Bansagar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

District map of Satna
Location of Bansagar
Bansagar Dame on 25.9. 2006
Bansagar Lake
Mahanadi drains into Bansagar Lake

Bansagar (बाणसागर) is a multipurpose river Valley Project on Sone River situated in the Ganges Basin in Madhya Pradesh, India with both irrigation and 435 MW of hydroelectric power generation .[1] Author (Laxman Burdak) was posted here as Commissioner, Land Aquisition and Rehabilitation, Bansagar Project Rewa (22.11.2005-15.10.2007).

Variants

Location

The Bansagar Dam across the Sone River was constructed near the Deolond village in the Shahdol district. It is surrounded by Satna district in north, Katni district in west, Umaria and Rewa districts in south. Bansagar Dam is located at Latitude 24-11-30 N and Longitude 81-17-15 E.

Origin of name

The project was called "Bansagar" after Banabhatta (बाणभट्ट) , the renowned Sanskrit scholar of the 7th century, who is believed to have hailed from this region in India.

Jat Gotras Namesake

History

The project was initially called the "Dimba Project" in 1956 by the Central Water Commission, New Delhi to be constructed on the Sone River at the confluence of the Sone and Banas Rivers near Shikarganj town 30 km down river from the present site. Later it was shifted to the present site at Deolond. There was an agreement in 1973 between the State Governments of Madhya Pradesh, Uttar Pradesh and Bihar for the construction of the dam, in which the states shared the expenditure in the ratio of 2:1:1. The 4 million-acre-feet of water is also shared by the states in the same ratio. The construction work was started in 1978 at original approved cost of Rs. 91.31 crores. The final estimated cost in 1998 was Rs. 1054.96 crores.[2]

बाण सागर बांध में लेखक की पदस्थापना

लेखक (लक्षमण बुरड़क) बाण सागर परियोजना रीवा में (22.11.2005-15.10.2007) आयुक्त के पद पर पदस्थ रहे. यह पूर्णतः नया काम था. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार प्रदेशों की सिंचाई क्षमता बढ़ाने और विद्युत् उत्पादन करने वाली 28 वर्ष से लंबित इस बहु-उद्देशीय बांध परियोजना को पूर्ण करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। तीन दशकों से लंबित परियोजना की डी. पी. आर. पूर्ण कर अन्य प्रदेशों से मध्य प्रदेश को रु. 120 करोड़ की राशि दिलवाई। बाण सागर परियोजना में विस्थापितों के लिए रोजगार मूलक योजनाएं शुरू की। युद्ध स्तर पर नहरों के लिए भू-अर्जन किया. मुआवजा भुगतान की नई पारदर्शी व्यवस्था बैंकों के माध्यम से लागू कर संभावित अनियमितताओं पर रोक लगाई। विश्व बैंक के मूल्यांकन दल द्वारा इन क़दमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । उल्लेखनीय है कि इस परियोजना का शुभारम्भ वर्ष 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई द्वारा किया गया था। 28 वर्ष बाद आपके कार्यकाल में 25 सितम्बर 2006 को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा इस परियोजना का राष्ट्र को समर्पण किया गया।

1020 मीटर लंबे इस बांध परियोजना का शुभारम्भ वर्ष 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई द्वारा किया गया था. 28 वर्ष बाद मेरे कार्यकाल में 25 सितम्बर 2006 को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा इस परियोजना का राष्ट्र को समर्पण किया गया. बाण सागर का रिजरवायर 588 वर्ग किमी क्षेत्र में है. इस रिजरवायर को भरने के लिए जल ग्रहण क्षेत्र 18648 km² वर्ग किमी है जिसका पानी इसमें एकत्रित होता है. सोन नदी और महानदी का पानी इस बांध में आता है. बांध का नाम ‘हर्ष चरित’ नामक काव्य के रचयिता बाणभट्ट के नाम पर बाण सागर रखा गया था. वर्ष 2006 के वर्षा काल में जब पहली बार बांध के सभी 18 गेट बंद किए गए और इसमें पानी भरा गया वह बहुत रोमांचक अनुभव था. यूनिवर्सिटी के दिनों में दोस्तों के साथ जयपुर में देखी गई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की याद ताजा हो गई.

बृहद स्तरीय इन बांधों का महत्व पीने के पानी का प्रदाय, सिंचाई परियोजनाओं, विद्युत उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण आदि कार्यों में होता है. अन्न उत्पादन और देश की जीडीपी बढ़ाने में इनका बड़ा योगदान है. इनके असर प्रादेशिक, राष्ट्रीय और कहीं कहीं अंतरराष्ट्रीय भी होते हैं. (

Source Facebook Post of Laxman Burdak, 16.08.2020

Bansagar Dam and reservoir data

  • Catchment area : 18648 km²
  • Dam height : 67 meter
  • Dam length : 1020 meter,
  • Dam type : Masonry/Earthen
  • Spillway capacity : 47,742 m³/s
  • Live storage : 5.41 km³
  • Submergence area : 587.54 km²
  • Population affected : 250,000 persons (54,686 families)
  • Villages submerged : 336
  • Year of start : 1978
  • Year of completion : 2006
  • beneficiary : farmers

Project benefits

Irrigation

The water sharing from Bansagar Dam is as under:

  • Madhya Pradesh : 2,000,000 acre feet (2.5 km3)
  • Uttar Pradesh : 1,000,000 acre feet (1.2 km3)
  • Bihar : 1,000,000 acre feet (1.2 km3)

Bansagar will irrigate an area of 2,490 km² in Madhya Pradesh, 1,500 km²; in Uttar Pradesh and 940 km² in Bihar.

Power generation: It also provides power generation of 425 MW in Madhya Pradesh.

Bansagar Canal Project

The Bansagar Canal Project started in 1978 was handed over to the nation by PM Narendra Modi on 15 July 2018. Following Canal System, which will utilize water from the Bansagar Reservoir, are in progress as under:

Canal System Length (km) Annual irrigation (ha)
Common Water Carrier 36.57 No direct irrigation
Right Bank Canal 30.80 5059
Bhitari Canal 11.20 2730
Sihawal Canal 75.30 27143
Keoti canal 90.00 45528
Purwa Canal 128.90 74084
Gurh Mauganj Canal 65.00 24654
Teonthar Lift Canal 40.96 14161

Submergence of Bansagar

Bansagar submergence area and Rehibilitated village around it

The land submerged by Bansagar dam at Full Reservoir Level (F.R.L 341.64 m.) is 587.54 km², out of which 40.73 km² is forest land, 175.90 km² revenue land 1.31 km² public land and 369.59 km² private land.

336 villages were submerged by the Bansagar Reservoir: 79 villages are fully submerged and 257 are partially submerged.


Fully submerged villages

The 79 fully submerged villages in Bansagar have been displaced and lost their geographical existence from the map. Some of the historically important villages submerged fully were Ramnagar, Deorajnagar, Baraundha, Markandeya-ghat, Darbar etc. The districts of these submerged and lost villages are as under:

Satna district (50 villages): Amjhori Dakshin, Baikona No.-2, Bela (Near Remar), Bamhauri (Bimhauri), Barauli, Baikona No.-1, Bara, Barsajaha, Bela Tiwari, Banneh, Chhirahai, Deoraj Nagar, Dhol baja, Dala, Daga Kothar, Dighiya Khurd, Garehara, Gurha, Hinauta Khurd (Unumukt), Hinauta Khothar, Itma (Near Deoraj Nagar), Itma (Near Ram Nagar), Jarmani, Jirauha, Kusmaha, Khajura, Khajuri, Kauhara, Kareha bela, Kothar, Karahiya, Kalla Khurd, Kalla Kala, Ladwad No.-1, Ladwad No.-2, Mala Dabar, Mirgauti, Mauhari, Patha, Patehari, Poriya, Parariya, Pipari Dakshin, Rimar, Semariha, Semra, Singhpur, Semariya (Sanaga), Tilokawa Kotar Naudhiya, Tikari, Khajura

Shahdol district (22 villages):

Bartona, Barundha, Bodra, Dhaneda, Dhanedi Pashchim, Dhanedi Purva, Dhanedi Vikram, Ghusira, Jamun Darhi, Jamuni, Jhirkona, Kachhara Tola, Kanbau, Karahiya, Karaundiya Kothar, Karaundiya Pashchim, Karaundiya Purva, Karri, Khadeh Kusiara, Magaraha, Marha, Odari, Pahariya, Palwahi, Pathrehi, Riha, Sapta, Sarsi, Sonvarsha,


Katni district (6 villages)

Amakola, Doli, Itahara, Kudri, Naubasta, Podi

Umaria district (3 villages)

Bholgarh, Chap, Darbar, Hinauti, Padkhudi Sahijana,

Places on Sone River and Mahanadi

Waters of Sone River flowing from Shahdol district and Mahanadi River flowing from Katni district drains into reservoir of Bansagar. सोन नदी और महानदी का पानी बाण सागर बांध में आता है.

Places on Sone River:

Kumhari (R) → Manura (R) Dandiya (L) Karhani (L) merges with Kevai from right near BarbaspurKusmahai (L) → Rahilakachar (R) → Keyotar (L) + Dhurwasin (R) → Mauhari (L) → Barri (L) → Bhagat Bandh (R) → Harri (L) → Crosses Kotma Rd → Chachai Viran (L) → Chachai Lake (L) → Kelhauri (L) → Sone River Dam → Amlai (L) → Chaura Mata Bakhi (L) → Chaka (R) → Jarwahi (L) → Sonvarsha (L) → Hadh → Sone River Bridge → Bhaga (R) → Khetauli (L) → Gudha (R) → Kanwahi (R) → Shyamdih NO.1 → River from Right → Kushhai (L) → Son Tola (R) → Rohaniya (L) → Karri (R) → Tikuri (L) → Naugai (L) → Godaru (R) → Madhi (L) → Belaha (R) → Sitamadhi WaterfallPalli (L) → Kichkhidi (L) → Badwahi (L) → Kelhari (L) → Sone Johila Sangam (Johila from left)) → Sone River Bridge → Bhamraha (L) → Badar (L) → Hardua (R) → Masira (R) → Gavarde (L) → Baigaon (L) → Harchauta (L) → Pasondih (R) → Kila Dongari (L) → Karpa (R) → Hartala (R) → Amiliya (L) → Sone River Bridge () → Hardi (L) → Jhal (L) submergens area → Surtan (L) → Sone River Railway Bridge → Bholgarh (L) → Indwar (L) → Dhanwahi (L) → Itma (L) → Padhkhuri (L) →

Places on Mahanadi River: महानदी मध्य प्रदेश की एक छोटी और अलग नदी है जो जबलपुर जिले के पूर्वी सीमा के पास स्थित घुनौर (Ghunaur) नामक स्थान से उद्भूत होकर उत्तर-पूर्व दिशा में बहती है तथा कटनी और उमरिया जिलों की सीमा बनाते हुये बहती हुई NH-43 पर स्थित कटनी के ग्राम बिलायत-कलां (Bilayat Kalan) के पूरब से होते हुये कटनी जिले में प्रवेश कर उत्तर दिशा में बहती है. भदौरा (Bhadaura) के आगे NH-10 को पार करती है. विजयराघवगढ़ के पहले से पूरब दिशा की ओर मुड़ती है कुछ दूरतक सतना और कटनी जिलों की सीमा बनाती और मार्कण्डेयघाट (दरबार) के पास बाणसागर बांध में गिरती है.

Guda KalanSandhiGaneshpurSalhanaSuddiChopnaRajarwaraGhunaurVijayraghavgarhKhajuraChoriDhanwahi (L) + Manghata (R) (Barhi-Itora Road crosses) → Itora (L) → Amiliya (L) → Dharmpuri (L)

Places of Archaeological Importance around Bansagar area

Ashramaka (आश्रमक) ancient village is mentioned in Khoh Copper-plate Inscription of the Maharaja Sharvanatha (512-513 CE). Khoh (खोह) is ancient village in Unchehara tahsil in Satna district in the Madhya Pradesh. Ashramaka Village was on the north bank of the river Tamasâ, which was granted for Vishnu and Sun temples. Tamasa or Tons River originates from Maihar hills.

आश्रमक मध्य प्रदेश राज्य में तमसा नदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक स्थान था। आश्रमक ग्राम का उल्लेख महाराज सर्वनाथ के खोह अभिलेख 512 ई. में है। आश्रमक ग्राम को विष्णु तथा सूर्य के मंदिरों के लिए महाराज सर्वनाथ ने दान में दिया था। [3]


Bahoriband (बहोरिबंद) is a town and tahsil of district Katni, Madhya Pradesh.

बहुरीबन्द (AS, p.615) मध्य प्रदेश में जबलपुर से 42 मील की दूरी पर उत्तर में स्थित एक ग्राम है, जिसे कनिंघम ने टॉलमी द्वारा उल्लिखित 'थोलावन' माना है। इस गाँव में जैन तीर्थंकर शांतिनाथ की 13 फुट ऊँची, श्याम पाषाण की मूर्ति अवस्थित है, जिसे स्थानीय लोग 'खनुवादव' नाम से जानते हैं। मूर्ति के निम्न भाग में एक अभिलेख उत्कीर्ण है, जिससे सूचित होता है कि [p.616]: यह मूर्ति महासामंताधिपति गोल्हणदेव राठौड़ के समय में बनी थी और यह शासक कलचुरी नरेश रायकर्णदेव का सामंत था। लिपि से मूर्ति का समय 12वीं शती जान पड़ता है।[4]


View of Bharhut stupa in ruins and in the back ground is Bharhut hill
Chada Yakshi (Chanda Yakshi) Bharhut, 2nd century BCE. Indiam Museum Kolkata

Bharhut (भरहुत): Bharhut (भरहुत) is a village in Satna district of Madhya Pradesh, Central India, known for its famous Buddhist stupa. Bharhut stupa is one of the earliest extant Buddhist structures and due to the presence of dedicatory inscriptions, it was patronized by almost exclusively by monks, nuns and the non-elite laity. The Bharhut stupa may have been established by the Maurya king Ashoka in the 3rd century BCE, but many works of art were apparently added during the Sunga period, with many friezes from the 2nd century BCE. An epigraph on the gateway mention its erection "during the supremacy of the Sungas"[5] by Vatsiputra Dhanabhuti[6]. (See Bharhut)

विजयेन्द्र कुमार माथुर[7] ने लेख किया है....भरहुत, सतना जिला,(AS, p.666): मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड के भूतपूर्व नागोद रियासत में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। भरहुत द्वितीय- प्रथम शताब्दी ईसा पूर्व में निर्मित बौद्ध स्तूप तथा तोरणों के लिए साँची के समान ही प्रसिद्ध है। स्तूप के पूर्व में स्थित तोरण के स्तंभ पर उत्कीर्ण लेख से ज्ञात होता है कि इसका निर्माण 'बाछीपुत धनभूति' ने करवाया था जो गोतीपुत अगरजु का पुत्र और राजा गागीपुत विसदेव का प्रपौत्र था. इस अभिलेख की लिपि से यह विदित होता है कि यह स्तूप शुंगकालीन (प्रथम-द्वितीय शती पूर्व) है और अब इसके केवल अवशेष ही विद्यमान हैं। यह 68 फुट व्यास का बना था। इसके चारों ओर सात फुट ऊँची परिवेष्टनी (चहार दीवारी) का निर्माण किया गया था, जिसमें चार तोरण-द्वार थे। परिवेष्टनी तथा तोरण-द्वारों पर यक्ष-यक्षिणी तथा अन्यान्य अर्द्ध देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तथा जातक कथाएँ तक्षित हैं। जातक कथाएँ इतने विस्तार से अंकित हैं कि उनके वर्ण्य-विषय को समझने में कोई कठिनाई नहीं होती। भरहुत और साँची के तोरणों की मूर्तिकारी तथा कला में बहुत साम्यता है। इसका कारण इनका निर्माण काल और विषयों का एक होना है। इसके तोरणों के केवल कुछ ही कलापट्ट कलकता के संग्रहालय में सुरक्षित हैं किन्तु ये भरहुत की कला के सरल सौंदर्य के परिचय के लिए पर्याप्त हैं.


Bhumara (भुमरा) is an ancient village in Unchehara tahsil in Satna district in the Madhya Pradesh. It is situated at a distance of 10 km from Unchehara Railway Station. It is mentioned in Bhumara Stone Pillar Inscription of the Maharaja Hastin and Sharvanatha.[8]

विजयेन्द्र कुमार माथुर[9] ने लेख किया है....भूमरा (AS, p.673) (मध्य प्रदेश): जबलपुर-इटारसी रेल शाखा पर उचेहरा स्टेशन से 6 मील है. 1920 ई. में यहां स्थित एक गुप्तकालीन मंदिर का पता लगा था जिसकी खोज का श्रेय श्री राखालदास बनर्जी को है. मंदिर 35 फुट लंबा और इतना ही चौड़ा है. इसमें शिखर का अभाव है और छत सपाट है. मंदिर के सामने 13 फुट चौड़ी कुर्सी दिखाई पड़ती है जिस पर प्राचीन काल में मंदिर का सभा मंडप स्थित रहा होगा. इसमें आगे सीढ़ियां हैं और दोनों और दो अन्य छोटे मंदिरों की कुर्सियां. मंदिर का गर्भ ग्रह 15 फुट लंबा और इतना ही चौड़ा है. यह कैमूर में प्राप्त होने वाले लाल बलुआ पत्थर का बना है जिसमें चूने का प्रयोग नहीं है. छत लंबे सपाट पत्थरों से ढकी है. मंदिर की भित्तियों तथा छत के पत्थरों पर भी सूक्ष्म नक्काशी का काम है. भुमरा से एक महत्वपूर्ण स्तंभ अभिलेख भी प्राप्त हुआ था. इसका संबंध परिव्राजक महाराज हस्तिन तथा उच्छकल्प के महाराज सर्वनाथ से है. फ्लीट के मत में यह तिथि-हीन अभिलेख संभवत: 508-509 ई. का है. इस लेख का प्रयोजन अंबलोद नामक ग्राम में इन दोनों महाराजाओं के राज्यों की सीमा पर स्तंभ बनवाने का उल्लेख है. यह स्तंभ ग्रामिक वासु के पुत्र शिवदास द्वारा स्थापित किया गया था. अंबलोद भुमरा का ही तत्कालीन नाम जान पड़ता है.


Bilhari (बिलहरी) is a village in Katni tahsil of district Katni, Madhya Pradesh.

बिलहरी (AS, p.630) मध्य प्रदेश राज्य में कटनी से 9 मील की दूरी पर स्थित है। एक किंवदंती के अनुसार बिलहरी को प्राचीन 'पुष्पावती' बताया जाता है और इसका संबंध माधवानल और कामकंढला की प्रेम गाथा से जोड़ा गया है। यह कथा पश्चिम भारत में 17वीं शती तक काफ़ी प्रख्यात थी, किंतु इस कथा में पुष्पावती गंगा तट पर बताई गई है, जो बिलहरी से अवश्य [p.631]: ही भिन्न थी। हमारे अभिज्ञान के अनुसार वाचक कुशललाभ रचित माधवानल कथा में वर्णित पुष्पावती बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में गंगा के तट पर बसी हुई प्राचीन नगरी 'पूठ' है। किंतु बिलहरी का भी नाम पुष्पावती हो सकता है, क्योंकि तरणतारण स्वामी के अनुयायी भी बिलहरी को अपने गुरु का जन्म स्थान पुष्पावती मानते हैं।

बिलहरी में प्रवेश करते ही एक विशाल जलाशय तथा एक प्राचीन गढ़ी दिखायी देती है। यह जलाशय लक्ष्मणसागर-नोहलादेवी के पुत्र कलचुरी शासक लक्ष्मणराज (945-970 ई.) ने बनवाया था, जैसा कि बिलहरी से प्राप्त, नागपुर संग्रहालय में संग्रहित, एक अभिलेख से ज्ञात होता है। गढ़ी सुदृढ़ बनी हुई है और लोकोक्ति के अनुसार चंदेल नरेशों के समय की है। बिलहरी तथा इसके निकटवर्ती प्रदेश पर कलचुरियों की शक्ति क्षीण होने पर चंदेलों का राज्य स्थापित हुआ था। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में इस गढ़ी पर सैंकड़ों गोले पड़ने पर भी इसका बाल भी बांका नहीं हुआ।

लक्ष्मणराज का बनवाया हुआ एक मठ भी यहाँ का उल्लेखनीय स्मारक है, किंतु कुछ विद्वानों के मत में यह मुग़ल काल का है। बिलहरी में कलचुरिकालीन सैंकड़ों सुंदर मूर्तियाँ प्राप्त हुईं हैं। ये हिन्दू धर्म के सभी संप्रदायों से संबंधित हैं। एक विशिष्ट अभिलेख बिलहरी से प्राप्त हुआ है, वह है 'मधुच्छत्र', जो एक लंबे वर्ग पट्ट के रूप में है। यह परिणाम 94"x94" है. इसके बीच में कमल की सुंदर आकृति है, जिसके चार विस्तृत भाग हैं। इस पर सूक्ष्म तक्षण किया हुआ है। विचार किया जाता है कि यह छत्र शायद पहले किसी मंदिर की छत में अधार रूप से लगा होगा। इसे महाकोसल की महान् प्राचीन शिल्पकृति माना जाता है। यह अभिलेख अब नागपुर के संग्रहालय में सुरक्षित है।[10]


बिलहरी से कलचुरी वंश का 10वीं शताब्दी का अभिलेख कलचुरी शासक युवराज द्वितीय (980-990 ई.) से सम्बन्धित है। इस अभिलेख से कलचुरी वंश की उत्पत्ति एवं प्रारम्भिक शासकों पर प्रकाश पड़ता है। इस अभिलेख से युवराज प्रथम (915-945 ई.) के सैंनिक अभियानों का भी अभिज्ञान होता है। [11]


Chhandopallika (छंदोपल्लिक): छंदोपल्लिक (AS, p.348) - छंदोपल्लिक गुप्त काल में कारीतलाई (कटनी ज़िला, मध्य प्रदेश) के निकट स्थित एक ग्राम था। छठी शती ई. में महाराज जयनाथ द्वारा उच्छकल्प से जारी किए गए एक ताम्र दानपट्ट में इस ग्राम को कुछ ब्राह्मणों के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है।[12] See Karitalai Copper-plate Inscription of the Maharaja Jayanatha (493-494 CE).[13]


Dhanwahi-Majhgawan-Karitalai near Bansagar

Dhanwahi (धनवाही) is a village in Vijayraghavgarh tahsil in Katni district in the Madhya Pradesh.

Dhanavahi (धनवाही) (L.10). Dhanavahi pattala (धनवाही पट्टला) (L.10) is mentioned in Rewah Plates of the time of Trailokyamalladeva -(Kalachuri) Year 963 (=1212 AD). The record is a vitta-bandha or 'deed of mortgage' for the village Alirā (अलिरा) (L.14), situated in the Dhovahatta pattana (धोवहट्ट पट्टन) (L.10) of the Dhanavahi pattala (धनवाही पट्टला) (L.10). The village was pledged by the Saiva teacher śāntasiva, son of the royal preceptor (rājaguru) Vimalasiva, to the Rāņaka Dharēka (राणक धरेक) (L.14). Dhovahatta (दोवहट्ट) which was a pattana at the time is identical with the village of Dhureti where the plates were found. [14]


Gidhaula Pahad (गिधैला पहाड़) is a village in Ramnagar tahsil in Satna district in the Madhya Pradesh. In ancient literature it was called Griddhraj Parvat (गृद्घराज पर्वत). It literally means the hill of vultures, is a hill of religious, archeological and ecological importance situated in Devrajnagar village of tehsil Ramnagar in Satna district of Madhya Pradesh, India. गिधैला पहाड़ पर एक छोटा सा पक्का मंदिर बना है जिसमें लगातार पानी आता है. बताया गया कि यह पानी एक नदी का है जिसका नाम मानसी गंगा है. रामायण काल में जटायु के भाई संपाती इस पहाड़ पर रहते थे. संपाती ने ही सीता के अपहरण की घटना को इस पर्वत के ऊपर से अपनी आंखों से देखा था और राम को घटना का विवरण बताया था. तभी राम को सीता का पता लगा कि उसको रावण ले गया है.


Karitalai (कारीतलाई) is village in Vijayraghavgarh tahsil of Katni district in Madhya Pradesh. Karitalai Copper-plate Inscription of the Maharaja Jayanatha (493-494 CE).[15] is the earliest official record of Kalachuris of Tripuri. Northern Kalachuris ruled in central India with its base at the ancient city of Tripuri (Tewar); it originated in the 8th century, expanded significantly in the 11th century, and declined in the 12th–13th centuries.

Vishnu varah temple located at Karitalai / Karanpur in Vijayraghavgarh town of Katni district is a big archaeological site. It is an important heritage of Katni and is being protected by Govt Tourism. The Varah is great and Kachha (tortoise) and Machha (fish) are too good. There is a nice Shivling and beautiful sculptures of other hindu gods.

कारीतलाई (जिला कटनी मध्य प्रदेश) - विजयेन्द्र कुमार माथुर[16] ने लिखा है....कारीतलाई (AS, p.173) कटनी के निकटवर्ती इस स्थान से महाराजा जयनाथ का एक गुप्तकालीन ताम्रदानपट्ट प्राप्त हुआ था जिसमें उनके द्वारा छंदोंपल्लिक नामक ग्राम का कुछ ब्राह्मणों को दान में देने का उल्लेख है. यह दानपट्ट उच्चकल्प से प्रचलित किया गया था. 1879 ई. में जनरल कनिंघम ने इस स्थान के प्राचीन अवशेषों का उल्लेख किया था. उन्होंने यहां श्वेत पत्थर की नरसिंह भगवान की एक विशालकाय मूर्ति देखी थी जिसका अब पता नहीं है. यहां से प्राप्त मूर्तियों में दशावतार, सूर्य, महावीर, गणेश तथा कुछ जैन संप्रदाय की मूर्तियां हैं जो अधिकांश में कलचुरी कालीन हैं.


Maihar (मैहर) is a town and tahsil in Satna district in the Madhya Pradesh. Maihar is known for the temple of the revered mother goddess Sharda situated on Trikuta hill. Its ancient name was Mahidhara (महीधर).

महीधर (AS, p.727): मैहर (भूतपूर्व मैहर रियासत) का प्राचीन नाम है. ‘ततो महीधरं जग्मुर्धर्मज्ञेनाभिसत्कृतम्। राजर्षिणा पुण्यकृता गयेनानुपमद्युते’-- महाभारत वन पर्व 85,8-9. यहाँ इसकी स्थिति प्रसंगानुसार प्रयाग के दक्षिण में वर्तमान मैहर की स्थिति के अनुरूप है. [17]


Majhgawan (मझगंवा) is ancient village in Amarpatan tahsil in Satna district in the Madhya Pradesh. Mentioned in Majhgawam Copper-plates of the Maharaja Hastin (510-511 CE).[18]

मझगावम (AS, p.693), बघेलखंड, म. प्र.में भूतपूर्व नागौद रियासत (मध्य प्रदेश) में स्थित है. इस स्थान से परिव्राजक महाराज हस्तिन का 191 गुप्त संवत (=510 ई.) का एक ताम्रपट्ट-अभिलेख प्राप्त हुआ था जिसमें महादेवी देव नामक व्यक्ति की प्रार्थना पर महाराज हस्तिन द्वारा बालुगर्त नाम के गाँव को कुछ ब्राह्मणों के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है।[19]


Manpur (मानपुर) is a village in Manpur tahsil in District Umaria in Madhya Pradesh. Mânapura (मानपुर) village finds mention in Khoh Copper-plate Inscription of the Maharaja Sharvanatha (533-534 CE).[20] ....Pishtapurikâdêvî (Goddess Laxmi) temple was built at (the town of) Manapura. Fleet considers this town to be Manpur village near Son River. This village Manpur is in present Umariya district and is too far from Khoh Satna.


खोह - विजयेन्द्र कुमार माथुर[21] ने लेख किया है ....खोह (AS, p.260-61) मध्य प्रदेश में नागोद के निकट स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। इस स्थान से प्राप्त महाराज जयनाथ और महाराज सर्वनाथ के दानपत्र ही महाराज जयनाथ तथा उनके पुत्र महाराज सर्वनाथ के भी कई दानपत्र प्राप्त हुए हैं। प्रथम पट्ट 496 ई. ।उच्छकल्प से प्रचलित किया गया था. इसमें धवशांडिक ग्राम का भागवत (विष्णु) के मंदिर के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है. मंदिर की स्थापना ब्राह्मणों ने इस ग्राम में की थी. दूसरा दानपट्ट 512 ई. में लिखा गया था. इसमें महाराज सर्वनाथ द्वारा तमसा तटवर्ती आश्रमक नामक गांव का विष्णु तथा सूर्य के मंदिरों के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है. तमसा नदी मैहर की पहाड़ियों से निकलती है. तीसरा दानपट्ट (तिथि रहित) भी उच्छकल्प से प्रचलित किया गया था. इसमें महाराज सर्वनाथ द्वारा धवशांडिक ग्राम के अर्ध भाग को पिष्ठपुरिका देवी के मंदिर के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है. चौथा और पांचवां दानपट्ट भी महाराज सर्वनाथ


[p.261]: से ही संबंधित है. चौथे का विवरण नष्ट हो गया है. पांचवें में सर्वनाथ द्वारा मांगिक पेठ में स्थित व्याघ्रपल्लिक तथा काचरपल्लिक नामक ग्रामों का पिष्ठपुरिका देवी के मंदिर के लिए दान में दिए जाने का उल्लेख है. इसकी तिथि 533 ई. है इसमें जिस मानपुर का उल्लेख है वह स्थान फ्लीट के मत में सोन नदी के पास स्थित ग्राम मानपुर है. खोह के दानपट्ट से गुप्त कालीन शासन-व्यवस्था के अतिरिक्त उस समय की धार्मिक पद्धतियों एवं तत्कालीन सामाजिक स्थिति एवं धार्मिक विश्वास पर प्रकाश पड़ता है।


Pondi (पौंडी) is an ancient village in Rithi Tehsil in Katni District of Madhya Pradesh State, India.

पौंडी (AS, p.579) मध्य प्रदेश में मैहर से कटनी जाने वाले मार्ग पर एक छोटा-सा ग्राम है। इस ग्राम से प्राचीन काल की अनेक मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं। इन्हीं में से एक मूर्ति पर 1157 ई. का एक अभिलेख अंकित है। पौंडी ग्राम मध्य युग का जान पड़ता है।[22]


Ramvan Satna

Ramavana (रामवन) is ancient village in Satna tahsil in Satna district in the Madhya Pradesh.

रामवन (AS, 791): सतना ज़िला, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक स्थान है। यह सतना-रीवा मार्ग पर सतना से 10 मील की दूरी पर स्थित है। वाकाटक तथा गुप्त नरेशों के समय के अनेक अवशेष रामवन में पाए गए हैं।[23]


तमसा (AS, p.391) मध्य प्रदेश में मैहर के पहाड़ों से निकल कर बुंदेलखंड के इलाके में बहने वाली एक नदी का नाम भी तमसा है जिसका उल्लेख महाराज सर्वनाथ के खोह अभिलेख (512 ई.) में है. इस नदी के तट पर आश्रमक नानक ग्राम का भी उल्लेख इस अभिलेख में है.[24]


तिगवा (AS:p399-400): एक छोटा-सा गाँव है, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले से लगभग 40 मील दूर स्थित है। तिगवां गुप्त काल में जैन सम्प्रदाय का केन्द्र था। एक अभिलेख से ज्ञात होता है कि कन्नौज से आए [p.400]: हुए एक जैन यात्री 'उभदेव' ने पार्श्वनाथ का एक मंदिर इस स्थान पर बनवाया था, जिसके अवशेष अभी तक यहाँ पर विद्यमान हैं। यह मंदिर अब हिन्दू मंदिर के समान दिखाई देता है। यहाँ के खंडहरों में कई जैन मूर्तियाँ भी प्राप्त हुई है।

मंदिर का वर्णन करते हुए स्वर्गीय डॉक्टर हीरालाल ने लिखा है कि "यह प्राय: डेढ़ हज़ार वर्ष प्राचीन है।" यह चपटी छतवाला पत्थर का मंदिर है। इसके गर्भगृह में नृसिंह की मूर्ति रखी हुई है। दरवाज़े की चौखट के ऊपर गंगा और यमुना की मूर्तियाँ खुदी हुई हैं। पहले ये ऊपर बनाई जाती थीं किन्तु पीछे से देहरी के निकट बनाई जाने लगीं। मंदिर के मंडप की दीवार में दशभुजी चंडी की मूर्ति खुदी है। उसके नीचे शेषशायी भगवान विष्णु की प्रतिमा उत्कीर्ण है, जिनकी नाभि से निकले हुए कमल पर ब्रह्मा विराजमान हैं। [25]

श्री राखालदास बनर्जी[26] के अनुसार इस मंदिर में एक वर्गाकार केन्द्रीय गर्भगृह है, जिसके सामने एक छोटा-सा मंडप है। मंडप के स्तम्भों के शीर्ष भारत-पर्सिपोलिस शैली में बने हुए हैं, जिससे यह मंदिर गुप्त काल से पूर्व का जान पड़ता है। (द एज ऑफ इंपीरियल गुप्ताज-पृ.153)[27]


यह कभी मन्दिरों का गाँव था, किंतु अब यहाँ लगभग सभी मन्दिर नष्ट हो गये हैं। तिगवां में पत्थर का बना विष्णु मन्दिर 12 फुट तथा 9 इंच वर्गाकार है। ऊपर सपाट छत है। इसका गर्भगृह आठ फुट व्यास का है। उसके समक्ष एक मण्डप है। इसके स्तम्भों के ऊपर सिंह तथा कलश की आकृतियाँ हैं। इस मन्दिर में काष्ठ शिल्पाकृतियों के उपकरण का पत्थर में अनुकरण, वास्तुशिल्प की शैशवावस्था की ओर संकेत करता है।[28]

Dedicated to nation

The foundation stone of the Bansagar project was laid by the late Prime Minister Morarji Desai on 14 May 1978.[29] The project was inspected and allocated sufficient funds in every five-year plan by the endless attempts of Pandit Ram Kishore Shukla former finance minister of Madhya Pradesh. The Bansagar Dam was dedicated to the nation on 25 September 2006 by Atal Bihari Vajpayee, former Prime Minister of India.

External links

References

  1. Water Resources of Madhya Pradesh: Major Projects, Water Resources Department, Government of Madhya Pradesh, January 2006
  2. Water Resources of Madhya Pradesh: Major Projects, Water Resources Department, Government of Madhya Pradesh, January 2006
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur,p. 72
  4. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.615-616
  5. John Marshall, "An Historical and Artistic Description of Sanchi", from A Guide to Sanchi, citing p. 11. Calcutta: Superintendent, Government Printing (1918). Pp. 7-29 on line, Project South Asia.
  6. [1]
  7. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.666
  8. Fleet, John F. Corpus Inscriptionum Indicarum: Inscriptions of the Early Guptas. Vol. III. Calcutta: Government of India, Central Publications Branch, 1888, 111-112.
  9. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.673
  10. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.630
  11. भारतकोश-बिलहरी
  12. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.348
  13. Fleet, John F. Corpus Inscriptionum Indicarum: Inscriptions of the Early Guptas. Vol. III. Calcutta: Government of India, Central Publications Branch, 1888, 119-120.
  14. Epigraphia Indica, Vol.25, 1939-40,pp.1-6
  15. Fleet, John F. Corpus Inscriptionum Indicarum: Inscriptions of the Early Guptas. Vol. III. Calcutta: Government of India, Central Publications Branch, 1888, 119-120.
  16. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.173
  17. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.727
  18. Fleet, John F. Corpus Inscriptionum Indicarum: Inscriptions of the Early Guptas. Vol. III. Calcutta: Government of India, Central Publications Branch, 1888, 108-109.
  19. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.693
  20. Fleet, John F. Corpus Inscriptionum Indicarum: Inscriptions of the Early Guptas. Vol. III. Calcutta: Government of India, Central Publications Branch, 1888, 138-139.
  21. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.260-61
  22. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.579
  23. ऐतिहासिक स्थानावली, लेखक: विजयेन्द्र कुमार माथुर, प्रकाशक: राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर, पृष्ठ संख्या: 791
  24. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur,p. 391
  25. (दे. जबलपुर ज्योति,पृ.140)
  26. See:Age of the Imperial Guptas, p.153
  27. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.399-400
  28. भारतकोश-तिगवा
  29. Hindustan Times, New Delhi: 26 September 2006