Shivpuri

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

District map of Shivpuri
District map of Shivpuri
Banganga - Jadhav Sagar - Karbala - Bhadaiya Kund-Sakhya Sagar - Sailing Club in Shivpuri, MP
Location of Sipri

Shivpuri (शिवपुरी) is a city, municipality, tehsil and district in the Indian state of Madhya Pradesh. It is in the Gwalior Division of northwest Madhya Pradesh and is the administrative headquarters of Shivpuri District. It is known for Madhav National Park.

Location

Shivpuri is located on Agra-Bombay NH-3. It is situated at an altitude of 462 m above sea level. PIN: 473551

Origin of name

Shivpuri is very ancient town and a sacred place. It is named for the God Shiva. The place was abode of Shiva hence called Shivapuri. It was known earlier by the name Sipri.

Visit by Author

Author (Laxman Burdak) stayed at Shivpuri during IFS Probation period (07.05.1983-14.09.83) in Social Forestry Training Institute Shivpuri and in Shivpuri Forest Division (15.09.83-30.03.84). Later as Conservator of Forests (17.01.1997-14.07.2000).

Jat Gotras Namesake

  • Balara (बलारा) (Jat clan) → Balarpur (बलारपुर) is a a village in Shivpuri tahsil of Shivpuri district in Madhya Pradesh. Author (Laxman Burdak) visited it on 19.03.1997. Ballarpur / Ballari Mata (Shivpuri) : Shivpuri town in Madhya Pradesh is known for temples. There is one famous temple of Ballari Mata near the Shivpuri town in Madhav National Park. It was established about one thousand years back. It is believed to be connected with Karauli. Ballari Mata temple is located in the extension area of the Park. In 1999 Ballarpur village was relocated (under the ministry of environment and forests, Beneficiary Oriented Scheme for Tribal Development), and 90 families (around 70 per cent adivasi), the majority of whom were historically almost completely dependent upon the park for survival, were moved to 2 km outside its boundary. [1]
  • Mahowar (महोवर) (Jat clan) → Mahua (महुआ) is a village in Khaniyadhana tahsil of Shivpuri district in Madhya Pradesh. It is site of Shiva Mandapika Temple, an early example of Shaiva Siddhanta in Central India is located in the historical city of Mahua, formerly known as Madhumati. This 7th century temple known locally as Small Siva Temple is the oldest surviving temple of this village.

Mention by Panini

Supari (सुपरि) is a place name mentioned by Panini in Ashtadhyayi under Sankashadi (संकाशादि) (4.2.80.10) group. [2]


Supari (सुपरि), a Yaksha, is mentioned by Panini in Ashtadhyayi. [3]

Places of tourist and historical importance

Gallery of Monuments

Rivers

History

It is steeped in the royal legacy of its past, when it was the summer capital of the Scindia rulers of Gwalior. Earlier to that, Shivpuri's dense forests were the hunting grounds of the Mughal emperors. Emperor Akbar captured herds of elephants for his stables while returning from Mandu in year 1564. The thick forests are still there and continue to be a source of forest-produces of domestic and industrial use.

Shivpuri was awarded as Jagir to the Kachhawahs of Narwar in the 17th century. It came under the rule of the Scindias in 1804, who granted it to one of their Maratha generals by name Ingle. Later, it was transferred to the HEIC in 1817 under a treaty, but the Scindias regained it in 1818.

Tantya Tope was awarded death sentence on April 17, 1859 by British Raj for his part in the Revolt of 1857 in nearby Jhansi. He was hanged to death in Shivpuri, at a site near the present collectorate.


Important towns in the district are: Badarwas, Karera, Khaniyadhana, Kolaras, Narwar and Pichhore.

Shivpuri District has Narwar town of historical importance just east of the Kali Sind River, situated at a distance of 41 km from Shivpuri. It is famous for medieval fortress of Narwar. Narwar is believed to be named after Nala.

Shivpuri is known for temples. There is one famous temple of Ballari Mata near the Shivpuri town in Madhav National Park. It was established about one thousand years back. It is believed to be connected with Karauli. Ballari Mata temple is located in the extension area of the Park. In 1999 Ballarpur village was relocated (under the ministry of environment and forests, Beneficiary Oriented Scheme for Tribal Development), and 90 families (around 70 per cent adivasi), the majority of whom were historically almost completely dependent upon the park for survival, were moved to 2 km outside its boundary. [5]

शिवपुरी परिचय

शिवपुरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से 113 कि.मी. की दूरी पर स्थित नगर है। इस नगर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने के लिए यहाँ पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। इस नगर में ग्वालियर के सिंधिया वंश की ग्रीष्म कालीन राजधानी हुआ करती थी। वे शिवपुरी में गर्मियों के दिनों में यहाँ रहने के लिए आया करते थे। शिवपुरी के घने जंगलों में मुग़ल सम्राट शिकार खेलने आते थे। अकबर ने यहीं से हाथियों के विशाल झुंड और शेरों को पकड़ा था। यहाँ के इन घने जंगलों को अब अभ्यारण्य में तब्दील कर दिया गया है, जहाँ अनेक दुर्लभ पशु-पक्षियों और वनस्पतियों को देखा जा सकता है। शिवपुरी में बने कुछ महल और झीलें यहाँ आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहती हैं।[6]


शिवपुरी जिला भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला है। शिवपुरी नगर इसका जिला मुख्यालय है। शिवपुरी जिला अपने आप में ऐतिहासिक महत्व रखता है। शिवपुरी जिले में नरवर का किला काली सिंध के पूरब में है जो शिवपुरी से करीब 41 किमी की दूरी पर है। नरवर का किला मध्ययुगीन समय का है।

सख्या सागर और माधव सागर झीलों को सन 1918 में मनेर नदी पर बनाया गया था जो की शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान को जैव विविधता में मदद देते हैं। माधव राष्ट्रीय उद्यान सख्या सागर झील से घिरा हुआ है। इसे 1920 के दशक में शिवपुरी जिले में मनियर नदी पर बनाया गया था। इसमें बड़ी संख्या में सरीसृप, दलदली मगरमच्छ, भारतीय अजगर और मॉनिटर छिपकलियाँ पाई जाती हैं। सत्य सागर झील और माधव राष्ट्रीय उद्यान का यह संगम क्षेत्र में पर्यावरणीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है। इस झील पर एक बोट क्लब है जो आपको शानदार जल निकाय के माध्यम से सवारी कराता है।[7]

कर्नल जी एस ढिल्लों शिवपुरी जिला से एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे, वह 5 नवम्बर 1945 पर शिवपुरी के ऐतिहासिक परीक्षण के लिए उत्तरदायी रहे जो शिवपुरी जिले में हातोद गांव में अपनी मृत्यु तक रहे।

माधव चौक: यह शिवपुरी नगर का मुख्य बाजार तथा मुख्य चौराहा है। यहां पर सभी प्रकार की दुकानें और बैंक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यह नगर का आकर्षण केंद्र है।

माधव विलास पैलेस - शिवपुरी में माधव विलास पैलेस अपनी वास्तुकला की खूबसूरती के लिए मशहूर है और शाही संपत्ति, परिष्कार और गौरव का प्रतीक है। कभी सिंधियाओं का ग्रीष्मकालीन महल रहा माधव विलास पैलेस आज भी अपने गुलाबी-गुलाबी रंग और भव्य वास्तुकला के साथ शानदार दिखता है। संगमरमर का फर्श सुंदर दिखता है और छतें विशाल और सुंदर हैं। यहां एक गणपति मंडप भी है जो इसकी शांत आभा को और बढ़ाता है।[8]

तात्या टोपे की प्रतिमा: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम १८५७ के नेता शहीद तात्या टोपे को 18 अप्रैल 1859 को अंग्रेजों ने धोखे से पकड़कर शिवपुरी में फांसी दी थी। वीर शहीद तात्या टोपे का शिवपुरी में प्रतिमा स्थल है, यहां पर हर साल शहीद मेला आयोजित किया जाता है। सन 1857 की क्रांति में वीर शहीद तात्या टोपे ने झांसी की रानी के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लिया था। सन 1857 की क्रांति में शहीद तात्या टोपे ने अपने गुरिल्ला युद्ध से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। बाद में अंग्रेजों ने तात्या टोपे को धोखे से पकड़ लिया। शिवपुरी में उनके खिलाफ मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी दे दी गई।[9]

सिंधिया छतरी: छतरी अलंकृत संगमरमर की कारीगरी का उत्कृष्ट नमूना है। छतरी में प्रवेश करते ही विधवा रानी महारानी सख्या राजे सिंधिया की स्मृति में समाधि स्थल है। उसके ठीक सामने तालाब और उसके बाद सामने ही माधव राव सिंधिया का समाधि स्थल बना है। इनके बुर्ज मुग़ल और राजपूत की मिश्रित शैली में निर्मित हैं। इन समाधि स्थलों में संगमरमर और रंगीन पत्थरों की कारीगरी उत्कृष्ट एवं अद्वितीय है। सिर्फ़ इतिहास के शौकीन ही नहीं बल्कि भारत की समृद्ध संस्कृति के प्रतीकों के साथ रहना पसंद करने वालों को भी मध्य प्रदेश में छतरी का दौरा करना चाहिए। हिंदू-मुस्लिम वास्तुकला के मिश्रण में निर्मित, यह मुगल उद्यानों की शैली में एक विशाल उद्यान के बीच स्थित है, लेकिन इसे सिंधिया के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। इसमें शाही मकबरे हैं। विशाल पेड़, सुंदर बाग और हरी-भरी झाड़ियाँ छतरी को प्रकृति का एक खूबसूरत टुकड़ा बनाती हैं। विस्तृत रूप से सजाए गए और संगमरमर से बने, छतरियाँ न केवल उत्कृष्ट शिल्प कौशल का प्रतीक हैं, बल्कि एक ही समय में प्रकृति के चमत्कार भी हैं।[10]

इसी तालाब के एक ओर राम, सीता और लक्ष्मण का मंदिर और मंदिर के बाहर हनुमान जी खड़े हैं। इस मंदिर के ठीक सामने तालाब के उस पार राधा -कृष्णा का मंदिर है।

धार्मिक स्थल: बाण गंगा धाम, मोहिनेश्वर धाम, चिन्ताहरण मंदिर, शिव मंदिर (छतरी रोड)

बाण गंगा धाम: अगर आप शिवपुरी आएं और बाणगंगा न जाएं तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। बाणगंगा या बान गंगा का मतलब बाण (बान) और गंगा है, जो पवित्र नदी है। इस जगह का पौराणिक महत्व है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि युद्ध के मैदान में जब भीष्म घायल होकर पानी मांग रहे थे, तो पांच पांडवों में से एक अर्जुन ने धरती पर तीर मारा था। जिस जगह तीर लगा, वहां एक तरह का झरना बन गया और माना जाता है कि यह गंगा नदी का पानी था। इसलिए इस जगह को बाणगंगा के नाम से जाना जाने लगा। यहां एक पुराना मंदिर है जो 52 पवित्र कुंडों की मौजूदगी के लिए प्रसिद्ध है।[11]

भदैया कुंड: भदैया कुंड एक प्राकृतिक झरना है, जो अपने उच्च खनिज तत्वों के लिए जाना जाता है। शिवपुरी के पास स्थित इस पिकनिक स्पॉट पर कई पर्यटक आते हैं, खासकर मानसून के मौसम में।

पनिहार: पनिहार शिवपुरी जिले का एक पवित्र स्नान स्थल माना जाता है, जो ग्वालियर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि एक बार यहाँ डुबकी लगाने से आपके सारे पाप और गलत काम धुल जाते हैं।[12]

जॉर्ज कैसल: माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर, समुद्र तल से 484 मीटर (1597 फीट) की ऊँचाई पर, जॉर्ज कैसल स्थित है। यह महल 1911 में ग्वालियर के तत्कालीन शासक जीवाजी राव सिंधिया द्वारा बनवाया गया था, जब इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम बाघ शिकार के लिए जंगल में आए थे और रात भर रुके थे। यहाँ से पर्यटकों को झीलों और करधई के जंगलों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।[13]

पर्यटक गांव: शिवपुरी पर्यटन केंद्र है। यहाँ पर दूर-दूर से पर्यटक सदैव आते रहते है। शिवपुरी पूरे वर्ष सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है लेकिन प्रथम वारिश के बाद यहां की प्रकृति में चारु चाँद लग जाते हैं। सैलानियों के ठहरने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटक गांव की स्थापना की गई है। यह प्राकतिक कुण्ड भदैया कुण्ड के निकट स्थित है।

माधव नेशनल पार्क: शिवपुरी में आगरा -बम्बई और झाँसी -शिवपुरी के मध्य माधव नेशनल पार्क स्थित है। इसका क्षेत्रफल 157.58 वर्ग किलोमीटर है। पार्क पूरे वर्ष सैलानियों के लिए खुला रहता है। चिंकारा, भारतीय चिकारे और चीतल की बड़ी संख्या में हैं। नील गाय, सांभर, चौसिंगा , कृष्णमृग, आलस भालू, तेंदुए और आम लंगूर विशाल पार्क के अन्य निवासी हैं।

टुंडा भरका: 'भरका' यानी प्राकृतिक झरना। टुंडा भरका नामक झरने का नामकरण एक डकैत 'टुंडा' के नाम किया गया है। इसके लिए कोई औपचारिक कार्यक्रम भले ही न हुआ हो पर इसे डकैत टुंडा भरका के नाम से ही जाना जाता है। शिवपुरी जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर ग्वालियर की ओर यह प्राकृतिक झरना है। बारिश का पानी दूधिया रंग में इस पहाड़ी से गिरता है। पहाड़ियों पर इकट्‌ठा होने वाला बरसात का पानी लगभग 20 फीट नीचे गिरता है। जंगल में स्थित इस मनोहारी नजारे को देखने के लिए हर साल सैलानी पहुंचते हैं।[14]

करेरा पक्षी अभयारण्य: प्रकृति प्रेमियों और पक्षीविज्ञानियों के लिए, करेरा पक्षी अभयारण्य स्वर्ग है! लगभग 202 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में, इसमें पक्षियों की लगभग 245 प्रजातियाँ हैं और हर साल कई प्रवासी पक्षी अभयारण्य में आते हैं। हालाँकि इसे पक्षी अभयारण्य के रूप में जाना जाता है, लेकिन यह बाघ, हाथी, बंदर और तेंदुए जैसे कई जंगली जानवरों और यहाँ तक कि विदेशी काले हिरण और भारतीय हिरन का भी घर है। यहाँ देखी जा सकने वाली कुछ पक्षी प्रजातियाँ हैं टील, इंडियन रॉबिन, इग्रेट, इंडियन बस्टर्ड, स्पूनबिल और बहुत कुछ। यहाँ हवाई या सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है।[15]

Tahsils in Shivpuri District

Source - https://www.census2011.co.in/data/district/290-shivpuri-madhya-pradesh.html

Villages in Shivpuri tahsil

Town - 1. Shivpuri

Villages:

1 Amar Khoha, 2 Arjungawan Kalan, 3 Arjungawan Khurd, 4 Asua Khedi, 5 Badagaon, 6 Bagoda, 7 Balarpur, 8 Bamaur, 9 Bamhari, 10 Bans Khedi, 11 Bara, 12 Bareth, 13 Barodi, 14 Beerpur, 15 Behat, 16 Bendri, 17 Berkhadi, 18 Berkheda, 19 Bhada Bawadi, 20 Bhagour, 21 Bhain Sora, 22 Bhaisana, 23 Bhangarh, 24 Bharka, 25 Bhaw Khedi, 26 Bhawed, 27 Bhorana, 28 Bichi, 29 Bijrawan, 30 Bilara, 31 Bilo Kalan, 32 Bilo Khurd, 33 Biloopura, 34 Bilu Khoh, 35 Binega, 36 Budi Barod, 37 Chandanpura, 38 Chauki, 39 Chhar, 40 Chhirainta, 41 Chitora, 42 Chur, 43 Dabhara, 44 Dadaur, 45 Darroni, 46 Davia, 47 Denderi, 48 Dhakraura, 49 Dhandiyapura, 50 Dhokal Basai, 51 Dholagarh, 52 Dhuwani, 53 Dongar, 54 Dongri, 55 Gadi Barod, 56 Gahloni, 57 Gangora, 58 Ganguli, 59 Gatwaya, 60 Ghasarai, 61 Girmora, 62 Gopalpur, 63 Gugripura, 64 Gundhaya, 65 Gurawal, 66 Haji Khedi, 67 Harnagar, 68 Hatod, 69 Imaliya, 70 Imaliya Karsena, 71 Indergarh, 72 Itma, 73 Jagti, 74 Jamkho, 75 Jamonia, 76 Jasrajpur, 77 Jhalwasa, 78 Jhonpdi, 79 Jhund, 80 Kabeer Khedi, 81 Kakarwaya, 82 Kankar, 83 Kaprana, 84 Karai, 85 Karai Ahmedpur, 86 Karai Kerau, 87 Karmaj Khurd, 88 Karmanj-Kalan, 89 Karothra, 90 Karsena, 91 Karyara, 92 Khairona, 93 Khajuri, 94 Khalara, 95 Khandi, 96 Kharaibhat, 97 Kharona, 98 Khoiya, 99 Khorghar, 100 Khutaila, 101 Khyawada Kalan, 102 Khyawada Khurd, 103 Kiroli, 104 Kondayoda, 105 Kota, 106 Kotka, 107 Kunwarpur, 108 Kushyara, 109 Lakhangawan, 110 Lalgarh, 111 Lohadevi, 112 Longarpur, 113 Madan Khedi, 114 Madewa, 115 Maheshpur, 116 Majhera, 117 Mala Khedi, 118 Mamoni, 119 Manak Basai, 120 Manakpur, 121 Manpur, 122 Mehdawali, 123 Mohammadpur, 124 Mohangarh, 125 Mohmmadpur, 126 Moonjwar, 127 Mudeni, 128 Mudheri, 129 Mudkheda, 130 Mudkheda Karsena, 131 Nayagaon, 132 Nayagaon, 133 Neem Danda, 134 Nirmani, 135 Nohri Kalan, 136 Pachpedia, 137 Padar Kheda, 138 Pahadi Basai, 139 Pawa, 140 Pipar Sama, 141 Pipra, 142 Piproniya, 143 Poorb Dhana, 144 Raichand Khedi, 145 Raipur, 146 Raishri, 147 Ram Khedi, 148 Rama Basai, 149 Rampur, 150 Ratikirar, 151 Rator, 152 Rauda, 153 Rona Khedi, 154 Sakalpur, 155 Satanwada Kalan, 156 Satanwada Khurd, 157 Satehariya, 158 Semri, 159 Sewada, 160 Sewada Dholagarh, 161 Sikrawada, 162 Sikrawadi, 163 Silpura, 164 Singhanwas, 165 Sirsod, 166 Subhaspura, 167 Suhara, 168 Sujiyapura, 169 Sujwaya, 170 Sund, 171 Surwaya, 172 Tanpur, 173 Tenhta, 174 Tharra, 175 Tharri, 176 Theh Dongar, 177 Theha, 178 Tighra, 179 Tighree, 180 Tongara, 181 Tonka,

Source - https://www.census2011.co.in/data/subdistrict/3408-shivpuri-shivpuri-madhya-pradesh.html

Others: Chand Shivpuri, Jatwara Shivpuri, Erawan, Golarka, Karbala, Ludhawali, Mitloni, Patara

Jat History in Shivpuri

Gurbaksh Singh Dhillon, an associate of Subhas Chandra Bose of Indian National Army, was one of famous people from Shivpuri who have put their life and family at risk for the pride of Indian nationality. He was one of the accused in Historic trial on 5 November 1945 at Red Fort. He was living at village Hatod in Shivpuri during his last days of life.

Dr M S Gill is retired IAS, Ex Chief Election Commissioner, Present Minister of Sports, Govt of India. Dr M.S. Gill a politician from Indian National Congress party is a Member of the Parliament of India representing Punjab in the Rajya Sabha, the upper house of the Indian Parliament. He lives in Shivpuri district in Madhya Pradesh at Hatod village. He was awarded Padma Vibhushan.

Jat Gotras in Shivpuri

Notable Jats in Shivpuri

  • Hoshiar Singh Rana (Bhalwar) - Retd Judicial Service, Mob:9713415212, 9300425272
  • Karan Singh Jat - Gandhi Park Ke Samane, Gurukul Vidyalaya, New Block Shivpuri, Mob: 8989458208, 9827218604
  • तेजसिंह चाहर
  • श्री रघुवीर सिंह भालबार पुत्र श्री रणधीर सिंह जाट का 83 वर्ष की उम्र में दिनांक 1 दिसम्बर 2023, शुक्रवार को देहान्त हो गया। आपके दो भाई श्री राम सिंह और श्री दशरथ सिंह हैं। श्री रघुवीर सिंह के तीन पुत्र अरविन्द सिंह राणा, रामजी राणा और राघवेन्द्र सिंह राणा (भोला) तथा दो पुत्री सरिता व अनिता हैं। आपका गोत्र भालबार है और परिवार सदर बाजार कोलारस जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में निवासरत हैं। श्री रघुवीर सिंह स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया इंस्पेक्टर रहे थे और पूर्वज जिला पलवल हरियाणा से आकर यहां बसे थे।
  • शम्भूसिह जाट (अकोदिया) - ग्राम झिरन्या जिला श्योपुर में 21 अगस्त 1954 को आपका जन्म हुआ । गांव में स्कूल न होने के कारण पुजारी से पढ़ाई की । हाई स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई श्योपुर से की वर्ष 1981 में उप निरीक्षक पुलिस के पद पर चयनित हुए और सागर में ट्रेनिंग पूरी की । वर्ष 1997 में निरीक्षक बने । वर्ष 2006 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त हुआ । वर्ष 2012 में उप पुलिस अधीक्षक बने और वर्ष 2013 में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होकर समाज सेवा में जुड़े । वर्तमान में आप जाट सभा , शिवपुरी के अध्यक्ष हैं । साथ ही पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव के पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । आपका संपर्क नंबर 94254-57398 है ।
  • यशपाल सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, शिवपुरी 9425765636
  • जितेन्द्र सिंह राणा
  • अशोक सिंह ठाकुर
  • राम स्वरूप जाट
  • यादवेन्द्र सिंह चोधरी
  • राजेश सिंह एडवोकेट तेजवीर सिंह पुरंदर सिंह राणा गोत्र।

Gallery of Jats in Shivpuri District

External links

See also

References


Back to Places/Madhya Pradesh