1316 as per blessings of Gusainji. He was named Nanak. He was married to Kushalji Tetarwal’s daughter Mankauri.
Burdaks in Rajasthan are descendant of this sole child. The sole survivor woman Rambha was a devotee of god Gusainji. Burdaks consider Gusainji as their kuladevata and pay homage to the deity at place called Junjala near Nagaur city.
Founded village Gothra Tagalan
Nanakji begot three sons: Sahraj, Dhanraj and Karma Ram. As per the blessings of Deity Gusainji, Nanakji along with his sons: Sahraj, Dhanraj and Karma Ram, left village ‘Kharra-Ka-Gothra’ and founded new village Gothra on Akha Teej of samvat 1351 (1294 AD). This village at present is known as Gothra Tagalan.
Nankji constructed a Pakka well here in samvat 1353 (1296 AD). He took the help of Khandela Raja Bhoj Raj. This was in the reign of Alaudin Khilji (1296-1316) at Delhi. The pooja was performed by Pandit Har Narayan. In samvat 1353 Nanakji founded a Kachcha temple of Gusainji and gifted a land measuring 52 bighas for the maintenance of temple. In samvat 1353 Nanakji, Kunwar Sahraj, Dhanraj and Karma Ram left a gauchar land measuring 1111 bigha in the name of Rambha Kharra's father Indraji and constructed Indolav talab in the name of grandfather Indra Ram.
Nanakji died on paush Sudi Navami samvat 1375 (1319 AD ).
The village Gothra founded by Nanakji became Gothra Tagalan during the period of Aurangzeb. Aurangzeb (1618–1707) had sent army to destroy temples of Harsh and Jeenmata. After destroying the temples of Harsh when the army reached Jeenmata temple it was attacked by honey-bees. Jeenmata is also called Bhramaramata after honey-bees. The honey-bees caused a great loss to Aurangzeb’s army. Local tradition says it was due to the annoyance of Jeenmata. Aurangzeb was told to pay respect to Jeenmata to get rid of honey-bees. When he did so the honey-bees fled away. Aurangzeb promised to send savaman tel and bakala as offerings for harsh temple every year and gifted Jagir of village Gothra to Harphool Tigala Jat who was the priest of Jeenmata at that time. It was after Tigala Jats the village came to be known as Gothra Tagalan.
At present a grand and beautiful temple of Gusainji has been erected by the devotees on the site of old temple of Gusainji. On the temple complex there is also a notice board revealing its history and the history of village. The priest of the temple at present is Mohandas Maharaj (Mob:9772344906).
नानकजी बुरडक
नानकजी बुरडक (चैत सुदी नवमी 1259 ई. -पौष सुदी नवमी सन् 1319 ई.) ऐसे महापुरुष हैं जिनसे समस्त वर्त्तमान बुरड़क जनसंख्या का विस्तार हुआ है. बुरड़कों की राजधानी सरनाऊ संवत 1032 से संवत 1315 (975 -1258 ई. ) तक रही. उस समय सरनाऊ कोट राजधानी चौधरी कालूरामजी बुरडक के पुत्र पदमसिंहजी बुरडक तथा जगसिंहजी बुरडक के अधिकार में थी. इस जागीर में 84 गाँव थे.
संवत 1315 (1258 ई.) की आसोज माह के अमावस को सभी बुरडक उनकी राजधानी सरनाऊ स्थित हालाणी बावडी पर निशस्त्र श्राध के लिये एकत्रित हुये. उस समय दिल्ली के बादशाह शमसुद्दीन इल्तुतमिश (1211–1236) के पुत्र नसिरुदीन महमूद (1246–1266) के मनसबदार गनोडा के मामराज ढाका ने 25000 की फ़ौज लेकर उनपर तोपों से हमला किया. सभी बुरड़क मारे गए और किला नष्ट कर दिया गया. सरनाउ-कोट में कोइ भी नहीं बचा.
पदम सिंह की खर्रा गोत्र की पत्नी नाम रम्भा उस समय सरनाउ-कोट से बाहर अपने पीहर खर्रा का गोठडा गयी हुई थी. रम्भा बच गयी और वह उस समय तीन माह की गर्भवती थी. गोसाईंजी के आशीर्वाद से चैत सुदी नवमी संवत 1316 को रम्भा को 10 बजे खर्रा के गोठडा डूंगर की घाटी पर एक लड़का हुआ. उसका नाम नानक रखा. नानक के बड़े होने पर उसकी शादी कुशलजी तेतरवाल की बेटी मानकौरी से की. सभी बुरड़क नानकजी से फले-फूले हैं.
कहते हैं कि नानकजी बचपन में बहुत चंचल थे और पनिहारिनों के पानी लाते समय मटके फोड़ देता थे. तब ताम्बे के मटके बनाए गए. नानकजी ने लोहे के बाण बनाए और फ़िर मटके फोड़ते थे.
चौहानवंश में बुरडक वंशावली
राजा रतनसेण के बिरमराव पुत्र हुए. बिरमराव ने अजमेर से ददरेवा आकर राज किया. संवत 1078 (1021 ई.) में किला बनाया. इनके अधीन 384 गाँव थे. बिरमराव की शादी वीरभाण की बेटी जसमादेवी गढ़वाल के साथ हुई. इनसे तीन पुत्र उत्पन्न हुए:
- 1. सांवत सिंह - सांवत सिंह के पुत्र मालसिंह, उनके पुत्र राजा घंघ, उनके पुत्र इंदरचंद तथा उनके पुत्र हरकरण हुए. इनके पुत्र हर्ष तथा पुत्री जीण उत्पन्न हुयी. जीणमाता कुल देवी संवत 990 (933 ई.) में प्रकट हुयी.
- 2. सबल सिंह - सबलसिंह के बेटे आलणसिंह और बालणसिंह हुए. सबलसिंह ने जैतारण का किला संवत 938 (881 ई.) में आसोज बदी 10 को फ़तेह किया. इनके अधीन 240 गाँव थे.
- 3. अचल सिंह -
राव बुरडकदेव से बुरडक गोत्र की उत्पति
सबलसिंह के बेटे आलणसिंह के पुत्र राव बुरडकदेव, बाग़देव, तथा बिरमदेव पैदा हुए. आलणसिंह ने संवत 979 (922 ई.) में मथुरा में मंदिर बनाया तथा सोने का छत्र चढ़ाया.
ददरेवा के राव बुरडकदेव के तीन बेटे समुद्रपाल, दरपाल तथा विजयपाल हुए.
राव बुरडकदेव (b. - d.1000 ई.) महमूद ग़ज़नवी के आक्रमणों के विरुद्ध राजा जयपाल की मदद के लिए लाहोर गए. वहां लड़ाई में संवत 1057 (1000 ई.) को वे जुझार हुए. इनकी पत्नी तेजल शेकवाल ददरेवा में तालाब के पाल पर संवत 1058 (1001 ई.) में सती हुई. राव बुरडकदेव से बुरडक गोत्र निकला.
राव बुरडकदेव के बड़े पुत्र समुद्रपाल के 2 पुत्र नरपाल एवं कुसुमपाल हुए. समुद्रपाल राजा जयपाल के पुत्र आनंदपाल की मदद के लिए 'वैहिंद' (पेशावर के निकट) गए और वहां पर जुझार हुए. संवत 1067 (1010 ई.) में इनकी पत्नी पुन्याणी साम्भर में सती हुई.
नरपाल के उदयसिंह और करणसिंह पुत्र हुए तथा पुत्री आभलदे हुई. आभलदे का विवाह संवत 1103 (1046 ई.) में रुनिया के गोदारा कर्मसिंह के साथ हुआ.
उदयसिंह के पुत्र राजपाल, राव उदणसिंह तथा भरतोजी पैदा हुए.
राजपाल के पुत्र अभयपाल, धीरपाल, भोलराव, भीमदेव तथा जीतराव पैदा हुए. राजपाल संवत 1191 (1134 ई.) में अजमेर के राजा सोमेसर के प्रधान सेनापति बने.
सरणाऊ गाँव और सरणाऊ कोट की बसावट
भीमदेव के पुत्र जीणदेव तथा माहीदेव हुए जिन्होंने सरणाऊ गाँव बसाया. 12 गांव का परकोटा कराया तथा किला बनाया.
चौधरी मालूराम, धरणी जाखड, कंवर आलणसिंह और वीरभाण ने कारी गांव से आकर सरणाऊ कोट की बसावट करी और सरणाऊ में गढ़-किला की स्थापना करी . गढ़ की नींव लगवाई. अगुणा दरवाजा रखा. गढ़ में जनाना और मरदाना महल बनाये. गढ़ में बारा-दरी बैठक बनायी. गढ और गांव का चौतरफा परकोटा बनाया. आगे अलग दरवाजा बनाया. चारों तरफ़ खाई और खाई के चारों तरफ़ धूल-कोट बनाया.
संवत 1032 (975 ई.) में दिल्ली के राजा महीपाल तंवर से 84 गांव ईजारे पर लिये और हुकुम तासीर प्राप्त की. 6 महिने का दीवानी और फौजदारी अधिकार प्राप्त किया. काठ, कोरडा, घोडी, नगर, निशान एवं जागीरदारी के पूरे अधिकार प्राप्त हुए. गाँव में हालूराम जी के नाम पर हालानी बावड़ी बनाई. जीणमाता के नाम पर 104 पेडी की बावडी बनाई और बाग लगाया. गढ की गोलाई 1515 गज करायी. शिवबद्री केदारनाथ, आशापुरी माता तथा हनुमान के तीन मन्दिर बनाये. पूजा ब्राह्मण रूघराज ने की. मंदिर खर्च के लिए 152 बीघा जमीन डोली छोड़ी. अमावास, ग्यारस और पूनम का पक्का पेटिया बांधा. यह काम पौष बदी 7 संवत 1033 (977 ई.) में किया.
सरणाऊ कोट गढ़ में एक पक्का कुवा चिनाया. दूसरा कुवा सरनाउ गांव के बीच गुवाड़ में चिनाया. ये दोनों कुये फ़ागण बदी फ़ुलरिया दूज संवत 1035 (979 ई.) में कराये.
चौधरी मालूरामजी, धरणीजी जाखड,चौधरी आलणसिंहजी तथा वीरभाणजी हरिद्वार, केदरनाथ, द्वारकाजी, गंगासागर, कुंभ आदि का स्नान कर तीन साल की यात्रा से सरनाउ आये. वापस आकर पंच-कुण्डीय यज्ञ करवाया. 51 मण घी की आहुति कराई. 51 गायें और 700 मण अनाज ब्राह्मणों को दान किया. गांव कारी के पंडित गिरधर गोपाल द्वारा यज्ञ सम्पन्न किया गया. पंडित गिरधर गोपाल की बेटी राधा को धर्मं परणाई और पीपल परणाई. चौधरी हालूराम के समय दिल्ली के रावराजा महिपाल के समय ये काम संवत 1042 में कराये.
चौधरी मालूरामजी, धरणीजी जाखड,चौधरी आलणसिंहजी तथा वीरभाणजी ने संवत 1042 में सरनाउ-कोट तथा गढ, बावडी आदि बडवा जगरूप को लिखवाया और दान किया.
दिल्ली पति महीपाल तंवर के अधीन राव राजा की राजधानी सरनाउ को संवत 1032 में बनाया. बुरड़कों की राजधानी सरनाऊ संवत 1032 से संवत 1315 ('975 -1258 ई.) तक रही.
संवत 1315 (1258 ई.) में यह दिल्ली के बादशाह शमसुद्दीन इल्तुतमिश (1211–1236) के पुत्र नसिरुदीन महमूद (1246–1266) के अधीन हुई. बादशाह ने गानोड़ा गाँव के ढाका मोमराज को 52000 फ़ौज का मनसबदार बनाया. उस समय सरनाऊ कोट राजधानी चौधरी कालूरामजी बुरडक के पुत्र पदमसिंहजी बुरडक तथा जगसिंहजी बुरडक के अधिकार में थी. इस जागीर में 84 गाँव थे.
बुरड़क और ढाका की लड़ाई
सरनाऊ-कोट के बुरड़क और गनोडा के मामराज ढाका के बीच लडाई के दो कारण सामने आते है. पहला कारण पदमसिंह बुरड़क को मामराज ढाका की पत्नी सुखी देवी द्वारा भला-बुरा कहा जाना है. यह बडवे के अभिलेख में पाया जाता है. दूसरा कारण बुरडक बुजुर्गों और स्थानीय बुजुर्ग लोगों द्वारा बताया गया जो बुरडक के कुए से ढाका औरत द्वारा पानी भरने को लेकर हुआ मनमुटाव है.
बडवे के अभिलेख अनुसार एक दिन पदम सिंह 84 गाँवों में घूमकर गानोडा गाँव से सरनाऊ कोट घोड़ा पर आ रहे थे. उस समय मामराज ढाका की पत्नी सुखी देवी घोड़ा आते देख कर खड़ी हो गयी और पदम सिंह को देखने लगी. उस समय औरतों ने उसे भला बुरा कहा. जब पदम सिंह की घोडी पास आ गयी तो औरतों ने पदम सिंह को भला-बुरा कहा. यह बात पदम सिंह को बुरी लगी . उसने सुखी देवी को घोड़ी पर बैठाया और सरनाऊ ले गया. मामराज ढाका के लोगों ने यह सूचना दिल्ली भेजी. मामराज ढाका ने गुस्से में कहा कि वह 7 बुरड़क औरतों को उठाकार लायेगा तभी दम लेगा. तनाव बढ़ गया. चौधरी कालूराम दिल्ली गए और बादशाह से चर्चा की. बादशाह ने दोनों पक्षों में समझोता कराया. लेकिन मामराज ढाका नहीं माना तो चौधरी कालूराम ने ललकारा कि जिस वक्त वह आयेगा तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा. इस बात पर नाराज होकर मामराज ढाका ने सरनाउ-कोट पर 6 बार हमला बोला.
प्रथम लडाई - सरनाउ-कोट पर प्रथम लडाई में 10000 सैनिकों के साथ मामराज ढाका ने हमला बोला. चैत बदी 9 संवत 1308 (1251 AD) को मामराज ढाका की हार हुई. कुल 2000 आदमी मारे गये जिसमें मोमराज के 1500 और पदमसिंह के 500 लोग थे.
दूसरी लडाई - सरनाउ-कोट पर दूसरी लडाई काती सुदी 13 संवत 1309 को हुई. मामराज ढाका के साथ 15000 आदमी थे. लडाई में 800 आदमी काम आये. इनमें से पदम सिन्ह के 200 तथा मामराज ढाका के 600 लोग काम आये. नसरूदीन महमूद बादशाह के समय संवत 1309 (1252 ई.) को इसके सेनापति रिडी बिग्गा के रिड़मल जाखड थे.
तीसरी लडाई - सरनाउ-कोट पर तीसरी लडाई संवत 1310 (1254 ई.) के समय सेनापति कँवर जगसिंह बुरडक थे. मामराज ढाका ने 20000 सेना के साथ सरनाऊ-कोट पर हमला बोला. लड़ाई तीन दिन चली. कुल 2500 आदमी काम आये. 84 गाँव के सब ठिकानों ने साथ दिया. लड़ाई में मामराज ढाका की हार हुई. यह लड़ाई मिति फागुन बदी 5 से 8 तक चली. लड़ाई में मामराज ढाका के 2000 और 500 आदमी जगसिंह बुरड़क के काम आये. यह लड़ाई संवत 1310 में बादशाह नसरुदीन महमूद के समय हुई.
चौथी लड़ाई - यह लड़ाई सरनाउ-कोट पर मामराज ढाका और जगसिंह बुरड़क के बीच हुई. मामराज ढाका ने 20000 सेना लेकर हमला बोला. लड़ाई संवत 1311 (1254 ई.) में मिति चैत बदी 9 से 13 तक चली. इसमें 13515 आदमी काम आये. जगसिंह बुरड़क की विजय हुई.
पांचवीं लड़ाई - मामराज ढाका ने 25000 सेना के साथ सरनाउ-कोट पर संवत 1313 (1256 ई.) में हमला बोला. सेनापति का पद स्वयं पदमसिंह बुरड़क सम्भाले हुये थे. संवत 1313 में जेठ बदी 2 से जेठ बदी 9 तक लड़ाई चली. पानी नहीं मिला. सेना प्यासी मरगयी. 5000 आदमी काम आये और 2000 घायल हुये. मामराज ढाका फ़िर हार गया. उसे मैदान छोड कर भागना पडा.
छठी लड़ाई - सरनाउ-कोट पर छठी लड़ाई मामराज ढाका तथा पदमसिंह बुरड़क के बीच हुई. संवत 1313 (1257 ई.) में मिति पौष बदी 5 से पौष बदी 13 तक लड़ाई चली. सरनाउ-कोट पर विजय नहीं पाई जा सकी. मामराज ढाका ने हाथ खड़े कर दिये.
मामराज ढाका सभी तरह से निराश हो गया तो पौष बदी 13 संवत 1313 (1256 ई.) के बाद उसने दो साल तक स्वयं कोई सीधी लडाई नहीं लडी परन्तु सोचने लगा कि किस तरह से बुरडकों को परास्त किया जाये. जासूसों से पता लगाया कि सभी बुरडक परिवार आसोज माह के अमावस को निशस्त्र हालाणी बावडी पर श्राध के लिये एकत्रित होते हैं, स्नान करते हैं और बडा श्राध निकालते हैं. संवत 1315 (1258 ई.) की आसोज माह के अमावस को सभी बुरडक निशस्त्र हालाणी बावडी पर श्राध के लिये एकत्रित हुये और उस समय मामराज ढाका ने 25000 की फ़ौज लेकर उनपर तोपों से हमला किया. सभी बुरड़क मारे गए और किला नष्ट कर दिया गया. सरनाउ-कोट में कोइ भी नहीं बचा. गाँव की सातों जातियां ख़त्म कर दी गयी. मामराज ढाका खुश होकर दिल्ली चला गया.
नानकजी का जन्म
पदम सिंह की खर्रा गोत्र की पत्नी , जिसका नाम रम्भा था, वह उस समय सरनाउ-कोट से बाहर अपने पीहर खर्रा का गोठडा गयी हुई थी. रम्भा बच गयी और वह उस समय तीन माह की गर्भवती थी. वह इस बात से परेसान थी कि उसके कारण अब उसके पीहर वालों का भी सर्वनाश होगा. उसके ईस्ट-देव गोसाईंजी थे. उसने गोसाईंजी की पूजा की. गोसाईं जी ने एक रात 10 बजे सफ़ेद घोड़े पर सवार, सफ़ेद कपड़ों में, सफ़ेद दाढ़ी और बड़ी मूंछ सहित रम्भा को दर्शन दिए और पूछा कि रम्भा परेशान क्यों हो. रम्भा को लगा धोके से पकड़ने मामराज ढाका आ गया है. रम्भा ने जवाब दिया -
- कहरी केश भुजंग मणी पतिव्रता का गाथ ।
- सूरा शस्त्र सूमधन जीवित आये न हाथ ।।
अर्थात शेर की मूंछ के बाल, मणीधारी सर्प के फ़न के बाल जिन्दा नहीं निकाले जा सकते उसी तरह पतिव्रता स्त्री को जिन्दा नहीं पा सकता. शूरवीर का अस्त्र और कंजूस का धन कोई जिन्दा नहीं पा सकता.
यह सुनकर गोसाईंजी खुश हुए और कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. मैं मामराज ढाका नहीं हूँ परन्तु तुम्हारा ईष्ट देव हूँ और तुम्हारी रक्षा हेतु आया हूँ. मैं जैसा तुम्हें समझता था तुम वैसी ही बहादुर निकली. ईस्टदेव गोसाईंजी ने रम्भा को आशीर्वाद दिया और कहा कि -
- "चैत सुदी राम-नवमी के दिन उत्तरा नक्षत्र में पुत्र पैदा होगा. उसका नाम नानक रखना और नाल कुरड़ी में डालना. जैसे कुरड़ी बढ़ेगी वैसे ही वंश बढेगा. नानक के पैदा होते ही सांड का कान काटकर उसका छींटा देना तो हर पीढी में सांड ही पैदा होंगे. बड़ा नहान मत करना, श्राद्ध मत निकालना. जब नानक बड़ा हो जाये तब पीहर में मत रहना और दूसरा गाँव बसाना. मुझे मत भूलना, हर दूज के रोज पूजना. तेरे बेटे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा."
इतना कहकर गोसाईंजी जी अंतर्ध्यान हो गए और उनके आशीर्वाद से चैत सुदी नवमी संवत 1316 को रम्भा को 10 बजे खर्रा के गोठडा डूंगर की घाटी पर एक लड़का हुआ. उसका नाम नानक रखा. नानक के बड़े होने पर उसकी शादी कुशलजी तेतरवाल की बेटी मानकौरी से की. सभी बुरड़क नानकजी से फले-फूले हैं.
नानकजी द्वारा गोठड़ा तगालान का बसाना
नानकजी के तीन पुत्र हुए. सहराज, धनराज और करमाराम. नानकजी ने मूल खर्रा का गोठडा गाँव छोड़ कर संवत 1351 (1294 ई.) में बैसाख सुदी आखा तीज रविवार के दिन दूसरा गोठडा गाँव बसाया. हरनारायण ब्राह्मण ने पूजा की. नानकजी ने संवत 1353 (1296 ई.) में पनघट का कुआ करवाया. खंडेला राजा भोजराज का सहयोग लिया. कुए की गहराई 26 हाथ और चौड़ाई पौने पांच हाथ रखी. गूण उत्तराधी रखी. उस समय दिल्ली बादशाह अलाउदीन खिलजी (1296-1316) थे.
गाँव में फिर श्री भगवान का मंदिर चिनाया. इसकी पूजा हरनारायण ब्राह्मण ने की. अमावस, ग्यारस, पूनम का पक्का पेटिया बांधा. 51 बीघा जमीन मंदिर की डोळी छोड़ी. संवत 1353 में नानकजी, कँवर सहराज, धनराज और करमराज ने गाँव गोठडा में माँ रम्भा खर्री के पिता इन्द्राराम के नाम से इन्दोलाव तालाब बनाया और 1111 बीघा जमीन गौचर भूमि छोड़ी. संवत 1353 में इन्दोलाव तालाब के पाल पर गुसाईं जी का कच्चा मंदिर बनाया. साथ ही यह प्रण लिया जो राजस्थानी भाषा में निम्नानुसार है:
- बुरडक जायो बावै नहीं, सींव नींव दाबै नहीं, तालाब नै काम लेवै नहीं, लेवे तो वंश चाले नहीं. ईष्ट देव गुसाईं जी को छोड़े नहीं.
अर्थात - बुरडक परिवार में पैदा कोई भी आदमी जोहड़ और गौचर-भूमि को नहीं बायेगा. इन भूमियों की सीमाओं को नहीं दबायेगा. तालाब की भूमि को बोने के काम नहीं लेगा. यदि ऐसा करेगा तो उसका वंश नहीं चलेगा. ईष्टदेव गुसाईंजी को नहीं भूलेगा.
नानक जी की मृत्यु पौष सुदी नवमी संवत 1375 (1319 ई. ) में हुई.
गाँव का नाम गोठडा तगालान कैसे पड़ा
गाँव का नाम गोठडा तगालान रखने के सम्बन्ध में बड़वा (राव) के अभिलेखों में निम्न विवरण उपलब्ध है. कहते हैं कि जब भारत में मुसलमान बादशाहों द्वारा मंदिरों को नष्ट किया जा रहा था तब औरंगजेब ने हर्ष और जीनमाता के मन्दिरों पर भी हमला किया. उसने हर्ष की मूर्तियों को खंडित कर फौजों को जीणमाता के मंदिर की तरफ बढ़ाया. उस समय हर्ष के मंदिर की पूजा गूजर लोग तथा जीनमाता के मंदिर की पूजा
तिगाला जाट करते थे. कहते हैं कि हमले के तुरन्त बाद जीणमाता की मक्खियों (भंवरों) ने बादशाह की सेना पर हमला बोल दिया. मक्खियों ने बादशाह की सेना का पीछा दिल्ली तक किया और सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया. बदशाह ने जब हर्ष और जीनमाता का स्मरण किया और माफ़ी मांगी तभी पीछा छोड़ा. इसके उपलक्ष में बादशाह द्वारा हर्ष मंदिर के लिये सवामण तेल और सवामण बाकला हर साल भेजने का वादा किया. जीनमाता के भाट हरफ़ूल तिगाला जाट को गाँव गोठडा तागालान की 18000 बीघा जमीन की जागीर बक्शी. इसलिए इस गाँव का नाम गोठडा तागालान कहलाता है. यह जागीर उनके पास 105 साल रही तत्पश्चात संवत 1837 में यह कासली के नवाब के साथ फतेहपुर के अधीन हुआ. बादमें यह जागीर शेखावतों के पास आई.
वर्त्तमान में गोठडा तगालान गाँव में पुराने मंदिर के स्थान पर गुसाईंजी का एक शानदार मंदिर बनाया गया है. बुरडकों के आदि पुरुष नानकजी द्वारा गाँव बसाने और मंदिर बनाने का इतिहास बताने वाला सूचना-पटल भी लगाया गया है. लेखक द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2010 को लिए गए चित्र यहाँ दिए गए हैं. इस मंदिर की पूजा वर्तमान में मोहनदास महाराज (मोबा- 9772344906) द्वारा की जा रही है.
बुरड़कों की वंशावली
- नोट - नाम के साथ पत्नी का नाम तथा गोत्र ब्रेकेट में दिया गया है. लेखक द्वारा बडवा के अभिलेख से स्वयं तक की वंशावली नीचे दी गयी है. प्रत्येक नाम से अलग शाखाएं निकलती हैं जिनसे बुरडक जनसंख्या का फैलाव हुआ है. जिस पीढी में स्थान बदला है उस जगह का नाम भी दिया गया है.
• राजा रतनसेण (अजमेर) →
• सबलसी (881 ई.) →
• आलणसी (922 ई.) →
• राव बुरडकदेव (b. ? - d.1000 ई.) (m. तेजल शेकवाल:ददरेवा में सती, राव बुरडकदेव से बुरडक गोत्र की उत्पति) →
• समुद्रपाल (b. - d.1010 AD) (m.पुन्याणी: साम्भर में सती)→
• नरपाल (पुत्री आभलदे का विवाह 1046 ई. में रुनिया के गोदारा कर्मसिंह के साथ)→
• उदयसी →
• राजपाल (1134 ई. (?) में अजमेर के राजा सोमेसर के प्रधान सेनापति बने) →
• भीमदेव →
• जीणदेव तथा माहीदेव (सरनाऊ (975 ई.)
• चौधरी कालूराम (सरनाऊ) (977 ई. ?) →
• पदमसिंह (d.1258 ई.) (m.रम्भा खर्री, गाँव खर्रा का गोठड़ा) →
•1. नानकजी (1259-1319 ई.)(m.राणाजी की बेटी करमा हरतवाल/कुशलजी तेतरवाल की बेटी मानकौरी) (गोठडा) →
•2. सहराज (1380) (m. वीरां जेवल्याणी) →
•3. जोखा (1410) (m.सबीरा बुगालियाणी) →
•4. सांवल (1440) (m.मोरी जाखडणी) →
•5. शकता (1470) (m.भुरी शेषमी) →
•6. जैता (1500) (m.जीवू कुलडियाणी) →
•7. अडिमाल (1530) (m.ज्ञानी ढाकी) →
•8. वीरुराम (1560) (m.हीरा मांगलोदी) →
•9. सुरजा (1590) (m.तुलछी गेणी) →
•10. रूडा (1620) (m.पारा बाज्याणी) →
•11. किसना (1650) (देवू घासल) →
•12. रूपाराम (1680) (उदी महली) →
•13. खींवराज (1710) (m.नानी मेहरियाणी) (गोठडा) →
•14. जगू (1740) (m.कुशली नेहरी) (मांडेता बसे) →
•15. बालू (1770) (m.जीवू बाज्याणी) →
•16. चिमना (1800) (m.तुलछी बरड़वालणी) →
•17. मोहना (1830) (लछी पिलानिया) (सुटोट) →
•18. खुमाणा (1860) (m.भूरी खीचडणी) (मांडेता-सुटोट-रतनगढ़-ठठावता (1905)} →
•19. भीमा (1890) (m.रुकमा पचारणी गाँव सबलपुरा) →
•20. बेगा (b. 1920) (m.बरजी मंडीवालणी गाँव सेवा) →
•21. लक्ष्मन (b. 1954) (गोमती नेहरी गाँव हरसावा)
नोट - अनुक्रमांक 2 से 19 तक के सन एक पीढी के तीस वर्ष मान कर परिगणित किये गए हैं.
सन्दर्भ
Back to The Rulers