Jat Kirti Sansthan Churu

From Jatland Wiki
(Redirected from Jat Kirti Sansthan, Churu)
Author:Laxman Burdak लक्ष्मण बुरड़क
Jat Kirti Sansthan Mono

Jat Kirti Sansthan Churu (जाट कीर्ति संस्थान चूरु) is a Registered (No. 16/08-09) Social Organization of Jats in Churu district in Rajasthan. It was constituted in May 2011 after completing proper election procedure.

Contact details

Objectives

Its objective is to create social, economic and educational awareness for the upliftment of the society and Jats in particular in the district Churu. It aims to write history of Jats in Churu district and adjoining areas. The main objectives in detail are as under:

संस्थान के उद्देश्य

  1. जाट समाज के लोक-नेताओं, शिक्षाविदों, समाज सेवियों, धार्मिक महापुरुषों, वीरता प्राप्त सैनिकों के जीवन से सर्व-समाज को परिचित कराना
  2. सामजिक चेतना लाना
  3. महिला चेतना-शिक्षा तथा कन्या छात्रावास का सञ्चालन करना
  4. जाट समाज की धरोहर की रक्षा करना तथा विकास हेतु धर्मशाला, आवास संस्कार केन्द्रों का सञ्चालन करना
  5. विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं के कल्याण हेतु आवास, रोजगार तथा शिक्षण=प्रशिक्षण का सञ्चालन करना
  6. सामाजिक कुरीतियों, रुढ़िवादी परम्पराओं एवं फिजूल खर्चों से छुटकारा दिलवाने के लिए सम्मेलनों, विचार गोष्ठियों, शिविरों, मेलों, प्रदर्शनियों का आयोजन करना
  7. समाज में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक चेतना जागृत कर ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाना तथा ग्राम स्तर पर सामाजिक कमेटियों का गठन एवं सञ्चालन तथा स्वावलंबन के लिए एक मुट्ठी अन्न योजना का घर-घर तक प्रचार करना एवं कोष की व्यवस्था कर प्राप्त कोष को गरिबोब की सहायतार्थ संचालित करना
  8. समाज में वृद्ध एवं बेसहारा व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम संचालित करना
  9. बेसहारा, अनाथ, लावारिस, अपाहिज, अंधे-बहरे-गूंगे बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षण एवं आवास का प्रबंध करना तथा सञ्चालन करना
  10. समाज को पशुपालन, आधुनिक कृषि तकनीक, कुण्ड , बागवानी, औषधीय कृषि, पेड़-पौधों का प्रचार-प्रसार कर युवकों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराना, प्रशिक्षण अदि आयोजित कराना
  11. समाज में नशा-मुक्ति का अभियान चलाकर इस अभिशाप से मुक्ति दिलवाने का प्रयास करना, शिविर लगाना आदि प्राकृतिक चिकित्सा, योग, प्राणायाम का प्रचार प्रसार करना अदि
  12. समाज में आपसी झगड़ों का निपटारा करना तथा कोर्ट कचहरी से छुटकारा दिलवाना
  13. साधारण सभा द्वारा समसामयिक विषयों पर लिए गए निर्णयों के अनुसार कार्य करना
  14. ग्रामीण खेल तथा ग्रामीण इतिहास एवं संस्कृति की शोध करके उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना

The Executive body

Jat Kirti Sansthan Jila Karyakarini

List of members of the District Executive body w.e.f. 18.8.2016 is as under:

  • Ramavtar Singh Bhambu - Koshadhyaksh, from B-33, Sector-I, Sainik Basti Churu, Mob:
  • Rakesh Beniwal - Prachar-Prasar-Mantri, from A-41, Sainik Basti Churu, Mob:
  • Ram Niwas Chahar - Member, from C-III Sector, Sainik Basti Churu, Mob:
  • Mahipal Singh Punia - Member, from village Ward-7, Purana Falsa, Rajgarh Churu, Mob:
  • Jagdish Prasad Kaswan - Vidhi-Salahkar, from C-176, Sainik Basti, Churu, 9413604791

Rajgarh Branch Executive body

Jat Kirti Sansthan Churu - Rajgarh Churu Branch Executive body: जाट कीर्ति संस्थान चुरू की राजगढ़ इकाई की कार्यकारिणी (31.8.2017)

  • महिपाल पूनिया – मो: 9413076900.....अध्यक्ष
  • राकेश पूनिया – मो: 941368731 (?), निवासी: राजगढ़ .....उपाध्यक्ष
  • कैप्टैन धर्मपाल रनवा – मो: 8094852217, निवासी: डोकवा, राजगढ़ .....मंत्री
  • रामकुवार पूनिया – मो:9461326090, निवासी: ग्वालीसर, हाल: राजगढ़ .....कोशाध्यक्ष
  • सुमेर सिंह गोदारा – मो: 9460565555, निवासी: सैनिक कालोनी, राजगढ़ .....उपमंत्री
  • धर्मेंद्र महला – मो: 9460300501, निवासी: रतनपुरा, हाल: राजगढ़.....सदस्य
  • रोहताश सहारण - मो: 9461038249, निवासी: गगौर, हाल: राजगढ़.....सदस्य
  • सुमेर सिंह सिहाग - मो: 9928477705, निवासी: गुलपुरा, हाल: राजगढ़.....सदस्य
  • सतपाल पूनीया - मो: 9414528112, निवासी: हरपालू, राजगढ़.....सदस्य
  • विनोद कुमार नैण - मो: 809454211, निवासी: सैनिक कॉलोनी राजगढ़.....सदस्य
  • काशी राम सहारण - मो: 9461038718, निवासी: हाल: राजगढ़.....सदस्य

Sardarshahar Branch Executive body

Jat Kirti Sansthan Churu - Sardarshahar Branch Executive body:

Taranagar Branch Executive body

Jat Kirti Sansthan Churu - Taranagar Branch Executive body:

Sujangarh Branch Executive body

Jat Kirti Sansthan Churu - Sujangarh Branch Executive body:

जाट कीर्ति संस्थान चूरु की गतिविधियाँ

  • चूरू अंचल का जाट इतिहास का लेखन
  • चूरू जिले की जाट गौरव पुस्तक का प्रकाशन करना
  • हर वर्ष जिला स्तर पर जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
  • संत शिरोमणी भक्त फूलांबाई चेरिटेबल ट्रस्ट का पंजीयन दिनांक 2 जून 2011
  • तहसील स्तर पर संस्थान का गठन करना
  • काँगड़ आन्दोलन की यादगार में स्मारक बनाने की योजना
  • स्वामी नित्यानंद शिक्षा संत खीचीवाला पर अभिनन्दन ग्रन्थ का प्रकाशन
  • चूरू जिले के अज्ञात जुझारू व्यक्तियों, शहीदों की खोज एवं उनकी जीवनियों का प्रकाशन करना
  • जिला स्तर पर दस हजार कन्याओं के रहने का छात्रावास निर्माण करना
  • जाट समाज के इतिहास, पात्र पत्रिकाओं का आम जन में प्रचार-प्रसार करना तथा *प्रत्येक गाँवों में जाट समाज के साहित्य के पुस्तकालय खोलने का प्रयास करना
  • जाट समाज के युवकों को बेकारी की मार से बचने के लिए आर्थिक स्थिति सुधारने एवं रोजगारन्मुखी योजनाओं से जोड़ कर प्रशिक्षण की व्यवस्था करना
  • जाट समाज के लिए चूरू जिले में सामूहिक विवाह योजना के लिए प्रयास चालू

Jat pratibha samman Samaroha 2012

"Vishal baudhik sammelan evam Jat pratibha samman Samaroha 2012" was organised on 8/9/12 at Bhadasar by 'Veer Biggaji Samriti Sansthan, Bhadasar (Sardarshahr) Churu ,Rajasthan under the aeigs of 'Jat Kirti Sansthan, Churu.

A strong gathering of 10,000+ was put to pledge By Shri Gyan Prakash Pilania to eradicate social evils. A large number of students, sportsmen/women, educationists and other jat activists were honored and awarded for their outstanding performances contributing to jat glory. Shri Narendra Budania, MP and Deputy Chief Whip Rajya Sabha, MP Lok Sabha Shri Ramsingh Kaswan and a host of other intellectuals exhorted and spurred the community to register a glorious role in the changing scenario. The function was a huge success.Kudos to the organizers,Veer Biggaji Samriti Sansthan Bhadasar and Jat Kirti Sansthan Churu. [1]

Jat Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Sahwa 30 December 2012

जाट कीर्ति संस्थान का चिंतन शिविर 31 मई 2014

इस चिंतन शिविर मे समाज की स्थिति पर गहराई से मंथन करते हुये निम्न महानुभावों ने विचार प्रस्तुत किए

31 मई 2014 को 'जाट रत्न' से सम्मानित:

जाट कीर्ति संस्थान द्वारा सर्व-समाज बौद्धिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 26.10.2014

प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित समाज के लोग

जाटकीर्ति संस्थान की ओर से चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि पर रविवार को वन विहार कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में सर्व समाज बौद्धिक प्रतिभा समारोह हुआ।

अध्यक्षता करते हुए प्रो. कन्हैयालाल सींवर ने कहा कि भारत अनेकताओं में एकता वाला देश है, जहां अनेक जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग शांति भाईचारे के साथ रहते है। उन्होंने कहा कि देश का चहुंमुंखी विकास प्रत्येक जाति सम्प्रदाय के सहयोग से ही संभव है। जहां देश के सम्मान की बात होती है, वहां देश का प्रत्येक नागरिक जाति-पाती से ऊपर उठकर केवल भारतीय होता है। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद आरीफ बैग ने कहा कि भारत त्योंहारों का देश है। प्रत्येक त्योंहार उत्सव को सभी जाति धर्म के लोग बड़े ही उत्साह भाईचारे के साथ मनाते है। दीपावली, ईद जैसे त्योंहार हमें आपसी सौदार्य का संदेश देते है। कार्यक्रम में भाईचारा मिशन के मोहम्मद बिलाल, अभिलाषा रणवां, लक्ष्मणराम बुरड़क, प्रोफेसर देदाराम, आदूराम न्योल, डॉ. ब्रह्माराम चौधरी, गिरधारी तंवर पं. साकृत्य शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।

सम्मान पत्र का एक नमूना

210 प्रतिभाओं का सम्मान: कार्यक्रम में संस्थान की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जाट समाज की 50 प्रतिभाओं सहित कुल 210 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष हेतराम भाकर ने आभार व्यक्त किया। संचालन जगमालसिंह सांसी एवं पूराराम गांधी ने किया।

समाज-जागृति के सौ साल: समारोह 31.8.2017

जाट कीर्ति संस्थान चुरू द्वारा समाज-जागृति के सौ साल का समारोह दिनांक 31.8.2017 को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में तेजा दशमी के अवसर पर मनाया गया। विस्तृत विवरण के लिए देखिये - ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़

जाट समाज चूरू प्रतिभा-सम्मान समारोह:7.1.2018

दिनांक 7 जनवरी 2018 को चूरू शहर में अवस्थित वीर तेजा भवन में चूरू तहसील के जाट समाज का नव वर्ष पर स्नेह मिलन एवं प्रतिभा-सम्मान समारोह प्रोफेसर एच. आर. आर. ईसराण, पूर्व प्राचार्य कॉलेज शिक्षा, की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

सर्वप्रथम शिक्षक नेता श्री भंवर लाल कस्वां ने समारोह में पधारे समाज के सभी स्वजनों का स्वागत किया तथा समारोह के आयोजन के प्रयोजन से सभी को अवगत करवाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । समारोह के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर एच. आर. ईसराण ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऐसे समारोहों की वर्तमान में आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में गांव व ढाणियों में निवास करने वाली जरूरतमंद प्रतिभाओं को बदलते जमाने की आवश्यकता के अनुरूप तराशने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्हें वर्तमान जमाने की जरूरत के अनुरूप हर दृष्टि से सक्षम बनाना और हर मोड़ पर प्रोत्साहित करना जरूरी है ताकि रोजगार के लिए आयोजित विभिन्न भर्तियों में वे उत्कृष्ट सफलता अर्जित कर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकें। वक्त पर सुलभ करवाई गया समुचित मार्गदर्शन और आवश्यक सहायता का संबल पाकर प्रतिभाएं अपने संजोए सपने साकार करने में सक्षम हो सकती हैं । चूरू तहसील स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर उत्कृष्ट सफलता अर्जित कर समाज का नाम रोशन करने वाले निम्नलिखित युवाओं व युवतियों को समारोह में प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

1 . श्रीमती कृष्णा जाखड़ को साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के अनुवाद पुरस्कार से पुरस्कृत होने के उपलक्ष्य में।
2. सुश्री सुप्रिया कालेर को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2016 में 55 वीं रैंक से चयनित होने के उपलक्ष्य में ।
3. श्री अभिषेक लांबा को राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2016 में 276 वीं रैंक से चयनित होने के उपलक्ष्य में।
4. डॉ धर्मपाल सारण ,हृदय रोग विशेषज्ञ ।
5. डॉ भंवर सिंह धांधू, जठर रोग विशेषज्ञ।
6. श्रीमती अंजू नेहरा को समाजसेवा के क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल संचालित कर उन्हें हुनरमंद बनाने का महत्वपूर्ण कार्य संपादित करने के लिए।
7. कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ को आपणी पाठशाला, चूरू में झुग्गी झोपड़ियों के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित कर उन्हें जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने की अभिनव पहल करने के उपलक्ष्य में।
8. श्री देवी लाल बुडानिया को खेल में राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए ।
9. श्री निर्मल कुलहरी को खेल में राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी के लिए।

कार्यक्रम का शानदार संचालन बूंटीया निवासी अध्यापक श्री दलीप सरावग ने किया। समारोह के आयोजन में श्री लक्ष्मण महला, श्री ओ.पी. रणवा , श्री राकेश बेनीवाल, श्री शीशपाल बुडानिया आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्रीमती अंजू नेहरा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित स्कूल के लिए 'जाट कीर्ति संस्थान' के महामंत्री श्री लक्ष्मण महला की पहल और प्रेरणा से देपालसर रोड पर प्राप्त निःशुल्क भूमि के लिए श्री लक्ष्मण महला के प्रति सभी समाज बंधुओं ने आभार प्रकट किया।

जाट कीर्ति संस्थान द्वारा 'जाट रत्न' से सम्मानित सूचि

Publications by Jat Kirti Sansthan Churu

  • Dharati Putra: Jat Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Sahwa, Smarika 30 December 2012, by Jat Kirti Sansthan Churu (धरती पुत्र :जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित जाट बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, स्मारिका 9 जनवरी 2013)
  • आदूराम न्योल अभिनन्दन ग्रन्थ: 31.3.2013
  • Uddeshya-I: Sarv Samaj Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Churu, Smarika 9 January 2013, by Jat Kirti Sansthan Churu (उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, स्मारिका 9 जनवरी 2013)
  • Uddeshya-II: Sarv Samaj Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Churu, Smarika, June 2013, by Jat Kirti Sansthan Churu (उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, स्मारिका जून 2013)
  • Uddeshya-III: Sarv Samaj Baudhik evam Pratibha Samman Samaroh Churu, Smarika, 26 October 2014, by Jat Kirti Sansthan Churu (उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, स्मारिका 26 अक्तूबर 2014)

Gallery

External links

References

  • Jat Pratibha Samman Samaroh Smarika, 17 October 2010
  • Jat Bandhu, Agra, 25 May 2011,

Notes

  1. Added By Shiv Ram Poonia

Back to Jat Organizations