Palampur
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Palampur (पालमपुर) is a town in Kangra district in Himachal Pradesh.
Location
It is in the Kangra Valley in Himachal Pradesh, surrounded by tea gardens and pine forests before they merge with the Dhauladhar ranges.
Origin of name
The town has derived its name from the local word pulum, meaning lots of water. There are numerous streams flowing from the mountains to the plains from Palampur.
Jat Gotras
Villages in Palampur tahsil
Town: 1 Palampur,
Villages: 1 Agoja Khas, 2 Aima, 3 Ambotu, 4 Andreta, 5 Andror, 6 Ardih, 7 Arla Khas, 8 Arth, 9 Arth Jhikli, 10 Arth Uparli, 11 Asanpat, 12 Badehr, 13 Badera, 14 Badghawar, 15 Badsar, 16 Bag Buhla, 17 Bag Uparla, 18 Bagehr, 19 Bagora, 20 Bahl, 21 Bahli, 22 Bahru, 23 Balah, 24 Balehr, 25 Balla, 26 Balla, 27 Balla, 28 Balu, 29 Baluhi, 30 Bamial, 31 Ban Barthari, 32 Ban Bhatlu, 33 Ban Kurang, 34 Band, 35 Bandhiara, 36 Bandla Khas, 37 Bandla Tea Estate, 38 Bandu, 39 Banuri, 40 Banuri Khas, 41 Baraham Thero, 42 Bari, 43 Bari Khas, 44 Barohal, 45 Barota, 46 Baskehr, 47 Batahan, 48 Baun, 49 Behru, 50 Bhadal, 51 Bhadrena, 52 Bhagotla, 53 Bhagun, 54 Bhaliar Kar, 55 Bhamehr, 56 Bhangiar, 57 Bharehr, 58 Bharmat Uparli, 59 Bharron, 60 Bharwana, 61 Bhas Guar, 62 Bhasmehr, 63 Bhatarka, 64 Bhatpura, 65 Bhatu Palam, 66 Bhauda Khas, 67 Bhawarna Khas, 68 Bheri, 69 Bhohra, 70 Bhuana, 71 Bhuana, 72 Biara, 73 Bihar, 74 Bindraban, 75 Boda Buhla, 76 Boda Uparla, 77 Bodhal, 78 Bohl, 79 Bohrkar, 80 Brankar, 81 Chah, 82 Chahr Khola, 83 Chakban Andreta, 84 Chamarkar, 85 Chamarkari, 86 Chander, 87 Chandpur, 88 Chandropa, 89 Chanjrehr, 90 Chaudrehr, 91 Chauki, 92 Chauki, 93 Chauki, 94 Chauthi Band, 95 Chechian Khas, 96 Cheli, 97 Chhainchri, 98 Chhatar, 99 Chimbal Har, 100 Chogan, 101 Chornali, 102 Chudrehr, 103 D.P.F. Ban Kurang , 104 Dadh Jhikla, 105 Dadh Uparla, 106 Dadhona, 107 Dandesar, 108 Darang Khas, 109 Darati, 110 Darati, 111 Dargil, 112 Darman, 113 Darobi, 114 Darugno, 115 Dattal, 116 Dayala, 117 Dehan Khas, 118 Dehli , 119 Dhakrehr, 120 Dhanota, 121 Dharman, 122 Dhati, 123 Dholta, 124 Dhoran Khas, 125 Dhurehr, 126 Differpat, 127 Dohal, 128 Dohri, 129 Doli, 130 Dramman, 131 Droh Khas, 132 Duhaki, 133 Duhg, 134 Dungni, 135 Gadiara, 136 Gadiara, 137 Gadiara, 138 Gadiara, 139 Gadiara, 140 Gadiara, 141 Gadiara, 142 Gadiara, 143 Gadiara Khaira, 144 Gahr, 145 Gaihr, 146 Galyala, 147 Garh, 148 Garh, 149 Garla Dei, 150 Garla Sarkari, 151 Gawal Tikkar, 152 Ghadoral, 153 Ghadreka, 154 Ghaghru-Btahral, 155 Ghalun, 156 Ghamrotha, 157 Ghandol, 158 Ghar, 159 Ghartholi, 160 Gharthun, 161 Gharun, 162 Gher, 163 Ghugar, 164 Gont, 165 Gopalpur, 166 Gorat , 167 Gorat, 168 Gorehr, 169 Gujrehra, 170 Gujrehra, 171 Gulabe Da Behru, 172 Haldra, 173 Hanglo, 174 Har, 175 Har, 176 Har, 177 Har Bodah, 178 Har Droh, 179 Har Warla , 180 Haula, 181 Henja, 182 Holsu, 183 Holta, 184 Jagehr, 185 Jalakh, 186 Jamula, 187 Jamwal Kar, 188 Jandarda, 189 Jandehra, 190 Jasun, 191 Jhagehr, 192 Jhalrehr, 193 Jia Khas, 194 Jiun, 195 Jol, 196 Jugehr, 197 Kailashpur, 198 Kakrain, 199 Kakrehr , 200 Kakrehr, 201 Kalehr, 202 Kalhorkar, 203 Kalial Kar, 204 Kalond , 205 Kamlehr , 206 Kandharal, 207 Kangri, 208 Kanial Kar , 209 Kapain, 210 Karaur, 211 Kasba, 212 Kasba Jagehr, 213 Kasba Punar, 214 Kasoti, 215 Kathahru, 216 Kathena, 217 Kathiara, 218 Kathiara, 219 Kauna, 220 Kawat, 221 Khaira Buhla , 222 Khaira Uparla, 223 Kharohar, 224 Kharti, 225 Kharuhl, 226 Khas Khalet, 227 Khatehr, 228 Khilru, 229 Kholi, 230 Kohli, 231 Kolani, 232 Kosab, 233 Kot, 234 Kothi, 235 Kothi, 236 Kudan, 237 Kund , 238 Kural, 239 Kusmal, 240 Kuthehra, 241 Lachhun, 242 Ladoh, 243 Lahaman, 244 Lahar Trah, 245 Lahla Khas, 246 Lahnga, 247 Lahru, 248 Lambapat, 249 Lamlehr, 250 Lamlehr, 251 Latwala, 252 Lohar Kar, 253 Loharal, 254 Lohna , 255 Lolani, 256 Loungni, 257 Lulehr, 258 Lundharan, 259 Machhlena, 260 Machhoi, 261 Mahadev, 262 Mahlag Buhli, 263 Mahlag Uparli, 264 Majethli, 265 Majhakra, 266 Majhenu, 267 Makol, 268 Malahu, 269 Malenta, 270 Malnu, 271 Malog, 272 Man Simbal Buhla, 273 Man Simbal Uparla, 274 Mandhap, 275 Mangehr Buhli, 276 Mangehr Uparli, 277 Marairi, 278 Maranda, 279 Maserna, 280 Mat, 281 Mat, 282 Matehr, 283 Matehr, 284 Mathrehr, 285 Menjha Buhla, 286 Menjha Uparla, 287 Mohrla, 288 Moli Chak, 289 Nachher, 290 Nadli, 291 Nagehr, 292 Nain, 293 Nanahr, 294 Nanaun Khas, 295 Nangnal, 296 Naura , 297 Near, 298 Nihang, 299 Odar, 300 Odar, 301 Padhehr, 302 Padhiar Khar, 303 Padra, 304 Palahu, 305 Palaid, 306 Palhuni, 307 Panapari Khas, 308 Pandtehr, 309 Pandtehr, 310 Pankher, 311 Paplakar, 312 Parnoh, 313 Paror Khas, 314 Patrorak, 315 Phalehr, 316 Purani Palam, 317 Rachhiara, 318 Raipur Khas, 319 Raipur Tea Estate, 320 Rajehr, 321 Rajehr, 322 Rajnali, 323 Rajpura , 324 Rakh, 325 Rakkar, 326 Ram Nagar, 327 Ramchhehr, 328 Ramehr, 329 Rangru, 330 Rarah, 331 Rarauta, 332 Rathan , 333 Raudi, 334 Raunh, 335 Raura, 336 Ree, 337 Ropa, 338 Rumehr, 339 Sai, 340 Salan, 341 Saliana, 342 Saloh , 343 Salri, 344 Samana, 345 Samba, 346 Samlehr, 347 Samlena, 348 Samrial, 349 Samriala, 350 Samula Khas, 351 Saperu, 352 Saralu, 353 Sarehr Kari, 354 Sarsawa, 355 Saura, 356 Seotu Buhla, 357 Seotu Uparla, 358 Sethunal, 359 Shamlat Deh, 360 Shamlat Deh, 361 Sidhpur Sarkari, 362 Sihol, 363 Simbal Khola, 364 Sornoo, 365 Sornu, 366 Sughar, 367 Sugre Da Behru, 368 Sukairi, 369 Sulah Kasba, 370 Sunehr, 371 Sungal, 372 Surar, 373 Sutrehr, 374 Talinu, 375 Tambar, 376 Tanda, 377 Tanda, 378 Tanda, 379 Tanda Holta, 380 Tanda Parla, 381 Tapa, 382 Tara, 383 Tatehl, 384 Thakur Dwara, 385 Thala Parla, 386 Thala Warla, 387 Thamba-I, 388 Thamba-II, 389 Thandoh, 390 Thandol, 391 Thera, 392 Tikkar Khas, 393 Tohri Da Behru, 394 Ustehr, 395 Utrehr,
History
Palampur is an important town located in Kangra Valley. It was one of the leading hill stations and was once a part of the Jalandhar kingdom.
The town came into being when Dr. Jameson, the superintendent of Botanical Gardens, introduced the tea bush from Almora in 1849. The bush thrived in the climatic conditions of Palampur and became the focal point of the European tea estate owners with an exception of the famous Wah Tea Estate which was owned by Nawab Muhammad Hayat Khan and his descendants, until 1947.[1] Since then, the Kangra tea of Palampur has become internationally renowned.
The first prime minister of independent India, Pandit Jawahar Lal Nehru, visited Palampur in 1941. There is a Nehru Chowk in Palampur to commemorate this visit. Pre-independence
The growth of tea estates from the mid-19th century prompted the administration to build infrastructure in Palampur, such as schools, colleges, and hospital. It also became the center of labourers engaged in tea leaves plucking, packing, and transportation.
The earthquake of 1905 left a trail of destruction. There was a lot of reconstruction done. In 1927, the railway line for the hydro-electric project at Joginder Nagar was laid. An increase in employment options led to the growth of investment in the area.
In 1947, Sobha Singh, a well known contemporary painter moved from Punjab to Andretta and developed his art gallery. He painted art pieces related to North Indian culture and shot into prominence as an artist. After 1947, regional inner-connectivity began to evolve.
A military station was established at Holta, a strategic location of the town. CSK Himachal Pradesh Agricultural University was established in 1978, followed by the establishment of C.S.I.R - Institute of Himalayan Bioresource Technology in 1983. Many infrastructure and sub-division departments were created for electricity board, housing board, public health services and public works department.
Ghirth distribution
H.A. Rose[2] writes....Ghirth (घिर्थ). — The Ghirths fill much the same position in Kangra proper and the hills below it as do the Kanets in the parts to tho east. They correspond also to the Bahti in the eastern and the Chang in the western portion of the lower ranges. All three intermarry freely, and were considered by Sir James Lyall as identical. The Ghirths of Kangra and Hoshiarpur were thus described by Barnes : —
" My previous remarks (sec Rathi) will have introduced the reader to the Ghirths. They form a considerable item in the copulation of these hills, and in actual numbers exceed any other individual caste. With the Ghirths I have associated the few Jats that reside in this district, and the Changs, which is only another name for Ghirths, prevalent about Haripur and Nurpur. They amount altogether to 111,507 souls. The Ghirths are sub-divided into numerous sects. There is a common saying that there are 360 varieties of rice, and that the sub-divisions of the Ghirths are equally extensive, the analogy arising from the Ghirths being the usual cultivators of rice. The Ghirths predominate in the valleys of Palampur, Kangra, and Rihlu. They are found again in the Hal Dun, or Haripur valley.
पालमपुर परिचय
पालमपुर (Palampur) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा ज़िले में स्थित एक नगर है। यह एक चीड़ के वृक्षों से ढका हुआ और झरनों से भरपूर्व, हिम से ढके धौलाधार पर्वतों के बीच स्थित एक हिल स्टेशन और पर्यटक स्थल है। यहाँ चाय बागान भी हैं।
शिक्षा व अनुसंधान केन्द्र: पर्यटन के साथ साथ पालमपुर में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का अनुसंधान केंद्र, हिमालयन जैवसंसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, श्री साई यूनिवर्सिटी, पशु चिकित्शलय पालमपुर होलटा , शहीद कप्तान विक्रम बत्रा डिग्री कोलेज जैसे शिशक्षण संस्थानों के कारण भी देश विदेश के विद्यार्थयों के लिए पालमपुर शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है ।
पालमपुर शहर में कई नदियाँ बहती हैं इसीलिए यह शहर पानी और हरियाली के अद्भुत संगम के लिए भी जाना-जाता है। राजसी धौलाधार रेंजों के बीच स्थित पालमपुर अपने चाय बागानों और चाय की अच्छी गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। पालमपुर को पहली बार अंग्रेजो द्वारा देखा गया था जिसके बाद इसे एक व्यापार और वाणिज्य के केंद्र के रूप में बदल दिया गया। इस शहर में स्थित विक्टोरियन शैली की हवेली और महल बेहद खूबसूरत नज़र आते हैं।
पालमपुर के इतिहास पर नजर डाले तो पता चलता है की पालमपुर को इसका नाम पुलम शब्द से प्राप्त हुआ है जिसका मतलब होता है प्रचुर मात्रा में पानी। पालमपुर कभी स्थानीय सिख राज्य का एक हिस्सा था और बाद में यह ब्रिटिश शासन के अधीन आ गया था। ब्रिटिश सरकार ने इसको एक व्यापार और वाणिज्य के केंद्र के रूप में परिवर्तित कर दिया था।
पालमपुर के मुख्य आकर्षण
बैजनाथ शिव मंदिर
बैजनाथ मंदिर बैजनाथ में स्थित है जो पालमपुर शहर से 16 किमी की दूरी पर है। नागर शैली में बना यह शिव मंदिर है। इसे 1204 ईस्वी में आहुक और मन्युक नामक दो स्थानीय व्यापारियों ने बनवाया था। यह वैद्यनाथ (चिकित्सकों के प्रभु) के रूप में भगवान शिव और वीरभद्र को समर्पित है। मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग है। बाहरी दीवारों पर अनेकों चित्रों की नक्काशी हुई है। मंदिर के बरामदे पर शिलालेख द्वारा मंदिर के निर्माण से पहले शिव के अस्तित्व का संकेत मिलता है। बैजनाथ शिव मंदिर के शिलालेखों से हमें भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण अधिकृत जानकारी मिलती है।
बैजनाथ शिव मंदिर के शिलालेख : मंदिर के मुख्य कक्ष में शिला-फलक चट्टान पर नक्काशित दो लंबे शिलालेख हैं। ये शिलालेख शारदा लिपि में संस्कृत और ताकरी लिपि में स्थानीय बोली पहाड़ी का उपयोग करके लिखे गए हैं। ये शिलालेख भारतीय राष्ट्रीय पंचांग (शक संवत) वर्ष 1126 (यानी 1204 ईस्वी) में कीरग्राम (वर्तमान बैजनाथ) में रहने वाले सिद्ध नामक व्यापारी के पुत्र आहुक और मन्युक नामक दो मंदिर निर्माता व्यापारियों का विवरण देते हैं। प्रलंब नामक गाँव राजनक की माता लक्षणा द्वारा मंदिर को दान में देने का उल्लेख है। बैजनाथ के पास ही स्थित नवाग्राम (वर्तमान नौरी नामक गाँव आहुक और मन्युक द्वारा मंदिर को दान में देने का उल्लेख है। [3]
मंदिर के बरामदे में मंडप की दीवारों पर लगाये गए दो शिलालेख बताते हैं कि बिन्दुक नदी (वर्तमान बिनवा नदी) के किनारे स्थित कीरग्राम (वर्तमान बैजनाथ) त्रिगर्त राज्य का भाग था। त्रिगर्त राज्य राजा जयचंद्र के अधीन रवी और सतलज नदियों के बीच स्थित था जिसमें वर्तमान कांगड़ा तथा जलंधर जिले सम्मिलित थे। कीरग्राम का राजनक (सरदार/मुखिया) लक्ष्मणचन्द्र था जो राजा जयचंद्र की माता का संबंधी था। इन शिलालेखों में लक्ष्मणचन्द्र की वंशावली दी गई है। [4] इसमें भगवान शिव और वीरभद्र की प्रशंसा, मंदिर निर्माण के समय के शासक राजा जय चन्द्र का नाम, वास्तुकारों के नामों की सूची और दाता व्यापारियों के नाम भी शामिल हैं। अन्य शिलालेख में कांगड़ा जिले के पुराने नाम - नगरकोट का उल्लेख है।[5]
बैजनाथ शिव मंदिर में प्रतिमाएँ: मंदिर की दीवारों पर कई प्रतिमाएँ बनाई गई हैं। इनमें से कुछ मुर्तियाँ एवं प्रतिमाएं वर्तमान मंदिर से पहले बनी हुई हैं। मंदिर में यह मुर्तियाँ एवं प्रतिमाएँ हैं: भगवान गणेश, भगवान हरिहर (आधा भगवान विष्णु और आधा भगवान शिव), कल्याणसुन्दर (भगवान शिव और देवी पार्वती की शादी) और भगवान शिव द्वारा असुर अन्धक की हार।
जखणी माता मंदिर: पालमपुर के समीप 5 किलोमीटर की दूरी पर चांदपुर गांव के सबसे ऊपर पहाड़ी पर प्राचीन जखनी माता मंदिर स्थित है। यहां से धौलाधार पर्वत श्रंखला, दूर दूर तक फैली हरी-भरी घाटियां और गांव का शानदार दृश्य दिखाई देता है। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि माता जखणी की प्रतिमा लगभग 450 वर्ष पूर्व स्थापित की गई थी। उस समय यहां केवल एक छोटा सा मंदिर ही होता था। लेकिन अब इसे विस्तृत कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भरमौर से गद्दी जाति के एक परिवार ने किया है। यह परिवार भरमौर से यहां आकर रहने लगा और जखनी माता इस परिवार की कुलदेवी थी। इस परिवार ने ही भरमौर से इस देवी को लाकर बसाया। गद्दी बोली में जख शब्द का प्रयोग देवता के लिए किया जाता है। देवी के लिए श्रद्धालुओं में इस शब्द से जखणी का रूप लिया जिसका अर्थ है- देवी।
चाय के बागान : पालमपुर की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिये चाय के बागान प्रमुख आकर्षण हैं। शहर के विशाल चाय बागानों के कारण पालमपुर उत्तर पश्चिमी भारत की चाय राजधानी के रूप में जाना जाता है। कई एकड़ भूमि में फैले हुए ये चाय के बागान इस क्षेत्र के अनेक स्थानीय लोगों की जीविका का साधन हैं। इस क्षेत्र में चाय बागान का प्रारंभ 19 वीं सदी के मध्य में डॉ. जेमिसन, जो उत्तर - पश्चिम सीमांत प्रांत में बॉटनिकल गार्डन के अधीक्षक थे, के द्वारा किया गया। चाय के बागानों की ख्याति के कारण पालमपुर का नाम अंतर्राष्ट्रीय नक्शे में 1883 में शामिल किया गया। यहां पर पैदा होने वाली चाय की किस्म कांगड़ा चाय सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह चाय सिर्फ इसी इलाके में होती है और बाजार में दरबारी, बागेश्वरी, बहार और मल्हार के नाम से बेची जाती है। चाय के सभी ब्रांडों के नाम संगीत के राग पर आधारित हैं। [6]
सौरभ वन विहार - सौरभ वन विहार का नाम एक वीर भारतीय सेना अधिकारी कैप्टन सौरभ कालिया के नाम पर पड़ा। यह 35 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और धौलाधार पर्वत के बीच बसा हुआ है।यह पार्क वनस्पतियों और जानवरों की 151 से अधिक प्रजातियों सहित कई औषधीय पौधों का घर है। पर्यटक पार्क में स्थित बच्चों के पार्क, पिकनिक शेड, स्वास्थ्य ट्रेल्स, जल धाराओं, ओपन एयर थिएटर, बाँस के घरों और टाइगर हिल ब्रिज में कुछ समय बिता सकते हैं। [7]
शोभा सिंह आर्ट गैलरी : शोभा सिंह आर्ट गैलरी पालमपुर शहर का प्रमुख आकर्षण है, जहाँ भारत के पंजाब राज्य के प्रसिद्ध समकालीन चित्रकार सर शोभा सिंह के कलात्मक प्रयासों का प्रदर्शन किया गया है। यह गैलरी पालमपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सर शोभा सिंह ने अनेक चित्र बनाए जिसमें सिख गुरुओं पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया। लोग ऐसा मानते हैं कि 1969 में गुरु नानक की 500 वीं जयंती के अवसर पर उनके द्वारा बनाया गया गुरू नानक का चित्र गुरु नानक के चेहरे के बहुत करीब है। आप गद्दी जनजाति के लोगों के चित्र भी देख सकते हैं, जिसकी पृष्ठभूमि में धौलाधार श्रेणियाँ हैं। इस गैलरी में 1940 में बनी हुई सोहनी–महिवाल की पेंटिंग रखी है जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। हीर–राँझा की पेंटिंग की तारीफ भी पर्यटकों द्वारा की जाती है। सर शोभा सिंह द्वारा बनाए हुए भारतीय नायकों और नेताओं के चित्र भी इस गैलरी में प्रदर्शित किये गए हैं जिनमें शहीद भगत सिंह, महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री तथा अन्य शामिल हैं। [8]
ताशी जोंग मठ: ताशी जोंग मठ पालमपुर शहर के पर्यटन के प्रमुख स्थानों में से है और यह राज्य के अनेक तिब्बती शरणार्थियों का घर है। इस मठ की मुख्य विशेषता यह है कि यह धार्मिक केंद्र से ज़्यादा एक समुदाय की तरह दिखता है। मठ की घुमावदार छत लाल सुनहरे रंग से सजी हुई है जो प्रार्थना के झंडों की तरह लगते हैं। शांति चाहने वाले और बौद्ध तीर्थयात्री अक्सर इस जगह की यात्रा करते हैं। मंदिर की दीवारे सुंदरता से रंगी हुई है जो तिब्बत की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करती है। मंदिर की कलात्मक उत्कृष्टता स्तूप से प्रदर्शित होती है जो मठ में रखा हुआ बौद्ध आध्यात्मिक स्मारक है। तिब्बती कलाकृतियों, चित्रों और लेखों की एक विस्तृत विविधता मठ के शिल्प एम्पोरियम में देखी जा सकती है। इसके अलावा इस क्षेत्र में शानदार उद्यान, रेस्टारेंट और शिल्प एम्पोरियम हैं जो कई आगंतुकों को आकर्षित करते हैं। [9]
शेरब्लिंग : शेरब्लिंग पालमपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने विशाल बौद्ध विहारों या मठों के लिए प्रसिद्ध है। प्रसिद्ध बौद्ध उपदेशक ताई सीती रिमपोचे ने राजसी पहाड़ियों के बीच बसे इस स्थान को अपने निवास के रूप में चुना। शेरब्लिंग में एक बड़ा स्तूप, बौद्ध धार्मिक स्मारक है, जो हरी वनस्पति और सुरम्य जंगल से घिरा हुआ है। शांति चाहने वाले और बौद्ध तीर्थयात्री वर्ष भर इस स्थान की यात्रा करते हैं। इस मठ के प्रमुख भिक्षु रिमपोचे उनके अनुयायियों का स्वागत करते हैं और उन्हें हर दोपहर अपने पवित्र उपदेश के साथ आशीर्वाद देते हैं। [10]
चामुंडा देवी मंदिर: चामुंडा देवी मंदिर, पालमपुर के पश्चिम और धर्मशाला से 15 किमी की दूरी पर 10 किमी की दूरी पर स्थित है, ये मंदिर कोई 700 साल पुराना है जो घने जंगलों और बनेर नदी के पास स्थित है। इस विशाल मंदिर का विशेष धार्मिक महत्त्व है जो 51 सिद्ध शक्ति पीठों में से एक है। ये मंदिर हिन्दू देवी चामुंडा जिनका दूसरा नाम देवी दुर्गा भी है को समर्पित है। इस मंदिर का वातावरण बड़ा ही शांत है जिस कारण यहां आने वाला व्यक्ति असीम शांति की अनुभूती करता है। यहां पर प्रायः बहुत सारे श्रद्धालुओं को योग और समाधी में तल्लीन देखा जा सकता है। यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को मंदिर परिसर में ही एक छोटा सा तालाब मिलेगा। जिसके पानी को बहुत ही शुद्ध माना जाता है। साथ ही मंदिर परिसर में ही एक खोखली जगह है जो देखने पर शिवलिंग जैसी प्रतीत होती है। यहां आने वाले आगंतुक मंदिर परिसर में ही कई देवी देवताओं के चित्रों को भी देख सकते हैं। बान गंगा, आयुर्वेदिक औषधालय संस्कृत कॉलेज और एक पुस्तकालय इस जगह के अन्य आकर्षण हैं। यहां के पुस्तकालय में व्यक्ति को कई पुरानी पांडुलिपियां, ज्योतिष किताबें, वेद, पुराण देखने को मिल जाएंगे। [11]
नेवगल खाड : मुख्य शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेवगल खाड, पालमपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। बुन्दला चश्म के नाम से भी प्रसिद्द इस स्थान का प्रमुख आकर्षण इसकी 300 मीटर चौड़ी धारा है। पिकनिक के अलावा पर्यटक यहाँ यहाँ की प्राकृतिक सुंदरत का आनंद उठा सकते हैं जिसके अंतर्गत इस क्षेत्र को घेरने वाली धौलधर श्रेणियों का दृश्य आता है। मानसून का मौसम इस स्थान की सुंदरता को और अधिक बढ़ा देता है। इसी कारण इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आते हैं।[12]
अल् – हिलाल : पालमपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अल्–हिलाल पर्यटन का एक प्रमुख स्थान है। इसका शाब्दिक अर्थ है ‘अर्धचंद्राकार चाँद की भूमि’। अल्-हिलाल से पर्यटक धौलधर श्रेणियों का मनोरम दृश्य देख सकते हैं। यह स्थान महाराजा रणजीत सिंह का सैन्य गढ़ था। आगंतुकों के लिये तारागढ़ किले के नाम के अतिथि गृह में रहने की सुविधा उपलब्ध है जो अल्-हिलाल के पास है और 15 एकड़ में फैला हुआ है। [13]
बुंदलामाता मंदिर: बुंदलामाता मंदिर कांगड़ा जिले की बस्ती में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। 5 सदियों पहले बने इस मंदिर को शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है और इस यह मंदिर इस क्षेत्र का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यह मंदिर चाय के बागानों में स्थित है जो यहाँ की सुंदरता बढाते हैं। इस मंदिर का डिज़ाइन प्रागैतिहासिक काल की कला को दर्शाता है।इस मंदिर में किये जाने वाले अनुष्ठान अद्वितीय है और ये वर्षों से चले आ रहे हैं। मंदिर आसानी से पहुँचे जा सकने वाले सुलभ क्षेत्र में स्थित है और यही कारण है कि दूर - दराज के क्षेत्रों से पर्यटक यहाँ आते हैं। [14]
धौलाधार राष्ट्रीय उद्यान: धौलाधार राष्ट्रीय उद्यान या गोपालपुर चिड़ियाघर, पालमपुर शहर का एक प्रमुख पर्यटन का आकर्षण है। शहर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह उद्यान 30 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न प्रजाति के जानवर हैं जो वन्य जीवन के प्रति उत्साही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पर्यटक उद्यान में स्थित छोटे चिड़ियाघर की सैर भी कर सकते हैं जहाँ तेंदुआ, काला भालू, अंगोरा खरगोश, एशियाई शेर, सांभर, लाल लोमड़ी और हिरण की किस्मों देखा जा सकता है। [15]
धौलाधार रेंज: अगर आप अपनी यात्रा में असंख्य प्रकृति की खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो अधिक समय लिए बिना आपको धौलाधार रेंज पहुंचा जाना चाहिए। बादलों से ढके पहाड़ और पहाड़ के ऊपर उड़ते बादल यक़ीनन आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकते हैं। हिमालय की दक्षिणी सीमा पर मौजूद इस जगह से आप बर्फ से ढकी हिमालय की पहाड़ियों को भी आसानी से देख सकते हैं। (बड़ोग हिल स्टेशन) आपको बता दें कि यह जगह सबसे अधिक ट्रैकिंग के लिए फेमस है।[16]
बीर बिलिंग: पालमपुर से कुछ ही दूरी पर मौजूद बीर बिलिंग एक खूबसूरत गांव है। इस गांव को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में भारत की पैराग्लाइडिंगराजधानी कहा जाता है। ऐसे में अगर आप घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग का शौक रखते हैं, तो यहां आपको ज़रूर पहुंचना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैराग्लाइडिंग विश्व कप भारत में पहली बार बीर-बिलिंग में ही हुआ था। खूबसूरत पहाड़, चारों तरफ हरियाली और शांत वातावरण जैसी जगह घूमने का दिल कर रहा है, तो आपको भी यहां ज़रूर पहुंचना चाहिए। [17]
ज्वालामुखी : ज्वालाजी मंदिर को ज्वालामुखी या ज्वाला देवी के नाम से भी जाना जाता है। ज्वालाजी मंदिर हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी के दक्षिण में 30 किमी और धर्मशाला से 56 किमी की दूरी पर स्थित है। ज्वालाजी मंदिर हिंदू देवी ज्वालामुखी को समर्पित है। कांगड़ा की घाटियों में, ज्वाला देवी मंदिर की नौ अनन्त ज्वालाएं जलती हैं, जो पूरे भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित करती हैं। मंदिर की नौ अनन्त ज्वालाओं में उनके निवास के कारण, उन्हें ज्वलंत देवी के रूप में भी जाना जाता है। यह एक ऐसा अद्भुत मंदिर है जिसमें भगवान की कोई मूर्ति नहीं है। ऐसा माना जाता है कि देवी मंदिर की पवित्र लपटों में रहती हैं, जो बाहर से बिना ईंधन के दिन-रात चमत्कारिक रूप से जलती हैं।
कांगड़ा कला संग्रहालय: कांगड़ा संग्रहालय तिब्बती और बौद्ध कलाकृति के शानदार चमत्कार और उनके समृद्ध इतिहास को बताता है। यह धर्मशाला के बस स्टेशन के पास स्थित है। इस संग्रहालय में आप कई पुराने गहने, दुर्लभ सिक्के यादगार, पेंटिंग, मूर्तियां और मिट्टी के बर्तन जैसी चीज़ें देख सकते हैं।
कालेश्वर महादेव मंदिर: परागपुर गाँव से 8 किमी दूर स्थित कालेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण लिंगम है जो जमीनी स्तर पर स्थित है। यह मंदिर सुंदर मूर्तियों से सुशोभित और पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करता है।
मसरूर: मसरूर मंदिर मसरूर रॉक कट मंदिर काँगड़ा जिले में स्थित एक जटिल मंदिर है, जो कांगड़ा शहर से 40 किलोमीटर दूर पश्चिम में है। यह अब ‘ठाकुरवाड़ा’ के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है “वैष्णव मंदिर। यह शास्त्रीय भारतीय वास्तुकला शैली की शिखर (स्थापना का टॉवर) शैली में, पत्थर के चट्टानों के कालीन मंदिरों का एक परिसर है, जो कि कला इतिहासकारों द्वारा 6-8 वीं शताब्दियों तक दर्ज किया गया था। भारत में कई जगह हैं जहां रॉक-कट स्ट्रक्चर मौजूद हैं परन्तु ऐसा एक वास्तुशिल्प मंदिर उत्तरी भाग के लिए अद्वितीय है भारत के पश्चिमी और दक्षिणी में इस इमारत के सामने मसरूर झील है, जिसमे मंदिर का प्रतिबिम्ब दिखता है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा अपने अज्ञातवास के दोरान किया था। कहा जाता है कि मंदिरों के सामने झील को पांडवों ने अपनी पत्नी द्रोपदी के लिए बनवाया गया था। कांगड़ा जिला में चट्टान को काट कर पहाड़ की चोटी पर बने इन मंदिरों को सर्वप्रथम 1913 में एक अंग्रेज एचएल स्टलबर्थ ने खोजा था। यहां कुल 15 मंदिर समूह हैं। मुख्य मंदिर को ठाकुरद्वारा कहा जाता है और इसमें तीन राम, लक्ष्मण और सीता की पत्थर की मूर्तियां हैं
भागसु नाग मंदिर: भागसू नाग मंदिरभागसु नाग मंदिर भगवान शिव का मंदिर मक्लोटगंज बाजार से लगभग 2 किमी दूर स्थित है। लगभग 1800 शताब्दी के दौरान 1 जीआर द्वारा तैयार किया गया और उसके बाद धर्मशाला में 14 गोरखा प्लाटून और गाँव वासियों ने प्रमुख रूप से पूजा की। बहुत भाग्यगुनग मंदिर के बगल में एक जल गिरना है, धर्मशाला में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण स्थान है। मंदिर की कहानी बहुत दिलचस्प है, यह कहा जाता है कि भागसु एक राजा या एक स्थानीय प्रमुख था, और उनके क्षेत्र सूखे से ग्रस्त था। तब उसने अपने लोगों से वादा किया की वह इस समस्या का हल करेगा। इसके लिये वह पहाड़ो पर नाग डल झील पर गया जो की नागों की झील थी। भागसू एक तांत्रिक भी था उसने नाग डल झील के पानी को एक कमंडल में डाल लिया और झील सूख गई यह देख नाग देवता और भागसू का युद्ध हुआ जिस दौरान भागसू के हाथ से कमंडल छूट गया और पानी पहाड़ो से होकर नीचे बहने लगा। भागसू गंभीर रूप से घायल हो गया उसने नाग देवता से माफ़ी मांगी और कहा कि पानी को ऐसे ही बहने दो ताकि गाँववासीयो का सूखा ख़तम हो जाये। तब से इस स्थान को भागसू नाग के नाम से जाना जाता है।
कुणाल पथरी: कुनाल पथरी मंदिरकुणाल पथरी कांगड़ा जिले के सुंदर धौलाधर पर्वत के तले देवी दुर्गा को समर्पित एक छोटा सा मंदिर है, यह प्राचीन मंदिर घने चाय बागानों से घिरा है और यह एक लंबी शांतिपूर्ण यात्रा के लिए सही स्थान है। रसीला परिवेश मंदिर देवताओं और देवी की उत्कृष्ट नक्काशी दिखाता है ऐसा कहा जाता है कि मंदिर में एक पत्थर है जो हमेशा गीला रहता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार 51 शक्तिपीठों में से यह शक्तिपीठ मां सती के अंगों में से एक है। मां सती का यहां पर कपाल गिरा था, और यह शक्तिपीठ मां कपालेश्वरी के नाम से विख्यात हुआ। मां सती ने पिता के द्वारा किए गए शिव के अपमान से कुपित होकर पिता राजा दक्ष के यज्ञ कुंड में कूदकर प्राण त्याग दिए थे, तब क्रोधित शिव उनकी देह को लेकर पूरी सृष्टि में घूमे। शिव का क्रोध शांत करने के लिए भगवान विष्णु ने चक्र से माता सती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। शरीर के यह टुकड़े धरती पर जहां-जहां गिरे वह स्थान शक्तिपीठ कहलाए। मान्यता है कि यहां माता सती का कपाल गिरा था इसलिए यहां पर मां के कपाल की पूजा होती है।। मंदिर की ओर जाने वाली सड़क जंगलों और चाय बागानों के माध्यम से जाती है और मंदिर परिसर के आकर्षक परिवेश, अति सुंदर डिजाइन और जादुई वातावरण हर दिन बहुत से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
नागनी माता: नागनी माता मंदिर पठानकोट/मनाली राजमार्ग पर नूरपुर शहर से लगभग 6 किमी दूर स्थित नागानी माता मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है। यह अद्वितीय है क्योंकि मंदिर से नीचे पानी आता है जहां नागनी माता की मूर्ति है। जिन लोगों को साँप काट लेते हैं वह माता के पास आते हैं और बस पीने के पानी और मिटटी को लगा कर पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। वहां बहते हुई पानी की मात्रा काफी पर्याप्त है, और अनाज पीसने वाली मिलों (घराट) की संख्या भी वहुत ज्यादा है। सांप द्वारा काटा गया कोई भी व्यक्ति नागणी के मंदिर से तब तक वापिस नहीं जा सकता जब तक कि पुजारी आज्ञा प्रदान न करे। इसमें से कुछ एक रोगी अपने आप को ठीक समझ कर पुजारी के बिना आज्ञा से घर चले जाते हैं परन्तु उन्हें घर पहुंचने से पहले ही सांप के जहर का असर दिखाई देने लगता है और शरीर में सूजन आने लगती है। रोगी के ठीक होने से आमतौर पर महीना या दो महीनें भी लगते है। कुछ तो एक सप्ताह से भी कम समय में ठीक होकर अपने घर चले जाते हैं।
Places of interest
Baijnath Shiva Temple:
Built during the 12th century, Bajinath is known to be one of the oldest temples of Shiva.[18] The temple bespeaks ancient art and culture through its pristine and spellbinding craftsmanship. The temple premises are extremely spotless and the view from the rear end of the temple is magical. The temple lies between the Kangra and Mandi districts of Himachal Pradesh. It is just 16 km from Palampur.
Baijnath (16 km from Palampur): The Shiva temple at Baijnath is one of the most remarkable monuments of the Kangra valley. The ancient name of this town was 'Kirgrama'. Baijnath got its name from Shiva Vaidyanatha. The temple consists of an 'Adytum' surrounded by a spire of the usual conical shape with a 'Mandap' covered with a low, pyramid-shaped roof. The 'Adytum' contains the Lingam. There is fine sculpture work associated with Ravana, who worshipped Shiva at this spot and gained immortality. Shivratri of Baijnath is a well-attended fair.
Tashi Jong Buddhist Monastery: Tashi Jong can be reached from Palampur or Baijnath. This is a colourful monastery with a meditation hall. One can find some Tibetan foodstuff there.[19]
Birni Devi Temple: At an altitude of 2240 meters, this is one of the easy treks which you can be completed in a day. The locals have homes on the way and they can guide your way across the forest to reach the Birni top. The car journey ends at Jakhani Mata temple from where the trek to Birni Mata starts.
Shri Chamunda Devi Mandir (20 km from Palampur): This is a very important Hindu shrine with the temple of Goddess Chamunda. Thousands of devotees from all over India visit the temple and offer prayers.
Bir and Billing (35 km from Palampur): This village is famous for its Buddhist monasteries. Hang gliding pilots use it as their landing site. Bir, surrounded by tea gardens and an amphitheatre of low hills, is an ideal landing for paragliders. Bir has Buddhist monasteries that are worth visiting. Fine Tibetan handicrafts are also produced here. Billing, up in the hills and 14 km from Bir with an arena of 200 km for high-altitude and cross-country flying, is one of the best aero sports sites in the country.
Palampur Tea Gardens: Palampur Tea Gardens are the main cause of the tourist rush here. Tea Gardens here are spread over a vast area and add a special touch to the beauty of the place. Palampur is also regarded as the Tea Capital of Northwestern India[10] and produces the famous "Kangra Tea". These tea plantations were started in 1849 by Dr. Jameson and some British officers. Earlier tea grown here was sold in the international markets such as America, Europe and, Australia. But the 1905 Kangra earthquake affected the tea plantations here badly due to which Assam Tea got a better place in the international market. A tea processing factory is also established here to process the tea leaves.
Neugal Khad (2 km from Palampur): Neugal Khad provides a fine view of the Dhauladhar range. It is roaring in the rainy season and gurgling all year round. Himachal Tourism cafe provides food and a view from its restaurant. It is a picnic spot.
Bundla Stream (2 km from Palampur): Bundla stream with a wide chasm of more than 100 meters, swells up and rises madly in monsoons taking stones and boulders along with it making a loud noise like that of continuous thunder. The walk from Palampur to Bundla should not be missed as you can visit the tea gardens too.
Bundla Tea Estate (2 km from Palampur): This tea estate in Palampur, which covers Bundla, Aima, and Lohna panchayats, falls on the road between Neugal Café and main Palampur town. The lush green tea gardens are at their best in the monsoon. People can be seen plucking tea from April till October. The old Bundla Tea Estate complex, which is over 200 years old can be seen from the road.
Andreta (13 km from Palampur): It is the home of the artist, late Sardar Sobha Singh, and late playwright Norah Richards. Sobha Singh's Art Gallery is also situated in Andretta.
Gopalpur Zoo (14 km from Palampur): This zoological park, officially known as Dhauladhar Nature Park, developed by the H.P government, is a good place for animal lovers and children. The park has a wide range of animals such as lion, leopard, bear, porcupine.[17]
Chamunda Devi Temple [18] (21.2 km from Palampur): Chamunda Devi, also known as Chamundi, Chamundeshwari, and Charchika, is a fearsome aspect of Devi, the Hindu Divine Mother and one of the seven Matrikas (mother goddesses). She is also one of the primary Yoginis, a group of sixty-four or eighty-one Tantric goddesses, who are family and friends of the warrior goddess Durga. The name is a collaboration of Chanda and Munda, two monsters whom Chamunda killed. She is carefully related to Kali, another fierce aspect of Devi. She is sometimes recognized with goddesses Parvati, Chandi, or Durga as properly. The goddess is often represented as haunting cremation reasons or fig trees. The goddess is worshipped by ritual animal sacrifices along with offerings of wine and in ancient times, the human forfeit was offered too. Initially a tribal goddess, Chamunda was assimilated in Hinduism and later entered the Jain pantheon, too. Though in Jainism, the rites of her worship include all-vegetable offerings, and not the meat and liquor offerings.
Jakhni Mata Mandir: The Jakhni Mata Temple is a Hindu Temple in the town of Palampur, Himachal Pradesh, India. Dedicated to Mata Jakhni, it is located 5 kms from Palampur near Birni Devi Temple at Chandpur Village in Palampur. As per local folklore, it is said to have been in existence since ancient period around 450 years old when Mata Jakhni Image was brought by a family of Gaddi Group from Bharmour, where her image is worshiped. This place is also explored by trekkers and tourists. The temple is located at a vantage point, from where the view of the Dhauladhar range, the valley and the rural human settlements is simply spectacular.
Economy
The combination of greenery and water gives Palampur a distinctive look. Palampur is at the confluence of the plains and the hills and so the scenery shows the contrast: plains on one side and the majestic snow-covered hills on the other side. In the backdrop of this beautiful town stands the Dhauladhar mountain range, which remains snow-covered for most part of the year.
Palampur is the tea capital of northwest India but tea is just one aspect that makes Palampur a special interest place. Abundance of water and proximity to the mountains has endowed it with mild climate. Countless streams and brooks crisscross the landscape and in their intricate mesh, hold tea gardens and rice paddies.
The town of Palampur came into being when Dr. Jameson, Superintendent of Botanical Gardens, introduced the tea bush from Almora in 1849. The bush thrived and so did the town which became a focus of the European tea estate owners. Since then, the Kangra tea of Palampur has been known internationally.
Palampur, also known as the 'Tea Capital of North India', is a popular hill station because it is not only known for its scenic beauty but also for the beautiful temples and buildings built in the Colonial period. Here, a nature lover can enjoy a quiet stroll while feasting his eyes on the natural beauty and an outdoor lover with a taste for adventure can enjoy hand gliding and trekking during the holidays. It has something for people of all tastes, which makes it an ideal holiday resort for many.
Notable persons
- महिमा सिंह - सन् 1971 की लड़ाई में पालमपुर से महिमा सिंह देश पर कुर्बान हुए।
Gallery
-
Chay Bagan Palampur
-
Palampur City including the Dhauladhar range
-
Jakhni Mata Mandir, Palampur
-
Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Krishi Vishvavidyalaya
-
Shiv Temple Baijnath
-
Baijnath Dham with Himalayas in the backdrop
References
- ↑ Shaukat Hayat Khan: Memoirs, Lahore:Jang Publications, 1993
- ↑ A glossary of the Tribes and Castes of the Punjab and North-West Frontier Province By H.A. Rose Vol II/G, Ghirth: pp.287
- ↑ History of Biajnath temple
- ↑ History of Biajnath temple
- ↑ Archaeology of temple
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/tea-gardens/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/saurabh-van-vihar/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/sobha-singh-s-art-gallery/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/tashi-jong-monastery/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/sherbling/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/chamunda-devi-temple/#photos
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/nevgal-khad/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/al-hilal/#overview
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/bundlamata-temple/
- ↑ https://hindi.nativeplanet.com/palampur/attractions/dhauladhar-national-park/
- ↑ https://www.herzindagi.com/hindi/destination/best-places-to-visit-in-palampur-himachal-pradesh-article-186984
- ↑ https://www.herzindagi.com/hindi/destination/best-places-to-visit-in-palampur-himachal-pradesh-article-186984
- ↑ McDonald, Angus (9 March 2021). "This Mountain Railway Crosses 950 Ornate Bridges". Outlook.
- ↑ https://www.tourmyindia.com/states/himachal/tashi-jong-monastery-palampur.html