Jat Prachin Shasak
(Redirected from Jāṭ Prāćīn Śāsak)
विकिफाईअर : चौ. रेयांश सिंह
जाट प्राचीन शासक (Jāṭ Prāćīn Śāsak), वस्तुत रिटायर्ड आइ आर एस अफसर बी. एस. दहिया जी द्वारा रचित एक पुस्तक है, जिसे सन् 1982 में दहिनाम पब्लिशर्स (सोनीपत, हरयाणा) द्वारा छापा गया था। इस पुस्तक में कुल 370 मुख्य पृष्ठ है, जिनमें दस पाठ और पाँच परिशिष्ट सम्मिलित है। विकिफाईअर चौ. रेयांश सिंह के शब्दों में इसे पुस्तक न कह कर एक ऐतिहासिक जाटग्रन्थ की शृंखला से देखा जाना उचित होगा। अतः इसमें अनेकों शोध सन्दर्भों तथा पुराणों आदि के आधार पर जाट नस्ल के इतिहास पर प्रकाश डाला गया है जिसे पढ़ना हर जाट के लिए गौरव की बात है।
|
— जाटलैण्ड़ पुस्तकालय (अंग्रेज़ी) पर वापस जाएँ।